Bkvarta

11 July विश्व जनसंख्या दिवस World Population day

वर्ष 2012 केविश्वजनसंख्यादिवसकाविषय: सभीकोप्रजननस्वास्थ्यसेवाओंकीसुलभता

 

 

11 जुलाई: विश्व जनसंख्या दिवस

 

11 जुलाई को पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. वर्ष 2012 के विश्व जनसंख्या दिवस का विषय सभी को प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता (Universal Access to Reproductive Health Services) है. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सदस्य देशों से प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर कम करने के लिए तुरंत संगठित प्रयास करने की बात कही.
 
विदित हो कि भारत विश्व का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है और यहां स्वास्थ्य, परिवार और पोषण से संबंधित कई चुनौतियां हैं. चीन विश्व का पहला सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है.

 

p�dsy�G �%size:10.5pt;font-family:”Georgia”,”serif”;color:black’> अदालत सजा देती है.

भारत में 28 सितंबर 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में आया. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन 12 अक्टूबर 1993 को किया. वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन हैं. 

आयोग के कार्यक्षेत्र में नागरिक और राजनीतिक के साथ आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार भी आते हैं. जैसे बाल मजदूरी, एचआईवी/एड्स, स्वास्थ्य, भोजन, बाल विवाह, महिला अधिकार, हिरासत और मुठभेड़ में होने वाली मौत, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकार.

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *