Bkvarta

अक्तुबर 2012

 अक्तुबर 2012

अक्तुबर 2012

 

alt

31  अक्तुबर (सातारा:कपूरकॉलनी) मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा अभ्यासकेंद्र का उद्घाटन. लोकमान्य विद्या मंदिर के मुख्याध्यापक श्री. काले, डॉ. सुहास यादव, नागठाणे, सामजिक कार्यकर्ता श्री. इंद्रजीत देवरे और ब्रहमाकुमारी कांचन ने इस अभ्यासकेंद्र का उदघाटन किया.



alt

30  अक्तुबर (मॉरिशीयस) डॉ. निर्मलाबहन की मॉरिशयस सेवायात्रा. इस सेवा यात्रा में कई जगह पर प्रवचन / व्याख्याना दिए.



 

alt


29 अक्तुबर (वाशि)  शिवसेना ऑफीस में समाजसेवा रॅली ने दिया प्रवचन.


alt

28 अक्तुबर (अररिया, संसू) राजयोग शाखा का उदघाटन. नगर परिषद अररिया की मुख्य पार्षद स्वीटीदास गुप्ता व एसएसबी 28 वी बटालियन के सेनानायक रंजीत ने दीप प्रज्वलित कर बोर्ड का अनावरण किया. ब्रा कु उर्मीला बहनने मार्गदशर्न किया.



alt

27 अक्तुबर (ठाकूरगंज,किशनगंज) सत्य भागवत कथा संपन्न. ब्राहमाकुमारीज की ओर से गांधी मैदान में तीन दिवसीय सत्य भागवत कथा का आयोजिन किया गया, ब्रा कु केशन, प्रभाकुमारी, रमा बहन, नितू बहन ने मार्गदशर्न किया.



alt

26 अक्तुबर (ंंब्राहृपुरी:चंद्रपूर) चैतन्य नवदेवीदर्शन झॅाकि का उदघाटन. देसाईगंज जिला गडचिरोली पर स्थानिक नगराध्यक्ष किश्नकुमार नागदिवे, बीजेपी जिला अध्यक्ष मोतीलाल कुकरेजा, राजयोगीनी कुन्दा बहन, दिपकभाई मिनल बहन ने उदघाटन किया. दुर्गा मंडल के सभी कार्यकर्ताओंने उत्साह से ज्ञान सुना


alt

25 अक्तुबर (दार्जिलिंग) भ्राता जसवंत सिंगजी को राजयोग संदेश. बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विदेशमंत्री लोकसभा संसद श्री जसवंत सिंगजी को बी. के. मना बहन, बबीता बहन रोहितभाई, राजभाई ने राजयोग संदेश दिया


alt

24 अक्तुबर (देहरादून) सदभावना अभियान संपन्न. धार्मिक प्रभाग की ओरसे हरिद्वार से पुरी अभियान संपन्न हूआ. भ्राता एम एम स्वामी डा. शाम सुंदर दासजी महाराज, दर्शन सिंग जी त्यागमूर्ती, उमाकांतनंदजी महाराज, बीके प्रेमलता, बीके मनोरमा, बीके कविता, बीके उषा, बीके डा. निरुपमा आदियोंने मार्गदर्शन किया.


alt

23 अक्तुबर (वाशि:मुंबई) तनावमुक्त जीवनपर व्याख्यान संपन्न. ब्राहमाकुमार प्रेमभाई का तनावमुक्त  जीवन एवं सकारात्मक चिंन्त विषयपर व्याख्यान संपन्न हूआ.


alt

22 अक्तुबर (निगडी:पूना) एलपीजी में ब्रहमाकुमारीज मार्गदर्शन. एलपीजी सेफ्टी क्लिनीक शिवीर में बीके आ·िानी बहन ने मार्गदर्शन किया. इस अवसपर कंपनी के अधिकारी चंद्रकांत शिंदे, रमेश यादव, फायर बीग्रेड के अधिकारी अनिल डिंबाले उपस्थित थे.


alt

21 अक्तुबर (जलगांव) रोटरी वेस्ट में सोशल विंगका कार्यक्रम.  मुंबई से नागपूर समाजसेवा प्रभाग की औरसे निकाली गई रॅली के कार्यक्रम अंतर्गत रोटरी क्लब में ब्रा कु प्रेमभाई का व्याख्यान संपन्न हूआ.


alt

20 अक्तुबर (शान्तिवन) गॉडलीवूड स्टुडिओ का उद्घाटन. मनमोहिनी काम्प्लेक्स में एक अद्वितीय टीवी तथा फिल्म स्टुडिओ का लेटेस्ट तकनिकी से सुसज्जित गॉडलीवूड स्टुडिओ का उदघाटन राजयोगीनी दादी डा. जानकीजीने 16 अक्तुबर को किया.


alt

19 अक्तुबर – (बाणेर:पूना) स्प्रिच्युअल स्पोटर्स गॅलरी का उदघाटन. श्रीछपत्रती शिवाजी क्रीडा संकुल स्टेडिअम, महालुंगा में यह गॅलरी का उदघाटन हुआ. इसमें ही ध्यान कक्ष भी खुला गया है जिससे बहोत अच्छा राजयोग संदेश दिया जाता है


alt

18 अक्तुबर – (भोपाल) मध्यप्रदेश के राज्यपालजी को दिया इश्वरीय संदेश. बी के रिना बहन ने महामहिम रामनरेश यादवजी, राज्यपाल महोदयजी को इ·ारीय संदेश दिया. इस अवसर पर रिना बहन, दिलीपभाई, रिचा बहन, बीके मिताली बहन उपस्थित थे


alt

17 अक्तुबर – (विलेपार्ले:मुंबई) बीके अनसुला की जम्मु कश्मिर सेवायात्रा. इस दौरान उन्होनं कई वीवीआयपी को राजयोग संदेश दिया.


alt

16 अक्तुबर – (शांतीवन) सिनेअभिनेत्री वर्षा उसगांवकर को ईश्वरीय संदेश. बीके मुन्नी बहनजी से मिली वर्षा उसगांवकर, साथ में बीके दिपकभाई थे.


alt

15 अक्तुबर – (अहेमदनगर) सिनेअभिनेत्री हेमामालिनी को दिया इश्वरीय संदेश. बीके दिपक भाईने सुप्रसिद्ध फिल्मअभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा रिकार्ड होल्डर रिपब्लिक (लंदन) प्रमाणपत्र दिपकभाई को मिला


alt

14 अक्तुबर – (विक्रोली)  ब्रहमाकुमारीज को मिला महाराष्ट्रस्तरीय पुरस्कार. राज्यमंत्री शिवाजीराव मोघे तथा उपमुख्यमंत्री ना. हर्षवर्धनजीपाटील इनके हस्तोंद्वारा महात्मा गांधी व्यसनमुक्ति सेवा पुरस्कार का ब्राहमाकुमारी निलिमा बहन तथा डॉ सचिन भाईने स्विकार किया


alt

13 अक्तुबर – (नासिक) बीए इन वैल्यूज एण्ड स्प्रिच्युअॅलिटी प्रशिक्षण संपन्न. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ तथा ब्राहृाकुमारीज् के तांत्रिक सहयोग से बने अभ्यासक्रम कें सदर्भ में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हूआ.


alt

12 अक्तुबर – (आबूरोड) वैश्विक समस्याओं के लिए जरूरी है आपसी सामजन्स -झा.  नेपाल के उपराष्ट्रपती परमानंदजी झा ने कहा कि आज जिस तरह से पूरे विश्व में अशांती एव हिंसा का दौर चल रहा है वह किसी भी लिहाज से समाज के लिए हितकारी नहीं है, यदी इन समस्याओं का समाधान चाहिए तो आपसी सामजन्स्य और सौहाद्र्र में अभिवृद्धी करनी होगी. वे ब्राहृाकुमारीज संस्था के शांतीवन परिसरमें अमृत महोत्सव के स्वागत सत्र को सम्बोधित कर रहे थे.


alt

11 अक्तुबर – (नासिक) ब्रहृाकुमारीज् द्वारा श्रीगणेशजी उत्सव में झॉकी.  स्थानिक सेवाकेंद्रद्वारा श्रीगणेशजी के स्थापना के उपलक्षमें चैतन्य झाँकि का आयोजन सफल रहा. हजारों भक्तगणों को मिला ईश् वरीय संदेश.




alt

10 अक्तुबर – (आबूरोड) अमृत महोस्तव का समापन समारोह.  ब्राहृाकुमारीज संस्था की स्थापना के 75 वर्षे पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम, उपक्रमों का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया.


alt

09 अक्तुबर – (फरिदाबाद) परमात्म शक्तियों द्वारा स्वर्णिम संसार. दशहरा ग्राऊंड पर आयोजित इस कार्यक्रम के पत्रकार परिषद में ब्र.कु.उषा बहन, ब्रा.कु.सुशांतभाई, ने सम्बोधन किया.


 

alt

08 अक्तुबर (कुचिंग – मलेशिया) अवेकिंग द पावर विदीन संपन्न. भ्राता चार्लि हॉग, ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अपना

मुख्य संबोधन कहा. कुचिंग, मलेशिया स्थित ब्राहमाकुमारीज सेवाकेंद्रने यह कार्यक्रम आयोजित किया.


alt

07 अक्तुबर (मेंगलौर) विश्वकर्मा जयंती – इंजिनिअर्स डे मनाया गया. विश्वकर्माजी के 152 वी जन्म दिवस के अवसरपर यह कार्यक्रम विश्व  शंाती मंदिर मेंगलोर में 15 सितम्बर को लिया गया. डा. ए. यु. रविशंकर मुख्य अतिथी थे, डॉ. बसवराज रजऋषी, बी एस बालकृष्णजी इन्होंने संबोधित किया.


alt

06 अक्तुबर (कोलम) ज्योतिलिंगम् दर्शन.  इस अवसर पर 12 ज्योर्तिलिंम की झाँकि आयोजित की गई.  जिसका उदघाटन विधायक भ्राता राजू, बीके मीनी, स्वामी दयानंद सरस्वती, ज्यस्टिस सुरेश, डिवायएसपी जॉन जी, बीके अनिला इन्होंने किया


alt

05 अक्तुबर (चक्रधरपूर) कामनाओं के तुफान से निकलने के लिए सशक्त बने .प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संयोजिका सह राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उन्नति दीदी ने कहा कि समस्याओं से घबराए नहीं, आध्यात्मिकता से जुड़ें। कामनाओं के तूफान से निकलने के लिए सशक्त बनें। ब्रह्माकुमारी उन्नति दीदी ने यह बात विश्वविद्यालय के एजुकेशन व मीडिया विंग द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में कही।



alt

04 अक्तुबर (सैक्रामेंटो:अमरिका) डॉ. सविता द्वारा ईश्वरीय संदेश. डॉ सविता, मधुबन की विदेश सेवा यात्रा मंें कई जगह पर ईश्वरीय संदेश. बहन हंसाजी का विशेश सहयोग.


alt

03 अक्तुबर – (फरिदाबाद) विश्वशांती एक्सप्रेस सेवार्थ शुरु.  राजयोग संदेश देने वाली विश्वशांती एक्सप्रेस को बहन शारदा राथोरे, मुख्य संसद सचिव, हरियाणा हरी झंडी दिखाकर शुरु की.  सुरक्षा तथा शंाती का संदेश देने हुेतू यह एक्सप्रेस शहर शहर जायेगी


alt

02 अक्तुबर – (ग्वालियर) शिवानी बहन का कार्यक्रम आयोजित. बैजाताल मोतीमहल मंे यह कार्यक्रम 6 से अक्तुबर और बैजातल में 7 अक्तुबर को आयोजित होंगा


alt

01 अक्तुम्बर (सेलम:तामिलनाडू) प्लेटिनम ज्युबिली कार्यक्रम संपन्न. इस कार्यक्रम का उदघाअन दादी रतनमोहिनीजी इनके करकमलोंद्वारा हुआ.


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *