Bkvarta

अप्रैल 2013

 अप्रैल 2013

30 अप्रैल (मुंबई) डा. रानी बंग को

ई·ारीय संदेश. सुप्रसिद्ध आदिवासी समाजसेविका,

डा. रानी बंग को राजयोग अभ्यास संदेश दिया डा.

सचिन परब ने


29 अप्रैल (नासिक) सुरक्षित यात्रा सेमिनार, विशेष

 महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारी,

कर्मचारी, डायव्हर, कंडंक्टर आदियों के लिए विशेष

कार्यक्रम लिया गया.


28 अप्रैल (मीरा रोड:मुंबई) तनावमुक्ती से तंदूरूस्ती.

शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शहर के

गणमान्य व्यक्तियों के साथ कई सहभागीयोंने तनावमुक्ती

का संदेश लिया.




27 अप्रैल (चंद्रपूर:महा) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया

गया. शहर में वि·ा स्वास्थदिवस के उपलक्ष में भव्य

अभियान का आयोजन किया गया.





26 अप्रैल (चंद्रपूर:महा.) मेडिटेशन में है अदभूम

चिकित्सा

शक्ति – डॉ. सचिन. शहर में व्यसनमुक्ती का भव्य

अभियान आरंभ हुआ जिसमें डॉ. सचिन परब मुंबई बोल

रहे थे.




25 अप्रैल (राजकोट) सस्केस इन बिझनेस सेमिनार

संपन्न. इस सेमिनार में चेअरमन राजकोट इंजि. असो.,

भ्राता गोकुलभाई, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स, भ्राता

श्रीरामभाई श्हा,अध्यक्ष ग्राटेर राजकोट चेंबर्स ऑ कॉमर्स

इंड. बीके भारती दीदी, बीके#े अंजूबहन इन्होंने मुख्य

.संबोधन किया.





24 अप्रैल (वाशि:नई मुंबई) शिवानी बहन का प्रववन

संपन्न. इस अवसपर बीके संतोषदीदी, झोन इन्चार्ज

महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश, बीके शिवानी, बीके सुरेश

बोबेराय, बीके संजीव नाईक, सांसंद सदस्य, बीके

गंगाधर, श्रीमती शिप्ला मोरे, श्री विनती पालेकर आदि

महानुभाव उपस्थित थे.






23 अप्रैल (मुलुंंड:मुंबईं) वि·ा का सबसे बडा

किताब. लिम्का बुक आफ रिकार्ड. प्रजापिता ब्राहृा एक

अदभूत जीवन रहस्य यह किताब वि·ा का सबसे बडा

किताब के रूपमें रिकार्ड हुआ है.,  भारतीय संस्कृति और

संस्कार आध्यात्मिक मेला का भव्य आयोजन किया

गया. जिसका रिकार्ड लिम्का बुक में किया गया.







22 अप्रैल (दार्जीलिंग) गुरूदेव रिमपोची जी को

ईश्वरीय संदेश. श्री श्री रिंपोची गुरूदेव गुरुंग तुलकू

निमा जी को राजयोग संदेश दिया बीके मुना बहन

तथा राज भाई ने उनको साथ प्रमोदभाई भी

उपस्थित थे.


21 अप्रैल (बिलासपूर:छ.गढ़) अंतरराष्ट्रीय

महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर

सेवाकेंद्र की औरसे नारी सुरक्षा अभियान रॅली

का विशाल आयोजन हुआ


20 अप्रैल (कोलाबा:मुंबई) अंतरराष्ट्रीय महिला

दिवस मनाया गया. सेवाकेंद्र की औरसे नारी

सुरक्षा अभियान का आयोजन हुआ.



19 अप्रैल (गोवा) हेल्थ मिनीस्टर को राजयोग अभ्यास. डा.

सचिन परब, मुंबई, बीके शोभा बहन, बीके सुरेखा बहन इन्होनें

गोवा के आरोग्य मंत्री महोदय भ्राता लक्ष्मीकांत पारेसकर को

मेडिकल विंग के गतिविधीयोंसे अवगत कराया तथा राजयोग

अभ्यास करवाया.


18 अप्रैल (भूम:उस्मानाबाद) अध्यात्मिक शक्तिसे

नारी संपूर्ण होती – सोमप्रभा बहनजी. नारी सुरक्षा

अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में

समर्थनगर कृष्ण मंदिर में सोमप्रभा बहनजीने उक्त

उद्गार व्यक्त किए. इस समय सखु बहनजी, लता

बहनजी, नगरअध्यक्षा जिजाबाई रोकडे, आशा माली

उपस्थित थे.



17 अप्रैल (रावेर) बर्फिला शिवलिंग. रावेर, महाराष्ट्र में परमात्मा

शिव के अवतरण दर्शन करानेवाली अमरनाथ बफिेली गुफांओं का

आयोजन किया गया, 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओंने दर्शन तथा ज्ञान लिया.


16 अप्रैल (केशोद)होलिका महोत्सव. सेवाकेंद्र की औरेस होली के पावनपर्वपर होलिका महोत्सव आयोजित किया गया, जिससे बहोत सुंदर सेवायें हूई.



15 अप्रैल (डिब्राुगढ़) मूल्यशिक्षा पाठक्रम. डिब्राुगढ़

विश्वविद्यालय और ब्रह्माकुमारीज् शिक्षा प्रभाग की औरसे

मूल्य शिक्षा के संदर्भ में एमओयु हुवा.


14 अप्रैल (अमरिका) पीस वीलेज में महाशिवरात्री

महोत्सव. सेवाकेंद्र की औरेसे परमात्मा शिव के अवतरण

दिवस मनाया गया. इस प्रथम सिजन में सेवाधारीयों का

विशेष शिविर भी आयोजित किया गया.


13 अप्रैल (राहूरी) विश्व  किर्तीमान. विश्व के सबसे बड़े

फुलों के शिवलिंग का विश्वकिर्तीमान प्रमाणपत्र देतें हूए

ओमशांती मीडिया के सम्पादक बीके गंगाधर, बीके

अविनाश, बीके दशरथ, बीके नलिनी, मुख्य संयोजक बीके

दिपक हरके.



12 अप्रैल (कोलोंबो) ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. कोटाहेना सेवाकेंद्र

की औरेसे परमात्मा शिव के विराट ज्योर्तिलिंगम् दर्शन

कार्यक्रम का लाभ बीस हजार से उपर श्रद्धालुओंने दर्शन का

लाभ लिया.


11 अप्रैल (मा.आबू) वल्र्ड वाटर डे मनाया गया. इस अवसर


जल का महत्व संदर्भ में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया


गया. जिसका उद्धघाटन राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी


रतनमोहिनीदादीजी तथा वरीष्ठ भाईयोंने किया.



10 अप्रैल (कॅलिर्फोनिया:अमरिका) अनुभूती रिट्रीट में


ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. सेवाकेंद्र की औरेसे परमात्मा शिव के विराट


ज्योर्तिलिंगम् दर्शन कार्यक्रम का लाभ बीस हजार से उपर


श्रद्धालुओंने दर्शन का लाभ लिया.


09 अप्रैल (कटक) प्रशासक वर्ग संमेलन संपन्न. एम्पावरींग द रुरल विदीन विषय

पर विश्वशांती सरोवर में एक दिवसीय प्रशासक वर्ग का राष्ट्रीय संमेलनसंपन्न हुआ.

बीके हरीषभाई, बीके आशा बहन देहली, बीके नाथूमलभाई इन्होंने मुख्य सम्बोधित

किया.


08 अप्रैल (मनिपाल) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन. विशेष रूप से

करुणाभाईजी तथा गणमान्य व्यक्तियों के शुभकरकमलोद्वारा यह

उदघाटन कियाग



07 अप्रैल (सांताक्रुज़ :मुंबई) महिला सुरक्षा अभियान. म्हाडा महिला

कर्मचारीयों की औरसे आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कमलेश

बहनजी का मुख्य सम्बोधन रहा. इस अवसरपर श्रीमती कांचन

धर्माधिकारी, मराठी फिल्म अॅक्टर उपस्थित थे.


06 अप्रैल (हाँगकाँग) शिवानी बहन और ओबेरायजी की सेवायात्रा.

अवेकिंग विथ ब्राहृाकुमारीज् कार्यक्रम का आयोजन हाँगकाँग सेवाकेंद्र से

आयोजित किया गया.


05 अप्रैल (शान्तिवन) अन्ना हजारेजी ब्रह्माकुमारीज् पधारे. सुप्रसिद्ध समाजसेवक भ्राता

अन्ना हजारेजी ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय पधारे. इस समय उन्होने राजयोग अभ्यास किया

तथा अपने विचार व्यक्त किये.


04 अप्रैल (जगन्नाथ पुरी) ब्रहमाकुमारीज युरोपस्थित निर्देशिका जयंती बहन की सेवा यात्रा. इस अवसर पर गॉड पावर फार गोल्डन एरा कार्यक्रम काे उन्होने सम्बोधित किया, रेडिओ, टीवी अखबार में सुंदर सेवा समाचार प्रकाशित हूआ


alt

03 अप्रैल (चंद्रपूर). महाशिवरात्री हर्षोल्हास से मनाई गई.  इस अवसपर विभिन्न समाज के व्यक्तियों के

लिए सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


alt

02 अप्रैल (राजकोट). नारी सुरक्षा अभियान का भव्य आयोजन. डा. चेतना बहन व्यास, जिला शिक्षा

अधिकारी, दिपा बहन चिकानी, उपमहापौर तथा बीके भारतीदीदी के शुभहस्तोंसे इस अभियान का उघाटन

हुआ. बहोतं सुंदर सेवायें हूई.


alt

01 अप्रैल (बटिण्डा:पंजाब).महापौरजी को राजयोग संदेश. महाशिवरात्री के पावनपर्वपर शहर के मेअर भ्राता बलजीतसिंगजी को बीके मधु बहन ने राजयोग संदेश दिया.


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *