Bkvarta

29 June सांख्यिकी दिवस Statistics Day

औद्योगिकसांख्यिकीविषयकेसाथवर्ष 2012 कासांख्यिकीदिवसमनायागया

 

29 जून: सांख्यिकी दिवस

देशभर में छठा सांख्यिकी दिवस 29 जून 2012 को मनाया गया. इसका उद्देश्य आर्थिक योजना और नीतियां बनाने में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करना है. इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय है-औद्योगिक सांख्यिकी. 

पूरे वर्ष यह प्रयास किया जाएगा कि लक्षित योजना और नीति तैयार करने के लिए इस विशेष क्षेत्र में आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, राज्य सरकारें, राष्ट्रीय प्रतिदर्श संगठन के देशभर में फैले कार्यालयों में इसका आयोजन किया गया. 

इस अवसर पर प्रोफेसर पी़वी सुखातमे के सम्मान में दिया जाने वाला वर्ष 2011-12 का राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार दो सांख्यिकीविदों डा. जयंत विनायक देशपांडे और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दिया गया. साथ ही सांख्यिकी प्रकाशक मिलेनियम डेवलपमेंट गोल-इंडिया कंट्री रिपोर्ट 2011 और इंडिया इन फिगर्स जारी किए गए. 

विदित हो कि सांख्यिकी दिवस सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशांत चंद्र मेहलानोबिस की जयंती पर 29 जून को मनाया जाता है. जिनका व्यावहारिक सांख्यिकी और विकास आयोजना में सराहनीय योगदान रहा है.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *