Bkvarta

उद्घोषणा

उद्घोषणा


 


सूचना:-
प्यारे साकार मात-पिता के हस्तों से पली हुई सबकी अति स्नेही, बापदादा की लाडली निम्मू बहन जो कि वर्तमान समय मुम्बई नेपेन्सीरोड में रहकर अपनी सेवायें दे रही थी, आप लौकिक में तीन बहिनें (सरला दीदी, गुजरात जोन इन्चार्ज और भारती दीदी, राजकोट) 1962 में ज्ञान में आई, 1963 में समर्पित होकर गुजरात और बॉम्बे में अपनी अथक सेवायें देती रही।

आज दिनांक 11 सितम्बर 2012 को सवेरे 4.30 बजे निम्मू बहन अपना पुराना शरीर छोड़ बापदादा की गोद में चली गई। आपकी आयु 74 वर्ष थी, कुछ समय से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। कल ही चेकिंग के लिए हॉस्पिटल में लेकर गये, आज बापदादा की गोद में विश्रामी हुई। सभी लौकिक-अलौकिक परिवार की उपस्थिति में आज शाम को स्नेह सुमन अर्पित करते हुए उनके पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार किया जायेगा।


ओम शान्ति
सूचना
बापदादा की लाडली प्रकृति पर भी जीत प्राप्त कर सदा बेहद सेवा के उमंग उत्साह में रहने वाली अहमदाबाद इण्डिया कॉलोनी की भारती बहन जो कि पिछले 35-36 वर्षों से समर्पित रूप से अपनी सेवायें दे रही थी। आपकी लौकिक छोटी बहन गीता भी भावनगर सबजोन में सेवारत है। काफी समय से शरीर साथ नहीं देता था, फिर भी बाबा की याद से बिमारी पर भी विजय प्राप्त कर सबको स्नेह की पालना देती रही। कल 19 अगस्त 2012 को रात में अपना पुराना शरीर छोड़ बापदादा की गोद में चली गई। आज 20 तारीख को गुजरात की सभी निमित्त बहनों तथा ब्राह्मण परिवार ने स्नेह सुमन अर्पित करते उन्हें अन्तिम विदाई दी।


सूचना:-
आप सबको ज्ञात हो कि बापदादा के त्यागी, तपस्वी नायक भाई जो कि वर्तमान समय पूना जीपीओ सेवाकेन्द्र पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। आपने 1969 में मुम्बई कोलाबा में ज्ञान लिया फिर पूना में बहुत समय तक लौकिक कार्य करते एक गीता पाठशाला चलाते रहे, कुछ समय से तबियत ठीक नहीं थी इसलिए जीपीओ सेवाकेन्द्र पर ही रहते थे। 14 अगस्त 2012 को रात्रि 11.15 बजे आप अपना पुराना शरीर छोड़ बापदादा की गोद में चले गये। 15 तारीख को 10 बजे सर्व ब्राह्मण परिवार नें उन्हें स्नेह की श्रद्धांजलि देते हुए अन्तिम बिदाई दी।



ORC – 10 – 11 September 2012 – Mind Your Mind Training Programme


conference at Vigyan Bhwan as part of the silver jubilee celebrations of the Administrators Service Wing on the 27th and 28th October 2012.


2nd October 2012 there will be a joint flagging off of two rally’s from Scout Hall at Shivaji Park Grounds, Social Wing and Transport Wing.

The Social wing vehicle rally is from Mumbai to Nagpur and the Transport wing vehicle rally is from Mumbai to Goa.


“I Pledge for Peace”.

The project will be launched on 21st September 2012 and continue till 21st December 2012.

Ph. 26490450, 26490417
sirifort.del@bkivv.org


BK India IT & Communications Retreat’ will be held in Shantivan, Abu Road,(Rajasthan) from December 27th to 30th,2012. The IT team will also meet BapDada on Dec. 31st,2012 and celebrate New Year with Him.


Infromation

A new series by the name of Face to Face with BrahmaKumaris has been launched on Peace of Mind TV. The series has been created with the aim to give maximum information about Wings & Services of BrahmaKumaris and specially discusses common professional and family issues and how to get rid of them. It also has expert meditation commentaries for people from different industries and can help them to experience internal joy.

The series will be broadcasted from 29-08-2012 at the following timings:

Peace of Mind channel: 8:00 am, 11:30 am, 9:30 pm

Kindly inform all the students at your centre as well. It is a good source for professionals to know about the services of BrahmaKumaris. In case you have any feedback, please feel free to share your views at face2face.bk@gmail.com or call at 8882223738, 9818002531, 0124-4071715

पीस आफ माइंड टीवी चॅनेल पर आज से एक नई श्रृंखला – फेस टू फेस विद ब्रह्माकुमारीज़ (Face to Face with BrahmaKumaris)- शुरू की गई है. श्रृंखला का उद्देश्य ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का है. यह ख़ास करके कामकाज़ी व्यक्तियों और परिवार के मुद्दों और उनसे छुटकारा पाने प्रक्रिया की चर्चा है. यह विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों को लाभ दे सकती है और उन्हें आंतरिक खुशी का अनुभव करने के लिए मदद कर सकती हैं.

श्रृंखला 29-08-2012 से निम्नलिखित समय पर प्रसारित की जाएगी:

सुबह 08:00 बजे, 11:30 बजे, रात्रि 9:30 बजे

आप अपने केंद्रों में सभी छात्रों को सूचित कर सकते हैं. यह श्रृंखला लोगों को ब्रह्माकुमारीज़की सेवाओं के बारे में बताने का एक अच्छा स्रोत है. यदि आप इस श्रृंखला से संबंधित कोई भी राय देना चाहते हैं तो आप ह्में face2face.bk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या निम्नलिखित नंबरों पर कॉल कर सकते हैं

8882223738, 9818002531, 0124-4071715


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *