Bkvarta

मार्च 2012

 मार्च 2012

31 मार्च (मा.आबू) सचिन तेंदूलकर का स्वागत किया क्रीडा प्रभागने. विश्व क्रीकेट इतिहास में सौवे शतक लगाने वाले सचिन तेंदूलकर का सम्मान किया क्रीडा प्रभाग ब्रहृाकुमारीजने.


30 मार्च (नैरोबी:केनिया) राजयोग संदेश दिया नैरोबी वासीयों को. ब्रा.कु. जयंती बहनने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया.


29 मार्च (लंदन) ग्लोबल हाऊस में महिला दिवस संपन्न. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में समाज के विभीन्न नामीग्रामी 85 महिलाओं को आमंत्रीत किया गया .


28 मार्च (बोपोडी:पूना)पूना मनपा के सदस्यों का सम्मान. हाँलही में सम्पन्न हूए चुनाओं मे विजयी उम्मीदवारों का सम्मान बहन लक्ष्मीने किया.


27 मार्च (कोट्टयाम:केरला) बीके पंकजाम बहनको पूज्य महिला अर्वाड. रोटरी क्लब त्रिवेंद्रम की औरसे महिला दिवस के उपलक्ष में यह अवार्ड दिया गया.


26 मार्च (भोपाल) स्वर्णीम संसार के निर्माण मंे मीडिया का योगदान. अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया वर्ग का महासम्मेलन का आयोजन लाल परेड ग्राउण्ड में हुआ. जिसमें बी.के. सुशांत, देहली, प्रो कमल दीक्षितजी, भोपाल, श्री. रमेश शर्माजी, राज्य एकता समिती, आशीष गुप्ताजी, रिजनल डायरेक्टर साधना चैनल, प्रभा मिश्राजी, मीडिया प्रवक्ता मा. आबू, प्रो. हरदीप सिंह लुधियाना, श्री. हितेश वाजपेये, श्री. मधुकर द्विवेदी, संपादक महामेधा, प्रो. के सी मौलीजी, भोपालने अपने विचार व्यक्त किए.


25 मार्च (मुंबई) प्युचर ऑफ पावर कार्यक्रम. इस अवसरपर नामीग्रामी वक्ताओं अपने विचार व्यक्त किए. प्रल्हाद काक्कर, फिल्म निर्माता, शैलेश हरीभक्ती बीओडी कन्सलटींक, संजीव कपूर सेलिब्रोटी, मुख्य खाना खजाना, किशोरी बीयाणी फ्युचरग्रुप, पीके रविंद्रनाथ और बहोतसे नामीग्रामी व्यक्ति उपस्थित थे.


24 मार्च (इंदौर) टेबलटेनिस खिलाडी कार्लसन को राजयोग संदेश. पाच बार के विश्व विजेता टेबल टेनिस खिलाडी पीटर कार्लसन को स्पोर्ट विंग की गतिविधीयों से अवगत कराया बी.के.दिपक, बी.के.अनिता तथा बी.के. उषाने.


23 मार्च (भागलकोट:कर्नाटक) वीलेज नाकरागुंडी देहात में ब्रहृाकुमारीज व्याख्यान. ब्रहृाकुमारी नागरत्ना बहन का भारत के उत्थान और पतन विषयपर व्याख्यान संपन्न हूआ. इस अवसर स्वामीजी शरदानंदजी, स्वामीजी मालेराजेंद्र, विधायक विरन्नाजी, एमएलसी भांडागेजी वि.हिं.प. के नेता श्री मुतलिक देसाईजी उपस्थित थे.


22 मार्च (पुना) स्त्री भ्रूण हत्या खिलाप जाग्रृुती. महिला दिवस के उपलक्ष में स्त्री भ्रूण हत्या के खिलाप जाग्रृती बोर्ड लगाया गया बी के लक्ष्मीबहन, कल्पना बहन तथा नगरसेविका और समाज की सभी वर्ग की महिलाओं ने सहभागीता दर्ज की.


21 मार्च (राजकोट) महिला दिन मनाया गया. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शहर के सभी वर्ग की महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा प्रवचन संपन्न हूए


20 मार्च (केशोद) अलौकिक होली महोत्सव. शहर में ब्राहृाकुमारीज की औरसे अलौकीक होली महोत्सव मनाया गया जिसमें आध्यात्मिक रहस्य का स्पष्टीकरण किया गया.


19 मार्च (गामदेवी:मुंबई)भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश. शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश तथा ई·ारीय सौगात दी बी के नेहा तथा बी के दिपक भाईने


18 मार्च (मा.आबू) डायमण्ड हॉल में बहनों की प्लेटिनम ज्युबीली. इस अवसरपर रॉयल कोट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.


17 मार्च (पुना) द फ्युचर ऑफ पॉवर. महर्षीनगर सुजन गार्डन में इस कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. विजय भटकर, नैरोबी व्यावसायिक निजार जुमा, अमरीका के लेखक नेव्हील हॉडकिग्सन, जयंती बहन आदियों ने किया


16 मार्च (चित्रपूर:कर्नाटक) प्लॅटिनम ज्युबीली कार्यक्रम. वन गॉड, वन वल्र्ड, वन फॅमिली कार्यक्रम. इस अवसरपर विधायक भ्राता वाथ्लमकी नायक, पूज्य श्री सिद्धविरा, ब्रा.कु. हरीष, मधुबन, बी.के. गायत्री, कुलाबा और मान्यवर उपस्थित थे


15 मार्च (अंबाला कॅण्ट) बहन शैली को मीशनरी फार एथीक्स एण्ड ह्रुमन वैल्युज सम्मान. यह सम्मान सुप्रसिदघ सामाजिक संघटन ह्रुमन फाऊंडेशन की औरसे दिया गया


14 मार्च (बोरीवली:ई) परमात्म् अवरण आध्यात्मिक मेला. प्लॅटिनम ज्युबिली का एक कार्यक्रम के रुप में सुप्रसिदध्द गायक भ्राता भप्पी लहेरी, अभिनेता भ्राता मुकेश खन्ना, सांसद सदस्य भ्राता संजय निरुपम, विधायक  भ्राता गोपाल शेट्टी, भ्राता माखिजा एल एंड टी, भ्राता झा आदि महानुभाव उपस्थित थे


13 मार्च (विशाखापट्टनम)शाश्वत यौगिक खेती. योग के आधारपर अच्छा फसलों का निर्माण हेतू कार्यक्रम का सफल आयोजन.


12 मार्च (विखराबाद:आ.प्र.) तनावमुक्त प्रशासन कार्यक्रम. पुलिस अपसरों के लिए आयोजित कार्यक्रम मे ं ब्र.कु. हरीष, मधुबन, बी.के. गायत्री, कुलाबा, भ्राता आर. बी. नायक – एपीएस, भ्राता सत्यनारायणजी एपीएस. बीके रत्ना, बी के मधु आदियों का प्रमुख सम्बोधन हुआ.


11 मार्च (नूह : जिला मेवात)  सर्व धर्म संमेलन संपन्न.  इस अवसर पर प्रमुख धर्मनेआतों को सादर आमंत्रित किया गया तथा प्रत्येक धर्मनेताओंने वि·ाशांती प्रती अपने विचार रख्रे.


10 मार्च (सेडम:कर्नाटक) तनावमुक्त प्रशासन कार्यक्रम. इस अवसरपर ब्रा.कु. हरीष, मधुबन, बी.के. गायत्री, कुलाबा, बी.के. रतना शहादाबाद, बी.के. कला सेडाम, भ्राता पर्वत रेडडी आदियोंने सम्बोधीत किया.


09 मार्च (सेडम:कर्नाटक) महाशिवरात्री महोत्सव.



07 मार्च (तंदूर:आ.प्र.) वन गॉड, वन वल्र्ड, वन फॅमिली कार्यक्रम. इस अवसरपर विधायक डा. रेडडी इनके साथ विभिन्न वीआयपीज् द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन हुआ. भारी संख्या में लोगों की उपस्थिती थी.


कला संस्कृति अभियान

06 मार्च (पुना और गोवा) कला संस्कृति अभियान. इस अवसरपर विभिन्न सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


महाशिवरात्री महोत्सव.

05 मार्च (बंटवा:गुजरात) महाशिवरात्री महोत्सव. इस अवसरपर भ्राता पी पी गानत्र, मामलेदार, भ्राता धिरुभाई, कॉटन मर्चण्ट भ्राता सीटी डारानिया, भ्राता प्रेमभाई, भ्राता रतीभाई बीके जमनुाबेन, बीके मधुबाबहन आदि उपस्थित थे.


प्लॅटिनम ज्युबिली का आयोजन

04 मार्च (कटक) प्लॅटिनम ज्युबिली का आयोजन. कटक सब झोन की ओरसे वन गॉड, वन वल्र्ड, वन फॅमिली कार्यक्रम का आयोजन किया गया .


सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम् दर्शन

03 मार्च (साईडपेट:चेन्नई) सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. महाशिवरात्री के उपलक्ष में भव्य झाँकी का उदघाटन मेअर भ्राता साईडाई ने किया. इसअवसरपर शिवध्वजारोहण का भी आयोजन हुआ.


ब्र.कु. लक्ष्मीबहन को नेहरु युवा पुरस्कार

01 मार्च (पुना) ब्र.कु. लक्ष्मीबहन को नेहरु युवा पुरस्कार. भारत सरकार के नेहरु युवा केंद्र की ओरसे बोपोडी पुना की सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. लक्ष्मीबहन को नेहरु युवा गौरव पुरस्कार देते हूए महाराष्ट्र झोनल डायरेक्टर एस.एन.शर्मा.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *