Bkvarta

जुन 2013

 जुन 2013

30 जून (खण्डवा) प्रकृति के दोहन से केदारनाथ में आया प्रकोप : ब्र.कु. प्रभा मिश्रा. स्थानिय आनंद नगर में भाग्योदय भवन में वह सफलता के पांच कदम विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. उनके साथ गायक युगरत्न, ब्र.कु. अनिता बहन, इंदौर , ब्र.कु. शक्ति बहन आदि उपस्थित थे.


29 जून (ज्ञानसरोवर) ज्युरिस्ट प्रभाग सम्मेलन संपन्न. महामहिम भारत वीर वानचू, राज्यपाल गोवा, मा. न्या. व्ही. गोपाल गोवडा, तथा महानुभवानों ने किया उदघाटन और सम्बोधन.


28 जून (गुडगांव) सीएसआर सेमिनार संपन्न. स्पार्क विंग द्वारा ओमशांती रिट्रीट सेंटर में कोर्पोरेट सोशल रिसपान्सबीलीटी (सीएसआर) विषयपर संमेलन आयोजित किया गया.


27 जून (ज्ञानसरोवर) आध्यात्मिकता द्वारा स्वीााव एवं समाज परिवर्तन. समाज सेवियों का संमेलन एव मेडिटेशन रिट्रीट संपन्न


26  जून (गामदेवी) पुलिस भाईयोंके लिए ट्रेनिंग. भ्राता डॉ. सचिन परब तथा अन्य महानुभवोंद्वारा ताडदेव – मुंबई पुलिस उपआयुक्त सशस्त्र पुलिस कार्यालय में विशेष ट्रेनिंग दि


25  जून (मॉरिशयस) मॉरिशयस निवासीयों को राजयोग संदेश. बीके रामलोचन भाई ने मॉरिशयस निवासी महात्मा, सन्यास तथा पंडीत आदि विद्वानों को राजयोग संदेश दिया. उनके साथ हरगोविंद भाई भी उपस्थित थे


24  जून (:कोतली:मंडी) ग्रामीण विकास मंत्रीजी को राजयोग संदेश. बीके दिपा बहनजीने भ्राता अनिल शर्मा, मंत्री महोदय ग्रामीण विकास, हिमाचल प्रदेश को राजयोग संदेश दिया


23  जून (अहमदनगर) राज ठाकरेजी को दिया राजयोग संदेश. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाप्रमुख राज ठाकरेजी को बीके दिपकभाईने राजयोग संदेश दिया.


22  जून (कुलाबा:मुंबई) व्यक्तित्व विकास सिखा बच्चोंने.  यहाँपर आयकोनिक रेडिओ क्लब, मुंबई में स्थानिय सेवाकेंद्रद्वारा बच्चों को समर वेकेशनमें व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीकेगायत्री, श्री प्रकाश मीरचंदानी, श्री अरविंद गावडे आदियोंने मार्गदर्शन दिया,100 भी अधिक बच्चे उपस्थित थे.


21  जून (बोरीवली:मुंबई) आयटी प्रोफेशनल्स का विशेष सेमिनार. प्रभ उपवन में आयटी और टेलिकम्युनिकेशन क्षेत्र के विशेष व्यक्तियों के लिए सेमिनार काआयोजन कियागया. भ्राता राजेश अग्रवाल, आयएएस आयटी महाराष्ट्र सरकार सहित इस क्षैत्र के कई मान्यवर उपस्थित थे. इसअवसरपर स्वामीनाथनभाईजी का सम्बोधन तथा बहन दिव्यप्रभाने सभी को राजयोग संदेश दिया


20  जून (भोपाल) आ·ानीकुमार चोप्रा को राजयोग संदेश. सुप्रसिद्ध पत्रकार भ्राता आ·िानीकुमार राजयोगभवन भोपाल पधारे बहन रिना ने उन्हें राजयोग संदेश दिया


19 जून (करूक्षेत्र) अहिंसा से होगी वि·ा में शांती : राज्यपाल शिवराज पाटील. पंजाब के राज्यपाल महोदयने किया अहिंसापरमोधर्म परराष्ट्रीय महासम्मेलन का शुभारंभ


18 जुन (ज्ञानसरोवर) कॉलेज और युनिर्वसीटी संमेलन संपन्न. शिक्षा प्रभाग की औरसे कॉलेज और वि·ाविद्यालय के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय संमेलन संपन्न हु


17 जुन (गुडगांव) समर कैम्प में बच्चोंने सिखा नैतिक मूल्य का ज्ञान. मदनपुरी, गुडगांव गीता पाठशालामें समर कॅम्प आयेजित किया गया गया जिसमें बहन आशा, बहन ·ोता, बीके मुकेशने मागर्दर्शन किया.


16 जुन (कोरबा:छ.ग.) शाकाहारी जीवनशैली प्रकृति के मित्रवत:कपीला. यहाँके हसदेव थर्मल पावर स्टेशन छ.रा.वि.उ.कं.मं. कोरबा पश्चिम के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अभियंता ओ सी कपिलाने यह उदगार व्यक्त किए.


15 जुन (चेन्नई,अशोकनगर) तम्बाकूमुक्त प्रदर्शनी का उदघाटन. मिनीस्टर,मेअरने धुम्रपान निशेष दिवसनिमित्त निकाली गई विशाल रॅली, मोबाईल प्रदर्शनी का उदघाटन किया.


14 जुन (देहली) वि·ाशांती निमित्त प्रार्थना.  राजघाट पर विशेष वि·ाशांती के लिए मेडिटेशन एवम् प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ.


13 जुन (ज्ञानसरोवर) मीडिया मूल्यनिष्ठ बनें. मीडिया संम्मेलन के समापन समारोह में सभी मीडिया कर्मीयोंने यही आशा व्यक्त की की मीडिया मूल्यनिष्ठ समाजनिर्मितीमें अहेम भूमिका निभायें.


12 जुन (संचौर) सकारात्मक सोच ही जीवन में सफलता संभव:भगवान भाई.  यहा पर स्थानिय जैन धर्मशाला में भगवानभाई का प्रवचन आयोजित किया गया. जीसमें उन्होंने सकारात्मक सोच पर मुख्य प्रकाश डाला


11 जुन (अंदमान) व्यसनमुक्त अंदमान कार्यक्रम संपन्न. मेरा आनंदवन, व्यसनमुक्त अंदमान कार्यक्रम के लिए भ्राता डॉ सचिन परब, डॉ प्रेम मसंद, श्री जी देवा निधी दास, प्रमुख सचिव अंदमान, बीकेअस्मिता इन्होनंे मार्गदर्शन किया.


10 जुन (मुंबई) बहन लिना मेहंदले का राजयोग संदेश. मुंबई हायकोर्ट के वरिष्ठ आयएएस असफर बहन लिना मेहंदले को दादी रतनमोहिनीजीने राजयोग संदेश दिया. साथ में बहन जयश्री, विक्रोली, मुंबई उपस्थित थे.


09 जुन (कोरबा:छ.ग.) वि·ापर्यावरण दिवस मनाया गया. सदभावना नगर टी पी नगर कोरबा में संयमित आहार, स्वस्थ, सुखमय संसार, विषयपर परिचर्चा संपन्न हूई. इसनिमित्त वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.


08 जुन (ज्ञानसरोवर) मीडिया सेमिनार संपन्न. तीन दिवशीय राष्ट्रीयमीडिया सेमिनार का उदघाटन संपन्न हुआ.


07 जुन (र्चैन्नई  ) विरोधी तम्बाकू दिवस मनाया


06 जुन (कोरबा:छ.ग.) तम्बाकू का सहारा मौत का किनार. आंतरराष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसरपर कार्यक्रम संपन्न.


05 जुन (मा.आबू.) महिला प्रभाग सेमिनार संपन्न


04 जुन (रशिया) द इनवैल्यूबल गीप्ट – कार्यक्रम संपन्न. संेंट पीटर्सबर्गजी के 310 वे एनव्र्हसरी निमित्त आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नामीग्रामी मान्यवरोंने सहभाग लिया. उसमें भ्राता वलाडिमिर खावीन्सन, युरोपंीयन रिजनल अध्यक्ष, आयएजीजी ने मुख्य संबोधन किया.


03 जुन (जमनीपाली) बच्चोंने सिखा सुरक्षीत वाहन चलना. वि·ा सदभावना भवन, टीपी नगर पर आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में यातायात और सड़क नियमों की जानकारी दी भ्राता एम पी तीवारी, सहा. उप निरीक्षक यातायात ने.


02 जुन (धारि : अमरेली) नया भवन का उदघाटन.  दादी रतनमोहिनीजी के शुभकरकमलोंद्वारा यह नये भवन का उदघाटन संपन्न हुआ. इनके साथ बीके सरला बहनजी मेहसाणा, बीके तृप्ती बहनजी भावनगर भ्राता आर एन वीरनी पीएसआय, धारी उपस्थित थे


01 जुन (मालाड:मुंबई) जेठालालजी को राजयोग संदेश. प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चष्मा के अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल गढा-व्यक्तिरेखा) को राजयोग संदेश दिया बीके मिना बीके निता बहनने. इसी धरावाहिक के अन्य पात्र, दया गढा, हाथीभाई, पोपटभाई, डायरेक्टरजी आदि कोभी संदेश दिया गया.


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *