Bkvarta

21 Sept अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस World Peace Day

दुनियाभरमें 21 सितंबरकोअंतरराष्ट्रीयशांतिदिवसमनायागया

 

 

21 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

दुनियाभर में 21 सितंबर 2012 को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया. यह दिवस शांति स्थापना, खासतौर पर युद्ध और हिंसा न करने के प्रति समर्पित है. इस अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर यह भी कामना की जाती है कि युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में अस्थायी तौर पर लड़ाई रोक दी जाए ताकि प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके.

विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पहली बार वर्ष 1982 में मनाया गया था जिसे कई देशों, राजनीतिक समूहों, सैन्य समूहों और आम लोगों ने मान्यता प्रदान की. वर्ष 1981 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ब्रिटेन और कोस्टा रिका द्वारा रखे गए एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाना चाहिए जिसका उद्देश्य शांति के आदर्शों को मजबूत करना हो.

nt-fa �:G0)�%serif”;mso-bidi-font-family:Georgia; color:black;mso-themecolor:text1′> स्थाई मानव विकास की प्रतिबद्धता दोहराने और दूसरों की मदद करने की अपील की है.

 

 

Where: विश्व में

What: विश्व में

When: 20 मार्च 2013

Why: सकल राष्ट्रीय उत्पाद के ऊपर सकल राष्ट्रीय आनंद की अवधारणा को महत्त्व देने के उद्देश्य से

 

siz �.p�+(�*mily:”Georgia”,”serif”;color:black’> योजनाओं के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उनके फोन पर उपलब्ध कराई जाती है.

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *