Bkvarta

Spare Artical

01 जनवरी (शांतीवन:आबू) नये वर्ष का हर्षोल्हास. ब्रहमाकुमारीज की औरसे शांतीवन परीसर में परमात्मा के साथ मंगल मिलन मनाकर मनाया गया नव वर्ष का पहला दिवस

02 जनवरी (मुंबई) रोड सेप्टी के लिए प्रयास. डिजिटल फोटो कान्टेस्ट का आयोजन किया. सडक सुरक्षा हेतु डिजिटल फोटो द्वारा प्रबोधन यह प्रमुख उद्देश्य. अंतिम तिथी 24 जनवरी, 2014

03 जनवरी (बंगलौर) ख्रिसमस मनाया गया. इस अवसरपर वि·ा शांती भवनपर आध्यात्मिक प्रवचन, ध्यानाभ्यास का विशेष आयोजन किया गया.

04 जनवरी (पोलंड) क्लायमेट चेंज. र्वासो, पोलंड में ब्राहमाकुमारीज् का क्लायमेंट चेज विषय पर सम्मेलन संपन्न हुआ.

05 जनवरी (शांतीवन) इंटरनॅशनल पॅरेंट रिट्रीट. छटा अंतरराष्ट्रीय पॅरेंटस् रिट्रीट का आयोजन किया गया. वि·ा के 15 देशोंसे से 51 व्यक्तियोंने हर्षोल्हास के साथ सहभाग लिया.

06 जनवरी (मा.आबू) दादीजी का जन्मदिवस. ब्रहमाकुमारीज् मुख्य प्रशासिका राजयोगीनी आदरणीया दादी जानकीजी का जन्मदिवस हर्षोलस से मनाया गया.

07 जनवरी (अहमदनगर) अण्णा हजारेजी को ई·ारीय संदेश. सुप्रसिध्द समाजसेवक अण्णा हजारेजी को ब्रा.कु. राजे·ारी बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.

08 जनवरी (कल्याण:मु्ंबई) उत्साद अमजद अलि को ई·ारीय संदेश.सुप्रसिदध पदम् विभूषण उत्साद अमजद अलि को ई·ारी संदेश दिया.ब्रा.कु. निना बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.

09 जनवरी (कोथरुड,पुना) फिल्म अभिनेता जितंेद्र को ई·ारीय संदेश.सुप्रसिदध प्फल्म अभिनेता जितंेद्र को ई·ारी संदेश दिया.ब्रा.कु. सुनिता बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.

10 जनवरी (वलसाड) आध्यात्मिक पत्रकारिता लेखन. ब्राहमाकुमारीज् प्रथम हिंदी पोर्टल बीकेवार्ता.कॉम तथा आध्यात्मिक मोटिवेशनल मॅगेजिन राजीखुशी तथा ब्राहमाकुमारीज् वलसाड सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक पत्रकारिता लेखन का आयोजन फरवरी 7 से 9 तक किया गया है. अधिक जानकारी.

11 जनवरी (अलकापूरी:बडोंदा) ट्रान्सपोर्ट प्रभाग संमेलन. सुरक्षीत यात्रा और सुख्यमय जीवनयात्रा विषपर सेवाकेंद्र की औरसे सडक सुरक्षा अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया. ब्रा.कु. सुरेशभाई, मा. आबू ने विशेष मार्गदर्शन किया.

12 जनवरी (पेटलाड, गुजरात) नैतिक शिक्षा की आवश्यकता. मा. आबू से पधारे भगवान भाईने स्थानिय हायस्कूल में प्रवचन दिया. साथ में ब्र.कु. धर्मिष्ठा आचार्य रमेश थे.

13 जनवरी (पानीपत)गुगल बॉय का सम्मान. अपने अदभूत बुध्दी से प्रसिध्द कौटील्य अर्थात गुबल बाय के जन्मदिन पर ब्र.कु. अन्जू बहनने सम्मान किया.

14 जनवरी (जमनीपाली) एनटीपीसी कर्मचारीेंयों को मार्गदर्शन. त्रिदवसीय स्वअनुभूती ज्ञान योग शिविर का आयोजन किया गया. भ्राता प्रकाश तिवारी महाप्रबंधक अध्यक्ष थे ब्रा.कु. कुसूम बहनने तनावमुक्ती विषपर प्रवचन दिया.

15 जनवरी (शांतीवन) रेडिओ मधुबन तिसरा स्थापना दिन. ब्रहमाकुमारीज का प्रथम सामुदायिक रेडिओ स्टेशन रेडिओ मधुबन अपनी स्थापना का तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इस अवसरपर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

16 जनवरी (सांगली) केंद्रीय मंत्रीजी को ई·ारीय संदेश. भ्राता प्रतीक पाटीलजी मंत्री महोदय को इर््·ारीय संदेश दिया ब्रा.कु. सुनिता ने.

17 जनवरी (सोनेपूर) आध्यात्मिक झाँक का उद्घाटन. उदयोग मंत्री भ्राता निरंजन पुजारीजीने उदघाटन किया.

18 जनवरी (मा. आबू) वि·ाशांती दिवस. प्रजापिता ब्राहृाकुमारी ई·ारीय वि·ा विद्यालय के प्रेरणास्त्रोत पिताश्री प्रजापिता ब्राहृाबाबा का स्मृतिीदिस समूचे वि·ा में वि·ा शांती दिवस के रुप में मनाया जा रहा है, इस अवसपर पर सामुहिक योगाभ्यास का आयोजन कर वि·ा में शांती की प्रकंपने फैलाने का कार्य किया जायेगा.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *