Bkvarta

अगस्त 2014

 अगस्त 2014

31 अगस्त (भंडुरी:केशोद) अजमेरा सिमेन्ट प्रा. में प्रवचन. भंडुरी उपसेवाकेंद्र द्वारा कंपनी के कर्मचारीयों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तथा रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य ब्र.कु. रुपा, ब्र.कु. दक्षा ने बताया.


 

30 अगस्त (पोखरा:नेपाल) पावर आफ माइण्ड कार्यशाला. एक दिवसीय कार्यशला में बीके आशीष, बीके सतनाम, ग्वालियर ने मन की शक्ति बढाने के तरीके बताये. बी के परणीता दीदी, बीके प्रभा बहन, बीके शोभा बहन आदियों की विशेष उपस्थिती थी.


 

29 अगस्त (कलाकत) नैतिक शिक्षा के अभाव से विकृत हो रहा समाज. माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु. भगवान भाईने कपिल मुनि महिला कालेज में छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढाया.


 

28 अगस्त (ग्वालियर) स्वतंत्रता दिवस के अवसपर प्रवचन. भारत के स्वतंत्रता दिवस अवसरपर ध्वजारोहण के बाद कॉम्पटीशन कोचिंग क्लास में प्रवचन संपन्न हुआ.


 

27 अगस्त (टिकरापारा) बुजुर्ग घर की छत्रछाया है – मंजू बहन. ब्रह्माकुमारीज् शुभम-विहार सेवाकेद्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुजुर्गो का सम्मान किया गया


 

26 अगस्त (शान्तिवन) हेल्थ मिनीस्टर को बांधी राखी. बीके उर्मीला बहनने डा. हर्षवर्धन जी को राखी बांधी तथा आत्मस्मृती का तिलक लगया.


 

25 अगस्त (शान्तिवन) हर्षोल्हाससे मनाई गई जन्माष्टमी. दादी रतनमोहिनीजीने दिए आशीर्वचन.


 

24 अगस्त (गुरगांव) ओआरसी में मनाई गई जन्माष्टमी. दादी हृदयमोहिनीजी, ब्र.कु. आशाबहनजी के साथ हर्षोल्हाससे मनाई गई जन्माष्टमी.


 

23 अगस्त (मीरारोड:मुंबई) पुलिस भाईयों के लिए रक्षाबंधन. सेवाकेंद्र की औरसे पुलिस भाईयों को राखी बांधी गई


 

22 अगस्त (हरीद्वार) ऋषीकुल में संत-महंत विभूतीयों के साथ रक्षाबंधन. ब्र.कु. प्रेमलता बहन, राष्ट्रीय अध्यक्षा धार्मिक बहनने उपस्थित विभूतीयों को राखी बांधी तथा आध्यात्मिक स्नेहमिलन मनाया.


 

21 अगस्त (कोरबा) छात्रावास में रक्षाबंधन उत्साहसे. कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास हाऊसींग बोर्ड में ब्रह्माकुमारी बहनोंने बालिकाओं को बांधी राखी.


 

20 अगस्त (टिकपारा) सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन.


 

19 अगस्त (मालाड:मुंबई) रक्षाबन्धन धुमधामसे. ब्र.कु. निरजाबहनने म्युनिसीपल कॉर्पो. मे रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया अधिकारीयां और कर्मचारीयों को.


 

18 अगस्त (ग्वालियर) मुख्यमंत्री महोदय को बांधी राखी. भ्राता शिवराजजी चौहान जी को बहनोंने राखी बांधी.


 

17 अगस्त (बोपोडी:पुना) सातवजी को बांधी राखी. बीके सुनिबा बहनने भ्राता चंद्रकांतजी सातव जी को राखी बांधी तथा आत्मस्मृती का तिलक लगया.


 

16 अगस्त (विलेपार्ले:मुंबई)  भाग्यश्री को बांधी राखी. बीके  योगीनी बहनने फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्रीजी को राखी बांधी तथा आत्मस्मृती का तिलक लगया.


 

15 अगस्त (लखनौ) राज्पाल महोदय को बांधी राखी. बीके मंजू बहनने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदय भ्राता राम नाईक जी को राखी बांधी तथा आत्मस्मृती का तिलक लगया.


 

14 अगस्त (बार्शि)टच द लाईट.  बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा का टच द लाईट अभ्यासक्रम का शुभारम्भ हुआ.


 

13 अगस्त (कराड:महा.) टच द लाईट. कराड इग्लिश स्कूल मंें बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा का टच द लाईट अभ्यासक्रम का शुभारम्भ हुआ.


 


12 अगस्त (ज्ञानसरोवर) जॉय ऑफ लाईफ. शिपिंग एण्ड एविशन विंग का सेमिनार संपन्न.


 

10 अगस्त (साबरमती) सेंट्रल जेल मे मेडिकल कॅम्प. ब्रहमाकुमारीज मेडिकल प्रभाग की औरसे मध्यवर्ती कारागृहमें मेडिकल चेकींग कॅम्प का आयोजन किया गया.


 

09 अगस्त (ज्ञानसरोवर) ट्रान्सपोेट एण्ड ट्रेव्हल विंग सेमिनार.


 

08 अगस्त (सौराव) तनावमुक्ती के लिए सकारात्मक सोच जरुरी. ज्ञानसुर्य संग्रहायल में माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु. भगवानभाईजी का विशेष प्रवचन संपन्न हुआ. मंचपर बीके सरीता बहन, श्रीमती मंजु गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता उपस्थित थे.


 

07 अगस्त (मास्को) भ्राता आर्या संदिपजी सेवाकेंद्र पधारे. भारत के डेप्टी चिफ आफ द मिशन एम्बसिसी आफ इंडिया रशियन फेडरेशन के भ्राता आर्या संदिपजी मास्को सेवाकेंद्र पधारे


 

06 अगस्त (गोरखपूर) जीवन में मूल्यों की आवश्यकता. गोरखपूर जेल में कैदी भाईयों के लिए संचलित राजयोग प्रशिक्षण केंद्र में बीके सतनाम, बीके आशीष, बीके शिवईश्वर ने मूल्यों द्वारा जीवन परिवर्तन विषयपर प्रवचन दिया


 

05 अगस्त (केशोद) बीआरअेस कॉलेजमें राजयोग शिविर. शारदाग्राम में चार दिवसीय राजयोग शिविर में बीके रुपा, बीके सिध्धी बनने सम्बोधित किया. प्रो. पुरोहित, प्रो. गजेराजीने सफल आयोजन किया.


 

04 अगस्त (मालाड:मुंबई) मेडिकल असोसिएशन में रक्षाबंधन. बीके निरजा बहनने डा. अरविंद घोंघणेजी सहित डाक्टर स्टाप को राखी बांधी


 

03 अगस्त (फिरोजाबाद) माथूर वैश्य इन्टरनेशनल कल्ब में प्रवचन. माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु. भगवानभाईजी का महिलाओं के लिए विशेष प्रवचन संपन्न हुआ. मंचपर बीके सरीता बहन, श्रीमती मंजु गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता उपस्थित थे.


 

02 अगस्त (लंदन) डॉ जानकीजी को भारत गौरव अवार्ड. ब्रहमाकुमारीज मुख्य प्रशासिका राजयोगीनी दादी डॉ जानकीजी को लंदन में हाऊस ऑफ कामन्स में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया. दादीजी की तबियत ठिक न होने कारण उनकी औरसे युरोपीयन संचालिका ब्र.कु. जयंती बहनने यह सम्मान स्विकारा


1 aug (अहमदनगर) गुलदस्ता अमेंझिंग रिकार्ड में शामील. ब्रहमाकुमारीज् द्वारा 100 प्रकार के विभिन्न फुलों के गुलदस्ते को अमेझिंग वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया. केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे को यह भेंट किया ब्र.कु. राजेश्वरी तथा ब्र.कु. दिपक ने

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *