Bkvarta

Ahemadabad अहेमदाबाद

 Ahemadabad अहेमदाबाद

25 जुन (अहेमदाबाद) नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री महोदया का अभिनंदन. गुजरात राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबने पटेल का स्वागत किया ब्र.कु. सरला बहन, क्षेत्रिय निर्देशिका गुजरात ने. उनके साथ ब्र.कु. मृत्यंुजय भाई तथा बहनें उपस्थित थी.


 

12 फरवरी  2014 (अहेमदाबाद) लाईफ मॅनेजमेंट स्किल. गुजरात कॉन्सील आफ सायन्स एण्ड टेक्नॉलॉजि प्रायोजित वि·ाकर्मा गव. इंजि. कालेज में ब्रा.कु. शिलू बहन का व्याख्यान आयोजित किया गया.


 

22 नवम्बर  2013 (अहेमदाबाद) शिक्षा प्रभाग मिटींग सम्पन्न. शिक्षा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक डा. हरीश शुक्ला, शिक्षा प्रभाग के गुजरात को-ओर्डिनेटर ब्रा कु प्रभा, गुजरात झोन डायरेक्टर राजयोगीनी सरली बहन, उपस्थित थे.


 

9 सितम्बर  2013 (अहमदाबाद) जन्मोत्सव मनाया गया. सेंट्रल जेल मे जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया. बीके नंदिनी बहनने कई आध्यात्मिक रहस्योंपर प्रकाश डाला.


26 अगस  2013्त (अहमदाबाद) मुख्यमंत्रीजी को राखी बांधी. भ्राता नरेंद्र मोदीजी को ब्रा.कु. सरला बहनजीने राखी बांधी .

 


 

21 जुलाई  2013 (अहेमदाबाद) पुलिस भाईयों के लिए ट्रेनिंग. अहमबाद शहर यातायात पुलिस भाईयों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

 


 

 

10 जुलाई  2013 (अहेमदाबाद) इंजिनिअर्स इंडिया लि.में वर्कशॉप. विशेष इंजिनिअर्स के लिए कंपनीके क्षेत्रीय कार्यालय में स्वव्यवस्थापन, तनावमुक्त जीवन आदि विषयपर मार्गदर्शन किया ब्रहमाकुमारी नंदीनी बहनने. अध्यक्षस्थान पर भ्राता जे के खान, अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित थे.

 


 

02 जुलाई  2013 (लोटस भवन:अहेमदाबाद) सेप्टी थ् डिग्री स्प्रिच्युएलीटी. ट्रान्सपोर्ट अॅण्ड ट्रॅव्हल प्रभाग प्रशिक्षण संपन्न.  इस पर यातायात तथा परिवहन के मुख्य अधिकारी, पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे.

 


 

 

13 मई  2013 (अहमदाबाद) विचार, वाणी औरव्यवहार का केंद्र – संगमतीर्थ धाम – गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता श्री. नरेंद्र मोदिजीने किया उदघाटन

 


alt

 

19 मार्च  2013 (अहेमदाबाद:रामनगर).चॉकलेट का विशाल शिवलिंग. रामनगर और ठक्करबापनगर

सेवाकेंद्र की औरसे महाशिवरात्री के पावनपर्वपर चॉकलेट का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे

सुंदर सेवाये हूई

 


 

 

alt

27 फरवरी  2013 (अहेमदाबाद) शिवानी बहन का लेक्चर संपन्न. बॅलेन्स

बीटवीन प्रोफेशनल लाईफ एण्ड होम लाईफ एण्ड रिलेशनशिप विषयपर

एअरपोर्ट,एअरलाईन्स स्टाप,  के लिए आयोजित किया गया. लोटस हाऊस

सेवाकेंद्र की औरसे आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक स्टाप उपस्थित

था.

 


 

 

alt

21 नवंबर (अहमदाबाद:लोटसहाऊस) दादी गुलजारजी के

साथ ओआरसी वार्षिकोत्सव. ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर की

सेवाओं का 11 वा वार्षिकउत्सव दादी गुलजारजी के साथ

लोटस हाऊस मनाया गया इस अवसरपर आशा बहनजी

सहित 7 ओआरसी निवासी भाई बहन उपस्थित थे.

 


alt

19 सितम्बर  2012 (अहेमदाबाद)साबरमती जेल में वैल्यू एज्युकेशन कॉनोकेशन संपन्न. पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, तथा एमएसएसी के 78 छात्रों को (कैदी भाई-बहनोंको) डिग्रीया प्रदान कि गई.


05 अगस्त  2012्‍ (अहमदाबाद) भ्राता नरेंद्र मोदिजीको बांधी राखी, सरलाबहनजी झोन इन्चार्ज ने


09 मई  2012 (अहेमदाबाद) नॅशनल बुक फेअर में ब्रहृाकुमारीज साहित्य. इस स्टॉल को भ्राता नरेंद्र मोदिजी मुख्यमंत्री गुजरात ने भेट दि.


 

04 मई  2012 (अहेमदाबाद) नवनिर्मित भवन का उदघाटन. दादी गुलजार ने दिव्य दर्शन भवन का उदघाटन किया. उनके साथ दादी रतनमोहिनीजी, भ्राता निर्वेरजी, भ्राता रमेशभाईजी, सरलादीदीजी, चंद्रीकाबहनजी, भ्रा#ात रमेशभाई मेहताजी, लोकयुक्त गुजरात, भा्राता जितेंद्रभाई चौहानजी आदि मौजूद थे.


03 मई  2012 (अहेमदाबाद) नवनिर्मित भवन का उदघाटन. दादी गुलजार ने दिव्य दर्शन भवन का उदघाटन किया. उनके साथ दादी रतनमोहिनीजी, भ्राता निर्वेरजी, भ्राता रमेशभाईजी, सरलादीदीजी, चंद्रीकाबहनजी, भ्रा#ात रमेशभाई मेहताजी, लोकयुक्त गुजरात, भा्राता जितेंद्रभाई चौहानजी आदि मौजूद थे.


13 फरवरी 2012 (अहेमदाबाद:गुजरात)  प्लेटिनियम ज्युबिली महोत्सव. मुख्यमंत्री भ्राता नरेंद्र मोदिजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता करुणाभाईजी, ब्.कु. सरलाबहनजी, प्रो कमल दीक्षितजी, भ्राता सुशांतभाई देहली आदि महानुभावोंने प्लेटिनियम ज्युबिली का उदघाटन किया.


07 फरवरी 2012 (अहेमदाबाद) मीडिया सेमिनार संपन्न. स्प्रिच्युएलिटी एज टुल फार एक्सलन्स इन मीडिया प्रोफेशन

इस विषय पर प्लेटिनियम ज्युबिली निमित्त मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भ्राता नरेंद्र

मोदिजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता करुणाभाईजी, ब्र.कु. सरलाबहनजी, प्रो कमल दीक्षितजी, भ्राता सुशांतभाई

देहली आदि महानुभावोंने प्लेटिनियम ज्युबिली का उदघाटन किया.


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *