Bkvarta

24 March विश्व तपेदिक दिवस World TB Day

मेरेजीवनकालमेंहीतपेदिकपररोकविषयकेसाथविश्वतपेदिकदिवसमनायागया

24 मार्च: विश्व तपेदिक दिवस 

टीबी के विषय में जानकारी देने और इसके बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 24 मार्च 2012 को विश्वतपेदिकदिवस के रूप में मनाया गया. वर्ष 2012 का विषय है-मेरेजीवनकालमेंहीतपेदिकपररोक.

विश्व में प्रतिवर्ष क्षय रोग से दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. ट्यूबर क्लोसिस या टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है. वर्ष 1882 में पहली बार डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने इस संक्रामक रोग के कारणों का पता लगाया था. टीबी से पूरी तरह निजात पाने के लिए छह से आठ महीने का एक डॉट्स का लघु कोर्स होता है. छह लाख डॉट प्रदाताओं के द्वारा डॉट्स की दवाएं देशभर में टीबी के मरीजों के लिए मुफ्त दी जाती है. किसी रोगी को दो हफ्तों से अधिक खांसी है, तो उसे अपने थूक की जांच करवानी चाहिए.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *