Bkvarta

20 March अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस Wrold Happy Day

20 मार्च 2013 – अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

विश्व भर में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया. भूटान की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस घोषित किया है, जो सकल राष्ट्रीय उत्पाद के ऊपर सकल राष्ट्रीय आनंद की अवधारणा को लगातार महत्त्व देता है.

भूटान ने 20 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि परिवार के लोग एक साथ रह सकें. भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मे वाई थिनले ने कहा कि प्रसन्नता दिवस पर अवकाश घोषित कर सरकार ने प्रत्येक देशवासी को यह सोचने का अवसर दिया है कि जीवन में आनंद की प्राप्ति के लिए क्या जरूरी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस अवसर पर समावेशी और स्थाई मानव विकास की प्रतिबद्धता दोहराने और दूसरों की मदद करने की अपील की है.

 

Where: विश्व में

What: विश्व में

When: 20 मार्च 2013

Why: सकल राष्ट्रीय उत्पाद के ऊपर सकल राष्ट्रीय आनंद की अवधारणा को महत्त्व देने के उद्देश्य से

 

siz �.p�+(�*mily:”Georgia”,”serif”;color:black’> योजनाओं के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उनके फोन पर उपलब्ध कराई जाती है.

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *