Bkvarta

अप्रैल-2010

 अप्रैल-2010

02 अप्रैल : नेपाल गंज (नेपाल) बी.के. स्वामीनाथन भाईजी का सिक्रेटस् आफ ब्युटी आफ लाईफ विषयपर प्रवचन संपन्न. इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया मुख्य अतिथी हरीराम कोईराला, मुख्य न्यायमूर्ती नेपालगंज, बी.के. प्रणिता, संचालिका पश्चिमक्षेत्र ब्रह्माकुमारीज नेपाल,

28 अप्रैल (मीरा रोड) मुंबई – बाल व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न. 4 से लेकर 9 वीं कक्षा के बच्चों के लिए विशेष व्यक्तित्व विकास शिबिर में बच्चों को मिली मूल्य शिक्षा.



27 अप्रैल (मीरा सोसायटी,पुणे) महामहिम राष्ट्रपती सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी को युथ विंग द्वारा रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाशित सेवा समाचार एवं भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी ब्रह्माकुमारी राजेश्वरी बहन, ब्र.कु. नलिनी बहन तथा ब्र.कु.दिपकभाई, कश्यपभाईने.


27 अप्रैल – टाईम्स ऑफ इंडिया में ब्रह्माकुमारीज़ पर विशेष आर्टिकल प्रकाशित



21 अप्रैल (माउण्ट आबू ) त्रीनिदाद में रामकृष्ण मिशन के प्रमुख तथा विश्व हिंदू परिषद के मंडल सदस्य स्वामी श्री. ब्रह्मदेवनंद जी ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय, माउण्ट आबू पहँूचे राजयोगीनी दादी जानकीजी मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज. से उनका आध्यात्मिक वार्तालाप हूआ.



21 अप्रैल (राजकोट) पुरूषोत्तम मास निमित्त शिव संगीत संध्या और दिव्य अलौकिक कथा का किया गया आयोजन राजकोटमें.



18 अप्रैल (खापोली) रायगड के नवनियुक्त विधायक भ्राता अनिल तटकरे और नगरनिगम के अध्यक्ष बहन नुरजहाँशेख इनको इश्वरीय सौगात देते हूए बी.के. वर्षा बहन, संचालिका ब्रह्माकुमारीज खापोली शाखा.



18 अप्रैल (मुंबई) मालाड ब्रह्माकुमारीज की ओरसे कॅन्सर प्रिव्हेंशन प्रोग्राम आयोजित. इंडियन फार्मासिटीकल असोसिएशन के विद्यार्थी लाभान्वित.



16 अप्रैल (माउण्ट आबू) राजयोगीनी दादी जानकीजीने दादी मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स के पास अद्ययावत स्टुडिओ का फाऊण्डेशन स्टोन का अनावरण किया.


16 अप्रैल (माउण्ट आबू) ब्रह्माकुमार करूणा भाईजी मल्टिमीडिया प्रमुख तथा प्रवक्ता, ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय इनका अभिनन्दन करतें हूए आबू-पिंदवाडा क्लब के सदस्य. करुणाभाईजी को हांल ही में जनसम्पर्क के क्षेत्र में उल्लेखनिय योगदान हेतू पब्लिक रिलेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया.



15 अप्रैल (हरिद्वार) परमात्म् अनुभूती मेले को भेंट देतें हूए आचार्य डॉ. प्रभाकर मिश्र (पूर्व कुलपति दरभंगा विश्वविद्यालय तथा अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद अकादमी.


4 अप्रैल (हरिद्वार) परमात्म् अनुभूती मेले को भेंट देने के पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों से ज्ञानवार्तालाप करतें हूए महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंदजी (मौनीबाबा).


13 अप्रैल – हरीद्वार – महामंडलेशवर श्याम गीरीजी, बाबा श्री आनंदेश्वर महादेव मुर्ती,कानपूर आदि विभूतीयोंने परमात्म अनुभूती मेले को भेंट दी.


12 अप्रैल – क्रीडा तथा खूलकुद प्रभाग का न्यूज लेटर प्रकाशित.

News Letter – न्यूज लेटर



10 अप्रैल – हरिद्वार – शिव परमात्म अनुभूती मेले में मा. भ्राता हरवंश कपूरजी, स्पिकर, उत्तरराखंड विधान सभा पधारें. ब्रह्माकुमारी बहनोंद्वारा उनका सहर्ष स्वागत किया गया.



09 अप्रैल – माउण्ट आबू – शिक्षा प्रभाग, ब्रह्माकुमारीज तथा अण्णामलाई विश्वविद्यालय द्वारा संचलित मूल्यशिक्षा पदविका के 250 विद्यार्थीयों ने ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय भेंट दी.


09 अप्रैल – बडोदा – बडोदा मध्यवर्ती कारागृह मंे ब्रह्माकुमारीज़ अलकापूरी द्वारा जीवन दर्शन ट्रेनिंग प्रोजेक्ट (जेलसेवा) लगभग एकवर्ष से चल रही है, इस अवसर पर ब्र.कु. डॉ. निरंजना उदघाटन सत्र में सम्बोधित करतें हूए, साथ मंे वरिष्ठ जेलर भ्राता अडरोजा, वरिष्ठ जेलर भ्राता सोनार, ब्र.कु. नरेंद्र, ब्र.कु. लिलावती, ब्र.कु. भावना तथा ब्र.कु. कृष्णा दिखाई दे रहे है |


07 अप्रैल हरिद्वार – परमात्म शक्ति अनुभूती मेले में पातांजली योगपीठ के स्वामी रामदेवजी पधारें. स्वामीजीने ब्रह्माकुमारी बहनोंसे ज्ञानवार्तालाप किया.


06 अप्रैल : चेन्नई – ब्रह्माकुमारी निलीमा मंजुला श्रीनिवासन पुरस्कार से सम्मानित. एस.आय. आटर्स और सायन्स महिलर कॉलेज, चेन्नई की औरसे न्या. राजेश्वरनजीने यह पुरस्कार प्रदान किया.



05 अप्रैल – मुंबई – `रिडिसकव्हर द लिडर विदिन` विषयपर ट्रान्सपोर्ट और ट्रॅव्हल्स प्रभाग की औरसे सेमिनार का आयोजन. सेमिनार का उदघाटन किया सुपसिध्द सिनेअभिनेता राहुल रॉय, टेलिव्हीजन कलाकार राजीव पॉल, राज पी खिलनानी, डॉ. गिरीश पटेल, बी.के.दिव्याबहन, भ्राता अजित सक्सेना, बी.केकुंतीबहन, बी.के.सुरेशभाई आदियोने.


05 अप्रैल -हरिद्वार – परमात्म अनुभूती मेले में रामेश्वर आश्रम के प्रमुख स्वामी रामेश्वरजी से आध्यात्मिक वार्तालाप की, राजयोगीनी ब्र.कु. प्रेम बहन, अध्यक्षा धार्मिक प्रभाग तथा प्रभारी, ब्रह्माकुमारीज् उत्तराखंड और बी.के. विजय बहन प्रभारी ब्रह्माकुमारीज जिंद सेवाकेंद्र


राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाई चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित

4 अप्रैल : नई देहली – हॅबीटेट सेंटर में जनसंपर्क के क्षेत्रमें अतुलनीय योगदान हेतू राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ब्रह्माकुमारीज़ को पब्लिक रिलेशन कॉन्सील आफ इंडिया पीआरसीआय हाल आफ फेम – 2010 अवार्ड प्रदान किया | अवार्ड प्रदान करतें हएूभ्राता मणीशंकर अय्यर, अडव्हायझर टु द ब्युरो आफ पार्लियामेंट स्टडीज अॅण्ड ट्रेनिंग अॅण्ड पूर्व भारतीय मंत्री 4 ग्लोबल मीट अॅण्ड अॅन्युअल अवार्डस गला इव्हेन्टस.


04 अप्रैल : करीमनगर -आंध्रप्रदेश – अग्रणी समाचारपत्र साक्षी डेली, तेलगु ने प्रकाशित किया बी.के विजया लक्ष्मीजी लिखीत विशेष आर्टिकल.


04 अप्रैल : हरिद्वार – कुंभ मेले के अवसर पर महामंडलेशवर अडगानंदजी महायोगी, पायलट बाबा और स्वामी दयानंदजी, महासचिव अखिल भारतीय साधु समाज इनके साथ ज्ञानवार्तालाप करतें हूए भ्राता ब्रह्माकुमार ब्रृजमोजन, संपादक प्युरिटी पत्रिका, देहली, बी.के. आशा बहनजी, निदेर्शीका, ओआरसी गुडगांव.



03 अप्रैल : जनकपुर (नेपाल) ब्र.कु. गंगा बहनजी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारीज् जनकपूर नेपाल डॉ. रामवर्ण यादजी, नेपाल गणतंत्र के प्रथम अध्यक्ष इनको ईश्वरीय सौगात देते हूए | साथ मंे बी.के. रामलखनभाई माऊंट आबू तथा अन्य भाई बहन.



02 मुंबई – मुंलुंड – राजयोगीनी ब्र.कु. गोदावरीदीदी, संचालिका ब्रह्माकुमारीज् मुलुंड उपक्षेत्र, इनको जेएमएफ राष्ट्रज्योत अवार्ड प्रदान करतें हएू भ्राता नितीनजी गडकरी, भाजपा अध्यक्ष. यह पुरस्कार युवा सामाजिक परिवर्तन में सामाजिक संस्थाओं का योगदान विषयपर राष्ट्रीय सम्मेलनमें प्रदान किया गया |

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *