Bkvarta

jan 11 to dec 11

 jan 11 to dec 11

हाप मॅरेथॉन खिलाडीने किया राजयोग अभ्यास

 

31 दिसंबर (देहली) हाप मॅरेथॉन खिलाडीने किया राजयोग अभ्यास. जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में क्रीडा प्रभाग के सदस्योंके साथ हाप मॅरेथॉन खिलाडीयों ने राजयोग का अभ्यास किया


केंद्रीय मंत्री अजय माखन को राजयोग संदेश

 

30 दिसंबर (देहली) केंद्रीय मंत्री अजय माखन को राजयोग संदेश. नॅशनल हॉकी स्टेडियम में ब्रा.कु. जगबीर तथा जयश्री बहन मंत्रीमहोदय से मिले तथा उन्हे राजयोग तथा क्रीडा प्रभाग की जानकारी दी.


प्रियंका चोप्रा ने दादीजीसे मनाया अमृतमहोत्सव

 

 

29 दिसंबर (सायन-मुंबई) प्रियंका चोप्रा ने दादीजीसे मनाया अमृतमहोत्सव. सोमय्या ग्रंाऊंड में ब्राहमाकुमारीज् अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बॉलिवूड अभिनेत्री प्रियंका चोप्रा पधारी तथा बहोत खुशीसे सहभाग लिया.


भ्राता अॅथनो स्टर्नो ने भेट दि. 

28 दिसंबर (मलेशिया) इस अवसर पर प्रोफेशनल रिट्रीट का भी आयोजन किया गया. बीके मीरा बहन बीके राजथी बहन, क्लांलापूर तथा मलेशिया ने इसका यशस्वी आयोजना की.


मध्यवर्ती रेल्वे में व्याख्यान संपन्न

 

27 दिसंबर (कुलाबा:मुंबई)   इमोशनल स्टेबिलीटी फार सेल्फ एम्पावरमेंट इस विषयपर रेल्वे के अफसर तथा स्टाप के लिए बहन गायत्री, स्वामीनाथन जी, आदियोंने दिया व्याख्यान. इस अवसरपर भ्राता जे.एस.गुप्ता मुख्य अभियंता, प्लॅनिंग भी उपस्थित थे.


मा.गव्र्हनरजीने किया प्लॅटिनियम ज्युबिली उदघाटन

 

26 दिसंबर (आसाम) महामहिम भ्राता जे. बी. पटनाईक गव्र्हनर आसाम, राजयोगिनी दादी ह्मदयमोहिनीजी अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बी.के. ब्रजमोहन भाई, बी.के. मोहन सिंगलजी, बीके शिला क्षेत्रीय निर्देशिका आसाम इनके करकमलोंद्वारा हूआ उदघाटन


प्लॅटिनियम ज्युबिली शानदार उदघाटन 

25 दिसंबर (तिनसुखिया)  दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता श्री प्रद्युत्त बोरडोलोई, पावर तथा इंडस्ट्रीज मिनीस्टर, आसाम, बी.के. ब्रजमोहन भाई, बी.के. मोहन सिंगलजी,  बी के सत्यवती, उपक्षेत्र निर्देशिका,  इनके करकमलोंद्वारा हूआ उदघाटन


अन्ना हजारें से मिली बहनें

 

24 दिसंबर (गाझ्यिबाद/नोएडा) बीके गीता बहन तथा ब्राह् माकुमारी सदस्यगण समाजसेवक अन्ना हजारेसे मिले तथा उन्हें राजयोग परिचय दिया.


बेरजाया युवा लघु फिल्म स्पर्धा में बीके मीडिया टिम जीती

 

23 दिसंबर (मलेशिया) 22 नवम्बर को हूई स्पर्धा में मलेशिया स्थित बीके मीडिया टिम ने हिस्सा लिया था उसमें यह उपलब्धी मिली. बीके मीरा बहन बीके राजथी बहन, क्लांलापूर तथा मलेशिया ने टिम का अभिनंदन किया है.


प्लॅटिनियम ज्युबिली शानदार उदघाटन

 

22 दिसंबर (सायन-मुंबई) ब्रहृकुमारीज अमृतमहोत्सव कार्यक्रम का दादी ह्मदय मोहिनीजी, ह्मदयरोग तज्ज्ञ डॉ. भट्टाचार्य, गीतकार साधना सरगम, ब्र.कु. संतोषदीदी, पोस्टल सर्विसेस की डायरेक्टर आभासिंग जी आदि मान्यवरों के करकमलोंद्वारा संपन्न हूआ.

 


 

तेफेरी रेगासा को राजयोग संदेश

 

21 दिसंबर (पुना) . पूना अन्तर्राष्टीय दौड के विजेता तेफेरी रेगासा को ई·ारीय भेट तथा राजयोग संदेश दिया दीपक और दीलीपभाईने.


प्रेस दिवस मनाया गया 

20 दिसंबर (पाटन) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में मीडिया सेमिनार का आयोजन हूआ जिसमें मुख्य अतिथी थे जे जी हींगराजिया, कलेक्टर पाटन. तथा अेन आर भगोरा, माऊंट आबू मीडिया प्रभाग से ब्र.कु. आत्मप्रकाश, संपादक ज्ञानामृत, ब्र.कु. शांतनु मुख्यालय समन्वयक, ब्र.कु. कोमल, सहा. सूचना अधिकारी, भरत रावल, मनोज लोढा, पी ए परमान आदि.


ग्रीन द अर्थ अभियान.

 

19 दिसंबर (चंद्रपूर:महाराष्ट्र)  क्लिन दि माईन्ड ग्रीन दि अर्थ अभियान अंतर्गत ब्राहृाकुमारीज पीस पार्क चंद्रपूर में व्क्षारोपण मुंबई के मेडिकल अडवाझर डा. सचिन परब, डा. माधवी बहन, दीपक भाई ने किया.


ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर का वर्धापन दिवस मनया गया. 

18 दिसंबर (गुरगांव)  भ्राता दिनेश त्रिवेदी, रेल मीनिस्टर ने किया उदघाटन. इस अवसपर श्रीमती बीना जैन, अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला संमेलन, डॉ. बी.के. निर्मिला, संचालिका ब्राहृाकुमारीज, बीके ब्राजमोहन, प्रवक्ता ब्राहृाकुमारीज, बी.के. आशा संचालिका ओआरसी आदियोंने किया संबोधन, बी.के. आस्मिता आध्यात्मिक गीतकार, कोलकत्ताने मधूर गीत पेश किए.


प्लेटिनियम ज्युबिली महोत्सव संपन्न.

 

17 दिसंबर (अखनूर, जम्मू-कश्मिर)  इस असवसर पर बी.के. आशा बहन, संचालिका अखनूर सेवाकेंद्र, बी.के. सुचेता कुमारीने स्वागत नृत्य किया. बी.के. उत्तरा बहन, चंदिगडने सम्बोधित किया. बी.के. अरूणभाई भटिण्डा, बी.के.सत्याबहन, बी.के.मानवी, बी.केभूमिकाने भी शिवपरमात्मा के गीतोंपर न,त्य किए.


प्लॅटिनियम ज्युबिली निमित्त कार रॅली.

 

16 दिसंबर (गामदेवी:मुंबई)  सोमय्या ग्राऊंड पर 17 से 25 दिसम्बर को आयोजित विशाल प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह निमित्त कार रॅली का आयोजन किया गया जिसमें 30 से अधिक कारें और 2 टेम्पोपर बाबा का संदेश दिखाई दिया.


भारतिय खिलाडीयों को दि शुभकामनाएें.

 

15 दिसंबर (इंदौर) भारत और वेस्ट इंडिज के जाने के पूर्व भारतीय खिलाडियों को बहन अनिता,उषाने जितने की शुभकामनायें प्रदान की.

 


 

शांतीयात्रा का आयोजन

 

14 दिसंबर (कोलाबा:मुंबई) . प्लॅटिनिम ज्युबिली निमित्त विशाल शांती यात्रा का आयोजन किया गया.

 


आओ युवा ….. चले सफलता के पथपर

 


13 दिसबर (अहमदाबाद) प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में युवा प्रभाग का नया प्राजेक्ट – उज्जवल भारत के लिए युवा जागृति से युवाओ में नकारात्मकता के वातावरण को निकाल एक नई आशा की किरण आयेगी.


 

भव्य होर्डिंस से सजा शहर.

 

12 दिसंबर (मुंंबई) एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार कार्यक्रम निमित्त शहर में जगह जगह पर भव्य होर्डिग्स लगाये गये है. यह कार्यक्रम 17 से 25 दिसंबर को सोमय्या ग्राऊंड पर आयोजित किया जायेगा.

 


सुखी जीवन के लिए सर्वांगीण स्वास्थ सेमिनार संपन्न.

 

11 दिसम्बर (बांटवा-गुजरात)  मेडिकल प्रोफेशन्स केलिए आयोजित सेमिनार का उदघाटन डॉ. ब्र.कु. निरंजना, बडौदा, डॉ. एल.पी. सवसाणी, डॉ. महिपतराव वी अग्रवाल, डॉ. बी.टी. परमार, बी.के.मधु सेवाकेंद्र संचालिका वांटवा, डॉ. रामचंद्राणी, डॉ. सुरेजा, डॉ. जाडेजा, बी.के.नरेंद्र इन्होंने किया. सेमिनार मे पचास से अधिक डॉक्टर्स ने सहभाग लिया.

 


नासा वैज्ञानिक ने लिया राजयोग संदेश

 

10 दिसंबर (कुलाबा:मुंबई) .  भ्राता संजिव राय, नासा के वैज्ञानिक तथा भ्राता मोहन जहाँगायनी अध्यक्ष, मारोमा कर्मशियल को. को बहन गायत्रीने राजयोग संदेश दिया.

 


 

प्लॅटिनियम ज्युबिली निमित्त शांतीयात्रा.

 


09 दिसंबर (सायन-मुंबई) ब्रह्माकुमारीज अमृतमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य शांतीयात्रा का आयोजन हुआ. शहर के मुख्य स्थानों पर यह यात्रा निकली तथा विश् व शांती हेतू आवाहन किया गया.



मूल्यशिक्षाधारित डिप्लोमा कॉन्होकेशन संपन्न.

 

08 दिसंबर (शान्तिवन:आबूरोड)  ब्रह्माकुमारीज् एज्युकेशन विंग तथा अण्णामलाई विश्व विद्यालय के मूल्यशिक्षा तथा आध्यात्मिकता की स्नातोकत्तर पदविका का कॉन्होकेशन समारोह उत्साह से संपन्न हुआ.

 


 

गीता बहनने दिया ईश्वरीय सन्देश.

 

07 दिसंबर (वाशिंग्टन:डीसी) रे. जेसीस जेॅक्सन, अमरिकन स्वतंत्रता सेनानी को बहन गीताने ईश् वरीय सन्देश दिया. चित्र में जान ड¬ुप्लिन, पीआर एजेन्ट, रेव. जेसीस जेक्सन, और बहन गीता दिखाई दे रहे है.


अहमदाबाद जेल में मूल्यशिक्षा पदवीप्रदान समारोह

 

05 दिसंबर (साबरमती:. यहाँ के साबरमती मध्यवर्ती कारागृहमें ब्राहृाकुमारीज् अहमदाबाद से चलाये जाने वाले मूल्यशिक्षा एव आध्यात्मिकता डिप्लोमा का कॉनोव्होकेशन समारोह संपन्न हूआ.

 


 

हिमाचल के गव्र्हनर पधारे मा. आबू

 

04 दिसंबर (शान्तिवन:आबूरोड). महामहिम श्रीमती उर्मिला सींग, हिमाचल  प्रदेश के राज्यपाल मा. आबू पधारे.

 




शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न

 

03 दिसम्बर (पिंपरी:पूना)  अमृत महोत्वव के उपलक्ष्य में प्रियदर्शनी सोशल गृप के सहयोग से रॉयल वल्र्ड स्कूलमें शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न.शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न हुआ. इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन बी.के.पारू, बी.के.उषा, बी.के.सुरेखा ने किया.


नेपाल के उपराष्ट्रपतीजी को ई·ारीय सन्देश.

 

 

02 दिसम्बर (जनकपुर:नेपाल)  अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी महामहिम श्री परमानन्दजी को ईश् वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी गंगादीदीने


 

 

झी न्युज – माय अर्थ माय ड¬ुटी सम्मान ब्रह्माकुमारीज् को. 

01 दिसम्बर (नई देहली) जवाहरलाल नेहरु स्टेडिअमनई देहली मे ब्रहृकुमारी को पर्यावरण रक्षण हेतू पुरस्कारसे नवाजा गया. इस पुरस्कार को ब्रहृकुमारीज् प्रतिनिधी राजयोगी ब्र.कु. मृत्युंजय भाईजी ने लिया. इस अवसरपर मीडिया प्रभाग के ब्र.कु. कोमल भी उपस्थित थे.


 

 

 

 

30 नवम्बर (उल्हासनगर:मुंमई) शहर के उर्जानगर स्थित भव्य सेवाकेंद्र का उदघाटन राजयोगीनी दादी जानकीजीने किया,

 


सबझोनकी रजत जयंती समारोह.

 

29 नवम्बर (जनकपुर:नेपाल)  राजयोगीनी दादी ह्मदयमोहिनीजीने जनकपूर सबझोन के रजत जयंती समारोह का उदघाटन किया. इस अवसरपर बी.के. राज, बी.के.आशा, बी.के. गंगा, महामंडले·ार श्री श्री. 1008 रामटापेसोर दासजी, जानकी मंदिर के वैष्णव तथा मान्यवर उपस्थीत थे.


राजनितीज्ञ संमेलन संपन्न.

 

28 नवम्बर (मुंबई) इनर स्टॅबिलीटी फार इन्सपायरेशनल लिडरशिप इस विषयपर राजनितीज्ञ नेताओं के लिए संम्मेलन संपन्न हुआ. जिसका उदघाटना मा.भ्राता दिलीप वलसे पाटीलजी, भ्राता अरुणभाई गुजरातीजी, बीके जयंती बहन, ब्राजमोहनभाई, नलिनीबहन इनके कमकमलोंद्वारा संपन्न हुआ. इस अवसरपर विभिन्न क्षेत्र के राजनेताओंने सहभाग लिया.


तत्ववेत्ताओं का सम्मेलन संपन्न 

27 नवम्बर (रशिया) Renaissance-of-Living-Values विषयपर सेंट पिटरबर्ग स्थित सेवाकेंद्रपर व्भििन्न फिलॉसाफरर्स का सम्मेलन उत्साहसे संपन्न हुआ.


बीके डा.राजकुमारभाई पुरस्कारसे सम्मानित.

 

26 नवम्बर (बँकॉक:थायलंड) ठाना स्थित जे आर. सालवी डिग्री कॉलेज तथा जान्हवी मुलती फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्राचार्य बी.के.डॉ. राजकुमार को थायलंड के उपप्रधानमंत्री महामहिम भ्राता केर्न डाब्बारनसी ने बँकाँक में ग्लोबल एज्युकेशन लिडरशिप अवार्डसे सम्मानित किया. इस अवसरपर भारत के नियोजन मंत्री, भ्राता जोगींदर सिंग, तथा मान्यवर उपस्थित थे.


ज्योर्ति प्रज्वलन

 

25 नवम्बर (कोडाडा:आंध्रप्रदेश) ज्योर्ति प्रज्वलन. कोडाडा शहरमें आयोजित प्रवचन का उदघाटन किया बी.के.संतोषबहन, क्षेत्रिय समन्यक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश, स्थानिय विधायकजी, कैलास गीरीजी, तथा महानुभावानोंने


कलाकारोंका स्नेहमिलन

 

24 नवम्बर (अमरावती:सुयोग कालोनी) कलाकारोंका स्नेहमिलन. ब्रह्माकुमारी विद्यालय के Platinum Jubilee वर्ष २०११ अंतर्गत कला संस्कृति प्रभाग की  ओर से कलाकारोंके स्नेहमिलन कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन करते हुवे टी वि सीरियल तथा फिल्म के क्षेत्र के निर्माता – निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियोंके साथ प्रभाग की राष्ट्रिय  संयोजिका कुसुम दीदी, मुख्यालय संयोजक दयाल भाई तथा सतीश भाई, सुयोग कोलोनी सेवाकेंद्र की संचालिका कमल दीदी, ज्ञानसरोवर आबू पर्वत से नितिन भाई, इन्टरनेट ऑफिस शांतिवन आबू से निलेश भाई, अमरावतिके वैभव भाई, तथा अन्य  इस कार्यक्रम में जिस कलाकारोने गत १६ साल में अपने कला द्वारा सहयोग दिया उन्हें सन्मान पत्र दिए गए



 

हिलींग पावर आफ पीस :

 

23 नवम्बर (चैन्नई) हिलींग पावर आफ पीस : प्लॅटिनियम ज्युबली महोत्सव. ब्रह्माकुमारीज् के 75 वर्ष पूरे होने पर राजयोगिनी दादी ह्मदयमोहिनीजी ने विशेष गणमान्य व्यक्तियों के साथ वार्तालाप की.

 


 

प्लॅटिनियम ज्युबली महोत्सव

 

22 नवम्बर (लखनौ)  प्लॅटिनियम ज्युबली महोत्सव. ब्रह्माकुमारीज् के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का उदघाटन जस्टीस एस एन शुक्ला अलाहाबाद, भ्रात अलोक रंजन एपीसी युपी , ब्रजमोहनभाईजी, आशा बहनजी ओआरसी देहली, मोहिनीदीदीजी, बीके राधा बहन, लक्ष्मीबहन, और गणमान्यों के कमकमलोंद्वारा उदघाटन संपन्न हूआ.


द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेते कुश्तीगीर भ्राता रामपालजी दादी जानकीजीसे मिले

 

\

21 नवम्बर (शान्तिवन:आबू) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेते कुश्तीगीर भ्राता रामपालजी दादी जानकीजीसे मिले तथा राजयोग संदेश लिया.

 


थ्री डायमेंशयल हार्ट केअर कार्यक्रम संपन्न

 

20 नवम्बर (क्वालामपूर:मलेशिया)ब्र.कु. डॉ. सतिश गुप्ताजी संचलित ‘अ प्रीव्हेंटीव हेल्थ केअर मॉडल फार 21 सेंच्यूरी’ कार्यक्रम पीसीबी रिसोर्ट कोटा बेहरू मेलशिया में संम्पन्न हूआ. डॉ. गुप्ताजी का यह सौंवा कार्यक्रम था.

 


 

बाल दिवस मनाया गया.

 

19 नवम्बर (बागालकोट:) सेवाकेंद्र में पं. जवाहरलाजी नेहरूजी का जनम दिन बाल दिवस के रूप में मनया गया. इस अवसर पर बच्चों को नैतिक मूल्य शिक्षा पर उदबोधन हूआ


जेल को समझो तपोभूमि – भगवान भाई

 

|

18 नवम्बर (बिलासपूर) सलाखों के पीछे जीवन बिता रहें बिलासपूर जेल के कैदी भाईयों के लिए भगवान भाई ने कहा की जेल मे आये ई तो इसे तपाभूमि समझकर मन को परिवर्तन करों, व्यक्ति नही बल्की उसके अन्दर की बुराईया शत्रू है.


वामनराव पै जी को दिया राजयोग परिचय.

 

17 नवम्बर (पुना) जीवन विद्या मिशन कार्यक्रम में मिशन प्रमुख गुरू वामनराव पै इनको ईश्वरीय सौगात तथा राजयोग परिचय दिया ब्रहृकुमारी लक्ष्मी बहनने.


प्लॅटिनम ज्युबिली समारोह

 

16 नवम्बर (पानीपत) उर्नाला कलान, पानीपत सेवाकेंद्र में प्लॅटिनम ज्युबिली समारोह आयोजित किया गयॉ. चित्र में माँ दुर्गा स्वरूप में ब्रह्माकुमारी बहनें दिखाई दे रही है


तनमन नशा मुक्ति प्रदर्शनी

 


15 नवम्बर (बीकानेर) बीकानेर केन्द्रिय कारागृह में तन – मन नशा मुक्ति प्रदर्शनी का उद्घाअन करते जेलर नरेन्द्र स्वामी कर्मचन्द मीणा ब्र.कु. कमल बहन ओर सदस्य


उचना उपसेवाकेंद्र का शिलान्यास.

 

14 नवम्बर (जिंद) भ्राता आयुक्त एमपी बन्सल, आयएएस द्वारा शिलान्यास संपन्न हूआ . इस कार्यक्रम में भ्राता राजीव रतन, आर.के. गुप्ता एडव्हाकेट हायकोर्ट, भ्राता जेपी कौशिक आयएएस, बीके विजय आदि प्रमुख उपस्थित थे


नये प्रवेशद्वार का शिलान्यास.

 

13 नवम्बर (महाराजपूर:ग्वालियर)  भिण्ड स्थित सेवाकेंद्र के गोल्डन वल्र्ड कॉम्प्लेक्स प्रवेशद्वार का उदघाटन ब्रा.कु. अवधेश क्षेत्रिय संचालिका के करकमलोंद्वारा सम्पन्न हूआ.


प्लॅटिनियम ज्युबिली हर्षोल्हाससे.

 

12 नवम्बर (पानीपत)   समारोह में भ्राता अरविंद शर्मा, सांसद सदस्य जी विशेष आमंत्रित थे. बीके सरला बहन ने विशेष सम्बोधन किया. इस अवसर पर भांगडा नृत्यसे स्वागत हुआ.


डा. निर्मलादीदी का सम्मान.

 

11 नवम्बर (माउण्ट आबू)  राजयोगीनी डा. निर्मलादीदी और रशीयासे बहन सुधा जी की सेवा सफलता के सम्मान के समारोह आयोजित.


प्लॅटिनियम ज्युबिली उदघाटन

 

10 नवम्बर (काठमाण्डू­ नेपाल) प्लॅटिनियम ज्युबिली उदघाटन: प्रेसिडंेट ऑफ नेपाल डा. रामबरान यादवजी, राजयोगीनी दादी ह्मदयमोहिनीजी ने प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का उदघाटन किया. रशियासे विशेष बीके गीता बहन पधारे थे. इस अवसरपर ब्र.कु. राज दीदी, बीके किरण, बीके निलू उपस्थित थे

 

 


 

 

जगदगुरू शंकराचार्यजी ने किया सम्बोधन.

 

 

09 नवम्बर (माउण्ट आबू)  ब्रह्माकुमारीज् शान्तिवन में प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का उदघाटन जगदगुरु शंकराचार्यजी स्वामी श्री श्री ओंकारानंद सरस्वती महाराज, अध्यक्ष विश्व कल्याण परिषद नई देहली ने सम्बोधन किया


 

दादी ह्मदयमोहिनीजीने किया उदघाटन.

 

08 नवम्बर (कानपूर:युपी)  प्लेटिनम ज्युबिली उदघाटन ब्रह्माकुमारीज अतिरिक्त मुख्य प्रशासीका दादी ह्मदयमोहिनीजीने किया.

 


प्लेटिनम ज्युबिली उदघाटन.

 

 

 

07 नवम्बर (आबू) प्लेटिनम ज्युबिली उदघाटन. विभिन्न मान्यवर, संत, आध्यात्मिक नेतागण की उपस्थिती में हूए ब्रह्माकुमारीज प्लेटिनम ज्युबिली समारोह का उदघाटन


विराट कोहली को दिया राजयोग संदेश

 

06 नवम्बंर (मुंबई) भारतीय युवा क्रीकेट खिलाडी विराट कोहली को बहन गायत्रीने राजयोग अभ्यास से अवगत कराया.

 

 


 

भाईदूज पर्व मनाया गया.

 

05 नवम्बर (रायपूर:छ.गढ) मुख्यमंत्री भ्राता डा. रामण सिंगजी को कमला बहन, क्षेत्रीय समन्वयक ने तिलक पहनाया इस अवसरपर सविताबहन भी थे.

 

 


 

 

दादीजीने किया उदघाटन.

04 नवम्बंर (कालिकत:केरला) प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का अरेबियन सागर के किनारे भव्य आयोजन हूआ. राजयोगीनी दादी जानकीजीने समारोह का उदघाटन किया. भ्राता करूणाभाई, हंसा बहन, प्रविणा बहन मधुबनसे पधारे थे. भ्राता निझार भाई, आफ्रिका, भ्राता एंथोनी, युके बहन मोरनी, बहन ज्युडी कॅनडासे विशेष आमंत्रित थे.

 

 


 

 जेल में दिया ईश्वरीय सन्देश

 
03 नवम्बर (मुम्बई:टाणे) . भगवान भाईने यहाँ के सेंट्रल जेल में कैदीभाई बहनों को राजयोग ध्यानाभ्यास से अवगत कराया.

 


 

 

 नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया ईश्वरीय संदेश.

02 नवम्बर (जनकपूर:नेपाल)  नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया ईश्वरीय संदेश.प्रधानमंत्री महामहिम डा. बाबूराम भटराई को ईश्वरीय सौगात तथा संदेश दिया ब्रह्माकुमारी गंगा माता तथा सृजना बहनने

 

 


 

 

 प्लॅटिनम जुब्ली कार्यक्रम

 

01 नवम्बर(पानीपत)- ओमशान्ति भवन मे आयोजित प्लॅटिनम जुब्ली कार्यक्रम के दौरान समाजसेवीका बहन निर्मला को इश्वरीय सौगात देते हुए बी के सरला, बी के सुनिता वा बी के अविनाश भाई (नागपुर)

 


 

 


 

 



अन्ना हजारे से मिले ब्रह्माकुमारीज.

|

31 अक्तुबर (राळेगणसिद्धी:महाराष्ट्र)  समाजसेवक श्री. अन्ना हजारे से ब्रहृकुमारीज द्वारा किए इंडिया बुक आफ रिकार्ड से अवगत कराया.


 

दृष्टीहिन बच्चों के साथ मनाई गई दीपावली.

30 अक्तुबर (ग्वालियर: महाराजपूर)  यहाँ के स्थानिय सेवाकेंद्रद्वारा बी.के.ज्योती बहन और सदस्योंने दृष्टीहिन कन्या विद्यालय के बच्चों को दीपावली पर्व पर राजयोग सन्देश दिया तथा फल और मिष्टान्न वितरीत किए.


 

महेंद्रसिंग धोनी को दिया राजयोग संदेश.

28 अक्तुूबर (कुलाबा) महेंद्रसिंग धोनी को दिया राजयोग संदेश. भारतीय क्रीकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंग ढोनी को राजयोग संदेश दिया ब्राहृाकुमारी गायत्री बहनने.


 

दीपावली पर्व हर्षोल्हास से मनाया गया.

27 अक्तुबर (ज्ञानसरोवर:आबू) दीपावली पर्व हर्षोल्हास से मनाया गया. दीपावली पर्व निर्मित्त ब्राहृाकुमारीज मुख्यालय में अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों, उपक्रमों का आयोजन.


सोनिया गांधी से मिले ब्रह्माकुमारी सदस्य. 

26 अक्तुबर (देहली) प्लॅटिनियम ज्युबिली के उपलक्ष्य में कॉग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधीजी से उनके निवास स्थानपर ब्रह्माकुमारीज् सदस्य मिले. इनमें विदेश की भी बहनें सम्मिलित थी.


 

सुरक्षाप्रभाग पाच दिवसीय सेमिनार.

25 अक्तुबर (रायपुर:छ.गढ़)सुरक्षाप्रभाग पाच दिवसीय सेमिनार. राजयोगा एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के सुरक्षाप्रभाग द्वारा शान्ति सरोवर में पाच दिवसीय सेमिनार का दीप प्रज्वलित करतें हूए छ.गढ के पुलिस महानिदेर्शक भ्राता अनिल नवाीनजी, सहायक पुलिस महानिदेशक भ्राता एम.क्यु. अन्सारी जी, सुरक्षा प्रभाग के नॅशनल कोर्डिनेटर बी.के. अशोक गाबा, क्षेत्रीय निदेक्षक बी.के. ओमप्रकाशजी, शान्ति सरोवर की निर्देशिका बी.के. कमल बहन, डी.आय.जी. भ्राता आनंद तिवारी जी. दै. समाचार पत्र अमृत संदेश के प्रधान संपादक भ्राता गोविन्द लाल वोरा जी एवं अन्य.


 

24 अक्तुबर (गामदेवी:मुम्बई) इंग्लड क्रीकेट खिलाडियों को दिया ई·ारीय सन्देश. बीके सुनिता बहन ने कॅप्टर कुबत को हॉटेल ताज में ई·ारीय सन्देश दिया उनके साथ बी.के.प्रिती तथा बी.के. दिपकभाई उपस्थित थे.


23 अक्तुबर (पुना) सोल अर्थात् सोल अर्थात् SOUL (Secret of Ultimate Living) कार्यक्रम संपन्न.मॉडर्न कॉलेज पुना में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसको डा. सचिन परब ने मुख्य सम्बोधन दिया. 


 

22 अक्तुकर (देहली) बहन सोनिया गांधीने बांँधी राखी. काँग्रेस पार्टिकी प्रमुख बहन सोनिया गांधीने ब्राहृाकुमार ब्राजमोहनभाईजी को राखी बांधी. इस अवसर पर जंयती बहन, आशा बहन उपस्थित थे.


 

21 अक्तुबर (कुलाबा:मुम्बई) प्रशासनिक सेवा प्रभाग कार्यक्रम संपन्न. प्रशासनिक सेवाओं के अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ब्राहृाकुमारी गायत्री बहनने मुख्य सम्बोधन किया.


20 अक्तुबर:(मालनपूर:ग्वालियर) गोदरेज कंपनी में समय प्रबंधन व्याख्यान संपन्न. मालनपूर औद्योगिक क्षेत्र की गोदरेज कंपनी के कर्मयारियों के लिए समय प्रबंधन का प्रशिक्षण ब्राहृाकुमारी ज्योतिबहनने दिया.


18 अक्तुबर:(चंदीगढ) क्रीकेट टिम से मिले ब्राहृाकुमारी बहने.  भारतीय क्रीकेट टिम से स्थानिय सेवाकेंद्रों की बहनोंने मुलाकात की तथा उन्हे जीत के लिए बधाईयाँ, शुभकामनायें देकर राजयोग का परिचय दिया.


17 अक्तुबर:(पुना) इनरस्पेस पॉझेटिव्ह अॅटिट¬ुड फार सक्सेस सम्पन्न. पुना शहर में इनर स्पेस सोसायटी अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बहन दिपा, मुंबई, बहन सुनिता ने किया मुख्य सम्बोधन


 


16 अक्तुबर : (देहली) देहली प्लॅटिनम ज्युबिली लाईव्ह टेलिकास्ट – आज 16 अक्तुबर को होने जा रहे प्लॅटिनम ज्युबिली उद्घाटन समारोह का लाईव्ह टेलिकास्ट आस्था चॅनल पर. 16 अक्तुबर का  सुबह 7 से 11 तक देखा जा सकता है.


 

15अक्तुबर (देहली) भ्राता लालकृष्ण आडवणी ने किया सम्बोधित. देहली स्थित तलकोतोरा स्टैडिअत में ब्राहृाकुमारीज् प्लेटिनियम ज्युबिली के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री तथा लोकसभा में विरोधीपक्षनेताजीने लिया सहभाग


 

्लॅटिनियम ज्युबिली.

14 अक्तुबर:(देहली)  सीपीडब्लुडी ग्राऊंड चिराग पर श्रीमती शिला दीक्षित मुख्यमंत्री देहली ने किया द्वितीय दिन आयोजित प्लॅटिनियम ज्युबिली कार्यक्रम का उदघाटन


न गॉड वन फॅमेली कार्यक्रम

13 अक्तुबर :(देहली:ओआरसी) . एक पिता एक परिवार कार्यक्रम का उदघाटन किया सम्मानिय और राजस्थन राज्यपाल पंजाब भ्राता शिवाजीराव पाटीलजीने.


 

12 अक्तुबर : (नागपूर) चैतन्य देवीयोकी झाँकी संपन्न.  शहर में चैतन्य देवीयों की झाँकी का आयोजन किया गया इसमें मुख्य आकर्षन रहा विभिन्न विषय पर निकाली गई भव्य रंगोली. रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन किया गया.


 

ूल्यशिक्षा एवंम् आध्यात्मिकता कोर्स प्रारंभ.

11 अक्तुबर : (जलगांव:महाराष्ट्र) अण्णामलाई विश्वविद्यालय एवम् ब्रा हृाकुमारीज् के संयुक्त प्रावधान में पीजीडिप्लोमा तथा एम.एस.सी. इन वैल्यूज एण्ड स्प्रीच्युएलीटी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार श्री. विद्याधरजी पानट इनके करमलोंद्वारा संपन्न हूआ.


मेराभारत स्वस्थ्य भारत.

10 अक्तुबर : (डाबरा:म.प्र) बीके डा. जमीला ने दिया स्वास्थ्य का संदेश. स्थानिय शाखाद्वारा मेराभारत स्वस्थ्य भारत अंतर्गत सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.


न्त्री महोदय को दिया ईश्वरीय संदेश

09 अक्तुबर : (कुलाबा:महाराष्ट्र) . भ्राता बबनराव पाचपूते, ट्रायबल मिनीस्टर को ब्रा.कु. गायत्री बहनने राजयोग अभ्यास से अवगत कराया.


 

 

ेहली प्लॅटिनम ज्युबिली लाईव्ह टेलिकास्ट

 

 

08 अक्तुबर : (देहली) देहली प्लॅटिनम ज्युबिली लाईव्ह टेलिकास्ट – आज दि. 8 से 16 अक्तुबर को होने जा रहे प्लॅटिनम ज्युबिली उद्घाटन समारोह 10 से 2 तक देखिये आस्था चॅनल पर. 16 अक्तुबर का लाईव्ह टेलिकास्ट सुबह 7 से 11 तक देखा जा सकता है.


 ुमधामसे मनाई गई नवरात्री.

07 अक्तुबर : (राजकोट) धुमधामसे मनाई गई नवरात्री. ब्राहृाकुमारीज् की औरसे चैतन्य देवीयों की झाँकी समवेत कई आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न.


 ्प्रिच्युअलीटी इन सायन्सटीन्सट

06 अक्तुबर : (आबू:शान्तिवन)स्प्रिच्युअलीटी इन सायन्स – एसआयआर कॉन्फे्रन्स संपन्न – शान्तिवन में वैज्ञानिकों में आध्यात्मिकता की रूची लाने हेतू विशेष संमेलन संपन्न हूआ.


 ्रहृकुमारी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड मंे. 

05 अक्तुबर : (अहमदनगर) ब्रहृकुमारी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड मंे.  गांधी के वेष में बच्चोंने प्रार्थना कहने का नया किर्तीमान ब्राहृाकुमारीज के नाम दर्ज हुआ. चित्र में ब्रा.कु. दिपकभाई और राजे·ारी बहन को प्रमाणपत्र प्रदान किया महाराष्ट्र विधान सभाध्यक्ष ना. दिलीप वलसे पाटीलने


 

ानों ने लिया इ·ारीय संदेश. 

04 अक्तुबर : (बारमेर) जवानों ने लिया इ·ारीय संदेश.  बारमेर में लष्करी जवानों को अपने मधुर गीतों से बीके भानू ने दिया ई·ारीय संदेश.


ेल्थ सेमिनार सम्पन्न.

03 अक्तुबर (अगरतला) हेल्थ सेमिनार सम्पन्न. अगरतला मंे मा.डॉ. डी.वाय.पाटीलजी, गव्र्हनर त्रिपुरा हेल्थ सेमिनार का उद्घाटन किया विषय था – मॅनेजिंग हार्ट डिसीज् थ्रू हेल्दी एण्ड हैप्पी लाईपस्टाईल. इस अवसरपर डा. सतिश गुप्ता, बीके कबिता, श्री. ज्योगोबिद देव राय, आदि उपस्थीत थे.


ध्यापकोंने लिए राजयोग अनुभूती.

02 अक्तुम्बर (ग्वालियर:महाराजपूर) : अध्यापकोंने लिए राजयोग अनुभूती. ग्रीन वुड स्कूल, ग्वालियर के अध्यापकों के लिए एकदिवसीय राजयोग शिविर में बीके ज्योती एवं सहभागी अध्यापकगण.


दादी जानकीजी की नैरोबी सेवायात्रा 

 

01 अक्तुम्बर (नैरोबी) दादी जानकीजी की नैरोबी सेवायात्रा.  23 से 26 सितम्बर में दादीजीने नैरोबी के सेवाकेंद्रोमें विभिन्न कार्यक्रम में सम्बोधित किया.


डा.बिन्नी बहन राष्ट्रपतीजीसे मिले

30 सितम्बर (देहली) डा.बिन्नी बहन राष्ट्रपतीजीसे मिले. राष्ट्रपती महोदया महामहिम प्रतिभाताई पाटीलजीको ग्लोबल अस्पताल के मीडिया तथा जनसम्पर्क व्यवस्थापक डा.बिन्नी बहन मिले तथा ब्रह्माकुमारीज विश्व विद्यालय से चल रहे अनुसंधान कार्य की जानकारी दी.


िश्व पर्यटन दिवस मनाया गया

29 सितम्ब्रर (औरंगाबाद) विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया. इंडिया टुरिझम, औरंगाबाद में ब्रह्माकुमारीज् ट्रान्सपोर्ट एवम् टुरिझम प्रभाग ने सहभाग लिया.


 समाजसेवक प्रभाग का सम्मेलन सम्पन्न.

28 सितम्बर (आबू) समाजसेवक प्रभाग का सम्मेलन सम्पन्न. शान्तिवन में राजयोग शिक्षा एवम अनुसंधान की और से समाज सेवक प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हूआ.


ब्र.कु.शिलू बहन की नाइजेरिया सेवायात्रा

27 सितम्बर (नाईजेरीया) ब्र.कु.शिलू बहन की नाइजेरिया सेवायात्रा. राजयोग ध्यानाभ्यास के अनेकानेक कार्यक्रम आयोजीत.


ुरिझम प्रभाग की ट्रेनिंग संपन्न

26 सितम्बर (मुंबई) टुरिझम प्रभाग की ट्रेनिंग संपन्न. फाईंडीग युवर कॅम्पस आफ लाईफ – मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. चित्र मंे बीके मीरा तथा अन्य मान्यवर उदघाटन करतें हूए.


 गुरूद्वारा में राजयोग संदेश.

25 सितम्बर (कलोल) गुरूद्वारा में राजयोग संदेश. गुजरात स्टेट ट्रान्सपोर्ट, गुरूद्वारा में इश्वरीय संदेश देने के बाद ब्रह्माकुमारी विद्यालय के सदस्य तथा लाभार्थी.


ुझ चेंज एण्ड बीकम कार्यक्रम

24 सितम्बर (युएसए) चुझ चेंज एण्ड बीकम कार्यक्रम. 18 से 35 उम्र के युवावर्ग के लिए प्रेरणादाई शिविर संपन्न.


्रीदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन.

23 सितम्बर (ग्वालियर) त्रीदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन. केंद्रीय विद्यालय नं. 3 में ब्रह्माकुमारी ज्योती बहनने दिया राजयोग प्रशिक्षण प्राचार्या श्रीमती चंद्रकला शर्माने किया उद्घाटन.


िश्वकर्मो दिन मनाया गया. 

22 सितम्बर (मुम्बई:बोरवली) विश्वकर्मो दिन मनाया गया. कर्मो मेंे आध्यात्मिकता विषयपर आयोजित डायलॉेग में शहर के 400 से अधिक अभियंता उपस्थित थे.


ाश्वत खेती के लिए विज्ञान और आध्यात्मिकता की भूमिका

21 सितम्बर (देहली) शाश्वत खेती के लिए विज्ञान और आध्यात्मिकता की भूमिका. वैज्ञानिक तथा कृषी विशेषज्ञों की द्विदिवसीय राट्रीय संम्मेलन का सफल आयोजन संम्पन्न.


ंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग

 

20 सितम्बर (युएसए) इंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग. 9/11 के आतंकवादी हमलों के दसवें वर्ष के उपलक्ष में इंटरफेथ कॉन्सील के सदस्योंने नेवेडा विश्वविद्यालय में शांती सदभावना की प्रतिज्ञा दोहराई


 

नाव भरे जीवन में राजयोग एक मस्त इलाज

19 सितम्बर (चंद्रपूर) तनाव भरे जीवन में राजयोग एक मस्त इलाज – डा. सचिन परब.  इंडियन मेडिकल असोसिएशन और ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रावधान मंे आयोजित कार्यक्रम में हजारो लोगों ने लिया व्यसनमुक्ती का संदेश.

   

  प्लैटिनम जुबली के वैश्विक अभियान का शुभारंभ

गुडगांव (18 सितम्बर) माननीय राष्ट्रपति ने प्लैटिनम जुबली के वैश्विक अभियान का शुभारंभ किया.


 

करूणा और एकता का संदेश फैलाएगा प्लेटिनम जुबली उत्सव


ुडगांव (17 सितम्बर) करूणा और एकता का संदेश फैलाएगा प्लेटिनम जुबली उत्सव – समृद्ध भारत के लिए हमें एकजुट होना होगा -माननीय राष्ट्रपति ने प्लैटिनम जुबली के वैश्विक अभियान का शुभारंभ किया.


 

पीस आफ माइण्ड टीवी पर देखीए देहली कार्यक्रम

 

 

16 सितम्बर (देहली) आज सुबह 10 से आस्था और http://pmtv.in पीस आफ माइण्ड टीवी पर देखीए देहली प्लॅटिनिअम ज्युबिली कार्यक्रम लाईव


 

लंदन का सेवासमाचार

15 सितम्बर (साऊथ लंदन) लंदन का सेवासमाचार. डेटी चॅरीट टेम्पल के यात्रा के उपलक्ष में राजयोग प्रदर्शनी का आयोजन.


अमरिकामें रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न

14 सितम्बर (सेंटपिटरबर्ग:युके) अमरिकामें रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न. भ्राता चद्रर पी. गांधी अॅक्टींग कॉन्सील जनरल आफ इंडिया सेंट पिटरबर्ग को राखी बांधी ब्रहृकुमारी बहनांेने.


श्रीगणेशजी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया बच्चोंने

 

13 सितम्बर (राजकोट) श्रीगणेशजी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया बच्चोंने. श्रीगणेशजी के चैतन्य रुपकी झाँकी बनकर श्रीणेशजीके हर कर्तव्य तथा गुणों का आध्यात्मिक स्पष्ट किया बच्चोंने.

 

 


 

राष्ट्रपतीजी करेंगें ब्रहृकुमारीज् प्लॅटिनियम ज्युबिली महोत्सव का उद्घाटन

12 सितम्बर (देहली) राष्ट्रपतीजी करेंगें ब्रहृकुमारीज् प्लॅटिनियम ज्युबिली महोत्सव का उद्घाटन -ब्र.कु.ब्रजमोहनभाई.  महामहिम राष्ट्रपती महोदया सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी 16 सितम्बर को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगें उसके उपलक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्समें ब्र.कु. ब्रजमोहनभाई, ब्र.कु. आशा बहन तथा मान्यवरोंने सहभाग लिया

 


 

 “स्वस्थ जीवन जीने  की कला”


11 सितम्बर ानीपत- “स्वस्थ जीवन जीने  की कला” कार्यकर्म के  उदघाटन में दीप प्रज्जोअलन करते हुए बी के सरला,बी के चंद्रशेखर , पी सी मित्तल चीफ एन्जिनिएर पानीपत थर्मल,बी के भारत भूषण और अन्य


वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश.

10 सितम्बर (कुलाबा:मुंबई) वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश. ब्रहृकुमारी गायत्री बहन ने राजयोग का परीचय देकर उपस्थितों को ब्रहृकुमारीज् गतिविधियों से अवगत कराया तथा इंजिनिअरींग प्रभाग के कार्य से परिचित करवाया.

 


 

अण्णा हजारे से मिले ब्रहृकुमारी दल

9 सितम्बर (रालेगण सिद्धी : अहमदनगर ) अण्णा हजारे से मिले ब्रहृकुमारी दल.  सुप्रसिद्ध समाजसेवक भ्राता अण्णा हजारेजी से ब्रहृकुमारी राजेश्वरी बहन, उज्वला बहन, दीपकभाई मिले और राजयोग तथा ब्रहृकुमारीज् सेवाओं से अवगत कराया.

 


 

राजयोगीनी ब्रहृकुमारी वेदांती दीदीकी मलेशिया सेवायात्रा.

8 सितम्बर (मलेशिया) राजयोगीनी ब्रहृकुमारी वेदांती दीदीकी मलेशिया सेवायात्रा.  23 अगस्त से 1 सितम्बर तक मलेशिया के विभिन्न क्षेत्र में सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित हूए.

 


 व्यापार-उद्योगमें सफलता के लिए आध्यात्मिक शक्ति

7 सितम्बर (रायपूर) व्यापार-उद्योगमें सफलता के लिए आध्यात्मिक शक्ति. भ्राता धर्मकुमार लाल कौशिक, स्पीकर छत्तीसगढ विधानसभा इन्होंने किया व्यापार तथा उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन.


राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रदर्शनी

06 सितम्बर (आबू रोड) मीडिया प्रभागद्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रदर्शनी का आयोजन.

 


 सेट फ्रान्सीस इन्स्टीटयुट में मूल्य शिक्षा पर सम्बोधन

05 सितम्बर (मुम्बई-बोरवली:पश्चिम) सेट फ्रान्सीस इन्स्टीटयुट में मूल्य शिक्षा पर सम्बोधन.  बी.के.श्रेया ने मॅनेजमेंट एण्ड रिसर्च स्कॉलर के सामने मूल्य शिक्षा पर एमबीए के छात्राओं को प्रवचन दिया.

 


 

 फिल्म् निर्माता सुभाष घई को दिया ईश्वरीय संदेश


  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


   

4 सितम्बर (पुना) फिल्म् निर्माता सुभाष घई को दिया ईश्वरीय संदेश. ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, दीपकभाईने फिल्म निर्माता तथा लेखक भ्राता सुभाष घई को राजयोग से अवगत कराया तथा कला सांस्कृतिक प्रभाग की जानकारी दी.


खेलरत्न गगन नरंग को दिया ईश्वरीय संदेश

3 सितम्बर (विक्रोली:मुम्बई )  राष्ट्रीय खेलरत्न पुरस्कारप्राप्त गगन नरंगाको बीके जयश्री ने राजयोग से अवगत कराया तथा क्रीडा प्रभाग की सेवाओं की जानकारी दी.

 


 राजयोग अभ्यास से हूई नशामुक्ती.

 2 सितम्बर (पानीपत) सेवाकेंद्रपर ब्रहृकुमारी अनिता बहनने उपस्थितीतों को नशापान से छूडवाकर ज्ञानामृतपान की राह दिखाई. 

 


 ्रीकृष्ण आ रहे है ! -हर्षोल्हाससे मनाई गई जन्माष्टमी.

 

1 सितम्बर (कुलाबा:मुम्बई)  बीग्रेडिअर पद्मश्री डा. जी.एस.सैनानी तथा मान्यवर महानुभाव इस अवसरपर उपस्थित थे.


31 अगस्त (अमरावती) शाश्वत यौगिक खेती अभियान का शुभारम्भ. ब्रा.कु. सिताबहन, भ्राता मंगेश देशमुख, डा. सोमनाथ वडनेरे इनके करकमलोंसे पुस्तिका तथा अभियान पत्रक का विमोचन


 

 

30 अगस्त (गोवा) गोवा के राज्यपाल महामहिम शिवींदरसिंग सिद्धु को ब्रहृकुमारी शोभना बहनने बांधी राखी.


 

29 अगस्त (विलेपार्ले) सुप्रसिद्ध फिल्म अॅक्टर ह्मतिक रोशन ने बाँधी राखी. ब्रहृकुमारी योगिनी बहनने दिया ई·ारीय संदेश.


 

धुमधामसे मनाई गई जन्माष्टमी.

 

28 अगस्त (विलेपार्ले) धुमधामसे मनाई गई जन्माष्टमी.


 

 

27 अगस्त (विशाखापट्टणम्) डा. दादी जानकीजी.: डि.लिट् उपाधी से सम्मानित किया  राजयोगिनी ब्राहमाकुमारी दादी जानकीजी को –  आध्यात्मिक क्षेत्र में मानव कल्याण तथा शाश्वत जीवन मूल्यों को जन-जन में प्रसारित करने के लिए दादीजी को डाक्टरेट उपाधीसे आंध्र प्रदेशस्थित जीआयटीएएम विश्वविद्यालय विशाखापट्टणम् द्वारा दि. 20 अगस्त को सम्मानित किया 


 

26 अगस्त (आबूरोड) दादी प्रकाशमणीजी के स्मृतीदिन पर भावसुमन अर्पित. दादीजी को श्रद्धंाजली अर्पित करने हेतू शान्तिवन में हजारों श्रद्धालू आये.

 


 

25 अगस्त (दमौली:प.नेपाल) भ्राता टाइवानका लिड ताओ का दिया ईश्वरीय संदेश्. बी.के.रुकमणी, बी.के.राजू ने की ज्ञानचर्चा.


 

24 अगस्त (पानीपत) धुमधामसे मनाई गई जन्माष्टमी. उपायुक्त जे.एस.अहलावत, श्रीकृष्णजीकी झाँकी के साथ बी,.के.सरला, बी.के. भारतभूषण चित्र में दिखाई दे रहे है


 


23 अगस्त (पणजी) प्रसिद्ध जादूगर सुहानीबहन शहा ने लिया ईश्वरीय संदेश. यहॉपर एक कार्यक्रम का सुहानीबहन के बी.के.शोभाबहन, कांचन बहन, गीता बहन इनको करकमलोंसे उदघाटन हुआ.


 

 

 

 

22 अगस्त : (डूमका:झारखंड) गर्वनर भ्राता महामहिम श्री. एम.ओ.एच.फारुकजी को राखी बांधी बी.के.जयमाला, बी.के पुनम बहनने


 

21 अगस्त : (बोकारा) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन संपन्न. एस.डी.ओ भ्राता सुधरी रंजन, नगरपालिका अध्यक्ष बहन गंगा भालोटिया एंव बी.के. कुसूम बहन इनके शुभहस्तों से हुआ उदघाटन


 

20 अगस्त : (माइहार) विधायक भ्राता मोटीलाल तिवारी को दिया ई·ारीय सन्देश. ईस अवसर पर श्री. विरमाणीजी, एसडीएम, अे. सिंगजी, एस.डी.ओ फारेस्ट, एस. प्रजापती, सीओ,फारेस्ट, बी.के. संध्या, बी.के. सरोज बहन उपस्थित थे.


 

19 अगस्त : (सिल्वासा) ब्रहृकुमारी चंदनाबहन दादर नगर हवेली के जिलाधिकारी भ्राता संजय गोयल को राखी बांधते हूए


 

18 अगस्त : (मालाड:मुंबई) राजा बुन्देला, फिल्म और टीव्ही अॅक्टर को ई·ारीय संदेश दीया निरजा बहनने.


 

17 अगस्त (पुना) ब्र.कु.सुनिताबहन और ब्र.कु. लक्ष्मीबहन का सम्मान किया पुना महानगरनिगमने.  आध्यात्मिक क्षेत्र में श्रेष्ठ समाज की स्थापना के लिए यह सम्मान किया गया.


 

 

 

 

 

 


16 अगस्त : (पुना) उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवारजी को राखी बांधते हूए बी.के.लक्ष्मी (बोपोडी सेवाकेंद्र)


16 अगस्त (अहेमदाबाद) मुख्यमंत्री महोदय भ्राता नरेंद्र मोदीजी को राखी बांधतें हूए


16 अगस्त : (पुना) महापौर मोहनसिंग राजपालजी को राखी बांधते हूए बी.के.लक्ष्मी (बोपोडी सेवाकेंद्र)

 


 

 

15 अगस्त : (पुना) महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम के. शंकरनारायणजी को ब्राहृाकुमारी सरीता बहनने राखी बांधी. उनके साथ ब्रा.कु. दिपक भी थे.


14 अगस्त : (वाशी:मुंबई) मा.पुलीस कमीशनरको राखी बांधते हूई बी.के. शीला


14 अगस्त : (वाशी:मुंबई) मा. मेअर को राखी बांधते हूई बी.के. शीला


14 अगस्त : (पानीपत)  भ्राता जे.एस.अहलवात, डेप्युटी कलेक्टर पानीपत को राखी बांधते हूए ब्रा.कु. सुनिता


14 अगस्त : (दमौली:प.नेपाल)  नेपाली सेना केवल जेड गुल्मके गुल्मपति मेजर बिजु गुरुड जी को रक्षाबंध्न के सूत्र में बांधते हूए ब्रा.कु. यमुना बहन साथ में सावित्री श्रेष्ठ


14 अगस्त (कुलाबा:मुम्बई) `स्व` को पहचाना ही क्रीडा क्षेत्र में सफलता का आधार – ब्रह्माकुमारी गायत्रीबहन. कुलाबा स्थित एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय में क्रीडा विषयपर विशेष कार्यशाला संपन्न.


 

 13 अगस्त (मास्को:रशिया) मित्रता यह सुरक्षा, एकता और संपन्नता का एक अमुल्य स्त्रोत है – ब्र.कु.सुधाबहन : युनाईटेड नेशन के मास्को स्थित इन्फार्रमेशन सेंटर मे एक गोलमेज परिषद आयोजित कि गई. भ्राता अलेक्झाडंर, डायरेक्टर तथा अन्य महानुभावोंने रखे अपने विचार.



12 अगस्त (पुना:आनन्दनगर) राजयोग से कलाओं मे आता है निखार – ब्र.कु. रेणुबहन जोधपूर : कला एवं संस्कृति प्रभाग की औरसे एक दिवसीय संम्मेलन में लिया कलाकरोंने हिस्सा. ब्र.कु. विद्याबहनने करवाई राजयोग अनुभूति.


 

 

11 अगस्त : (माऊंट आबू) रेडिओ मधूबन 94.4 एफएम की औरसे वकृत्व स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई दिव्य प्रतिभा. : रेडिओ मधूबन यह विश्व का प्रथम मूल्यशिक्षण देने वाला कम्युनिटी रेडिओ स्टेशन है जो पूर्णत: ब्राहृाकुमारीज् के स्वयंसेवकोंद्वारा संचलित होता. है इसका यह ट्रान्समिशन अचलगढ़ आबू से होता है. 

 


 

10 अगस्त(माऊंट आबू) डबल डाक्टर बनने का प्रयास करे चिकित्सक – डा. शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री, राजस्थान : वरीष्ठ चिकित्सको का राष्ट्रीय सम्मेलन प्रारम्भ.

 


 

9 अगस्त(जलगांव:महाराष्ट्र) प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय मीटिंग एवं ट्रेनिंग संपन्न. वैज्ञानिक तथा अभियंता प्रभाग की राष्ट्रीय मीटिंग जलगांव के आध्यात्मिक तथा प्राकृतिक सौदर्यसे भरपूर गुरूकुल, जैनहिल्स में संपन्न हूई इसमे भारत वर्ष से 100 भाई बहनांेने सहभागीता जताई तथा प्रभाग के अभियान के लिए विचार विमर्श किए. नेपाल से भी कई भाईबहनोंने उत्साहसे इस मीटिंग में हिस्सालिया.

 


 

 

 

 

 

 

 

8 अगस्त(जलगांव:महाराष्ट्र) मानसिक प्रदुर्षण ही प्राकृतिक अपदाओंकी जननी – ब्रा.कु.मोहन सिंघल. वर्तमान समय विश्व में सभी प्रकार के प्रदुषण का खतरा मानस समाज के उपर मंडरा रहा है, इसे रोखने के लिए केवल बाह्र उपाय ही पर्याप्त नही अपितू आंतरीक विचारों का प्रदुर्षण को समाप्त करनाही सदाकालिन समाधान है – यह प्रतिपादन है राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठाण के वैज्ञानिक एवम् अभियंता प्रभाग के ब्रा.कु. मोहनभाईजी सिंघल के. ब्राहृाकुमारीज जलगांव के संयुक्त प्रावधान के अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, जलगांव से कोल्हापूर अभियान के उदघाटन समारोह मे वे बोल रहे थे. ज्ञात हो की प्रभाग की औरसे यह अभियान 7 से 21 अगस्त दौरान आयोजित हो रहा है.

 


  

7 अगस्त(देहली) देहली में पत्रकारोंने की तनावमुक्त जीवन की अनुभूति. श्रीफोर्ट राजयोगा सेंटर में “Distress to De-Stress”विषयपर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए चर्चासत्र आयोजित किया गया जिसमें इंडिया वल्र्ड फाऊंडेशन पत्रकार संघटन का सहयोग प्राप्त हुआ. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया स्थित वरिष्ठ् राजयोग शिक्षिका तथा तनावमुक्त व्यवस्थापन प्रशिक्षक ब्राहृाकुमारी Sister Maureen Chen ने उपस्थितों को तनावमुक्त जीवन की अनुभूति करवाई. ब्रा.कु.आशा बहन संचालिका ओआरसी अध्यक्ष रहें.


 

 

 

 

 

 

 

 

06 अगस्त(देहरादून) खूश रहने का नाम है जिन्दगी – ब्र.कु शिवानी बहन, देहरादून-सुभाष नगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गो के 600 से अधिक अतिविशिष्ट व्यक्तियोंने भाग लिया. ब्र.कु प्रेमलता बहन, अध्यक्षा, धार्मिक प्रभाग, देहरादून तथा ब्र.कु मंजू बहन ने किया सफल आयोजन 

 


 

 

06 अगस्त(ज्ञानसरोवर) व्यापार तथा उद्योग प्रभाग का राष्ट्रीय चर्चासत्र संपन्न. भ्राता गजंेद्र वासा, संचालक रॉकेट इंजि. कोल्हापूर, भ्राता रविंद्रनाथ, संचालक टाटा ऑटोमिक पावर स्टेशन, तारापूर बी.के. गीता बहन, बी.के. योगीनीबहन, राजयोगीनी दादी रतनमोहिनीजी, भ्राता मदनलालजी शर्मा, भ्राता बी. शोभा मूर्ती, हैद्राबाद आदियों रखे अपने विचार


05 अगस्त (विशाखापट्टणम्) डि.लिट् उपाधी से सम्मानित किया जायेगा राजयोगिनी ब्राहमाकुमारी दादी जानकीजी को –  आध्यात्मिक क्षेत्र में मानव कल्याण तथा शाश्वत जीवन मूल्यों को जन-जन में प्रसारित करने के लिए दादीजी को डाक्टरेट उपाधीसे आंध्र प्रदेशस्थित जीआयटीएएम विश्वविद्यालय विशाखापट्टणम् द्वारा दि. 20 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. 


04 अगस्त (पूना) शतरंज के विश्वप्रसिद्ध खिलाडी श्री. विश्वनाथ आनंद को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. सरिता तथा ब्र.कु.दिपक ने.


03 अगस्त (भोकरो :झारखंड) सन्माननिय मुख्यमंत्री भ्राता श्री. अर्जुन मुंडाजीने बोकरो सेवाकेंद्रपर भेट दी. उस अवसर पर उन्हे ई·ारीय सन्देश सुनाते हूए बी.के.कुसूम तथा अन्य. मंत्री महोदय के हस्तोंसे वृक्षारोपण भी किया गया.

 


 

02 अगस्त (अहमदाबाद) वि·ा का सबसे लम्बा खत को लिम्का बुक ऑफ इंडिया में रिकार्ड दर्ज किया गया. उसका प्रमाणपत्र तथा लिम्बा रिकार्ड. 


01 अगस्त (अहमदाबाद) ब्रह्माकुमारी इशिता बहन को वि·ा का सबसे लम्बा खत कार्यक्रम आयोजित करनेपर प्रदान मोमेंटो तथा आयकार्ड  


 

जून:2011


 


30 जून (पानीपत) हरियाना के मुख्यमंत्री मा.भ्राता ओमप्रकाशजी चौताला को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी सुनिता बहनने.


 

29 जून (कुलाबा) स्वामी लक्ष्मीवर तीर्थजी, शेरूर मठ को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी गायत्री बहनने.


 

28 जून (ग्वालियर) जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तिघरा डैम गहरीकरण अभियान में ब्राहृाकुमारीज् द्वारा श्रमदान किए जानेवपर ब्रा.कु.ज्योती बहन को प्रमाणपत्र देते हूए वित्तमंत्री श्री. राघव जी एव आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर ग्वालियर.  ( शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गएं। होटल सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी थि। आओ सारे तिघरा संवारें अभियान 27 अप्रैल को शुरू किया गया था। शहर की लगभग दो सौ संस्थाओं के 15 हजार से अधिक सदस्यों ने तिघरा में श्रमदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया। अभियान के दौरान तिघरा की तलहटी से 60 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। अगले चरण में तिघरा जलाशय के पास पांच बीघा जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। )



 

27 जून (बिलासपुर छग्) बालव्यक्तित्व शिविर संपन्न. संजय दुबे, सीएमडी कॉलेज अध्यक्ष, एस. निनवे, मुख्य रेल अभियंता, वी. रामाराव, रेल कालोनी अध्यक्ष, बीके गीता बहन, छायाबहन आदियोंने किया था उद्घाटन



26 जून (देहली:ओआरसी) इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में वि·ा की सबसे बडी रंगोली का नाम दर्ज हुआ. रिंकी तोमर प्रमुख इंडियन बुबा आफ रिकार्ड ने दिया सर्टिफिकीट. दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता ब्राजमोहनजी, ब्रा.कु.आशाबहन, ब्रा.कु. दिपक मंच पर दिखाई दे रहे है.



25 जून (वलसाड) बाल व्यक्तित्व विकास शिवीर सम्पन्न. डा. ह्मतीक भण्डारा, प्रिन्सीपल कजलाबेन देसाई, ब्रा.ञकु. पारुल, ब्रा.कु. केतकीबहन, मित्तल बहनद्वारा हुआ शुभारम्भ.



24 जून (राजकोट) परमात्म अवतरण महोत्सव संपन्न

 


 
23 जून (मास्को) रशियन फेडरेशन के पब्लिक चेंम्बर में कार्यक्रम सम्पन्न. बीके वेदान्तीबहन, बी.के. सुधाबहन,
श्रीमती Genrietta Gamaleya फोफेसर, टिचर आफ इन्स्टिट¶ूट आफ टेलिविजन तथा ब्रॉडकाÜस्टग


 
22 जून (रायपूर)छत्तीसगड सरकार की बेवरेजेस कार्पोरेशन लि. के सहयोग सं संचालित नशाबंदी प्रचार अभियान में अहेम भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्थाओं के सम्मान समारोह में ब्र.कु. बहन का सम्मान किया गया.



21 जून (काठमांडू) राजकिया समेंलन हर्षोल्हास से सम्पन्न.


 
20 जून (सूरत) सूरत जिला पत्रकार संघ तथा मीडिया प्रभाग ब्रह्माकुमारीज की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज के लिए मीडिया विषयपर सम्मेलन संपन्न.



 
19 जून (बलसाड) मीडिया प्रभाग की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज निर्मिती में मीडिया की भूमिका विषय पर सम्मेलन संपन्न.



18 जून (जलगांव) ग्रामविकास प्रभाग की वार्षिक मीटिंग संपन्न.



17 जून (भडगांव) ग्रामसशक्तिकरण आध्यात्मिक सम्मेलन सम्पन्न.


16 जून (माउण्ट आबू) कला और सांस्कृतिक प्रभाग का राष्ट्रीय चर्चासत्र सम्पन्न.


 

15 जून (मालाड) मालाड सेंटर का कुमार कुलदिप खांडवाकला को आयआयटी में महाराष्ट्र में प्रथम तथा भारत में 13 वें स्थान अर्जित करने पर स्वागत करतें हूए ब्रह्माकुमारी कुंती बहन, कुलदिप के मातापिता ब्रह्माकुमारीज के नियमित सदस्य है . चित्र में कुलदिप तथा ब्र.कु.कुंती बहन और उनके माता पिता.
दूसरे चित्र में पर्यावरण दिन निमित्त वृक्षारोपण करतें हूए सेवाकेंद्र के भाई बहनें



14 जून (पानीपत) पर्यावरण प्रदुषण बनाम मानसिक प्रदुषण विषय पर वक्तव्य करतें हूए ब्र.कु. भारत भूषण. मंच पर विराजमान जे.एसृ अहलावत-उपायुक्त जिला पानीपत. ब्र.कु. सरला, पी.सी मित्तल चौक इन्जिनिअर दुसरे चित्र में बीके कविता बहन डा. अनिता तेंडन मुख्य वौद्यकिय अधिकारी पानीपत को ईश्वरीय सौगात देते हूए.


13 जून (पुना)अहमनगर के फिरोदिया इंग्लिश स्कूल के मौदान पर निकाली गई महारंगोली को गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्त किया गया उप उपलक्ष में राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटीजी ने सर्टिफिकेट का अवलोकन किया. चित्र में ब्र.कु.राजेश्वरी बहन, दिपक भाई, नलिनीबहन, सुप्रभा, रमणि बहन तथा गणेश भुतारे



12 जून (कुलाबा) भ्राता कृष्णा पालिमार, पर्यावरण मंत्री कर्नाटक को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. विश्वेश्वरी, ब्र.कु. धर्मराज, तथा ब्र.कु. प्रशांत ने.


 

11 जून (जम्मू कश्मिर) जम्मु कश्मिर पिस फाऊंडेशन में आयोजित 36 वी शांती सम्मेलन में ब्र.कु. मृत्यूजंज भाईजी ने दिया राजयोग सन्देश. इस अवसर पर जम्मु कश्मिर के मुख्यमंत्री महोदय को दिया ईश्वरीय सौगात.


10 जून (आबू रोड) सायंटिस्ट तथा इंजिनिअरींग विंग का सम्मेलन संपन्न.


09 जून (आबूरोड  आस्था च्ॉनल पर दि. 12 जून से हर रविवार अवेकिंग विथ ब्रह्माकुमारीज में सोल कॉन्शिसनेस की नई सिरीज की शुरुवात . हर रविार रात 9.30 से 10.30


08 जून (केशोद) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली के अवसर पर डॉ. गीरीष पटेलजी के प्रवचन सम्पन्न.



07 जून (कुलाबा) दक्षिण आफ्रिका के भ्राता थिओ पाडयाची तथा डा. रमेश माने, अक्युप्रेशरीस्ट भारतीया क्रिकेट टिम को इश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु.गायत्री बहन


 

 

06 जून (जामनगर) ब्र.कु.करुणाभाई, भ्राता अरुणजी, सरलाबहनजी, अमीबहन तथा महानुभावोंने दिया विश्व शान्ति मेला में ईश्वरीय सन्देश.


 

05 जून (रानी) मीडिया सेमिनार सम्पन्न.



05 जून: आज (दि.5 जून, 2011को) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार  http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए  को शाम 5.30 बजे.



04 जून (शान्तिवन) रेडिओ मधूबन की सेवाए शुरु आप सून सकतें है , ऑन लाईन रेडिओ मधूबन at www.radiomadhuban.in


04 जून (शिमला) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री भ्राता प्रेमकुमार धुमल को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु.ममता, ब्र.कु.सुनिता बहन, ब्र.कु.भारतभुषणने.


03 जून (शान्तिवन) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार  http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए  5 जून, 2011 को शाम 5.30 बजे.




03 जून (पानीपत) : सुश्री ज्ञानेश्वरीजी का ब्रह्माकुमारी बहनोंसे ज्ञानवार्तालाप.



 
02 जून (पूना) प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेता तथा निर्माता भ्राता पुष्करजी जोग को ईश्वरीय सन्देश देते हूए अमृता बहन तथा सोमनाथ भाई


 
01 जून (पूना) सुप्रसिद्ध उद्योगपती राहूलकुमार बजाजजी को ईश्वरीय सौगात प्रदान करतें हूए ब्र.कु.मालवी तथा अमृता बहन


मई 2011


 

31 मई  गोधरा – ग्रामीण युवा सशक्तिकरन परियोजना का शुभारम्भ

 


 

30 मई (पूना) अन्तरर्राष्ट्रीय अनुसंधानकर्ता डा. रघुनाथ माशलकर को ब्र.कु.मालवी तथा अमृता बहनने दिया ईश्वरीय सन्देश 30


 

29 मई (पाली) समाज परिवर्तन के लिए मीडिया की पहल विषयपर सेमिनार सम्पन्न.


 

28 मई (कुलाबा) `रोगमुक्त समाज तथा दवा मुक्त संसार` विषयपर राजयोग शिविर सम्पन्न. द बॉम्बे प्रसेडन्सी रेडिओ क्लब लि. में ब्र.कु.गायत्री बहनद्वारा शिविर को सम्बोधन.


27 मई (केशोद) प्लेटिनम ज्युबिली के अवसर पर `सफलता का रहस्य` विषय पर डा. गीरीष पटेलजी का व्याख्यान सम्पन्न.


26 मई (मडगांव:गोवा) मडगांव क्राप्ट फेस्टिवल के उदघाटन अवसर पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरायजी को इश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु. सुषमा तथा सुरेखा बहन. मुख्यमंत्री भ्राता डिगंबर कामतजी भी चित्र में दिखाई दे रहे है.


 

25 मई (शान्तिवन: आबूरोड) 32 वाँ अखिल भारतीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर हर्षोल्हास से सम्पन्न.


 

24 मई (भोपाल) मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम भ्राता रामेश्वर ठाकूरजी को राजभवन में ब्रह्माकुमारीज् माउण्ट आबू पधारने का निमंत्रण दिया ब्रह्माकुमारी अवधेशजीने (प्रभारी भोपाल क्षेत्र) इस अवसर पर बी.के.रिना बहन, बी.के. दिलीपभाई उपस्थित थे.


 

23 मई (पानीपत) आई. ओ. सी. ए. रिफायनरी अधिकारीयों के लिए `स्वयं का प्रबंधन` विषय पर बी.के. सुनिता बहन का प्रवचन संपन्न.


22 मई (बठीण्डा:पंजाब) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली महोत्सव को सम्बोधित किया राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजीने.


21 मई (आबू पर्वत) विश्व की सबसे बडी रंगोली को मिला ग्रीनीज बुक अवार्ड. अहमदनगर में 26.11.2010 को निकाली गई थी विश्व की सबसे बडी रंगोली युवा प्रभागद्वारा.

 


 

 

20 मई (बीकानेर) शहर के 524वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु. कमल बहन को सम्मानित करते बीकानेर कमिश्नर श्री सुरजमल जी मीना .गंगासिंह  विश्व विधालय के कुलपति गंगारामजी .

 


 

19 मई (मुम्बई:मालाड ई.) परमात्म अवतरण आध्यात्मिक मेला रामलिला मौदान में संपन्न.


18 मई (अहेमदाबाद) प्ल्ॉटिनियम ज्युबिली समारोह संपपन्न


17 मई (रायपूर:शान्तिसरोवर) मेडिकल प्रभाग तथा आयएमए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया मुख्यमंत्र डा. रामण सिंगजी तथा मान्यवरोंने.


16 मई (ज्ञानसरोवर) आंतरिक शक्ति तथा क्षमताओं का उजागर करने हेतू मीडिया प्रभाग का सम्मेलन संपन्न.


15 मई (जेनेवा) युनाईटेड नेशन्स तथा अंतरराष्ट्रीय आलोंपिक कमीटी फोरम संयुक्त प्रावधान में पीस तथा डेव्हलपमेंट विषयपर संम्मेलन में क्रीडा प्रभाग के बीके जगबीर भाई तथा Sister Valeriane Bernard संचालिका जेनिवा ब्रह्माकुमारीज ने राजयोग परिचय दिया.


14 मई (पुना:क्वार्टरगेट) राजयोग मेडिटेशन से आयटी क्षेत्र के व्यक्तियों को तनाव व्यवस्थापन करना आसान – प्रो.ई.व्ही.स्वामीनाथन. दो दिवसीय आय.टी. क्षेत्र और तनाव व्यवस्थापन विषयपर कार्यशाला संपन्न. आयटी इंजिनिअर्सने कि राजयोग अभ्यास द्वारा तनावमुक्ती की अनुभूती


 

 

 

13 मई  (राजकोट) एसआरपी जवानों के लिए सकारात्मक विचार ट्रेनिग संपन्न. चित्र में बीके पुष्पा बीके कैलाश तथा पीएसआय अपसर और आयएसआय अपसर दिखाई दे रहे है.


12 मई () बीके शिवानी बहन का इंटरेक्टीव्ह टाक शो – डिडि न्ॉशनल च्ॉनल पर 12 मई 7.30AM to 8.30AM आज सवेरे कार्यक्रम के अंतर्गत देखीये


11 मई (युएसए)  प्ल्ॉटीनम ज्युबिली के उपलक्ष में पीस व्हीलेज में दादी जानकीजीने किया सम्बोधित


 

10 मई (बोरवली:मुम्बई) प्रभू उपवन वार्षिक महोत्सव हर्षोल्हास से संपन्न.


 

10 मई (ज्ञानसरोवर:आबू) ग्रामविकास प्रभाग सम्मेलन संपन्न.


9 मई (मीरा रोड ईस्ट: मुबई) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली वर्ष के अवसरपर शिव अवतरण आध्यात्मिक मेला का आयोजन, 12 ज्योतिर्लिंगम् , चित्रप्रदर्शनी, विडिओ शो, शान्ति कुटिया,व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी, चौतन्य झाँकि रहे आकर्षण के केंद्र.


8 मई (वाशि: नवी मुबई) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली वर्ष के अवसरपर प्रभू मिलन आध्यात्मिक मेला का आयोजन.ब्र.कु.संतोषदीदी, समन्वयक महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश क्षेत्र ने किया सम्बोधित.

 


 

 

7 मई (जालोर।) ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने स्कूलो और जेलो में नैतिक शिक्षा का
पाठ पढ़ाते-पढ़ाते अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया।
बुधवार को ब्रह्मकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र में उनका सम्मान समारोह
आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने उनकों
साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया।

 


 

6 मई (जालोर।) कर्मो के आधार पर ही ये समाज चलता है। कर्म से ही मनुष्य महान
बनता है। ये बात ब्रह्मकुमार भगवानभाई ने कारागृह में कैदियों से ये बात
कही। वे कैदियों को व्यवहार शुद्धि विषय पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि डाकू से संत तक के सफर को वाल्मीकि ने कर्मो के आधार पर
ही तय किया था। उन्होंने कहा कि ये कारागृह अपराधियो के लिए एकांत स्थल
है और यहां अपराधी अपने आप को टटोल सकता है। स्थानीय ब्रह्मकुमारी
सेवाकेन्द्र की संचालिका रंजू बहन ने भी संबोधित किया।


5 मई (ग्वालीयर) दैनिक भास्कर और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान `आओ सारे, तिघरा सवारें` में तिघरा गहरीकरण अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं सहीत ब्रह्माकुमारीज् सदस्योंने किया श्रमदान.


4 मई (ग्वालीयर)  ब्रह्माकुमारीज् सदस्योंने के श्रमदान का कवरेज.


03 मई (देहली :पंचमविहार)  बोस्को पब्लिक स्कूल ग्राउण्ड, पंचमविहार देहली में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का प्रवचन संपन्न

 


 

03 मई : (शान्तिवन) ग्लोबल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर की नई वेबसाईट  (www.friendsofghrc.org) का शुभारम्भ


02 मई :  मई मास का दिव्य दर्पण चार्टज्ञानवीणा, तथा टेस्कटॉप कॅलेंण्डर

डेस्कटॉप कॅलेंडर May 2011

 

 

 

 


01 मई (ऑक्सपर्ड) ग्लोबल रिट्रीट में दादीजी ने ब्रह्माकुमारीज् विदेशामें सेवाओंका 40 वर्षोंका वार्षिकोत्सव का उदघाटन किया.


 


१२ जोतिर्लिन्गम का दर्शन

06 (जामनगर) ब्र.कु.करुणाभाई, भ्राता अरुणजी, सरलाबहनजी, अमीबहन तथा महानुभावोंने दिया विश्व शान्ति मेला में ईश्वरीय सन्देश.
05 (रानी) मीडिया सेमिनार सम्पन्न.
05 आज (दि.5 जून, 2011को) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार  http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए  को शाम 5.30 बजे.


 

31 मार्च (मा.आबू) सचिन तेंदूलकर का स्वागत किया क्रीडा प्रभागने. विश्व क्रीकेट इतिहास में सौवे शतक लगाने वाले सचिन तेंदूलकर का सम्मान किया क्रीडा प्रभाग ब्रहृाकुमारीजने.


 

30 मार्च (नैरोबी:केनिया) राजयोग संदेश दिया नैरोबी वासीयों को. ब्रा.कु. जयंती बहनने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया.


 

29 मार्च (लंदन) ग्लोबल हाऊस में महिला दिवस संपन्न. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में समाज के विभीन्न नामीग्रामी 85 महिलाओं को आमंत्रीत किया गया .

 


 

28 मार्च (बोपोडी:पूना)पूना मनपा के सदस्यों का सम्मान. हाँलही में सम्पन्न हूए चुनाओं मे विजयी उम्मीदवारों का सम्मान बहन लक्ष्मीने किया.

 


 

27 मार्च (कोट्टयाम:केरला) बीके पंकजाम बहनको पूज्य महिला अर्वाड. रोटरी क्लब त्रिवेंद्रम की औरसे महिला दिवस के उपलक्ष में यह अवार्ड दिया गया.


 

26 मार्च (भोपाल) स्वर्णीम संसार के निर्माण मंे मीडिया का योगदान. अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया वर्ग का महासम्मेलन का आयोजन लाल परेड ग्राउण्ड में हुआ. जिसमें बी.के. सुशांत, देहली, प्रो कमल दीक्षितजी, भोपाल, श्री. रमेश शर्माजी, राज्य एकता समिती, आशीष गुप्ताजी, रिजनल डायरेक्टर साधना चैनल, प्रभा मिश्राजी, मीडिया प्रवक्ता मा. आबू, प्रो. हरदीप सिंह लुधियाना, श्री. हितेश वाजपेये, श्री. मधुकर द्विवेदी, संपादक महामेधा, प्रो. के सी मौलीजी, भोपालने अपने विचार व्यक्त किए.


 

25 मार्च (मुंबई) प्युचर ऑफ पावर कार्यक्रम. इस अवसरपर नामीग्रामी वक्ताओं अपने विचार व्यक्त किए. प्रल्हाद काक्कर, फिल्म निर्माता, शैलेश हरीभक्ती बीओडी कन्सलटींक, संजीव कपूर सेलिब्रोटी, मुख्य खाना खजाना, किशोरी बीयाणी फ्युचरग्रुप, पीके रविंद्रनाथ और बहोतसे नामीग्रामी व्यक्ति उपस्थित थे.

 


 

24 मार्च (इंदौर) टेबलटेनिस खिलाडी कार्लसन को राजयोग संदेश. पाच बार के विश्व विजेता टेबल टेनिस खिलाडी पीटर कार्लसन को स्पोर्ट विंग की गतिविधीयों से अवगत कराया बी.के.दिपक, बी.के.अनिता तथा बी.के. उषाने.

 


 

23 मार्च (भागलकोट:कर्नाटक) वीलेज नाकरागुंडी देहात में ब्रहृाकुमारीज व्याख्यान. ब्रहृाकुमारी नागरत्ना बहन का भारत के उत्थान और पतन विषयपर व्याख्यान संपन्न हूआ. इस अवसर स्वामीजी शरदानंदजी, स्वामीजी मालेराजेंद्र, विधायक विरन्नाजी, एमएलसी भांडागेजी वि.हिं.प. के नेता श्री मुतलिक देसाईजी उपस्थित थे.


 

22 मार्च (पुना) स्त्री भ्रूण हत्या खिलाप जाग्रृुती. महिला दिवस के उपलक्ष में स्त्री भ्रूण हत्या के खिलाप जाग्रृती बोर्ड लगाया गया बी के लक्ष्मीबहन, कल्पना बहन तथा नगरसेविका और समाज की सभी वर्ग की महिलाओं ने सहभागीता दर्ज की.


 

21 मार्च (राजकोट) महिला दिन मनाया गया. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शहर के सभी वर्ग की महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा प्रवचन संपन्न हूए


 

20 मार्च (केशोद) अलौकिक होली महोत्सव. शहर में ब्राहृाकुमारीज की औरसे अलौकीक होली महोत्सव मनाया गया जिसमें आध्यात्मिक रहस्य का स्पष्टीकरण किया गया.


19 मार्च (गामदेवी:मुंबई)भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश. शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश तथा ई·ारीय सौगात दी बी के नेहा तथा बी के दिपक भाईने


 

 

 

18 मार्च (मा.आबू) डायमण्ड हॉल में बहनों की प्लेटिनम ज्युबीली. इस अवसरपर रॉयल कोट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.


 

17 मार्च (पुना) द फ्युचर ऑफ पॉवर. महर्षीनगर सुजन गार्डन में इस कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. विजय भटकर, नैरोबी व्यावसायिक निजार जुमा, अमरीका के लेखक नेव्हील हॉडकिग्सन, जयंती बहन आदियों ने किया


 

16 मार्च (चित्रपूर:कर्नाटक) प्लॅटिनम ज्युबीली कार्यक्रम. वन गॉड, वन वल्र्ड, वन फॅमिली कार्यक्रम. इस अवसरपर विधायक भ्राता वाथ्लमकी नायक, पूज्य श्री सिद्धविरा, ब्रा.कु. हरीष, मधुबन, बी.के. गायत्री, कुलाबा और मान्यवर उपस्थित थे


 

15 मार्च (अंबाला कॅण्ट) बहन शैली को मीशनरी फार एथीक्स एण्ड ह्रुमन वैल्युज सम्मान. यह सम्मान सुप्रसिदघ सामाजिक संघटन ह्रुमन फाऊंडेशन की औरसे दिया गया


 

14 मार्च (बोरीवली:ई) परमात्म् अवरण आध्यात्मिक मेला. प्लॅटिनम ज्युबिली का एक कार्यक्रम के रुप में सुप्रसिदध्द गायक भ्राता भप्पी लहेरी, अभिनेता भ्राता मुकेश खन्ना, सांसद सदस्य भ्राता संजय निरुपम, विधायक  भ्राता गोपाल शेट्टी, भ्राता माखिजा एल एंड टी, भ्राता झा आदि महानुभाव उपस्थित थे


 

13 मार्च (विशाखापट्टनम)शाश्वत यौगिक खेती. योग के आधारपर अच्छा फसलों का निर्माण हेतू कार्यक्रम का सफल आयोजन.


 

12 मार्च (विखराबाद:आ.प्र.) तनावमुक्त प्रशासन कार्यक्रम. पुलिस अपसरों के लिए आयोजित कार्यक्रम मे ं ब्र.कु. हरीष, मधुबन, बी.के. गायत्री, कुलाबा, भ्राता आर. बी. नायक – एपीएस, भ्राता सत्यनारायणजी एपीएस. बीके रत्ना, बी के मधु आदियों का प्रमुख सम्बोधन हुआ.


 

11 मार्च (नूह : जिला मेवात)  सर्व धर्म संमेलन संपन्न.  इस अवसर पर प्रमुख धर्मनेआतों को सादर आमंत्रित किया गया तथा प्रत्येक धर्मनेताओंने वि·ाशांती प्रती अपने विचार रख्रे.


 

10 मार्च (सेडम:कर्नाटक) तनावमुक्त प्रशासन कार्यक्रम. इस अवसरपर ब्रा.कु. हरीष, मधुबन, बी.के. गायत्री, कुलाबा, बी.के. रतना शहादाबाद, बी.के. कला सेडाम, भ्राता पर्वत रेडडी आदियोंने सम्बोधीत किया.

 


 

 

09 मार्च (सेडम:कर्नाटक) महाशिवरात्री महोत्सव.

 


 

 

 


 

 

 

07 मार्च (तंदूर:आ.प्र.) वन गॉड, वन वल्र्ड, वन फॅमिली कार्यक्रम. इस अवसरपर विधायक डा. रेडडी इनके साथ विभिन्न वीआयपीज् द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन हुआ. भारी संख्या में लोगों की उपस्थिती थी.


कला संस्कृति अभियान

 

06 मार्च (पुना और गोवा) कला संस्कृति अभियान. इस अवसरपर विभिन्न सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


महाशिवरात्री महोत्सव.

 

05 मार्च (बंटवा:गुजरात) महाशिवरात्री महोत्सव. इस अवसरपर भ्राता पी पी गानत्र, मामलेदार, भ्राता धिरुभाई, कॉटन मर्चण्ट भ्राता सीटी डारानिया, भ्राता प्रेमभाई, भ्राता रतीभाई बीके जमनुाबेन, बीके मधुबाबहन आदि उपस्थित थे.


प्लॅटिनम ज्युबिली का आयोजन

 

04 मार्च (कटक) प्लॅटिनम ज्युबिली का आयोजन. कटक सब झोन की ओरसे वन गॉड, वन वल्र्ड, वन फॅमिली कार्यक्रम का आयोजन किया गया .


सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम् दर्शन

 

03 मार्च (साईडपेट:चेन्नई) सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. महाशिवरात्री के उपलक्ष में भव्य झाँकी का उदघाटन मेअर भ्राता साईडाई ने किया. इसअवसरपर शिवध्वजारोहण का भी आयोजन हुआ.

 


 

ब्र.कु. लक्ष्मीबहन को नेहरु युवा पुरस्कार

 

01 मार्च (पुना) ब्र.कु. लक्ष्मीबहन को नेहरु युवा पुरस्कार. भारत सरकार के नेहरु युवा केंद्र की ओरसे बोपोडी पुना की सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. लक्ष्मीबहन को नेहरु युवा गौरव पुरस्कार देते हूए महाराष्ट्र झोनल डायरेक्टर एस.एन.शर्मा.


Parent Category:
Created on Friday, 29 July 2011 06:34
Last Updated on Tuesday, 27 August 2013 15:07
Published Date
Hits: 1518

28 ????? (????????) ????????????? ??????????? ?????? ???? ?????? ?? ???? ?????. ??? ?? ??????? ???????????????? ???? ???????. ?????? ?? ?? ?? ?? ??????? ???? ??????.

http://www.savetubevideo.com/?v=whLrvfrHB4k

 

27 ????? (?????) 75?? ?????????? ???????? ?? ???????? ??? ?????? ???? ??? ??????????? ??? ?? ?????? ?? ????? ??????.

 

 

 

27 ????? (??????????) 75?? ?????????? ???????? ?? ??????????? ?? ???????. ????????? ?????? ?????????? ??? ????????????

27 ????? (????????:??????????) 75 ?? ?????????? ???????? ?? ???? ?? ???? ?????????? ?? ?????. 12 ?????????????? ????? ?????????? ?? ????? ?????? ???.

 

25 ????? (????????:???) ????????? ???????????? ?? ?? ?????? ???????????, ?????????????? ???????? ?????, ????????????? ??????? ?? ??????????????.

24 ????? (?????????) ??????, ???? ?? ??????? ?????? ????? ??????????????? ??????? ???????.

 

23 ????? (????????:?????????) ?????????? ?????????? ????????? ????? – ?????? ?????? ??????????? ??? ??? ?????????? ????? ????? ?? ????? ??? ???.??.?????,

22 ????? (?????:??????????)?????????????? ???????? ?????? ??? ????????? ?????? ?????? ????? ????????? ??????? ?????? ???? ????????????? ????????, ???.??.????? ??? ???.??.?????????.

 

 

 

22 ????? ????, ???????, ?????, ????? ??? ???????? ???? ?????? ??? ???????????? ?? ???? ???? ???????????? ?? ??????? ?????? ?? 34 ????? ????????? ???????????? ?????? :(???? ?? 15, ??????? ?? 6 ????? ?? 7 ????? ?? 3 ??? ???????? ???? ?? 3)

 

21 ????? (????:?????????) ?????????? ?????? ????????? ????? ???????? ???? ??????, ????? ?????? ????????? ?????????, ?????????????? ??????????? ??? ?????????????? ???????? ?????? ????? ????????? ??????? ?????? ???? ????????????? ???????? ?????. ???? ?????????? ???????????????? ?????? ?????????? `????????` ????????? ??? ?? ?????? ???? ???.

 

20 ????? (????????) ????????? ????????????? ???? ????????? ???? ??? ????????? ?? ?????????. ?????? ?????????, ???????????? ????? ??????????????? ???????, ???????? ???????? ?????????????? ?????? ??? ???? ???????????? ????????? ??????? ??.

19 ????? (Narnaund(??i??) ????????? ?? ??????????? ?? ???????. ??.??. ??????? ?????????? ???????? ?? ?? ???? ?? ???? ???????

17 ????? ???????? : ?????? ??? ???? ????????? ?? ??????? ???????. ?????? ?? ??????????? ???? ???????? ?????? ???? ??????? ?? ??????? ?????? ???? ???????. ???? ???????

 

16 ????? (?????:?????) ?????? ?? ??????? ?? ???? ???????? ??????? ?? ????? ??????? ?????? (??????????????? ?????? ?????? ??????) ??? ???. ??????? ?? ???? ??????? ???????????? ?????? ??????? ????? ?? ?????? ???? ?????????? ??? ?????? ???? ???? ????, ?????? ?? ?? ????, ??? ??????? ???? ?????? ????? ???? ???????????? ?????? ???.

 

15 ????? (?????) ?????? ?? ?????? ??? ???????? ????? ???? ?? ????? ??????? ????????

 

 

14 ????? (?????) ????????? ????? ???? ???? ????? ?? ??????? ?????? ???? ???? ???????????.

 

13 ????? (?????-??24) ?????? ???? ???? ?????? ?? ????????????? ???????, ????? 24 ?????????? ????????. ???????????? ?? ??????? ??? ?????? ???? ??????? ?????? ????? ?????? ?????????? ???????? ?? ?????? ????????? ????, ????? ??????, ???????? ????? ???? ??????.

 

12 ????? (?????) ?????? ???????????? ?????????? ?? ?????? ?????? ?? ?????? ?? ??????? ??? ??????? ?????? ???? ???? ????????? ?? ???? ???????????.

 

11 ????? (????????) – `???? ????? ?? ??????? ?? ????? ???? ?? ??????? ?????? ???? ???? ????? ????????????? ?? – ??????????????` – ?????? ???????????? ?????? – ??????? ?????? ??????? ????? ???? ????? ??????? ?? ??? ???? ??????? … ???? ???????

 

8 ????? : (????????) ????????? ????????????? ??????????? ????????? ????? ??? ?????????? ?????? ?????? ??????? ????? ?? ???? ????????. ????????????? ????? (????????? ?????????? ??????????-?????), ???.??.???????, ???????? ???????? ??????????,???.??.????????? ???????? ????? ?????????? ??? ??????????? ????????????? ??? ???????.

 

7 ????? (????-???????????) ???????? ????? ?????? ?? ???? ??????? ?????? ???? ?????,???? ?????? ??? ???? ??????.

 

6 ????? (????????) ???????? ???? ???????? ??? ????????? ????????????? ??????????? ????????? ????? ??? ?????????? ?????? ?????? ??????? ????? ??????…

 

5 ????? (??????:?.?.) ?????????? ???? ???? ???????????? ?? ??????? ????? ?????? ?? ????? ?????????? ???????? ???.??. ???????????.

 

04 ????? (????) ????????? ???? ???? ??? ??????????????? ???????????? ??? ?????????? ???????????? ????????? ??????? ????????? ?? ?????. ????? ??? ???? ??????? ?????? ??????? ??? ?????? ????????? ?? ?????? ????? ???. ???? ???? ??? ??????? ????? ???? ??????? ?? ??????.

03 ????? (??????) ????? ?? ???? ??? ?????? ????? ?? ?????

http://www.youtube.com/watch?feature=player_detailpage&v=rNz2W3x0ibc

 

2 ????? (????:?????????) ?????? ?????? ???? ?? ??????????? ????? ???? ?? ???? ?????? ????????? ??? ???.??. ??????? ??? ??.??.???? ?? ???? ??????? ??????.

 

01 ????? (?????) ???? ?????? ??????? ??? ???????????? ?? ???? ????. ?????? ?? ????????? ?????????????? ?? ??? ?????? ????????? ??? ???? ?????? ????? ?????? ????.

 

31 जनवरी (पुना) राष्ट्रीय च्ॉम्पीयन आदिती मुत्तकर को ईश्वरीय सन्देश दिया बीके शारदाबहन तथा बीके दिपक भाईने. इस अवसर पर हैप्पीनेस इन्डेक्स किताब भेट की. (News from BK Nalini  mirasociety.pun@bkivv.org )


30 जनवरी : (बहाराईन) ‘Making Music Out of Silence’ इसविषयपर  भ्राता डेव्हीडभाई ज्ञानसरोवर पर विशेष आर्टिकल प्रकाशित  ‘Awakening Your Inner Power & Potential’ इस सम्मेलन में उन्होने सहभाग लिया था


 

29 जनवरी (लातूर) त्रीदिवसीय आंतरीक शान्ति अनुभूति शिविर संपन्न. (News from B.K.Nandabhen,Latur, latur@bkivv.org)


 

28 जनवरी (वाशिग्टन डिसी) नईवेबसाईट का शुभारम्भ www.MeditationMuseum.org 
January 21st, the day Baba revealed His avyakt form! We are pleased to announce the new Meditation Museum website! MeditationMuseum.org Done with so much heart by sweet divine brother Srinivas from Richmond Virginia! Please do add your signature, and pass on the great news! Love, (News from Sister BK Jenna Washington Dc (USA))


28 जनवरी : आझमगढ(चिरैयाकोट) तनावमुक्त जीवन के लिए परमात्म अनूभूति की एक शाम कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ संपन्न. बी.के.सुरेन्द दीदी, भ्राता रामअवध सिंह, प्रबंधक महाविद्यालय, बी.के.रंजनाबहन, बी.के.दीपेन्द्रभाई,बी.के.उमाबहन,बी.के.वंदनाबन आदियों के करकमलोंद्वारा हूआ उद्घाटन. (News from B.K.Ranjana Bahen Azamgarh (UP) azamgarh@bkivv.org)

 


 

 

27 जनवरी : (मुंबई:गामदेवी) अर्चना ट्रस्ट, रोटरी क्लब, मुंबई चार्टड अकाउण्टस् सोसायटी, संगीत कला केंद्र, भारतीय विद्याभवन आदिमे  शिवानी बहन का व्याख्यान सम्पन्न. (News from BK NIHA,Gamdevi Centre, Mumbai, gamdevi.mum@bkivv.org)

 


 

 

26 जनवरी : चंदीगढ युनिर्वसल पीस डे मनया गया. भ्राता जस्टीस एएन जिंदल, पंजाब ओर हरियाणा कोर्ट के जज मुख्य अतिथी के रुप में थे. भ्राता जस्टीस एमएम अग्रवालजीने अपना वक्तव्य पेश किया.  (News from BK Amir Chand , Brahma Kumaris Chandigarh, Rajyoga Bhawan
Sector 33-A, Chandigarh)

 


 

 

25 जनवरी :  (ग्वालियर) अविनाशी राजस्व अश्वमेध रुद्र गीता ज्ञान महायज्ञ महोत्सव का भव्य शुभारभ. (News from B.K.Anoop Bhai, Gwalior (M.P.)

 


 

 

 

24 जनवरी : (सेंट पीटरबर्ग:रशिया) Don`t let your soul be lazy व्याख्यान शृंखला का आयोजन. (News from BK  St.Petersburg, Russia )

 


23 जनवरी : नई वेबसाईट की शुरुवात www.brahmakumarischandigarh.com

 

 


 

 

 

 

22 जनवरी : (बहाराईन)राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी जानकीजी, मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज् की बहाराईन (मध्य पूर्व देश) की सेवायात्रा. बहारिन एण्टरन्ॉशनल प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र पर अवेकिंग युवर इनर पावर्स एण्ड पोटेन्शीयल विषय पर प्रवचन सम्पन्न. (News from Madhuban Rossary)


 

 

19 जनवरी. (माउण्ट आबू)पीस ऑफ माइण्ट टीवी च्ॉनल्स तथा एफएमच्ॉनल्स का भव्य शुभारम्भ

 


 

 

18 जनवरी :  विश्वभर में पिताश्री प्रजापिता ब्रह्माजी का स्मृतिदिवस विश्वशान्ति दिवस के रुप में मनाया जा रहा है.

 


 

 

 

17 जनवरी (दमौली,नेपाल) तनहुँ महोत्सव में आध्यात्मिक प्रदर्शनीका अवलोकन करने के पश्चात ग्रुप फोटो में बाँये से ब्र.कु.यमुना बहन, नेपाली सेना नं.3, बाहिनी अड्डा खौरेनीटारके सहायक रथी राजेन्द्र क्षेत्रि, ब्रकु.राजुभाई तथा अन्य. (News from Bk Amuna, Nepal   damauli.np@bkivv.org)


 

17 जनवरी (माउण्ट आबू) पीजी डिप्लोमा तथा एम.एसी इन व्हैल्यु एज्युकेशन का भव्य शुभारम्भ


 

 

 

 

16 जनवरी (पुना) विश्वच्ॉम्पीयन सुशीलकुमार से ब्रह्माकुमारीज़ दलने की ज्ञानवार्तालाप. बी.केदिपक, बी.के.उषा,बी.के.शरद शामील थे. (News from Bk.Deepak, A’Nagar)


 

 

21 जनवरी (नवापारा:छत्तीसगढ़) में स्वर्णीम युग की स्थापना में परमात्म योजना

 


 

 

 

24 से 26 गुलबर्गा· राजयोग शिविर का भव्य आयोजन.

 


 

 

15 जनवरी (पुना) सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शशीकलाजी से ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ने किया  ज्ञानवार्तालाप. इस दल में बीके दिपक, बीके सोमनाथ सहभागी थे.


14 जनवरी (माउण्ट आबू) पीस-आफ-माइंड टीव्ही (मनशांतीटीवी) और मन:शान्ति एफएम रेडिओ 24X7 का 18 जनवरीसे शुभारम्भ.

 


13 जनवरी (बहारिन) हेल्थकेअर बहारिन एक्सपो में ब्रह्माकुमारीज् वल्र्ड स्प्रिच्युअल युनिर्वसिटी की मध्य युरोपियन संचालिका बी.के.जयंतीबहन (युके) ने  How Consciousness Shapes our Reality. विषयपर प्रवचन दिया.

 


 

 

12 जनवरी (दिवू) राष्ट्रपती महामहिम सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी का ब्रह्माकुमारीज़ की ओरसे स्वागत तथा अभिवादन किया ब्र.कु.गीताबहन तथा ब्रह्माकुमारीज़ परिवारने.


 

 

11 जनवरी (पुना) सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक भ्राता खय्यामजी से ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ने किया       ज्ञानवार्तालाप. इस दल में बीके दिपक, बीके सोमनाथ और बीके संदिप सहभागी थे.

 


 

10 जनवरी (खड़गपूर) स्वामी रामदेवजीसे बीके अल्पनाने ज्ञानवार्तालाप कर ईश्वरीय सौगात प्रदान की.

 


 

9 जनवरी ब्रह्माकुमारीज् ज्ञान का विशेष प्रसारण देखिए आस्था च्ॉनलपर प्रति रविवार रात 9.30 से 10.30. भूवनेश्वर, कोलकता तथा भोपाल में संपन्न हूए ग्लोबल फेस्टिवल के क्षणचित्र आज 9 जनवरी को आप देख सकतें है .

 


 

8 जनवरी (अहेमदाबाद:लाईट हाऊस) राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी हृदयमोहिनीजी, ब्र.कु. निर्वेरभाईजी, ब्र.कु.रमेशभाईजी, ब्रह्माकुमारी सरलादीदी इनके शुभकरकमलोंद्वारा डायमण्ड लोटस हाउस का शिलान्यास सम्पन्न.

 


 

07 जनवरी (केशोद) एज्युकेशन सेमिनार – पोस्ट ग्रज्युएट डिप्लोमा इन वौल्यूज एज्युकेशन एण्ड स्प्रिच्युएलिटी का शुभारम्भ-

 


 

6 जनवरी (पनजी:गोवा) हर्षोल्हास के साथ मनाया गया õिासमस का त्यौहार.


 

 

06 जनवरी (अहेमदाबाद) साबरमती सेंट्रल जेल के अधिकारीयों के लिए पीजी डिप्लोमा ट्रेनिंग कोर्स इन वौल्यूज एज्युकेशन का शुभारभ.

 


 

 

05 जनवरी (मुज्जफरपूर) ग्लोबर फेस्टीवल संपन्न. (उद्घाटन करतें हूए – डा. रामचंद्र पुर्वे – आरजेडी बिहार,  राज्य अध्यक्ष, रामानी राम रेव्हेन्यु मिनीटरुा, बीके भारत भुषण पानीपत, बीके ब्रजमोहन देहली, बी.के.संतोष दीदी मुंकई, बीके रानीदीदी, बीके राजदीदी – काठमांडू, बीके सुधादीदी -बुरहानपूर, बी.के.अवधेशदीदी भोपाल, बीके गीता बहन मधुबन, बीके मौरिना चेन – हांगकांग, बीके पुष्पपाल दीदी -जमशेदपूर, भ्राता रामगोपाल – बीके मनोरमा अलाहाबाद.)


 

04 जनवरी (कुलाबा:मुंबई) उमंग पब्लिकेशन आयोजित जेष्ठ नागरिकों के लिए `आज फिर जिने की तम्मन्ना है` में ब्रह्माकुमारी गायत्रीने दिया राजयोग संदेश. 1500 से अधिक वरिष्ठ नागरिकोंने लिया सहभाग.

 


 

 

 

02 जनवरी (सम्भलपूर) प्रशासक वर्ग के विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न.

 


 

 

01 जनवरी (माउण्ट आबू) 95 वर्षीया राजयोगीनी दादी जानकी जी का जनमदिन तथा नये वर्ष के स्वागत का आयोजन सम्पन्न.

01 जनवरी माउण्ट आबू – नये वर्ष हर्षोल्हास से मनाया गया.

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *