Bkvarta

अगस्त 2013

 अगस्त 2013

31 अगस्त (रशिया) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.ाारतीय मूल निवासीयोंने भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनया तथा इस अवसपर पर भ्राता गांधी, सेंट पिटर्सबर्ग में भारत के कॉन्सील को राखी बांधी गई.


 

30 अगस्त (त्रिवेंद्रपुरम:केरला) राज्यपाल महोदय को बांधी राखी. महामहिम राज्यपाल महोदय भ्राता श्री निखील कुमारजी को बीके मिनी बहनने राखी बांधी.


 

29 अगस्त (मेरठ:पल्लवपुरम्) रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. भ्राता सतेंन्द्र भरला, भाजपा के उप्र प्रभारी, भ्राता मंनेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, यु.सी.पांडे जिला जज महाराजगंज, ब्रा.कु सुनिता, ब्रा.कु. उषा ने कार्यक्रम में भाग लि


 

28 अगस्त (पानीपत) मुख्यमंत्री महोदय को बांधी राखी.  मा. भ्राता भुपेंद्रसिंजी हुडा मुख्यमंत्री महोदय हरयिाणा को बीके सरला बहनने राखी बांधी. इस अवसपर बीके भारत भुषण उपस्थित थे.


 

फायर बिग्रेड कर्मचारीयों को रक्षाबंधन संदेश.

27 अगस्त (मालाड:) फायर बिग्रेड कर्मचारीयों को रक्षाबंधन संदेश. मार्वे रोड स्थित कार्यालय में बीके शोभा बहन ने उपस्थित कर्मचारीेयों को रक्षाबंधन संदेश दिया तथा राखी बंधवा


26 अगस्त (अहमदाबाद) मुख्यमंत्रीजी को राखी बांधी. भ्राता नरेंद्र मोदीजी को ब्रा.कु. सरला बहनजीने राखी बांधी .

 


 

25 अगस्त (बेंगलौर) विश्वकी सबसे बड़ी राखी. ब्राहमाकुमारीज् द्वारा आयोजित वि·ा की सबसे बडी राखी का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड दर्ज किया गया.


 

24 अगस्त (वाशि:मुंबई) पुलिस अफसरों के लिए रक्षाबंधन.  बीके शिला बहन बहन ने उपस्थित पुलिस भाईयों का राखी बांधी.

 

 


 

23 अगस्त (देहली) पंतप्रधानजी को बांधी राखी. पतप्रधान मा. भ्राता मनमोहनसिंगजी को बीेके आशा बहन, देहलीने राखी बांधी. उनके साथ ब्रा.कु. ब्राजमोहनभाई, तथा ब्राहमाकुमारी बहनें उपस्थित थी

 


 

 

 

22 अगस्त (मालाड:वेस्टमुंंबई) जीवन में मूल्य शिक्षा. बीके निरजा बहनने एनसीसी के 250 छात्रों को मूल्यशिक्षा के संदर्भ में प्रवचन दिया.

 


 

21 अगस्त (स्टुअर्डबर्ग) पोकार्नरकॉर्ड में टाईम्स नाऊ.  द टाईम्स इस नाऊ के डायरेक्टर विशाल हिरसकर का विशेष साक्षात्कार प्रकाशित

 

 


 

20 अगस्त (पानिपत) प्रेस वार्ता संपन्. रक्षाबंधन निमित्त सभी माध्यम प्रतिनिधीयों के लिए प्रेसवार्ता को बीके सरला बहनने सम्बोधित किया. इस अवसरपर भारतभूषण बीके शिवानी उपस्थित थे.

 


19 अगस्त (ग्वालियर:महाराजपूर) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में मप्र व उप्र के विभिनन 75 शहरों से आई बहनों ने विशेष उपस्थितीत दि. मुख्य अतिथी भोपाल जोन की अध्यक्षा बीके अवधेष बहन उपस्थित थी.

 

 

 

 


 

18 अगस्त (मालाड:मुंबई) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बीके कुंती बहनने स्वतंत्रता का सच्चा अर्थ सभी को बतातया इस अवसरपर फिल्म और टीवी अभिनेता मुरलीर्श्मा, अध्यक्ष गोरेगांव स्पोर्टस क्लब, और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 


XX

17 अगस्त (दमोह) नकारात्मक सोच ही अनेक समस्याओं का कारण – भगवान भाई. स्थानिय सेवाकेंद्र पर भगवान भाई का व्याख्यान का आयोजन किया गया. उन्होने कहा की विचारों में स्मृती, दृष्टी, वृत्ती और दृष्टीकोन बदलता रहता है, जैसी दृष्टी वैसा व्यवहार. कार्यक्रम आयोजन

 

 

 


 

16 अगस्त (सेंधवा) आवो जिन्दगी खुशमय बनाये.  मधुबन से सुरजभाईजी ने इस कार्यक्रम को सम्बोधीत किया. शहर के विशिष्ट नागरिक जन तथा लायन्स क्लब अध्यक्ष, गायत्री संस्था प्रमुख एव बीके छाया बहन इनके शुभकरकमलों द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन हुवा.

 


 

15 अगस्त (गुरगांव:ओआरसी)दादीजी की सेवायात्रा. ओमशांती रिट्रीट सेंटर में दादी जानकीजी, दादी गुलज़ार जीने भेट दि, इस अवसर पर अनेक सेवा के कार्यक्रम में उन्होने संबोधन किया.

 

 


 

 

14 अगस्त (ग्वालियर ) मन प्रबंधन प्रशिक्षण. जेवी गंगाराम फॅक्टरी के अधिकारीयों को एक दिवसीय मन प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बी के ज्योती बहन व आशीष भाईने दिया. शिविर का लाभ 150 कर्मचारीयों ने लिया.

 

 

 

 


 

 

13 अगस्त (पिंपरी:पुना) मेडिसीन के साथ मेडिटेशन : डॉ. स्मिता बहन.  ब्राहमाकुमारीज तथा लोकमान्य अस्पताल निगडी इनके संयुक्त आयोजन से अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारीयों के लिए तनावमुक्ती शिविर में बहनजी बोल रहे थे.

 


 

12 अगस्त (डिण्डोरी) नवोदय विद्यालय में प्रवचन. एक आदर्श समाज में नैतिक सामाजिक व आध्यात्मिक मूल्य प्रचलित होते है, नैतिक मूल्योंें का हमें सम्मान करना चाहिए यह विचार व्यक्त किए भगवानभाई मा. आबूने

 


 

 

11 अगस्त (ग्वालियर) बालभक्ति शिवीर संपन्न. प्रगती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में ब्राकु अवधेश बहन तथा महानुभवों का विशेष मार्गदर्शन मिला.

 

 


 

10 अगस्त (ज्ञानसरोवर) सदभावना प्रवचन. धार्मिक प्रभागद्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिषदमें विभीन्न धर्मो के प्रतिनिधीयोंने अपने विचार व्यक्त किए.

 


 

9 अगस्त (सॅन फ्रान्सीसो:युएसए) गायक यशुदासजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिदध गायक यशुदासको बहनों ने राखी बांधी तथा राजयोग संदेश दीया.

 


 

8 अगस्त (ऑस्फोर्ड:युके) पीपी:पीस इन द पार्क. ग्लोबल रिट्रीट सेंटर में 12 से 14 जूलाई में यह सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बहोत उत्साहसे विभिन्न विषयोंपर व्याख्यान हुए.

 


 

7 अगस्त (भोपाल:गुलमोहर कालोनी) प्रशासक प्रभाग सेमिनार संपन्न. स्टेस मॅनेजमेंट विषयपर नॅशनल फर्टिलायझर लिमिटेड में बीके अवधेम बहन, बीके रीना बहन इन्होंने मार्गदर्शन किया. बीके रविंद्र का भी लेक्चर हुआ.

 


 

6 अगस्त (डिण्डोरी) राजयोग से मनोबल बढ़ता है – भगवान भाई. आधुनिक जीवनशैली तनाव पैदा कर रही है, तनाव का सीधा सबंध बीमारी से है, राजयोग अभ्यासद्वारा मनोबल को मजबूत कर तनावमुक्त जीवन जीसकतें है यह विचार भगवान भाईने मानसभवन स्थित सेवाकेंद्र पर व्यक्त किए.

 


 

5 अगस्त (डिण्डोरी) क्रोध में इन्सानसे होती है भूल. भगवान भाई.यहां पर स्थनिय ब्राहमाकुमारीज आश्रममें माऊंट आबू से पधारे भगवानभाई ने प्रेरणादाई प्रवचन दिया. जिससे कई भाई बहन लाभान्वित हूए.


 

 

4 अगस्त (बोरीवली:मुंबई) स्पोटर्स सेमिनार संपन्न. सक्सेस विथआऊट स्ट्रेस विषय पर क्रीडा क्षेत्र के व्यक्तियां के लिए सरोवर होटल कांदिवलीमें यह सेमिनार आयोजित किया गया. जिसमें डा पी वी शेअटी, डा. मोहित, बीके दीव्या बहन, क्रीकेटर चंद्रकांत पंडीत, करूणाभाईजी, मधुबन इन्होंने विशेष मार्गदर्शन किया.

 


 

 

3 अगस्त (ज्ञानसरोवर) ट्रान्सपोर्ट और ट्रॅव्हल्स प्रभाग का सेमिनार संपन्न. शिपिंग एवीशन टुरिझम तीनों इकाईयों के लिए राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न हूआ.

 

 


 

2 अगस्त (त्रिवेंद्रम) सार्इंटीस्ट तथा रायटर्स का सम्मेलन संपन्न. शिवचिंतन भवन में आयोजित इस सम्मेलन में नामीग्रामी वैज्ञानिकों ने सहभाग लिया.

 


 

 

1 अगस्त (तिनसुखिया:आसाम) मीडिया सेमिनार संपन्न. दो दिवसीय मीडिया ट्रेनिंग तथा सेमिनार संपन्न हुआ. शांती और सदभावना के लिए मीडिया विषयपर आयोजित इस सेमिनार को मुख्य संबोधन प्रो. कमल दीक्षितजी, पूर्व अध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता वि·ाविद्यालय, भोपाल, बीके शान्तनूजी, मुख्यालय समन्वयक, मीडिया प्रभाग, मा. आबू, इनका रहा.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *