Bkvarta

16 Sept विश्व ओजोन संरक्षण दिवस World Ozona Day

16 सितंबरकोविश्वओजोनसंरक्षणदिवसकेरूपमेंमनायागया

  

16  सितंबर: विश्व ओजोन संरक्षण दिवस 

पृथ्वी के ऊपर मौजूद ओजोन परत और पर्यावरण में उसकी भूमिका के महत्त्व को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष 16 सितंबर को विश्व ओजोन संरक्षण दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को धूप में निकलते समय अल्ट्रा वायलेट किरणों से सावधान रहने और ओजोन को संरक्षित रखने वाले उत्पादों का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक बनाना है. 

विदित हो कि विश्व ओजोन संरक्षण दिवस 1995 से प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस तिथि को विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने लिया था.

� 2n<�D 0)le=’font-size:10.5pt;font-family:”Mangal”,”serif”;color:black’>खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के एक नेटवर्क के लिए वैधानिक आधार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून बनाने और उसे लागू करने का विचार कर रही है. इस क्षेत्र के विशेषज्ञों और संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श के बाद खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक का मसौदा बनाया था.  18 दिसंबर  2011 को मंत्रिमंडल की बैठक में इसपर विचार करने के बाद इसे मंजूर किया गया और 22 दिसंबर 2011 को लोकसभा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पेश किया था.

 

tyle�Bn-�%p,pt;font-family:”Mangal”,”serif”;color:black’>है. 

भारत सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इनमें संचार शक्ति योजना भी शामिल है. इस योजना के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उनके फोन पर उपलब्ध कराई जाती है.

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *