Bkvarta

मई 2014

 मई  2014

20 मई (टिकरापारा:बिलासपूर) बाल संस्कार शिविर. बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर संपन्न हुआ


 

19 मई (शान्तिवन) कला संस्कृती प्रभाग सम्मेलन. स्वर्णीम विश्व के लिए कलाकारों का सहयोग विषयपर राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया


 

18 मई (बोरवली:मुंबई) प्रभूउपवन दशाब्दी महोत्सव. सेवाकेंद्र के दशाब्दी के उपलक्ष में बहोत सुंदर कार्यक्रम आयोजन किया गया.


 

17 मई (पुना) भ्राता अदूर गोपालकृष्णन को ईश्वरीय संदेश. दादासाहब फालके पुरस्कार विजेता भ्राता गोपालकृष्ण को ईश्वरीय संदेश दिया बीके दिपक तथा बीके 


 

 

16 मई (सोलन:हि.प्र.) आईटीआई के छात्रों को नैतीक मूल्य पाठ. औद्योगीक प्रशिक्षण संस्था में माऊंट आबू से पधारे भगवान भाईने मूल्यशिक्षा का पाठ पढाया


15 मई (मुंबई) मदर डे मनाया गया. दादी जानकीजी, दादी गुलाझारजी इनके मार्गदर्शन में मदर डे का आयोजन किया गया


14 मई (मण्डी:हि.प्र.) शिक्षक आदर्श समाज निर्माता-भगवानभाई. आदर्श शिक्षक आदर्श समाज का निर्माता होता है, वह समाज को राह दिखाता है यह बात कही माऊंट आबू से पधारे भगवानभाईने.


13 मई (टिकरापारा:बिलासपूर) 21 दिवसीय योगसाधना कार्यक्रम. समय शक्ति वेस्ट न करें और विकर्मो का वेट कम करें – बी मंजू बहनने 21 दिवसीय योगसाधना शिविर में यह बात कही.


12 मई (बरीतनगर) गॉड पावर फार ग्रेट ट्रान्सर्फमेशन. टाईम रिसीवींग गॉड पावर फार ग्रेट ट्रान्सर्फमेशन का प्रेरणादाई कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया


11 मई (गांधीनगर) आयपीएस अधिकारीयों को शिवसंदेश. ज्येष्ठ आयपीएस अधिकारीयों को राजयोग ज्ञान दिया बहनोंने


10 मई (मुंबई)लिएंडर पेस मिले ब्रह्माकुमारीज् से. सुप्रसिध्द खिलाडी लिएंडर पेस को ब्रह्माकुमारी बहनोंने राजयोग संदेश दिया


09 मई (फरुखाबाद) गीतों भरी शिव पिता के नाम. आध्यात्मिक ज्ञानगीतों भरा कार्यक्रमा आयोजन हुआ


08 मई (मुंबई) मॅनेजमेंट शिविर. अचिवींग प्रोफेशनल्स एक्सलेन्स. शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.


 

07 मई (शिमला:कांडा) आदर्श केंद्रीय कारागृह में प्रवचन. शहर के आदर्श केंद्रीय कारागृह में नैतिक मूल्योंपर ब्र.कु. भगवानभाई, माऊंट आबू ने प्रवचन दिया.


 

06 मई (बुंदी) बच्चे शिक्षीत हो रहे है, संस्कारीत नही. आझाज पार्क में तनाव मुक्त सफल जीवन अनुभूति शिविर में रामायण सिरीयल में मंदोदरी का अभीनय करचूकी ब्र.कु. प्रभा मिश्रा ने यह बात कही.


 

05 मई (देहली) वाह जिंदगी वाह. श्री सत्य साई इंटरनॅशनल ऑटोटोरियम, लोधी रोड नई देहली में आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु.शिवानी बहन ने विशेष प्रवचन दिया. जस्टीस वी इश्वरै, अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछडा समाज वर्ग, बीके डा सविता आनंद आयएफएस, बीके गीरिजा, बीके पीयुष, पीके डा आनंद आयएएस, तथा महानुभावानें किया उदघाटन


 

04 मई (गुडगांव:) भगवद गीता सम्मेलन. ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर में आयोजित दो दिसवीय संमेलन का विषय था स्वर्णीम भारत के पुर्ननिर्माण के लिए भगवद गीता का भगवान. सम्मेलन का उदघाटन अतिविशीष्ट, विशीष्ठ व्यक्तियों द्वारा किया गया


 

03 मई (लुधियाना) शान्ति की शक्ति प्रगती की और ले जाती. ब्रहमाकुमार करुणभाई ने विश्व शान्ति सदन में यह बात कही . ब्र.कु. राज बहन कार्यक्रम की अध्यक्षा थी. उन्होने कहा की सायलेन्स की शक्ति शांती और प्रगती की और ले जाती है.


 

02 मई (गुरगांव) शक्ति नीव – नारी सुरक्षा – हमारी सुरक्षा. पुलिस कमिशनर मुख्यालय गुरंगांव में नारी सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री. अशोक मित्तल, आयपीएस, राजयोगिनी चक्रधारी अध्यक्षा महिला प्रभाग ओर संचालिका रशीया क्षेत्र ब्रहमाकुमारीज, बीके उर्मिल, बीके सुदेश, तथा महानुभवानें उदघाटन किया.


 

01 मई (गांधीधाम)सर्वधर्म संमेलन. विश्व शान्ति सदभावना समारोह इसके अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें धार्मिक प्रभाग संयोजक ब्र.कु. रामनाथजी, मुलुंड सबजोन संचालिका ब्र.कु. गोदावरीजी, प्रशासक सेवा प्रभाग के ब्र.कु. हरीशजी, ठाणा के समाजसेवक श्री नानजी खीमजी ठक्कर, प.पू. त्रीकमदासजी, प.पू. रामदासजी, स्वामी विश्वानंदजी, भ्राता हाजी जूमा रायमाजी, हीरनेभाई पंचाल, तुलसी सुजानजी, तथा गणमान्य व्यक्तियोंने सम्बोधित किया.


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *