Bkvarta

सितम्बर 2013

 सितम्बर 2013

सितम्बर 2013


 

30 सितम्बर (कोरबा:छ.ग.) भूमिपुजन संपन्न. सामुदायीक भवन पम्प हाउस कालोनी में नये आंतरीक शांती अनुभ्ूाति केंद्र के हॉल के भूमिपुजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर खाद्य प्रसंसकरण एव कृषि केंद्रीय मंत्री, श्री चरण दास महंत, ब्र.कु. भगवान भाई, माऊंट आबू, विधायक जयसिंग अग्रवाल, जीएम सेंट्रल वर्कशॉप एस ई सी एल श्री आर एस मुकाती, ममत्व प्रसार के अध्यक्ष श्रीमती इन्दू शर्मा, ब्र.कु. रुकमणी आदि उपस्थित थे


 

29 सितम्बर (कुलाबा:मुंबई) सेंट्रल रेल्वे के जीएम को राजयोग संदेश. भ्राता बी पी खरे जीएम को बीके गायत्री बहनने राजयोग संदेश दिया.


 

28 सितम्बर (विशाखापट्टणम्) सद्भावना रॅली संपन्न. वन गॉड – वन वर्ल्ड – वन फॅमेली पंढरपूर से विझीनाग्राम सदभावना रॅली संपन्न हूई.


 

27 सितम्बर (ग्वालियर) महिला अधिकारीयों कें लिए माईंड मॅनेजमेंट. महिला पुलिस थाने के अधिकारी/कर्मचारीयों के लिए बीकके आशीष ने माईंड मेनेजमेंट विषयपर ट्रेनिंग करवाया.


26 सितम्बर (कोरबा) सांस्कृतिक भवन में सफलता के पांच कदम. हठरी नगर पंचायत के सामने कटघोरा में ब्रह्माकुमारीज् माऊंट आबू से पधारे डॉ प्रभा मिश्रा ने सफलता के पांच कदम तथा एंव राजयोग अनुभूति शिविर में जीवन में सफलता विषय पर व्याख्यान दिया.


 

25 सितम्बर (भरानी:बिलासपूर) नैतिक शिक्षा से सर्वांगिण विकास. सेंट जेवियर्स स्कूल में बीके भगवानभाई, माऊंट आबूने पढाया नैतिक शिक्षा का पा


24 सितम्बर (शान्तिवन:मा.आबू) रती अग्रीहोत्रीजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द बॉलिवूड अभिनेत्री रती अग्नीहोत्रीजी को रेडिओमधुबन की टिम ने राजयोग संदेशदिया


 

23 सितम्बर (पानीपत) एज्युकेशन रॅली. क्लिन द माईण्ड ग्रीन द अर्थ नाम रॅली के लिए विशेष अभीयान निकाला गया जिसमें बीके सला, बीेके भारत भूषण, बीके सुनिता तथा भाईबहनों ने हिस्सा लिया.

 


 

22 सितम्बर (जगदलपूर) नारी समाज का है आधार. सशक्त नारी समाज का आधार स्तंभ है, सशक्त नारी वही सजा, परिवार, देश और वि·ा सशक्त बनेगा. भगवानभाईने उक्त विचार स्थानिय ब्राहमाकुमारीज ईकाईद्वारा आयोजित कार्यक्रम में किए


21 सितम्बर (अभिकपूर) मन जिते जगत जित- भगवानभाई. यहाँपर स्थानिय जेल में भगवान भाईने जेल भाईयों के लिए सम्बोधित किया.

 


20 सितम्बर (ग्लालियर) मन प्रबंधन कार्यक्रम. पारस फॅक्टरी के अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों के लिए एक दिवसीय मन प्रबंधन कार्यक्रम आयेाजित किया बीके ज्योती बहनने, 


19 सितम्बर (आबू रोड) मेरी आवाज ही असली पहचान है. बीएस मेमोरीलय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम रेडिओ मधुबन द्वारा आयोजित किया गया.

 


 

 

18 सितम्बर (कुसमुण्डा) सफलता के चार कदम. चार दिवसीय तनावमुक्त जीवनशैली अनुभूती शिविर, साऊथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के द्वारा 2 से 5 सितम्बर के बीचमें आयेाजित किया गया.बीके प्रभा मिश्राजीने इसे सम्बोधित किया


 

17 सितम्बर (मालाड:मुंबई) पर्युषन पर्व निमित्त प्रवचन. डॉ. उन्नती शहा, डॉ. जयेश शाह, बीके कंुती बहन, बीके, शोभा, मीरा बहनने 8 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया. यह जैन बंधुओ के पर्युषन पर्व निमित्त था.


 

16 सितम्बर (मालाड:मुंबई) टिचर्स डे मनाया गया. शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कुंती बहनने आध्यात्मिक प्रवचन दिया.


 

15 सितम्बर (मा.आबू.) बॉलिवूड स्टार क्रिसटीना को राजयोग संदेश. आर्ट और कल्चर विंग की कॉन्फ्रेन्स में फिल्म यमला पगला दिवाना की स्टार क्रिस्टना बहन को राजयोग संदेश दिया गया.


 

 

 

14 सितम्बर (बोपोडी:पुना) वि·ाविद्यालय कुलसचिवजी को राजयोग संदेश. पुना वि·ा विद्यालय के कुलसचिव भ्राता नरेंद्र कडूजी को ई·ारीय संदेश दिया सुनिता बहन, सुनिलभाईने.


 

13 सितम्बर (कोरबा छ.ग.) वि·ा बंधुत्व से सुखमय संसार, ब्राहमाकुमारी वि·ा सदभावना भवन के ब्राहमाकुमारी की पूर्व प्रशासिका श्रध्देय दादी प्रकाशमणीजी की 6 वी पुण्यतिथी श्रध्दांजी कार्यक्रम में मान्यवारोंने दी रखे अपने विचा


 

12 सितम्बर (कोलाबा) रक्षाबंधन धुमधाम से मनाया गया. भ्राता के सी मिश्रा, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, श्रीमती शोभा मधाले, डायरेक्टर इंडियन पोस्टल सर्विस सहित कई मान्यवारों को राखी बांधी बीके गायत्री, बीके दिपा बहनने.


 

11 सितम्बर (ग्वालियर) भ्राता पीके तीवारीजी को राजयों संदेश. मप्रविविकलि के महाप्रबंधक भ्राता पीके तिवारी एवं उनके परिवार सदस्यों को राजयोग संदेश दिया बीके राधा, बीके मुनीष बहनने


 

10 सितम्बर (सुनाम:पंजाब) स्नेहमिलन में वित्त मंत्री पधारे. यहाँपर स्थानिय सेवाकेंद्र द्वारा आयेजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में पंजाब केवित्तर मंत्री श्री परमिन्द्र, माऊंट आबू से बीके भगवान भाई, डॉ. सतपाल, बीके मिरा बहन, बीके राजेंद्र बहनने सम्बोधित कि


 

9 सितम्बर (अहमदाबाद) जन्मोत्सव मनाया गया. सेंट्रल जेल मे जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया. बीके नंदिनी बहनने कई आध्यात्मिक रहस्योंपर प्रकाश डाला.


 

8 सितम्बर (ज्ञानसरोंवर) आर्ट कल्चर विंग सम्मेलनसंपन्न. कला सांस्कृतिक प्रभाग की रजत जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय सम्मेलनसंपन्न हुआ. दादी जानकीजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, रमेशभाई, मोहिनी बहन, मुन्नती बहन, कुसूम बहन बॉलीवूड स्टार क्रीस्टना, बॉलीवूड स्टार रती अग्नीहोत्री, चंकीपांडे ने उदघाटन कि


 

7 सितम्बर (चंद्रपूर) वाहतुक नियंत्रण शाखा में रक्षाबंधन. स्थानिय वाहतुक नियंत्रण कक्ष के भाईयों के लिए रक्षाबंधन कार्यक्रम आयाजित किया गया. बीके. कुंदा बहनने सभी को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य समझाया.


 

6 सितम्बर (ग्वालियर) जिलाधिकारी महोदय को बांधी राखी. कलेक्टर भ्राता पी नरहरी जी को राखी बांधी बी के राधा बहनने.


 

05 सितम्बर (चोपडा:जलगांव) चोपडा तालुकास्तर मीडिया संमेलन. मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे शांती सदभावना, दया के संवर्धन में मीडिया की भूमिका इस विषयपर मीडिया संम्ेलन सफल रहा.


 

04 सितम्बर (खामगांव:बुलढाना) बुलढाना जिलास्तर मीडिया संमेलन. मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे प्रसार माध्यमों का बदलता स्वरूप और मूल्यों की पूर्नस्थापना इस विषयपर मीडिया संम्ेलन सफल रहा


 

03 सितम्बर (अमलनेर:जलगांव) अमलनेर तालुकास्तर मीडिया संमेलन. मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे शांती सदभावना, दया के संवर्धन में मीडिया की भूमिका इस विषयपर मीडिया संम्ेलन सफल 


 

02 सितम्बर (शेगाव) आनंदसागर में मीडिया सेवा. शेगाव तालुका प्रेस क्लब तथा मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे तालुकास्तर मीडिया संमेलन आयोजित किया गया. संत गजानन महाराज शेगाव के भ्राता शिवशंकर पाटीलजी को इस अवसरपर इ·ारीय संदेश दिया गया.


 

01 सितम्बर (बाली) भ्राता अशोक गावा जी के सेवायात्रा. इस अवसरपर शिवलिंग पदयात्रा, तथा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *