Bkvarta

जूलाई, 2013

 जूलाई, 2013

31 जुलाई (डिंडौरी) अमूल्य शिक्षा के कारणही भारत महान : भगवानभाई. जिला मुख्यालय के मेकलसुता महाविद्यालय में सकारात्मक चिंतन ओर नैतिक शिक्षापर छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया भगवानभाईने


30 जुलाई (तग्यताय : फिलिपाईन) राजयोग शिविर संपन्न.  इनर पीस अॅण्ड इनर पावर : राजयोग इटेंन्सीव विषय शिविर संपन्न हुआ.


29 जुलाई (ग्वालियर) समाजसेवक संमेलन संपन्न. गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में समाजसेवी व व्यवसायीगणों के लिए स्नेहमिलन आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर शहर के गणमान्य व्यक्तियोंने लाभ लिया. बीके ज्योती बहन, आशीषभाई, गुरूचरणभाईने सम्मोधित किया


28 जुलाई (पीसविलेज) दादीजीकी सेवायात्रा. दादीजीने पीस विलेज को भेट दी इसदौरान कई सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गये.


27 जुलाई (जगन्नाथ पूरी) निर्भया सम्मान. बीके प्रतिमा बहनजी को इस अर्वाड को सम्माना कमीशन ऑफ वूमेन की अध्यक्षा बहन ममता शर्माजीने.


26 जुलाई (मा.आबू:ज्ञानसरोवर) धार्मिक प्रभाग संमेलन. सभी धर्मो के प्रतिनिधीयों के लिए अनोखा सम्मेलन आयोजित किया गया भारतवर्ष से सभी प्रमुख धर्मो के प्रतिनिधीयोंने सहभाग लिया


25 जुलाई (पतियाला) आंखों का चेकअप कॅम्प. अर्बन एस्टेट फेज 2 में डेडिकेटेट ब्रदर्स ग्रुप के प्रधान डा. राकेश वर्मी की अध्यक्षता में डॉ चमनलाल व डा शैली ने 162 मरीजों की आखें जाची. ब्र.कु. शालू बहन ने दोनों डॉक्टारों का सम्मान किया.


24 जुलाई (शांतीवन) वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न. दादी रतनमोहिनी, ब्र.कु.मृत्युंजय भाईजी तथा वरीष्ठ भाई बहनोंद्वारा वृक्षरोपण का शुभारंभ हुआ.


23 जुलाई (ग्वालियर) तनावमुक्ती सिखी एनसीसी कॅडेडने. मुरार स्थित साटा बॅटरीमें चल रहे एनसीसी शिविर मं एनसीसी कैडेटस को तनावमुक्ती का तथा नैतीक शिक्षा का प्रशिक्षण दीया बीके ज्योतीने.


22 जुलाई (कोरबा) सफलता के मुल मंत्र. विश्व सदभावना भवन के सभागृह सफलता के मुल मंत्र पर बजन उत्तरा ने कहा की योजनाबद्द रितीसे कार्य करने पर सफलता अवश्व मिलती है. इस अवसपर बीके रूकमणी बहन ने उनका सम्मान किया.


21 जुलाई (अहेमदाबाद) पुलिस भाईयों के लिए ट्रेनिंग. अहमबाद शहर यातायात पुलिस भाईयों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.


20 जुलाई  (मा.आबू:शांतीवन) रेडिओ मधुबन में ग्रेसी सिंग. ब्रहमाकुमारीज कम्युनिटी रेडिओ मधुबन में सुप्रसिध्द गायीका ग्रेसी सिंगजी का आगमन हुआ. जिसमें उन्होंने रेडिओ मधुबन की गतीविधीयों पर प्रसन्नता व्यक्त की.


19 जुलाई (मा.आबू:ज्ञानसरोवर) बीझनेस इंडस्ट्रीज वर्ग सम्मेलन संपन्न. इन पीस फार सक्सेस इन बीझनेस एण्ड इंडस्ट्रिज विषय पर ज्ञानसरोवर में राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ.


18 जुलाई (ग्वालियर) मेडिकल गेट टुगेदर.  महाराजपूर ग्वालियर स्थित गोल्डन वर्ल्ड काम्पलेक्स में चिकित्सविदों हेतु एक गेट टुगेलर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर शहर के कई चिक्तिकानें से लाभ लिया


17 जुलाई (मनाली) शाकाहार प्रसार. शाकाहार सात्विक आहार संदर्भ में ब्रहमाकुमारीयों की ओरसे जागृती.


16 जुलाई (अमरेली) सिल्वर ज्युबिली समारोह.  सेवाकेंद्र की औरसे पच्चीस वर्ष सफलपूर्ण होने पर राजयोगी सदस्यों का सम्मान किया गया.


15 जुलाई (धडगांव:नंदूरबार) सेवाकेंद्र का उदघाटन. नवनिर्मित राजयोग भवन का उदघाटन ब्रा कु गंगाधरभाई, सम्पादक ओमशांती मीडिया इनके शुभकमलांेद्वारा संपन्न हुआ.


14 जुलाई (मऊ:उ.प्र.) मूल्यशिक्षा कार्यक्रम. सनबेम स्कूल में बच्चों के लिए मूल्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें बी के विमलाबहन, बी के बिपीनभाईने मार्गदर्शन किया


13 जुलाई (उत्तराखंड) ब्रहमाकुमारीयोंकी औरेस सहायता कॅम्प.  बाढ़ से प्रभावित लोंगों के लिए ब्राहमाकुमारीज् कीऔरसे विशेष मेडिकल सहायता अन्य मदद कॅम्प लगाया गया.


12 जुलाई (शांतीवन) प्रशासक वर्ग संम्मेलन संपन्न.  गॉडली विसडम फार इन्पायरेशनल अॅडमिनिस्ट्रेशन विषयपर राष्ट्रीय संम्मेलन संपन्न हुआ. भारत वर्ष से इस क्षेत्र के महानुभाव उपस्थित थे.


11 जुलाई (ग्वालियर: महाराजपूर) एक दिवसीय राजयोग शिविर संपन्न. बीके ज्योती, बीके. प्रल्हाद, बीके आशीय  ने किया मार्गदर्शन.


10 जुलाई (अहेमदाबाद) इंजिनिअर्स इंडिया लि.में वर्कशॉप. विशेष इंजिनिअर्स के लिए कंपनीके क्षेत्रीय कार्यालय में स्वव्यवस्थापन, तनावमुक्त जीवन आदि विषयपर मार्गदर्शन किया ब्रहमाकुमारी नंदीनी बहनने. अध्यक्षस्थान पर भ्राता जे के खान, अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित थे.


09 जुलाई (शांतीवन) टिचर्स ट्रेनिंग संपन्न


08 जूलाई (बारडोली) जिला माध्यमिक शिक्षक तालीम में राजयोंग संदेश


07 जूलाई (कोलाबा:मुंबई) डॉक्टर्स डे संपन्न. अंजली कंपनीने आयोजित डॉक्टर्स डे में बहन बीके कुंतीने प्रवचन दिया.


06 जूलाई (शांतीवन) राजनितिज्ञ सम्मेलन संपन्न. पोलिटीशनस एज बील्डर्स आफ गोल्डन भारत विषय पर राष्ट्रीय संम्ेलन सपन्न हुआ. जिसमें भारतवर्ष से राजनेता, विशेषज्ञ उपपस्थित थे.


05 जूलाई (मा. आबू) रेडिओ मधुबन टॉप 20 में. विशेषज्ञोंने भारत के सेकड़ों रेडिओ स्टेशन का सर्वे किया जिसमें रेडिओ मधुबन ब्राहमाकुमारीज का कम्युनिटी रेडिओ को 20 वां स्थान दिया जो एक बडी उपलब्ध है


04 जूलाई (शांतीवन) रजत जयंती निमित्त सम्मान. ब्राहमाकुमारीज् राजयोग साधना में 25 वर्ष सफलता से पुर्ण करने वाले राजयोगी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.


03 जूलाई (बाली:इंडोनिशिया) वर्ल्ड हिंदू सुमीट-2 संपन्न. डेनपसर इंडोनिशिया में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज् का विशेष सहभाग रहा.


02 जूलाई (लोटस भवन:अहेमदाबाद) सेप्टी थ् डिग्री स्प्रिच्युएलीटी. ट्रान्सपोर्ट अॅण्ड ट्रॅव्हल प्रभाग प्रशिक्षण संपन्न.  इस पर यातायात तथा परिवहन के मुख्य अधिकारी, पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे.


01 जूलाई (देहली:जनकपूर)ब्र.कु. विजया लक्ष्मी बहन को वूमेन एक्सलन्स अवार्डऱ्-2012 प्रदान. योगा कनफेडरेशन ऑफ इंडिया, देहली संस्थाने ब्र.कु. विजय बहन को यह अवार्ड प्रदान किया.  यह अवार्ड राष्ट्रपती महोदय की कन्या शर्मिष्था मुकर्जीने प्रदान किया

.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *