Bkvarta

जूलाई, 2014

 जूलाई, 2014

31 जुलाई (ग्वालियर) अध्यापकोंने लिया तनावमुक्ती का अनु भव. रुकमीणी कालेज के अध्यापकों के लिए ब्र.कु. ज्योतीने तनावमुक्त जीवन पर दिया व्याख्या


 

30 जुलाई (शान्तिवन:आबू) सम्मान समारोह. समर्पित बहनों के त्याग तपस्या का अभिवादन किया गया.


 

29 जुलाई (ग्वालियर:महाराजपूर) बाल व्यक्तित्व विकास शिवीर. ग्रीन वेली स्कूल, भोपाल में आयोजित इस शिवीर में ब्र.कु. ज्योतीने बच्चों को पढाया नैतिक शिक्षा का पाठ.


 

28 जुलाई (चिरकुंडा) रघुनाथपूर थर्मल पावर स्टेशन में ईश्वरीय सेवा. बीके अर्चना बहन तथा साथी बहनांें ने इस अवसरपर आध्यात्मिक सम्बोधन किया.


 

27 जुलाई (ज्ञानसरोवर:आबू) क्रीडा क्षेत्र के लिए राजयोग. राजयोग ध्यानाभ्यास का क्रीडा क्षेत्र मंे सफलता के लिए प्रयोग इस विषयपर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला सम्मेलन का आयोजन किया गया.


 

26 जुलाई (मा.आबू) अभिनेत्री ग्रेसी सिंग ने कला पेश की. मशहूर अभीन्ेत्री ग्रेसी सिंग ने अपनी कलाविष्कार प्रकट किया सांस्कृतिक कार्यक्रममें.


 

25 जुलाई (मा.आबू.) बिझनेस इंडिस्ट्रीज सम्मेलन. व्यापार तथा उद्योग क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आयोजन इस राष्ट्रीय सम्मेलन मंे देशभर के मान्यवारोंने सहभाग लिया.


 

24 जुलाई (मा.आबू) आ.प्र. के मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत. भ्राता एन चंद्राबाबू नायडूजी का स्वागत किया ब्र.कु. मृत्युंजयभाईजीने.


 

23 जुलाई (अडयार:चेन्नई)गुडनेस फेस्टिवल. तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.


 

22 जुलाई (त्रिनिदाद) युवा शिविर का सफल आयोजन. टोका त्रिनिदाद मेंे हासन्ना बीच रिसोर्ट पर युवा शिविर का आयोजन किया गया


 

21 जुलाई (कुप्पम:आ.प्र.) मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत. भ्राता एन चंद्राबाबू नायडू का ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया स्वागत.


 

20 जुलाई (नैरोबी) सफल रही ईश्वरीय सेवा यात्रा. ब्र.कु. चंद्रिका बहन समवेत भाई बहनोंने नैरोबी निवासीयों को किया ईश्वरीय ज्ञान से भरपूर


 

19 जुलाई (लैंचेस्टर)हार्मनी हाऊस का उदघाटन. राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी रतनमोहिनीजे शुभकरमलोंद्वारा नवनिर्मित हार्मनी हाऊस का उदघाटन सम्पन्न हुआ.


 

18 जुलाई (फिरोजाबाद) बदला न लो, बदल कर दिखाओं. माऊं ट आबू से पधारे भगवान भाईने जिला कारागार में कैदी भाईयों को किया सम्बोधीत. केंद्र संचालिका उषा बहन इस अवसपर मौजूद थे.


 

17 जुलाई (टिकरापारा:छ.ग) सदगुरु के ज्ञान बिना सदगती नही. ब्र.कु. मंजू बहनने गुरु पूर्णिमा के अवसरपर साधको कों सम्बोधित किया.


 

16 जुलाई (ग्वालियर) राजयोग द्वारा शिक्षा मंे एकाग्रता. जैन कालेज में  ब्र.कु. प्रल्हाद ने राजयोग से मन की एकाग्रता विषय पर व्याख्यान दिया. 


 

15 जुलाई (देहली) नवनियुक्त सांसदो का सम्मान. हांलही में हुई चुनावों में सफलता प्राप्त करने वाले संसद सदस्यों का सम्मान किया ब्र.कु. आशाबहन तथा बहनोंने.


 

14 जुलाई (देहली) भ्राता प्रकाशजी जावडेकर का सम्मान. हांलही में हुई चुनावों में सफलता प्राप्त करने वाले संसद सदस्य भ्राता प्रकाशजी जावडेकर का सम्मान किया ब्र.कु. बहनोंने.


 

13 जुलाई (ग्वालियर) विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन नगर निगर एव ब्रह्माकुमारीज् ग्वालियर के संयुक्त प्रावधान में पर्यावरण बचाव जागृती अभ्यिान निकाला गया. ब्र.कु. राधा बहन संचालिका तथा ब्र.कु. प्रल्हाद भाईने इसका आयोजन किया


 

12 जुलाई (देहली) नवनियुक्त सांसदो का सम्मान. हांलही में हुई चुनावों में सफलता प्राप्त करने वाले संसद सदस्यों का सम्मान किया ब्र.कु. बहनोंने. भ्राता लालकृष्णजी आडवणी जी के साथ ब्रजमोहन भाईजी तथा बहनें दिखाई दे रहे है.


 

11 जुलाई (डोंबोवली:मुंबई) नारी-स्वर्णीम युग का प्रवेशद्वार. महिला प्रभागद्वारा स्वर्णीम युग की स्थापना नारीद्वारा परमात्मा करते इस विषयपर भव्य नारी सशक्तिकरण संमेलन का आयोजन हुआ. घाटकोपर सबझोन की मुख्य प्रभारी ब्र.कु. नलिनीदिदीजी द्वारा उदघाटन हुआ.


 

10 जुलाई (त्रिनिदाद/टोबेगो) विेदेश सेवायात्रा. दीदी सुदेश, बहन म्युरीन, बहन पॅट्रीकिया, ब्र.कु.भारतभूषण, श्रीमती ईला गांधी (महात्मा गांधीजीकी पोती) ने त्रिनीदाद तथा टोबेगो की सेवायात्रा की इसमें कई प्रवचन तथा आध्यात्मिक स्नेहमिलन, मीडिया सेवा का आयोजन हुआ.


 

09 जुलाई (ग्वालियर) राजयोग से तनावमुक्त जीवन. स्पिं्रग कारखाना, ग्वालियर के रेल अफसर तथा कर्मचारीयों के लिए आयोजित इस शिविर को बीके प्रल्हाद ने सम्बोधित किया.


 

08 जुलाई (आनंदपूरी कॉलनी) मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत. अन्तर्राष्ट्रीलय मादक द्रव्य निशेष दिवस के अवसरपर नगरपालिका में मेडिकल प्रभाग ब्रह्माकुमारीज् की और से कार्यक्रम आयोजित किया गया.


 

07 जुलाई (कानडा) भ्राता अखिलेश मिश्रा जी सेवाकेंद्र पधारे. भारत के कॉन्सूल जनरल आफ इंडिया भ्राता अखिलेश मिश्रा तथा श्रीमती मिश्रा फादर डे के उपलक्ष मंें टोरोंटो सेवाकेंद्र पधारे  अमरिका और कॅरेबिन क्षेत्र की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगीनी ब्र.कु. मोहिनी बहनने उनका स्वागत किया. 


 

06 जुलाई (मा.आबू) ग्राम विकास प्रभाग सम्मेलन. होलिस्टीक रुरल डेवलपमेंट थ् डिग्री स्प्रिच्युअल एण्ड नैच्युरल रिर्सोसेस विषयपर आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में इस क्षेत्र के मान्यवरोंसहित ग्रामविकास के भाईबहनोंने सहभाग लिया.


 

05 जुलाई (गामदेवी:मुम्बई) गोल्डन ज्युबिली महोत्सव. सेवाकेंद्र के सुवर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मान्यवरों के साथ 3000 से भी ज्यादा भाई बहनोंने लाभ लिया.


 

04 जुलाई (ग्वालियर) व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी का आयोजन. डा. जी.एस.पटेल -डीन मेडिकल कालेज, ग्वालियर, बी.के. राधा बहन ने किया उदघाटन


 

03 जुलाई (छतरपूर) व्यापार तथा किसान मेला. सेवाकेंद्र की ओरसे व्यापार तथा उद्योग और ग्राम विकास क्षेत्र के लिए विशेष मेला का आयोजन किया गया. जिसमें इस क्षेत्र के मान्यवरों सहीत अनेकोंने सहभाग लिया.


 

02 जुलाई (वाराणसी) आध्यात्मिक स्नेहमिलन तथा तनावमुक्ती व्यवस्थापन. श्रीराम नगर कालोनी सेवाकंेद्र डिसेल रेल इंजिन फॅक्टरी में कार्यक्रम. ब्र.कु. सुरेंद्रदीदी क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रहमाकुमारीज , तथा डीएलडब्लु के अधिकारी श्री. वीपी खरे, श्री. ए.के. सिंह, श्री. आस्थानाजी, श्री. एसपी पिपलानी आदियोंने किया उदघाटन


 

01 जुलाई (केशोद:गुज.) मेडिकल प्रभाग की सेवायें.  सेवाकेंद्र पर डाक्टर वर्ग के लिए एक स्नेहमिलन कार्यक्रम रखा गया. जिसमें उन्हें मेडिकल प्रभाग की गतिविधीयोंसे अवगत कराया गया.


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *