Bkvarta

मार्च 2013

 मार्च 2013

alt

31 मार्च (जलगांव). महिला सुरक्षा अभियान. महिला दिवस निमित्त आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा प्रती विभिन्न कार्यक्रमोंका आयोजन हुआ. परिसरसे कई महिलाओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन मि


alt

30 मार्च (उदगीर). महिला दिन मनाया गया. महाराष्ट्र उदगीर कॉलेज मं आयाजित कार्यक्रम में ब्र.कु. महानंदाबहनने मुख्य सबोधन किया.


alt


29 मार्च (नासिक)
जेल में मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम की शुरूवात.

बंदिवान भाई बहनों के लिए मूल्य एवम् आध्यात्मिक पदविका शिक्षा

का प्रारंभ किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में डॉ. सचिन परब मुंबई,

यशवंतराव चव्हाण विश्व विद्यालय के डॉ. शिंदे, श्री.बोरसे, ब्र.कु. विना

बहन, बोदावरी बहन, पुनमबहन, विकास भाई, कारागृह निरीक्षक भ्रता

वानखेडे और देशमुख आदियोंने मार्गदर्शन किया.


alt

28 मार्च (नागठाना). महाशिवरात्री शोभायात्रा. महाशिवरात्री के पावनपर्वपर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया.जिसमे सर्वआत्माओ के परमपिता शिव परमात्मा के गुणदर्शन झाँकी थी.


alt

27 मार्च (केशोद:गुजरात).आबू अम्बाजी दर्शन मेला. महाशिवरात्री के पावन पर्व पर आबू अम्बाजी दर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया. इसमें

आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, मॉड्युल रखे गये. श्रद्धालूओं को माताजी तथा शिवदर्शन के साथ राजयोग संदेश दिया गया


26 मार्च (मुंबई:मीरारोड) जग की आशा, नारी सुरक्षा. महिला दिवस निमित्त आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा

प्रती विभिन्न कार्यक्रमोंका आयोजन हुआ. परिसरसे कई महिलाओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन मिला. बीके सुभा बहन, रंजना

बहन, सुमन अग्रवाल, दिव्याबहन, चैताली पीरीया आदियोंने सम्बोधित किया.


alt


25 मार्च (नासिक)
महाशिवरात्री हर्षोल्हास से मनाई गई. सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भ्राता अजय बोरस्ते, सतीश

शुक्ला, वासंती बहन, चन्दुलाल शहा, अर्जुन श्हा इनके करकमलोंद्वारा उदघाटन हुआ.


alt

24 मार्च (शान्तिवन) थ्रीडी रंगोली का शिवमंदिर. महाशिवरात्री के पावनपर्व पर शान्तिवन परिसर में विशाल थ्रीडी रंगोली से

शिवलिंग तैयार किया गया.


alt

23 मार्च (जलगांव:महाराष्ट्र).सम्पूर्ण सुरक्षित परिवहन सेमिनार. जिलास्तरीय सेमिनार को माऊट आबू से पधारे ब्र.कु. सुरेशभाई,

मधुबन समन्वयक, परिवहन तथा यातायात प्रभागन ने सम्बोधित किया. सेमिनार का उदघाटन परिवहन राज्यमंत्री ना. गुलाबराव

देवकर, ब्र.कु.मिनाक्षीबहन, संचालिका जलगांव उपक्षेत्र, श्री. बच्छाव तथा महानुभावोंने किया. जिले भर के 300 से अधिक परिवहन

तथा यातायात क्षेत्र के व्यक्ति सहभागी हुये.


alt

22 मार्च (मरेडपल्ली) शिवरात्री हर्षोल्लास से मनाई गई. क्रीकेट ग्राऊंड पर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें आध्यात्मिक चित्र के साथ

हेल्थ कैम्प, आडिओ, वीडिओ रूम तथा अन्य जानकारीपूर्ण स्टाल लगाये गये. जस्टीस वी विश्वरैय भाईजी द्वारा उदघाटन हुआ. महिला

दिन भी मनाया गया जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ.



alt

21 मार्च (नई देहली). गोल्डन फ्युचर आफ भारत. नेताजी सुभाष ग्राऊंड पर आयोजित नौ दिन से चालेने वाले इस विशाल महोत्सव का

उद्घाटन न्यायमूर्ती जी एस सिंघवी, सर्वोच्च न्यायालय, तथा अन्य महानुभावोंने किया. बहोत सुंदर सेवायें हूई.


alt

20 मार्च (बेलगाव:कर्नाटक) विश्वका प्रथम फुलों का विशाल शिवलिंग. बेलगांव सेवाकेंद्र की

औरसे महाशिवरात्री के पावनपव्रपर फुलों का विशाल शिवलिंग बनाया गया, जो विश्व का सबसे

बडा फुलोंका शिवलिंग है.


alt

19 मार्च (अहेमदाबाद:रामनगर).चॉकलेट का विशाल शिवलिंग. रामनगर और ठक्करबापनगर

सेवाकेंद्र की औरसे महाशिवरात्री के पावनपर्वपर चॉकलेट का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे

सुंदर सेवाये हूई


alt

18 मार्च (मनिनगर) बर्फिला शिवलिंग. मणिनगर सेवाकेंद्र की औरसे

महाशिवरात्री के पावनपर्वपर बर्फ का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे सुंदर

सेवाये हूई


alt

17 मार्च (सुरत).अनोखा शिवलिंग. सुरत बालाजी रोड सेवाकेंद्र की औरसे महाशिवरात्री के पावनपर्वपर

संत्रा का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे सुंदर सेवाये हूई


alt

16 मार्च (बोरवली:मुंबई) महिला दिवस मनाया गया. सेवाकेंद्र की औरसे महिलाओं के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बहन साधना माने,

शिवसेना महिला विभाग प्रमुख, बहन मधुलिका ठाकूर आयपीएस, बहन भूमि त्रिवेदी पार्श्वगायीका, बीके दिव्याबहन आदि बहनोंने प्रमुख मार्गदर्शन दिया.



alt

15 मार्च (पिंपरी-पुना) शिवदर्शन ज्ञान मेला उदघाटन. महिला सशक्तिकरण अभियान भी इस निमित्त

आयोजित किया गया, इसका उदघाटन महापौर मोहीनीबहन लांडे, उर्मीलादीदी, नयना दीदी, सुरेखादीदी,

पारुदीदी, साधनाबहन श्हा,  रोहिनी बहन कडे, संगीतर तरनकीर, शारदा मुले आदिके करकमलोद्वारा संपन्न

हुआ


alt

14 मार्च (केशोद) शिवजयंती निमित्त घ्वजारोहण


alt

13 मार्च (मालाड:मुंबई) महाशिवरात्री महोत्सव. बीके दिव्या बहन, म्ुझीक डायरेक्टर भप्पी लहरी, अभिनेता राहुल रॉय, जया तिवाना समाजसेविका, भुषण भाई वंदे मातरम के विश्वस्त, तथा बीके कुंती बहन के करकमलोद्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसरपर नारी सुरक्षा अभियान भी प्रारंभ हुआ


alt

12 मार्च  (लुधियाना) इंटरनॅशनल सायकल एक्सो. ब्रह्माकुमारीज् ने इस आंतरराष्ट्रीय एक्सो मे विशेष राजयोग ध्यान प्रदर्शनी लगाई जिससे बहोत सुंदर सेवा हूई.


alt

11 मार्च (गुडगांव) नैतिक शिक्षा से अपराध मुक्त समाज -भगवान भाई. एमएम पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने प्रवचन दिया. सेक्टर 4 में आयोजित इस प्रवचन में उन्होने समाज में बढ़ती हुई हिंसा और अपराध पर चिंता जताई तथा नैतिक शिक्षा द्वारा इसपर अंकुश संभव है यह कहकर नैतिक शिक्षा के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखायी गई ध्यान प्रणाली को विद्यार्थीयों ने अपनाने पर जोर दिया.


alt

10 मार्च  (ग्वालियर) एनएसएस शिविर में ब्रह्माकुमारीज योगदान. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयों के लिए 7 दिवसीय आवासिय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थीयों को अनुशासनता, ध्यानधारणा आदि विषयों मार्गदर्शन किया गया.



alt

09 मार्च (हैद्राबाद) बीके मृत्युंजयभाई को हाल आफ फेम अवार्ड. ब्रह्माकुमारीज् जनसम्पर्क क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने पर ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाईजी को हैद्राबाद पार्क हाटल में एक शानदान समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.


alt

08 मार्च (मुंबई) महिला सुरक्षा अभियान. शिवाजी पार्क दादार में एक भव्य समारोह में ब्रह्माकुमारीज् द्वारा महिला सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान 3 से 17 मार्च, 2013 के बिच में आयोजित किया गया है. ब्रह्माकुमारी जयंती बहन, ब्रह्माकुमार रमेशभाई, ब्रह्माकुमारी संतोषदीदी, नलिनीदीदी आदि सहित कई मान्यवरों के करकमलोद्वारा इसका विधिवत उद्घाटन हुआ.


alt

07 मार्च (आबूपर्वत) शिवजयंती निमित्त घ्वजारोहण. दादी जानकीजी, दादी रतनमोहिनी दादी, जयंती बहन, तथा वरीष्ठ बहनों के करकमलोद्वारा यह ध्वजारोहण संपन्न हुआ


alt

06 मार्च (ग्वालियर)ब्रह्माकुमारीज् को पुरस्कार. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ब्रह्माकुमारीज् 12 ज्योर्तिलिंगम् प्रदर्शनीको विशेष आकर्षण पुरस्कार प्राप्त हुआ.


alt

05 मार्च (चंद्रपुर) डिअॅडिक्टशन कम्पेन संपन्न. डॉ. सोना देशमुख, डिपीओ चंद्रपुर और डॉ. अमोल गायकवाड, डिपीओ गडचिरोली सिवील हॉस्पिटल, डिअॅडिक्टशन कम्पेन के समापन के बाद डॉ. सचिन परब, बीके कुसुम, बीके कुंदा, बीके दिपक,


alt

04 मार्च (अमरिका) द टाइम इज नाउ डाक्युमेंटरी को अवार्ड. वल्र्ड इंटरफेट हार्मनि फिल्म फेस्टीवल, में ऑडियन्स चाईस अवार्ड से इस डाक्युमेंटरी को विशेष सम्मानित किया गया.


alt

03 मार्च (मुंबई) डाक्टर्स के लिए विशेष सम्मेलन संपन्न. रेजुवेंनेटींग मेडिकल माइण्डस विषयपर डाक्टरवर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बहुत सुंदर सेवा हूई.


alt

02 मार्च (नासिक) वैल्यू एज्येकेशन फेकल्टी ट्रेनिंग. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त वि·ाविद्यालय तथा ब्राहमाकुमारीज शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित फेकल्टी ट्रेनिंग सफल संपन्न हूआ. बीके नरेंद्र, बीके सतिश डा. राजदेकर, डा. शिंदे, प्रो. बोरसे, बीके वासंती बहन आदियोंने किया मार्गदर्शन.


alt

01 मार्च (मुंबई) शिवआमंत्रणद्वारा ई·ारीय सेवा. महाशिवरात्री के पावन पर्व पर विशेष शिव आमंत्रण पत्रीकाको बालिवूड की सुप्रसिद्ध कलाकार प्रियंका चोपडा को भेट किया दिपकभाई तथा चांदभई मिश्राने.


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *