Bkvarta

Hydrabad हैद्राबाद

 Hydrabad हैद्राबाद

17 नवम्बर  2013 (हैद्राबाद) ब्रहमाकुमारीज इंडिया बुक आफ रिकार्ड में. नवरात्री में लगाये गये वैल्यूज फेअरमें ब्रहमाकुमारीज् द्वारा आयोजित वैल्यूज एक्टीवीटी को इंडियाबूक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया


20 अक्तुबर  2013 (हैद्राबाद) रशियन कल्चर ग्रुप. सेंट पिटरबर्गने नवरात्री महोत्सव के उपलक्ष में अंतर्गत नामपल्ली मैदान में पारंपरिक संस्कृती को प्रस्तुत किया जिसमें ब्रहमाकुमारीज का सक्रीय सहभाग र


 

 

alt

09 मार्च  2013 (हैद्राबाद) बीके मृत्युंजयभाई को हाल आफ फेम अवार्ड. ब्रह्माकुमारीज् जनसम्पर्क क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने पर ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाईजी को हैद्राबाद पार्क हाटल में एक शानदान समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

 


 

 

 

alt

11 जनवरी  2013 (हैद्राबाद) जयंती बहनजी का व्याख्यान. बिर्ला पब्लिक स्कूल में राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी जयंती बहनजी का स्प्रिच्युअल अंडरपीनिंग इश्यु फॉर द क्लायमेट चेंज इश्यु इस विषयपर व्याख्यान संपन्न हूवा.
 

 

 



 

 

 

alt

04 जनवरी  2013 (हैद्राबाद) वल्र्ड पार्लियामेंट ऑन स्प्रीच्युएलिटी. शांती सरोवर में प्रथम आध्यात्मिक विषयपर वल्र्ड पार्लियामेंट संपन्न हुई. इसका उद्घाटन दादा वासवानीजी, डॉ. डी.आर. कार्तिकेयन, डॉ. विश्वनाथ कराड, अध्यक्ष एमआयटी, पुना, ह्मा ब्रह्माकुमार मृत्युंजयभाई, कार्यकारी सचिव, ब्रह्माकुमारीज मा. आबू., ब्रह्मामाकुमारी कुलदीप, संचालिका, शान्तिसरोवर, हैद्राबाद, दादी रतनमोहिनीजी, सह.मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज मा. आबू, आदियों के करकमलोंद्वारा संपन्न हूआ.

 

 


 

 

alt

08 दिसम्बर  2012 (हैद्राबाद) प्रकृती रक्षिती रक्षिती. युएन बायोडायव्र्हसीटी कॉन्फरेन्स के

निमित्त हैद्राबाद में युए 11 कॉन्फ्रेन्स ऑफ पार्टीज कन्हेन्शन ऑन बायोलॉजिकल

डायव्हर्सीटी में ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सहभागीता

 


 

 

 

alt

25 नवम्बर  2012 (हैद्राबाद) कुंभकर्ण को जगाओ –

संगोष्टी का आयोजन. शांतीसरोवर रिट्रीट सेंटर

हैद्राबाद में एक अनोखे संगोष्टी का आयोजन

किगया गया. ब्राहमाकुमारीज तथा पंचमामा

अलाईन्स इनके संयुक्त प्रावधान में यह संगोष्टी

का आयोजन हुआ.

 

 


 

 

alt

20 नवम्बर  2012 (हैद्राबाद) बायोलॉजिकल डायव्र्हसीटी संमेलन. हैद्राबाद में युए 11

कॉन्फ्रेन्स ऑफ पार्टीज कन्हेन्शन ऑन बायोलॉजिकल डायव्हर्सीटी में

ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सहभागीता.

 

 


 

 

alt

15 नवम्बर  2012 (हैद्राबाद) कन्वहेंशन फार बायोडायव्हरसीटी संपन्न. 193

देशों में यह उपक्रम आयोजित करने पर एक एक कार्यक्रम का

आयोजन किया गया.

 


alt

07 सितम्बर  2012 (हैद्राबाद) ब्र.कु. करुणाभाईजी को गोल्डन ट्रान्जल अवार्ड.  करुणाभाईजी द्वारा ब्रहृाकुमारीज सहज राजयोग संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के अद्वितीय कार्य को आंध्रप्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त डॉ. श्री. आर.व्ही. चंद्रवदन आयएएस ने सम्मानित किया. इस अवसर पर डा सीवी नरसिम्हा रेडडी पूर्व संचालक आय एण्ड पीआर, श्री वाय बाबजी, जनरल मॅनेजर एपीकेवीबी, मेजर गुलती क्षेत्रीय अध्यक्ष पीआरसीआय और बीके निर्मला बहन भेल, हैद्राबाद सेवाकेंद्र उपस्थित थे.


18 जून 2012 (हैद्राबाद)अंतरराष्ट्रीय क्रीकेट खिलाडीयोंने किया राजयोग अभ्यास. आयपीएल के मॅच दौरान पहुंची रॉयल चॅलेंजर ग्रुप आयपीएल टिम के खिलाडीयों राजयोग अभ्यास किया.


 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *