Bkvarta

फरवरी 2014

 फरवरी 2014

28 फरवरी (मा. आबू) महाशिवरात्री पर्व श्रद्धा सुमनसे. ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय, माऊंट आबू, पाण्डवभवन, ज्ञानसरोवर, शांतीवन, ग्लोबल अस्पताल, पीसपार्क, मनमोहिनी, संगमभवन, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानोंपर शिवध्वजारोहण किया गया


 

 

 

 

 27 फरवरी (मा. आबू) महाशिवरात्री पर्व श्रद्धा सुमनसे. ज्ञान सरोवर में शिवध्वजारोहण संपन्न हुआ इस अवसर पर सभी वरीष्ठ दादी दीदी, भाई बहनें उपस्थित थे, शांतीवन में झाँकि निकाली गई


 

 

26 फरवरी (गुलबर्गा) दादी रतनमोहिनीजी को डाक्टरेट. गुलबर्गा विश्व विदयालय ने दादीजी को डाक्टरेट उपाधी प्रदान की


 

25 फरवरी (महाराजपूर ग्वालियर) मन प्रबंधन कार्यशाला. बामौर आद्योगिक क्षेत्र स्थित जेके टायर फॅक्ट्ररी के अधिकारीयों के लिए बीके ज्योती बहन तथा बीके महेशभाईने यह प्रशिक्षण दिया.


 

 

24 फरवरी (अहमदनगर) अण्णा हजारे जी को शिवाअवतरण भेट. ब्र.कु. राजेश्वरी और ब्र.कु. दिपकभाईने सुप्रसिदध समाजसेवक अण्णा हजारेजी को शिवअवतरण पत्रिका भेट दी


 

23 फरवरी (जमनीपाली) शिवसप्ताह का शुभारम्भ. कोरबा जिले अंतर्गत विभिन्न आध्यात्मिक जन-जागृती कार्यक्रमों का शिवसप्ताह का शुभारम्भ किया गया


22 फरवरी (राजपूर:म.प्र.) गीता ज्ञान रहस्य. ब्रह्माकुमारी उषा बहनजीकृत राजयोग गीता ज्ञानरहस्य प्रवचनमाला का भव्य आयोजन किया गया.


 

21 फरवरी (पिंपरी:पुना) शिवदर्शन मेला. नवमहाराष्ट्र मैदान पर शिव ज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया है, केदारनाथ मंदिर की झाँकी, लेज़र शो, नारी सशक्तिकरण प्रदर्शनी, शिक्षा में नई दिशा, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी तथा निशुल्क दवाईंया वितरण आदि आकर्षण इस मेले के है, उपस्थिती के लिए गणेशभाई 9370866928 ने आवाहन किया है.


 

20 फरवरी (चेंबूर:मुंबई) बीके सरला को अवार्ड. प्रेस्टीजेइस सोशल वूमेन आफ सोसायटी अवार्ड फिल्म अभिनेत्री बहन स्मृती इराणी के हस्तों से मिला. 

 

19 फरवरी (चंद्रपूर) ट्रान्सपोर्ट प्रभाग सेमिनार. एमएसआरसीटीसी डिवीजनल कार्यालय में ड्रायव्हर्स और कंडक्टर्स को बीके कुंदा, बीके दिपक संदेश ने ईश्वरीय संदेश दिया. 


 

18 फरवरी (पुना) भ्राता मामेन मॅथ्यू को ई·ारीय संदेश. मल्याली अखबार मनोरमा के सम्पादक महोदय मामेन मॅथ्यू को ई·ारीय संदेश दिया बीके दिपक तथा बीके विद्या बहनने.


17 फरवरी (पोरबंदर) अखिल भारतीय नारी सुरक्षा जागृती अभियन. महिला प्रभाग द्वारा आयोजित पोरबंदर से वरोदरा अभियान का शुभारंभ किया गया.


 

16 फरवरी (केशोद:गुज.) महिला सेमिनार संपन्न. अखिलभारतीय नारी जागृती अभियान अंतर्गत महिलाओं के लिए विशेष सेमनार का आयोजन किया गया. सभी वर्गो की महिलाओंने सहभाग लिया.


 

15 फरवरी (रायपूर:छ.ग्) माय इंडिया अॅडिक्शन फ्रि इंडिया. शांती सरोवर में छ.ग. एसब्ली के स्पिकर भाता जी एल अग्रवालजीने उघाटन किया. मंचपर बी.के. ओमप्रकाशभाईजी, तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे


 

13 फरवरी (बंगलौर) गणतंत्र दिवसपर ई·ारीय सेवा. लालगड बोअनिकल गार्डन में आयोजित कार्यक्रमद्वारा ई·ारीय संदेश दिया गया.


 

12 फरवरी (अहेमदाबाद) लाईफ मॅनेजमेंट स्किल. गुजरात कॉन्सील आफ सायन्स एण्ड टेक्नॉलॉजि प्रायोजित वि·ाकर्मा गव. इंजि. कालेज में ब्रा.कु. शिलू बहन का व्याख्यान आयोजित किया गया.


 

11 फरवरी (लंदन) दादीजी का आध्यात्मिक सम्बोधन. स्प्रिच्ुअल कनव्हरसेशन विथ दादाजी, यह कार्यक्रम ग्लोबल कोपरेशन हाऊस लंदन में लिया गया. काफी प्रभावशाली रहा. 


10 फरवरी (बेलगाम:गुजराथ) महिला सेमिनार संपन्न. अखिलभारतीय नारी जागृती अभियान अंतर्गत महिलाओं के लिए विशेष सेमनार का आयोजन किया गया. सभी वर्गो की महिलाओंने सहभाग लिया.


 

09 फरवरी (केशोद) वार्षिकोत्सव मनाया गया. शांती अनुभूती महोत्सव  कार्यक्रम में दिप प्रज्वलन के बाद खडे हुए मान्यवर


 

08 फरवरी (नलगोंडा) स्नेह अनाथ आश्रम के बच्चों को ई·ारीय संदेश. इन बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ जरुरती किराना वस्तूएँ , टूथ पेस्ट, ब्राश साबुन तेल आदि सेवाकेंद्र की औरसे दिया गया.


 

07 फरवरी (मालाड:मुंबई) सुभाष घईजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द फिल्म निर्माता तथा दिग्दर्शक भ्राता सुभाष घईजी को राजयोग संदेश दिया बीके कुंती बहनने.


 

06 फरवरी (ग्वालियर) मेडिटेशन एण्ड वैल्यूज इन लाईफ. दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम. जे के युप्लेक्स प्रा. लिस मालनपूर में बीके ज्योती तथा बीके प्रल्हादने ट्रेनिंग दिया.


 

05 फरवरी (कोरबा) नशे की शान जीवन परेशान. महात्मा गांधीजी के पुण्यतिथी पर नशामुक्ती रैली और परिचर्चा का आयोजन किया गया


 

04 फरवरी (पुना:चंदननगर) भारत का स्वर्णीम भविष्य महोत्सव. फिरसे स्वर्णीम बनेगाभारत, लौटेगा शांती का युग चंदननगर स्थित निसर्ग होटल मैदान में 9 फरवरी तक आयोजित विशाल महोत्सव का उदघाटन दादी जानकीजीने रिमोट दबाकर किया.


 

03 फरवरी (देहली) एनर्जी ऑटीट कार्यक्रम. बीके आशा बहन, ओआरसी, बीके सोनिका बहन का प्रेझेंटेशन प्रभावशाली रहा. इस अवसपर बीके केदार, माऊंट आबू उपस्थित थे.


 

02 फरवरी (कानपूर, उ.प्र.) शिवाजी इंटर कॉलेज में नैतिक शिक्षा पाठ. किदवई नगर में शिवाजी इंटर कॉलेज और पूरनचंद विद्या निकेतन में नैतिक शिक्षा विषयपर ब्रा.कु. भगवान भाई, माऊंट आबू ने नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान दिया. बीके गीता, बीके शशि बीके दिपा तथा डा. राजेशकुमार इस अवसपर उपस्थित थे


 

01 फरवरी (पुना) शिवअवतरण विशेषांक. महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष भ्राता गोविंद घोलवे को ओमशान्ति मीडिया का महाशिवरात्री विशेषांक भेट किया ब्रा.कु. गंगाधर तथा ब्र.कु. दिपक ने

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *