Bkvarta

दिसम्बर 2013

 दिसम्बर 2013

 

31 दिसम्बर (गोवा:कोंकण) गीता पाठशाला का शुभारम्भ. नवनिर्मित गीता पाठशाला का उदघाटन संपन्न हुआ.


 

30 दिसम्बर (अमरिका) डा. बीन्नी बहन की अमरिका सेवायात्रा. बीके डा. बीन्नी बहन के राजयोग ध्यानाभ्यास विषयपर विशेष व्याख्यान संपन्न हुए.


 

29 दिसम्बर (फरिदाबाद) प्युचर आफ पावर. भ्राता निझारभाई जुमाभाईजी आयोजित प्युचर आफ पावर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिविशिष्ट व्यक्तियों को राजयोग संदेश दिया गया.


 

 
28 दिसम्बर (मड़गांव:गोवा)
 महिला सशक्तिकरण. ग्रामीण महिला सशक्तिकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया जिसका उदघाटन ब्रा.कु. शोभा, बहन बेला नाईक, जज ब्राहमाकुमार भगवान भाई, आबू पर्वत श्रीमती नूतन कामत, बीके सुरेखा बहन इनके शुभकरकमलोद्वारा संपन्न हुआ.


 

 

27 दिसम्बर (शिकागो) डॉ. बीन्नी बहन का शिकागो में व्याख्यान. स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में बीके डा. बीन्नी बहन का राजयोग ध्यानाभ्यास विषयपर विशेष व्याख्यान संपन्न हुआ.


 

26 दिसम्बर (कोलाबा) स्ट्रेस मॅनेजमेंट शिविर. पश्चिम रेल्वे अधिकारीयों के लिए विशेष स्ट्रेस मॅनेजमेंट शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे ब्रा.कु. गायत्री बहन का विशेष व्याख्यान संपन्न हुआ.


25 दिसम्बर (कोंकण:गोवा) सर्व धर्म सम्मेलन संपन्न. स्थानिय सेवाकेंद्र की ओरसे विशेष सर्वधर्म सम्मेलन का विशेष आयोजन किया गया. ब्रा.कु. भगवानभाई माऊंट आबू की विशेष उपस्थितीत थी. ब्रा.कु. शोभा बहनने ई·ारीय संदेश दिया.


24 दिसम्बर (ग्वालियर) योगतपस्या भटटी. महाराजपूर सेवाकेंद्र की औरसे लष्कर सेवाकेंद्र की भाई बहनों की विशेष राजयोग तपस्या योगभट्टी का आयोजन किया गया. ब्रा.कु. राधाबहन, ज्योतीबहनने विशेष अभ्यास करवाया.


23 दिसम्बर (मालाड:मुंबई) मेडिकल कॅम्प का भव्य आयोजन. सेवाकेंद्र कीऔरसे आयोजित भव्य मेडिकल कॅम्प का उदघाटन कुंती बहन, फिल्म एक्टर राहूल राय, कुनीकलाल के शुभहस्तों से किया गया.


22 दिसम्बर (आबू रोड) राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण अभियान. इनर्जी कन्झरवेशन दिवस के उपक्ष में होलिस्टीक अप्रोच टुवर्डस एनर्जी कन्झरवेशन विषयपर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. नई देहली के भ्राता सुनिल सूद, एनर्जी ऑडिटर और संस्थापक अध्यक्ष आयएईएमपी इनकी विशेष उपस्थिती थी.


21 दिसम्बर (कोरबा) विधायक जी का सम्मान. नवनिर्वाचित विधायक भ्राता जयसिंहजी अग्रवाल का विशेष सम्मान स्थानिय सेवाकेंद्र की औरसे बहन रुकमणीजी के किया गया. विधायकजीने ब्राहमाकुमारीज गतिविधीयों पर प्रसन्नता जताई तथा आध्यात्मिक प्रगती के लिए आशावाद जाहिर किया


20 दिसम्बर (पानीपत) मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिलान्यास. हरियाणा के मुख्यमंत्री मा. भ्राता भुपेंदर सिंग हुडा जी के शुभकरकमलोंद्वारा युव्र्हसील पिस ऑडोटोरियम का शिलान्यास संपन्न हुआ. इस अवसपर पर अतिविशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.


19 दिसम्बर (ब्राज़िल) निर्मलादीदीजी की ब्राज़िल सेवायात्रा. सेलिंग द वेव्ज् आफ पीस एण्ड हेप्पीनेस विषयपर निर्मलादीदीजी का विशेष व्याख्यान फिस्टा शहर में आयोजित किया गया. दीदीजी के ब्रााजील सेवायात्रा में कई व्याख्यान संपन्न हुए.


18 दिसम्बर (आबूरोड) गॉडलिवूड का वेबटीवी चॅनल. गॉडलीवूड.आर्ग वेबपोर्टल पर वेब टीवी का शुभारम्भ किया गया.


17 दिसम्बर (जलगांव:महाराष्ट्र) नार्थ महाराष्ट्र वि·ाविद्यालय में कार्यक्रम. वि·ाविद्यालय के संगीत विभाग में कला तथा सांस्कृतिक प्रभाग के कार्यक्रम संपन्न  हूए


16 दिसम्बर (चोपडा:महाराष्ट्र) कला सांस्कृतिक प्रभाग कार्यक्रम. चोपडा जि. जलगांव में कला एवम सांस्कृतिक प्रभाग के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए


15 दिसम्बर (रायपुर छ.ग.) विधायक भ्राता डॉ. रमनसिंजी का सम्मान. विधानसीाा चुनाव में लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री भ्राता डा. रमनसिंजी का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय प्रशसिका ब्राहमाकुमारी कमला बहनने.


14 दिसम्बर (सर्वे:गोवा) दवा के साथ दुवा की जरुरुत – भगवान भाई. सर्वे शहर के डाक्टर भाई बहनों के लिए आयोजित विशेष प्रवचन में माऊंट आबू के भगवानभाईने यह बात कही


13 दिसम्बर (ग्वालियर) माइण्ड मॅनेजमेंट प्रोग्राम. गोदरेज कन्झुमर प्रोडक्टस् लि. मालनपूर में बीके प्रल्हाद, बीके ज्योती बहनने माइण्ड मॅनेजमेंट विषयपर कार्यशाला का संचलन किया.


 

 

12 दिसम्बर (देहली) हेपीनेस फारएवर. श्री सत्य साई एन्टरनेशनल सेंटर में आयेजित कार्यक्रम में बीके पीयुश, डा सविता आनंद, बीके पुष्पा जस्टीस सुनील गौर, ज. व्ही ई·ारंा, बीके मृत्युंजय, जेके डाडू, आएएस, आदि ने किया उदघाटन


 

11 दिसम्बर (कोलाबा) रेल अफसरों के लिए तनावमुक्त शिविर. बीके स्वामीनाथन् ने दिया रेल अफसरों को तनावमुक्त जीवन जीने की कला की टिप्स


10 दिसम्बर (पानीपत) महिला शक्तिकरण सम्मेलन. बहन आशा हुडा, उपाध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, बीके चक्रधारी बहन, बीके भारतभूषण, बीके सरला, जिला परीषद चेअमर ज्योती जागलान आदियोंं के करकमलोंद्वारा उदघाटन हुआ.


 

 

 

09 दिसम्बर (कुरूक्षेत्र) कर्मोसे मनुष्य महान बनता है. माऊंट आबू से पधारे ब्राहमाकुमार भगवान भाई ने जिला सुधार गृह में संस्कार विषय पर प्रवचन दिया.


 

08 दिसम्बर (सोनीपत:हरियाणा) सरस्वती पब्लिक स्कूल में प्रवचन. माऊंट आबू से पधारे ब्राहमाकुमार भगवान भाई ने नैतिक शिक्षा विषयपर प्रवचन दिया.


07 दिसम्बर (ग्वालियर) भूमिपुजन संपन्न. गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर स्थित सभागार के डोम का भूमिपूजन बीके अवधेश बहनजी, क्षेत्रीय निर्देशिका, भोपाल क्षेत्रके करकमलोद्वारा संपन्न हु


06 दिसम्बर (पुना) सिक्कीम गर्वनर जी को राजयोग संदेश. महामहिम श्रीनिवास दादासाहेब पाटील को ब्र.कु. दिपकभाई, ब्रा.कु. सोमप्रभाबहन ने ई·ारीय संदेश दिया

 


05 दिसम्बर (करनाल) नैतिक शिक्षा से सर्वांगिण विकास. माऊंट आबू से पधारे ब्राहमाकुमार भगवान भाई ने मधुबन पब्लिक स्कूल में प्रवचन दिया.

 


 

04 दिसम्बर (अकोला) तनाव मुक्त शिविर. राजयोगीनी ब्रहमाकुमारी गीता बहन, मा. आबू इनके तीन दिवसीय तनावमुक्त शिविर संपन्न हुआ.

 


 

01 दिसम्बर (युरोप) शिलू बहन की युरोप यात्रा.


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *