Bkvarta

Mumbai Malad मुंबई मालाड:

 Mumbai Malad मुंबई मालाड:

19 अगस्त (मालाड:मुंबई) रक्षाबन्धन धुमधामसे. ब्र.कु. निरजाबहनने म्युनिसीपल कॉर्पो. मे रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया अधिकारीयां और कर्मचारीयों को.


 

04 अगस्त (मालाड:मुंबई) मेडिकल असोसिएशन में रक्षाबंधन. बीके निरजा बहनने डा. अरविंद घोंघणेजी सहित डाक्टर स्टाप को राखी बांधी


 

31 मई (मालाड:मुंबई) धुम्रपान विरोधी दिवस मनाया गया. विश्व धुम्रपान विरोधी दिवस के अवसर पर ब्र.कु. और रोटरी क्लब मुंबई वेस्ट की औरसे संयुक्त कार्यक्रम मनाया गया.


 

02 अप्रैल (फिल्मींगो:मालाड) फिल्म अॅक्टर्स ने मनाई शिवजयंती. अमित धवन, भारत, राजीव पॉल आदि टीवी तथा फिल्म अॅक्टर्स को शिवजयंती पर शिवसंदेश दिया ब्रा.कु. कुंती बहनने.


 

11 मार्च (मालाड:लिबर्टी गार्डन) गीतकार श्रवणकुमार पहुंचे शिवरात्रीपर . परमात्मा शिव की मनोरम्य झाँकी.  शिवजयंती महोत्सव पर शिवजयंती की झाँकि निकाली गई. जिसका उदघाटन शोभा बहन, कॅप्टर जीहेना, कॅ. पूनम, बीके राजबेन, बीके कुंती बहन, म्युझीक डायरेक्टर श्रवणकुमार, गीतकार डेबूजीत, चांदमिश्रा, निरजाबहन आदियों के करकमलोंद्वारा किया उदघाटन


 

07 मार्च (मालाड:दिडोंशी) सड़क निर्माण में ब्र.कु. योगदान. शहर विकास के अंतर्गत सड़क निर्माण योजना में ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्रवचन दिया.


 

 

07 फरवरी  2014 (मालाड:मुंबई) सुभाष घईजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द फिल्म निर्माता तथा दिग्दर्शक भ्राता सुभाष घईजी को राजयोग संदेश दिया बीके कुंती बहनने.


27 जनवरी  2014 (मालाड:मुंबई) ब्रहृाबाबा का स्मृतीदिवस. सेवाकंेद्र में पिताश्री प्रजापिता ब्राहृाबाबा का स्मृतीदिवस बड़ीही श्रद्धा से मनाया गया. 


 

19 जनवरी  2014 (मालाड:मुंबई) ड्रार्इंग कॉम्पीटीशन. पूर्व शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे जी के जनमदिवस पर बीएमसी स्कूल में आयोजित ड्रार्इंग कॉम्पिटीशन में का उदघाटन ब्र.कु. कुंती बहनजी के शुभकमरकमलोंद्वारा किया गया.


 

23 दिसम्बर 2013 (मालाड:मुंबई) मेडिकल कॅम्प का भव्य आयोजन. सेवाकेंद्र कीऔरसे आयोजित भव्य मेडिकल कॅम्प का उदघाटन कुंती बहन, फिल्म एक्टर राहूल राय, कुनीकलाल के शुभहस्तों से किया गया.


23 नवम्बर  2013 (मालाड:मुंबई) बहन सरोज खान को ई·ारीय संदेश. प्रसिध्द बॉलिवूड कोरेग्राफर बहन सरोज खान को उनके जनमदिनपर बीके कुंती बहनने राजयोग संदेश दिया बीके निरजा और बीके संजयभाई भी इस समय उपस्थि थे.


.


01 नवम्बर  2013 (मालाड:मुंबई)  
नवदुर्गा की चैतन्य झाँकि. लिर्बटी गार्डन मालाड में सफल आयोजन हुआ. 

 



28 अक्तुबर  2013 (मालाड:मुंबई)
 शक्ति मित्र मंडल गोल्डन ज्युबिली कार्यक्रम में संदेश. धनजीवाडी मालाड में आयोजित शक्ति मित्र मंडल की ओरसे आयोजित भव्य कार्यक्रम में विशेष ब्राहमाकुमारी कुंती बहन के साथ साथी सहयोगी बहनों को सम्मानित किया गया.

 


07 अक्तुबर  2013 (मालाड:मुंबई) वाल्कथॉन संपन्न. वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में वाल्कथॉन इस चलने के अभियान का सफल आयोजन किया गया. डॉ. लेखा पाठके, डॉ. के स ी मेहता, डॉ. आशीर्ष पुरोणीत, बीके कुंती आदियोंने श्ुभारम्भ किया.


17 सितम्बर  2013 (मालाड:मुंबई) पर्युषन पर्व निमित्त प्रवचन. डॉ. उन्नती शहा, डॉ. जयेश शाह, बीके कंुती बहन, बीके, शोभा, मीरा बहनने 8 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया. यह जैन बंधुओ के पर्युषन पर्व निमित्त था.


 

16 सितम्बर  2013 (मालाड:मुंबई) टिचर्स डे मनाया गया. शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कुंती बहनने आध्यात्मिक प्रवचन दिया.


27 अगस  2013्त (मालाड:) फायर बिग्रेड कर्मचारीयों को रक्षाबंधन संदेश. मार्वे रोड स्थित कार्यालय में बीके शोभा बहन ने उपस्थित कर्मचारीेयों को रक्षाबंधन संदेश दिया तथा राखी बंधवा


 

 

22 अगस  2013्त (मालाड:वेस्टमुंंबई) जीवन में मूल्य शिक्षा. बीके निरजा बहनने एनसीसी के 250 छात्रों को मूल्यशिक्षा के संदर्भ में प्रवचन दिया.

 


 

18 अगस  2013्त (मालाड:मुंबई) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बीके कुंती बहनने स्वतंत्रता का सच्चा अर्थ सभी को बतातया इस अवसरपर फिल्म और टीवी अभिनेता मुरलीर्श्मा, अध्यक्ष गोरेगांव स्पोर्टस क्लब, और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 


 

09 मई  2013 (मालाड:मुंबई) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. फिल्म अभिनेता राहूल राय, राकेश बेदी, राजा बुदेले, वर्षा उसगांवकर, तथा रोटरी अध्यक्ष सुली, ब्रा.कु कुंती बहन आदियोंने उदघाटन किया.

 


 

06 मई  2013 (बोरोवली:मुंबई) डॉक्टर्स के लिए विशेष संंमेलन. रिज्युहेनेटींग माइण्ड पावर विषपर नामी ग्रामी डॉक्टर्स की उपस्थिती थी.

 


 

 

01 जून  2013 (मालाड:मुंबई) जेठालालजी को राजयोग संदेश. प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चष्मा के अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल गढा-व्यक्तिरेखा) को राजयोग संदेश दिया बीके मिना बीके निता बहनने. इसी धरावाहिक के अन्य पात्र, दया गढा, हाथीभाई, पोपटभाई, डायरेक्टरजी आदि कोभी संदेश दिया गया. 


alt

 

13 मार्च  2013 (मालाड:मुंबई) महाशिवरात्री महोत्सव. बीके दिव्या बहन, म्ुझीक डायरेक्टर भप्पी लहरी, अभिनेता राहुल रॉय, जया तिवाना समाजसेविका, भुषण भाई वंदे मातरम के विश्वस्त, तथा बीके कुंती बहन के करकमलोद्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसरपर नारी सुरक्षा अभियान भी प्रारंभ हुआ

 


 

 

 

alt

28 फरवरी  2013 (मालाड:मुंबई) बीके बहनों के करकमलोंद्वारा पुरस्कार वितरण.

 महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री भ्राता पृथ्वीराजजी चव्हाण इनके साथ इस

अवसरपर ज्ञानचर्चा की कुंती बहनने. इस अवसर पर मंच पर कई विशेष आमंत्रि

महेमान उपस्थित थे उन्हे भी राजयोग संदेश दिया गया.

 


 

 

alt

08 फरवरी  2013 (मालाड:मुम्बई) गणतंत्र दिवस मनया गया. शक्तीकृपा मित्र मंडलद्वारा आयोजित

हजारों सलाम यह गणतंत्र दिवस के अवसपर वि¶ोष कार्यक्रम मंें ब्राहृाकुमारीज संस्था का

वि¶ोष सहभाग रहा

 

 


 

 

alt

12 जनवरी  2013 (मालाड:मुंबई) ब्रहमाकुमारीज् का कॅण्डल रॅली में सहभाग. महिलाओं पर अत्याचार के खिलाप जनजागृती हेतु काँग्रेस पार्टी की औरसे कॅण्डल रॅली का आयोजन हुआ. जिसमें बीके मिना बहन ने ब्रह्माकुमारीज भुमिक स्पष्ट की, विधायक भ्राता संजय निरूपम, भ्राता असलम शेख आदि इस समय उपस्थित थे.

 

 


 

 

alt

06 नवम्बर  2012 (मालाड) हरिद्वार से पूरी सदभावना अभियान. धार्मिक प्रभागद्वारा आयोजित इस अभियान का शुभारम्भ, बीके प्रेमलता बहन, अध्यक्षा, धार्मिक प्रभाग, बीके कुंती बहन, एम.एम.शामसुंदर दासजी तथा अन्य महानुभावोंने किया.

 


 

 

 

07 मार्च (मालाड:दिडोंशी) सड़क निर्माण में ब्र.कु. योगदान. शहर विकास के अंतर्गत सड़क निर्माण योजना में ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्रवचन दिया.


 

 

 18 ऑगस्ट (मलाड : मुंबई ) राजा बुंदेला चित्रपट निर्माते आणि अभिनेते यांना ई·ारीय संदेश दिला ब्रह्माकुमारी निरजा बहन यांनी


 

005. मालाड : आमदार श्री. रमेश ठाकूर यांना ई·ारीय भेटवस्तू दिल्यानंतर त्यांच्या सोबत ब्रा.कु. कुंती बहनव रा.कांग्रेस पार्टी सदस्य (005)


092 मालाड (मुंबई): मेडीकल असोसिएशनच्या डॉक्टर्ससाठी आयोजित व्याख्यानानंतर त्यांच्यासोबत बी.के.शिवानी बहन व कुंती बहन


070 मालाड (प.) सब टीव्ही च्या स्टाफसाठी आयोजित कार्यक्रमानंतर ग्रुप फोटोत बी.के.नीरजा बहन,


 

 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *