Bkvarta

दिसम्बर 2012

 दिसम्बर 2012

alt

31 दिसम्बर (श्रीरामपूर) रजतजयंती समापन.  निर्मल पिंपरी पाठशाला की रजतजयंती के उपलक्ष में भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मान्यवरों के साथ समूचे भारत वर्ष से वरीष्ठ भाई बहनों की उपस्थीती तथा विदेश इनम्रे आमदार भानूदासजी मुरकुटे, श्री. माधवराव पाटील-शेळगांवकर, माजी अध्यक्ष संत गाडगेबाबा ग्रामस्वच्छता अभियान, माजी मंत्री श्री. अण्णासाहेब म्हस्के पाटील, श्रीमती प्रतिभाताई पाचपुते, ब्रह्माकुमारी कमलेश, ओरिसा, महाराष्ट्र आणि आंध्रप्रदेशच्या ब्रह्माकुमारीज् क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगीनीब्रह्माकुमारी संतोषदीदी,ब्रह्माकुमारी उषा बहनजी, मा. आबू ब्रह्माकुमारी राज बहन, नेपाल, ब्रह्माकुमारी सुधा, बुर­हानर, ब्रह्माकुमार भूपाल, माऊंट आबू,ब्रह्माकुमारी अंटा, पोलंड,ब्रह्माकुमारी सुनंदादीदी, पुणे मिरा सोसायटी उपक्षेत्रीय निदेशिका, ब्रह्माकुमारी नलिनीदीदी पुना मिरासोसायटी संचालिका, माजी आमदार चंद्रशेखरजी कदम, ब्रह्माकुमारी मंदा बहन,ब्रह्माकुमार भानुभाई, ब्रह्माकुमार बाल भाई, मा. आबू आदि उपस्थित थे


alt

30 दिसंबर (उस्मानाबाद:महा.) श्रीश्री रविशंकरजी को ईश्वरीय संदेश. आर्ट ऑफ लिंवींग के प्रणेता मा. भ्राता श्रीश्री रविशंकरजी से ब्रहमाकुमारी बहनों ने ईश्वरीय वार्तालाप की, महासतसंग के उपलक्ष में यह वार्तालाप थी.


alt

29 दिसंबर (नेपालगंज:नेपाल) प्रथम राष्ट्रपती

महोदय को इश्वरीय संदेश. महामहिम मा. भ्राता राम

बरन यादवजी को काठमांडू स्थित राष्ट्रपती निवास को

बीके दुर्गा बहनजी ईश्वरीय संदेश दिया. इस अवसरपर

पर ब्रहमाकुमारीज गतिविधीयों की जानकारी दी.


alt

28 दिसंबर (विदेश की सेवायें) एनसी/सीसी रिट्रीट द्वारा

विदेश में सुंदर सेवायें हूए. यहाँपर वरीष्ठ राजयोगी

ब्रहमाकुमारी भाई बहनों का मार्गदर्शन मिला.



alt

27 दिसंबर (लखनौ) पावर ऑफ फ्युचर का उदघाटन. इस

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों को राजयोग संदेश

दिया गया.


alt

26 दिसंबर (भैरहावा:नेपाल) प्रधानमंत्रीजी को राजयोग

संदेश. डा. बाबूराम भट्टाराय, प्रधानमंत्री नेपाल गणराज्य इनको

ब्रहमाकुमारी शांती दीदी, निर्मला बहन ने राजयोग संदेश दिया

तथा संस्था की गतिविधीयों की जानकारी दी.


alt

25 दिसंबर (धनबाद) बीके अनु बहन को युथ आयकॉन अवार्ड

. धनबाद सेवाकेंद्र संचालिका अनु बहनजी को पंचशिल अतिथी

भवन में युथ आयकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड

श्री माथुराप्रवाद महतो, कॅबिनेट मिनीस्टर, रेव्हेन्यू झारखंड

सरकार, श्री. लक्ष्मन प्रसाद सिंग डिआयजी तथा श्री रविकांत धान

उपआयुक्त और कई महानुभवों की प्रमुख उपस्थिती तथा

करकमलोद्वारा प्रदान किया गया.


alt

24 दिसंबर (नई देहली) अहिंसा परमधर्म अभियान. द टाईम्स गृप

ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रावधान में ब्रहमाकुमारीज का राष्ट्रीय अहिंसा

परमधर्म अभियान का शुभारंभ डॉ. योगानंद शास्त्रीजीने किया. यह

कार्यक्रम सम्यसाई इंटरनॅशनल ऑडोटोरियम में 12.12.12 की

विशेष तिथी को आयोजित किया गया.


alt

23 दिसंबर (गुरगांव) प्रथम इनरस्पेस स्पेस सेंटर. ब्रहमाकुमारीज् का

प्र्थम सूचना तथा ध्यान केंद्र का उदघाटन किया गया. यह संकल्पना

आदरणिया दादी जानकीजी की है, यह सूचना केंद्र ध्यान तथा ताजा

जानकारी प्रसारण का कार्य करेंगा.


alt

22 दिसंबर (मुंबई:महाराष्ट्र) महिलाओं के कॅन्सर अभियान में

ब्रह्माकुमारीज.  पिंकथाँन इंटरनॅशनल मॅरोथान में ब्रह्माकुमारीज विश्व

विद्यालयों की बहनों ने हिस्सा लिया, तथा राजयोग संदेश दिया. मुंबई

मॅरॉथान का आयोजन वूमन कॅन्सर इनिशिएटीव ने किया था. यह

संस्था महिलाओं के स्तनकॅन्सर के प्रति जागरूकता बढाने के लिए कार्य

करती है.


alt

21 दिसंबर (ओआरसी:देहली) वार्षिक उत्सव पर मंत्री महोदया का

संबोधन. ओमशांती रिट्रीट सेंटर के वार्षिक दिवस पर आयोजित

कार्यक्रम मंे इंडियन ट्रायबल अफेअर्स मिनीस्टर, मा. श्रीमती रानी

नराह ने मुख्य संबेधन किया.



alt

20 दिसंबर (रायपूर:छ.ग.) विधानसभा में शिवानीबहन. रायपूर


विधान सभा में ब्र.कु. शिवानी बहन ने सम्माननिय मंत्री, विधायक

को राजयोग संदेश दिया.


alt

19 दिसंबर (मीरारोड:मुंबई) अलौकिक समपर्ण समारोह.  सेवाकेंद्र

की दो बहनों का समपर्ण समारोह मनाया गया.


alt

18 दिसम्बर (श्रीरामपूर:अहमदनगर) सहज राजयोग प्रचनमाला

प्रारंभ.  राजयोगीनी ब्रहमाकुमारी उषा बहजन, माऊण्ट आबू द्वारा पाच

दिवसीय सहज राजयोग शिबिर प्रवचनमाला का प्रारंभ हुअा प्रथम दिन

स्व की शक्ति से उजागर तनाव-मुक्त जीवन इस विषयपर प्रवचन का

आयोजन किया गया. सुबह 6.30 से 8.30 तक चलने वाले इस शिबिर में

परिसरसे अधिक लोक लाभ ले रहे है शाम को गीता ज्ञान रहस्य

प्रवचनमाला का भी आयोजन किया गया है


alt

17 दिसम्बर (बीड) विश्व की सबसे बड़ी ट्रॉफी वल्र्ड अमेझिंग रिकार्ड में –

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगीनी

दादी जानकीजी को उनके 96 वें जनमदिन के उपलक्ष में विश्व की सबसे बडी

ट्रॉफी बनाकर अनोखी शुभकामनायें व्यक्त की करने हेतु 12.12.12 के

शुभवअवसर पर  श्री. सोनाजीराव क्षीरसागर मेडिकल कॉलेज, विद्यानगर,

बीड के प्रांगण में कार्यक्रम संपन्न हुआ. अन्तरराष्ट्रीय वल्र्ड अमेझिंग रिकार्ड

के अध्यक्ष भ्राता पवन सोलंगीने ने यह घोषणा कर बीड सेवाकेंद्र की

संचालिका बीके प्रज्ञा, बीके वतंतराव बाविस्कर तथा विश्व विक्रम के मुख्य

संयोजक बीके दिपक हरके इनको सर्टिफिकेट प्रदान किया


alt

16 दिसम्बर – (शेवगाव जि अहमदनगर) सिल्वर ज्युबिली हॉल का

उदघाटन.  यहॉपर नवनिर्मित सिल्वर ज्युबिली हॉल का उघाटन काय्रक्रम दि

 23  दिसम्बर को आयोजित किया है,  उदघाटन शुभहस्ते राजयोगीनी

ब्रहमाकुमारी उषा बहनजी माऊट आबू इनके करकमलो   द्वारा किया जायेगा

साथ ही आमदार नरेंद्र धुले, आमदार पांडूरंगजी अभंग, प्रसिध्द फिल्म

अभिनेता नंदू माधव साथ ही ब्र कु उर्मीला बहनजी, पुना, ब्र कु पुष्पा बहनजी

शेवगावृ इनकी विशेष उपस्थिती रहेगी


alt

15 दिसम्बर(थिरुअनंतपूरम्) दलाई लामाजी को ईश्वरी संदेश. वरीष्ठ धार्मिक

आध्यात्मिक नेता प.पू. दलाई लामाजी को ईश्वरीय संदेश दिया बीके

सरानया, बीके लथा, ने. भ्राता जी.करथीकेयन, स्पीकर केरला विधान सभा

तथा शिवगीरी मठ के प्रमुख इन्होने भी इस कार्यकम मेंसहभाग लिया.


alt

14 दिसम्बर(रामपूर) तनावमुक्ती संगोष्टी संपन्न. राजयोग के माध्यम से

तनाव मुक्ती रहने के आयोजित इस संगोष्टी में मुख्य सम्बोधन ब्रह्माकुमार

भगवान भाई, शान्तिवन मा. आबू राजस्थान इनका रहा.एैसाही कार्य कार्यक्रम

सहारनपुर में आयोजित किया गया.


alt

13 दिसम्बर(थिरुअनंतपूरम्) संत धर्म संदेश यात्रा आयोजित. शहर में विशाल संत

धर्म संदेश यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसरपर बडी संख्या में श्रद्धालूओंने

सहभाग लिया.


alt

12 दिसम्बर(ज्ञानसरोवर) राजयोग ध्यान शिविर संपन्न. विलेपार्ले, मुंबई

आयोजित राजयोग शिविर संपन्न हुआ.


alt

11 दिसम्बर(शान्तिवन) ब्र.कु. निर्वेरभाईजी 75 वाँ जनमदिन मनाया. ब्रह्माकुमार

राजयोगी निर्वेर भाईजी के ईश्वरीय जीवन का अमृत महोत्सवी जनमदिन बडी

धुमधामसे मनाया गया.



alt

10 दिसम्बर(इंदौर)पीसीपी सेंटर शुभारम्भ. ज्ञानशिखर कॉम्प्लेक्स में स्थापित मूल्य एव आध्यात्मिक शिक्षा पाठ¬क्रम के पी.सी.पी. सेंअर का उद्घाटन (बायें से दाएँ) करतें

हूए ब्र.कु. शशी, जोनल को ऑर्डिनेटर, शिक्षा प्रभाग, भ्राता शिवा पांडियमणि, निदेशक, दुरूस्थ शिक्षा कार्यक्रम, डॉ. डी. पी. सिंह, कुलपति, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,

ब्रह्माकुमार ओमप्रकाशभाईजी, क्षेत्रीय निदेशक, भ्राता पवन पाटनी, निदेशक, पायोनियर इन्स्टीट¬ूट, डॉ. आर.पी.गुप्ता, मुख्यालय संयोजक शिक्षा प्रभाग, डॉ. मानसिंह

परमार, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं संचार माध्यम ,देवी अहिल्या विवि एंव डॉ. संजीव शर्मा.


alt

09 दिसम्बर(दोहा) क्लायमेट चेंज संमेलन में ब्रह्माकुमारीज.  18 वीं युनाईटेट

नेशन क्लायमेट चेंज संमेलन (कोप-18) में ब्रह्माकुमारीज् की  सक्रीय सहभागीता.

हजारों लोगां तक पहूंचा ईश्वरीय संदेश


alt

08 दिसम्बर (हैद्राबाद) प्रकृती रक्षिती रक्षिती. युएन बायोडायव्र्हसीटी कॉन्फरेन्स के

निमित्त हैद्राबाद में युए 11 कॉन्फ्रेन्स ऑफ पार्टीज कन्हेन्शन ऑन बायोलॉजिकल

डायव्हर्सीटी में ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सहभागीता


alt

07 दिसम्बर -(गोगरी) बीडीओ नौशाद आलम को ईश्वरीय संदेश.  ब्रह्माकुमारी अंजू एवम् निल बहन ने शहर के बीडीओ नौशद आलमजी को राजयोग संदेश दिया तथालक्ष्मीनारायण का

चित्र भेंट दिया. इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी अंजू एवं नीलम द्वारा बीडीओ नौशाद आलम को लक्ष्मी नारायण चित्र

भेंट करते हुए उन्हें व्यस्तता भरी जिंदगी में आत्म शांति के दिशा में ईश्वरीय विश्व विद्यालय के निर्देश सहित कई

बिन्दु की जानकारी दी। उन्होंने बताया ईश्वरीय विश्व विद्यालय का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्म शांति एवं मोक्ष की

प्राप्ति का मुख्य उद्देश्य प्रसस्त कराना है। ताकि आधुनिकता का व्यस्त जिंदगी में लोग शांति का लाभ पा सके। उनमें सदगुणों का संचार हो सके।






alt

06 दिसम्बर (विटा:सांगली) विधायकजी को दिया ई·ारीय संदेश. विधायक भ्राता

सदाशिवभाई पाटीलजी को माऊंट आबू से पधारे बीके. भगवानभाईने ईश्वरीय संदेश दिया

इस अवसरपर बीके दिपक, तथा नगरनिगम के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे.







alt

05 दिसम्बर (बार्शी) अमत महोत्सव संपन्न – ब्रहमाकुमारी गीता बहनजीने किया

सम्बोधन, इस अवसरपर संत महात्माओं की उपस्थिती उललेखनिय रही







alt

04 दिसम्बर (कोरबा:छ.ग.) आध्यात्मिक स्नेहमिलन संपन्न. ट्रान्सपोर्टनगर

स्थित सेवाकेंद्र में आध्यात्मिक स्नेहमिलन का आयोजन हुआ इसमें मधुबन

आवासनिवास के बीके राकेशभाईजीने शहर के गणमान्य व्यक्तियोंसे वार्तालाप की.






alt

03 दिसम्बर(राहूरी:महाराष्ट्र) मूल्यनिष्ठ मीडिया संमेलन. संचार माध्यमों का

बदलता रुख और मूल्यों की पूनस्र्थापना विषयपर अहमदनगरस्तर मीडिया

संमेलन का आयोजन किया गया. इस अवसपर पर मूल्यनिष्ठ मीडिया पाठ¬क्रम

का भी शुभारम्भ किया गया. सोसायटी ऑफ मीडिया इनिशिएटीव फार वैल्यूज के

संयुक्त प्रावधान में आयोजित इस संमेलन में अहमद नगर जिले के माध्यम

प्रतिनिधी भारी संख्या में उपस्थित थे.







alt

02 दिसम्बर (कोची) राजयोग भवन का उदघाटन. भ्राता ओम्मेन चंडे जी

मुख्यमंत्री केरला ने नवनिर्मिती राजयोग भवन का उदघाटन किया. इस

इवसरपर जयंती बहन, भ्राता के. बाबू, केरला एक्साईज मिनीस्टर, भ्राता

करुणाभाईजी समवेत कई मान्यवार उपस्थित थे.





alt

01 दिसम्बर (कोची) ईश्वर अनुभूती संगम कार्यक्रम संपन्न. कोची

अंतरराष्ट्रीय स्टेडिअम में मेगा प्रोग्राम संपन्न हुआ. ब्र.कु. जयंतीबहन

संचालिका ब्रह्माकुमारीज युरोपियन क्षेत्र, भ्राता के. बाबू केरला एक्साईज

मिनीस्टर, भ्राता करुणाभाईजी समवेत कई मान्यवारोंने किया उदघाटन




admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *