Bkvarta

जुन 2014

 जुन 2014

30 जुन (टिकरापरा:छ.ग.) सशक्त नींव – युवा संस्कार शिविर का सफल आयोजन. ब्र.कु. मंजू दीदी के मुख्य सम्बोधन में आयोजित युवा संस्क्ार शिविर में शहर के युवाओं को सकारात्मक जीवन जीने का संदेश मिला.


 

29 जुन (थायलंड) डॉ. निर्मला दिदी की थायलंड सेवायात्रा. इस यात्रा में डॉ. बी.के. निर्मलादिदीजीने अनेक स्थानों को सम्बोधित किया.


 

28 जुन (देहली) भ्राता नितीन गडकरी जी का सम्मान. शिपींग और ट्रान्सपोर्ट मंत्रीजी का सम्मानि किया बीके सविता, बीके फतीमा, भ्राता दिपक


 

27 जुन (बिलासपूर:आरकेनगर) बाल संस्कार शिविर समापन. केंद्र की औरसे


 

26 जुन (ज्ञानसरोवर:आबू) राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार. समाज में मूल्यों की पूर्नस्थापना में मीडिया की भूमिका विषयपर माध्यमों के लिए विशेष संमेलन का आयोजन हुआ.


 

25 जुन (अहेमदाबाद) नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री महोदया का अभिनंदन. गुजरात राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबने पटेल का स्वागत किया ब्र.कु. सरला बहन, क्षेत्रिय निर्देशिका गुजरात ने. उनके साथ ब्र.कु. मृत्यंुजय भाई तथा बहनें उपस्थित थी.


 

24 जुन (मा. आबु) शिक्षा प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन. शिक्षा में मूल्य विषयपर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षाविद और शिक्षा क्षेत्र में मान्यवरोंने लिया हिस्सा


 

23 जुन (आसाम) ब्र.कु.भगवानभाई की सेवायात्रा. माऊंट आबू के ब्र.कु. भगवानभाई ने आसाम में ईश्वरीय सेवायात्रा की. इस दौरान उन्होंने स्कूल, कॉलेज, कारागृह में मूल्यशिक्षा पर व्याख्यान दिये.


 

22 जुन (गेवरा) मूल्य शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न. केंद्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र गेवरा मे आयोजित कार्यशाला में भ्राता आर.के. चौधरी महाप्रबंधक सीईटीआई ने उदघाटन किया तथा ब्र.कु. कुसूम बहनने सम्बोधित किया.


 

21 जुन (केशोद) दिव्य दर्पण युवा सेवा योजना. ब्रह्माकुमारीज् की औरसे युवाओं के लिए विशेष दिव्य दर्पण युवा सेवा योजना का आयोजन हुआ.


 

20 जुन (कोरबा) संकल्प शक्ति से प्रकृती को पावन बनाओ. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसपर ब्र.कु. ज्योती बहनने किया प्रवचन. पौधारोपण भी करवाया गया.


 

19 जुन (टिकरापारा:बिलासपूर,छ.ग.) विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसरपर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ब्र.कु. समिक्षाने धरती सुंदरता के लिए करे शांती वृक्ष का पौधारोपण विषयपर आध्यात्मिक प्रवचन दिया.


 

18 जुन (कोलाबा) आयपीएल टिम को ईश्वरीय संदेश. रॉयल चॅलेंजर बँगलौर की आयपीएल क्रीकेट टिम कि यूवराज सिंह, ए बी डेवीलयकर्स, ख्रिस गेल, मुथैय्या मुरलीधरन को इश्वरीय संदेश दिया ब्र.कु. गायत्री, ब्र.कु.नेहा. आदि बहनोंने.


 

17 जुन (बिलासपुर) गीतसंगीत की रास लीला. प्रभू मिलन का मंगला मेला कार्यक्रम में गायक युगरतनभाईने परमात्म गीत गाये. सभामण्डप प्रभू प्यार में झूम उठा.


 

16 जुन (देहली) मेरी देहली – व्यसनमुक्त देहली. व्यसनमुक्ती अभियान का उद्धाटन किया डा. ए के गोयल, राजेंद्र बाबू इन्सी. पलमोनय तथा महानुभावोनंे


 

15 जुन (वाशि) भ्राता कुंवर जी का सम्मान. नवनियुक्त सांसद सदस्य श्री. हरीवश सिंग कुंवर का सम्मानि किया ब्र.कु. शिला, सेवाकेंद्र संचालिकाने.


 

14 जुन (वाशि:नवी मुंबई) मुस्कान-2014 का सफल आयोजन. बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. ब्र.कु. शिला बहनजीने मुख्य संबोधन किया.


 

13 जुन (युके) ब्रह्माकुमाीरज् को स्प्रिच्युअल कम्युनिटी इनिशिएटीव अर्वाड. किनड्रे स्प्रिट मॅगेजीन की औरसे दिया जाने वाला अवार्ड बहन जाग्रृती (मीडिया) ने स्विकारा.


 

12 जुन (पणजी:गोवा) भ्राता उदय नायडू संचालक डुरा-लाईन प्रा.लि. को ईश्वरीय संदेश. ब्र.कु शोभा बहन, ईवीगीरीश इन्होने इनर लिडरशिप सेमिनार आयोजित किया.


 

11 जुन (रायपूर) कर लो स्वास्थ्य मुठ्ठी मे. बीके दिलीप नगले, मुंबई इनका मुख्य सम्बोधन रहा. ब्र.कु. कमला बहन तथा सम्माननिय अतिथीद्वारा हुआ उदघाटन.


 

10 जुन (अगरतला) सेंट्रल जेल में कार्यक्रम. मधुबन के बीके भगवानभाईजी का कैदी भाईयों के लिए प्रवचन संपन्न हुआ.


 

09 जुन (शान्तिवन) प्रशासक प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन. लिडींग फ्रॉम हार्ट. विषयपर सम्मेलन संपन्न हुआ


 

08 जुन (युएएस) पीस वीलेज में रिट्रीट. फ्रेन्च रिटभ्लक का आयोजन हुआ. बीके मदर्स और चिड्रेन्स, स्टुडंट के लिए ब्र.कु. सुधा बहन, मार्क भाई, फ्रान्स ने सम्बोधित किया


 

07 जुन (वलसाड:गुज.) शिवानी बहन का कार्यक्रम संपन्न. अतुल ग्रुप्स अॅण्ड कपंनी में बहूत प्रभावशाली प्रवचन का आयोजन किया गया


 

06 जुन (शान्तिवन) बाल व्यक्तित्व शिविर. 35 वा अखिल भारतीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का सफल आयोजन किया गया.


 

05 जुन (शान्तिवन) हायस्कूल टिचर्स ने लिया राजयोग संदेश. अखिल भारतीय उच्च माध्यामिक स्कूल टिचर्स का भव्य सम्मेलन संपन्न हुआ.


 

04 जुन (चेन्नई) महिला सुरक्षीत – विश्व सुरक्षीत. महिला वर्ग के लिए सम्मेलन में बीके चक्रधारी बहन, बीके बीना तथा समाज के सर्व वर्गो के प्रतिनिधीत्व करने वाली महिलायें उपस्थित थी.


 

03 जुन (हाथरस) सरस्वती महाविद्यालय में व्यसनमुक्ती शिविर. सहज राजयोग के अभ्यास से सम्पूर्ण व्यसनमुक्ती संभव है, आनंदपुरी सेवाकेंद्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवचन कराया गया बच्चोंने व्यसनमुक्ती की प्रतिज्ञा लि.


 

02 जुन (कासगंज) नशा बीमारियां व मानसिक व्याधीयों की जड़ है. ब्र.कु. सरोज बहिन ने सेवाकेंद्र पर अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू विरोधी दिवस पर उक्त उदगार कहे.


 

01 जुन (कोरबा) तम्बाकू-गुडाकू छोडो – प्रभू से नाता जोडो. आंतराष्ट्रीय धुम्रपान विरोधी दिवस मनाया गया. विश्व सदभावना भवन में हुआ कार्यक्रम.


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *