Bkvarta

Gawalior ग्लालियर, मध्यप्रदेश

 Gawalior  ग्लालियर, मध्यप्रदेश

18 अगस्त (ग्वालियर) मुख्यमंत्री महोदय को बांधी राखी. भ्राता शिवराजजी चौहान जी को बहनोंने राखी बांधी.


 


 

31 जुलाई (ग्वालियर) अध्यापकोंने लिया तनावमुक्ती का अनु भव. रुकमीणी कालेज के अध्यापकों के लिए ब्र.कु. ज्योतीने तनावमुक्त जीवन पर दिया व्याख्या


29 जुलाई (ग्वालियर:महाराजपूर) बाल व्यक्तित्व विकास शिवीर. ग्रीन वेली स्कूल, भोपाल में आयोजित इस शिवीर में ब्र.कु. ज्योतीने बच्चों को पढाया नैतिक शिक्षा का पाठ.


16 जुलाई (ग्वालियर) राजयोग द्वारा शिक्षा मंे एकाग्रता. जैन कालेज में  ब्र.कु. प्रल्हाद ने राजयोग से मन की एकाग्रता विषय पर व्याख्यान दिया. 


 

13 जुलाई (ग्वालियर) विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन नगर निगर एव ब्रह्माकुमारीज् ग्वालियर के संयुक्त प्रावधान में पर्यावरण बचाव जागृती अभ्यिान निकाला गया. ब्र.कु. राधा बहन संचालिका तथा ब्र.कु. प्रल्हाद भाईने इसका आयोजन किया


 

09 जुलाई (ग्वालियर) राजयोग से तनावमुक्त जीवन. स्पिं्रग कारखाना, ग्वालियर के रेल अफसर तथा कर्मचारीयों के लिए आयोजित इस शिविर को बीके प्रल्हाद ने सम्बोधित किया.


 

04 जुलाई (ग्वालियर) व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी का आयोजन. डा. जी.एस.पटेल -डीन मेडिकल कालेज, ग्वालियर, बी.के. राधा बहन ने किया उदघाटन


 

01 अप्रैल (ग्वालियर) मूल्यशिक्षा पीसीपी प्रोग्रम.महाराजपूर सेवाकेंद्र मे मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमुख अतिथी के रुपमें श्री एच एस मेहर, रजिष्टार विजयराजे राजमाता कृषी वि·ाविद्यालय, ग्वालियर, डा आर आर एस तामेर, डिन, अमित वि·ाविद्याल, प्रो. डा ए के वर्मा, बीके प्रसाल, ब्राके सुधा बहन, बीके ज्योती, बीके प्रल्हाद आदि उपस्थित थे.


09 मार्च (ग्वालियर) शिवजयंती महोत्सव. सेवाकेंद्रकी औरसे शिवजयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.


06 मार्च (ग्वालीयर:दिनलयाल नगर) शिवपार्वती झाँकि. शिवजयंती महोत्सव पर शिवजयंती की झाँकि निकाली गई.


 

 

 

 

06 मार्च (ग्वालीयर:दिनलयाल नगर) शिवपार्वती झाँकि. शिवजयंती महोत्सव पर शिवजयंती की झाँकि निकाली गई.


 

25 फरवरी  2014 (महाराजपूर ग्वालियर) मन प्रबंधन कार्यशाला. बामौर आद्योगिक क्षेत्र स्थित जेके टायर फॅक्ट्ररी के अधिकारीयों के लिए बीके ज्योती बहन तथा बीके महेशभाईने यह प्रशिक्षण दिया.


 

06 फरवरी  2014 (ग्वालियर) मेडिटेशन एण्ड वैल्यूज इन लाईफ. दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम. जे के युप्लेक्स प्रा. लिस मालनपूर में बीके ज्योती तथा बीके प्रल्हादने ट्रेनिंग दिया.


28 जनवरी  2014 (ग्वालियर) दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम. जे के टायर इंडस्ट्रीज में बीके ज्योती तथा बीके प्रल्हादने ट्रेनिंग दिया.


24 दिसम्बर 2013 (ग्वालियर) योगतपस्या भटटी. महाराजपूर सेवाकेंद्र की औरसे लष्कर सेवाकेंद्र की भाई बहनों की विशेष राजयोग तपस्या योगभट्टी का आयोजन किया गया. ब्रा.कु. राधाबहन, ज्योतीबहनने विशेष अभ्यास करवाया.


 

13 दिसम्बर 2013 (ग्वालियर) माइण्ड मॅनेजमेंट प्रोग्राम. गोदरेज कन्झुमर प्रोडक्टस् लि. मालनपूर में बीके प्रल्हाद, बीके ज्योती बहनने माइण्ड मॅनेजमेंट विषयपर कार्यशाला का संचलन किया.


07 दिसम्बर 2013 (ग्वालियर) भूमिपुजन संपन्न. गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर स्थित सभागार के डोम का भूमिपूजन बीके अवधेश बहनजी, क्षेत्रीय निर्देशिका, भोपाल क्षेत्रके करकमलोद्वारा संपन्न हु


25 नवम्बर  2013 (ग्वालियर:मप्र) सेल्फ मॅनेजमेंट प्रशिक्षण. दो दिवसीय सफल प्रशिक्षण के बाद ब्रा.कु.ज्योती, ब्रा.कु. प्रल्हाद बीके शशी बहन तथा विनोद कुमार जीएम एचआर तथा सहभागी अधिकारी दिखाई दे रहे


 

24 नवम्बर  2013 (ग्वालियर:मप्र) जीवन दृष्टीकोन का महत्व. बामौर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित जेके टायर फैक्टरी के अधिकारी/कर्मचारीयों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनकिया गया. ब्रा.कु.ज्योती, ब्रा.कु. प्रल्हादने प्रशिक्षण दिया.


10 नवम्बर  2013 (ग्वालियर:महाराजपूर) बाल व्यक्तित्व विकास शिविर. देहली पब्लिक स्कूल मालनपूर के विद्यार्थीयांेके लिए आयोजित किया गया. ब्राकु अवधेश बहन क्षेत्रिय निर्देशिका भोपाल क्षेत्र ने विशेष सम्बोधित किया

25 अक्तुबर  2013 (ग्वालियर:इंद्रगंज) प्रकृती पर्यावरण तथा आपदा व्यवस्थापन. डिआयजी ग्वालियर के उपस्थिति में कँप में पर्यावरण संदेश दिया गया तथा प्रतिज्ञा करवाई. इस अवसपर बीके आदर्श बहन, मोनिका बहन, पीयुष भाई उपस्थित थे.


27 सितम्बर  2013 (ग्वालियर) महिला अधिकारीयों कें लिए माईंड मॅनेजमेंट. महिला पुलिस थाने के अधिकारी/कर्मचारीयों के लिए बीकके आशीष ने माईंड मेनेजमेंट विषयपर ट्रेनिंग करवाया.


 

20 सितम्बर  2013 (ग्लालियर) मन प्रबंधन कार्यक्रम. पारस फॅक्टरी के अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों के लिए एक दिवसीय मन प्रबंधन कार्यक्रम आयेाजित किया बीके ज्योती बहनने, 


11 सितम्बर  2013 (ग्वालियर) भ्राता पीके तीवारीजी को राजयों संदेश. मप्रविविकलि के महाप्रबंधक भ्राता पीके तिवारी एवं उनके परिवार सदस्यों को राजयोग संदेश दिया बीके राधा, बीके मुनीष बहनने


6 सितम्बर  2013 (ग्वालियर) जिलाधिकारी महोदय को बांधी राखी. कलेक्टर भ्राता पी नरहरी जी को राखी बांधी बी के राधा बहनने.


19 अगस  2013्त (ग्वालियर:महाराजपूर) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में मप्र व उप्र के विभिनन 75 शहरों से आई बहनों ने विशेष उपस्थितीत दि. मुख्य अतिथी भोपाल जोन की अध्यक्षा बीके अवधेष बहन उपस्थित थी.


 

14 अगस  2013्त (ग्वालियर ) मन प्रबंधन प्रशिक्षण. जेवी गंगाराम फॅक्टरी के अधिकारीयों को एक दिवसीय मन प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बी के ज्योती बहन व आशीष भाईने दिया. शिविर का लाभ 150 कर्मचारीयों ने लिया.


 

 

11 अगस  2013्त (ग्वालियर) बालभक्ति शिवीर संपन्न. प्रगती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में ब्राकु अवधेश बहन तथा महानुभवों का विशेष मार्गदर्शन मिला.


 

29 जुलाई  2013 (ग्वालियर) समाजसेवक संमेलन संपन्न. गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में समाजसेवी व व्यवसायीगणों के लिए स्नेहमिलन आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर शहर के गणमान्य व्यक्तियोंने लाभ लिया. बीके ज्योती बहन, आशीषभाई, गुरूचरणभाईने सम्मोधित किया


 

23 जुलाई  2013 (ग्वालियर) तनावमुक्ती सिखी एनसीसी कॅडेडने. मुरार स्थित साटा बॅटरीमें चल रहे एनसीसी शिविर मं एनसीसी कैडेटस को तनावमुक्ती का तथा नैतीक शिक्षा का प्रशिक्षण दीया बीके ज्योतीने.

 


 

18 जुलाई  2013 (ग्वालियर) मेडिकल गेट टुगेदर.  महाराजपूर ग्वालियर स्थित गोल्डन वर्ल्ड काम्पलेक्स में चिकित्सविदों हेतु एक गेट टुगेलर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर शहर के कई चिक्तिकानें से लाभ लिया

 


 

11 जुलाई  2013 (ग्वालियर: महाराजपूर) एक दिवसीय राजयोग शिविर संपन्न. बीके ज्योती, बीके. प्रल्हाद, बीके आशीय  ने किया मार्गदर्शन.

 


 

29 मई  2013 (ग्वालीयर) मार्इंण्ड मॅनेजमेंट प्रशिक्षण संपन्न. राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल, ग्वालियर महाराजपूर के अधिकारी कर्मचारींयो को यह प्रशिक्षण दिया बीके ज्योती, बीके आशीष ने.

 


alt

10 मार्च  2013  (ग्वालियर) एनएसएस शिविर में ब्रह्माकुमारीज योगदान. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयों के लिए 7 दिवसीय आवासिय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थीयों को अनुशासनता, ध्यानधारणा आदि विषयों मार्गदर्शन किया गया.


 

alt

06 मार्च  2013 (ग्वालियर)ब्रह्माकुमारीज् को पुरस्कार. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ब्रह्माकुमारीज् 12 ज्योर्तिलिंगम् प्रदर्शनीको विशेष आकर्षण पुरस्कार प्राप्त हुआ.

 


 

 

alt

13 फरवरी  2013 (ग्वालियर:मप्र) एनएसएस कॅम्प में राजयोग संदेश. यहाँपर स्थानिय

कॉलेजद्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के लिए आयेजित विशेष कार्यक्रम में राजयोग

संदेशद्वारा व्यसनमुक्ती, सकरात्मक जीवनशैली आदिया विषयोंपर विशेष मार्गदर्शन किया

गया.

 

 


 

alt

04 फरवरी  2013 (ग्वालियर:इंद्रगंज) उर्जा मंत्री महोदय को राजयोग संदेश. श्रीमंत

ज्योर्तियादित्तय सिंदेया, उर्जा मंत्री भारत सरकार को राजयोग संदेश देते हूए बीके

राधा, बीके डा. ब्रजेश संत कृपालजी

 

 


alt

02 अक्तुबर  2012 – (ग्वालियर) शिवानी बहन का कार्यक्रम आयोजित. बैजाताल मोतीमहल मंे यह कार्यक्रम 6 से अक्तुबर  2012 और बैजातल में 7 अक्तुबर  2012 को आयोजित होंगा


13 जून 2012 (ग्वालियर) राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर के आधिकारियों व कर्मचारियों को मन प्रंबध‍न का शिविर कराने के पश्चात ग्रुप फोटो में बीके ज्योति, संचालिका महाराजपुर सेवाकेन्द्र ।


21 फरवरी 2012 (ग्वालियर) द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला. 76 त्रिमूर्ति द्वादश ज्योतिर्लिंगम शिव दर्शन मेला का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी, शिवमंदिरामें में चित्र प्रदर्शनी आदि उपक्रम इसके अंतर्गत आयोजित किए गये.

 


 

 

28 जनवरी 2012 (ग्लालियर) राष्टीय सेवा योजना राजयोग से अवगत.”एनआरआइआइटीएमNRIITM कॉलेज के राष्टीय सेवा योजना शिविर के उदघाटन सत्र बहन Iसैफी, कोर्डीनेटर जीवाजी

विश्वविद्यालय ग्वालियर, ब्रह़माकुमारी ज्योतिकॉलेज,ग्वालियर ” डा० आरके विजय राजसंपर्क अधिकारी, भोपाल, प्रोफेसर एफमें प्रोफेसर मनोज भारद्वाज कार्यक्रम अधिकारी,

 


 

25 जनवरी 2012 (ग्वालियर) प्लेटिनम जुबिली उत्साह से मनाई गई. दिनदयाल नगर में हुए भव्य कार्यक्रम का उदघाटन श्री.

जयसिंह कुशवाह, अध्यक्ष -साडा, ब्रहमाकुमारी प्रभाबहन माउण्ट आबू, ब्र.कु. अवधेश बहन, भोपाल, ब्रहमाकुमारी

किरण, ब्र.कु. ज्योती, दिपा, कृष्णा आदियों के हस्तोंसे मनाया गया.


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *