Bkvarta

Nagal नंगल

 Nagal  नंगल

 

 

alt

09 नवम्बर  2012 (नंगल) प्लेटिनम ज्युबिली का उदघाटन. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूरे होने पर रविवार को प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम आयोजित करके प्राणी मात्र का आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया। स्थानीय उपहार भवन बरारी की संचालिका बीके पुष्पा की देखरेख में रेलवे रोड स्थित अमृत महोत्सव वर्ष 2011-12 के धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता मेहर मित्तल ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेहर मित्तल ने कहा कि विभिन्न विकारों से दूर रह कर ही प्रभु के दिव्य आनंद की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने मानवता से आह्वान किया कि सभी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को अपनाकर धर्म की शरण में आ जाएं, क्योंकि दुनिया में पैदा हो चुकी अशांति व अत्याचार के चलते अब मानवता के भविष्य पर खतरा मंडराने लग पड़ा है। 


 

 


 

 

alt

08 नवम्बर  2012 (नंगल) नशे के विरुद्ध अभियान. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मानवता के अध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ अब नशे के विरुद्ध भी अभियान शुरू कर दिया है। माऊंट आबू से ग्राम विकास अभियान के तहत यहां नंगल उपमंडल में भी नशे के विरुद्ध लोगों को लामबंद करना शुरू कर दिया है। सोमवार से यहां शुरू किए गए इस अभियान की जानकारी देते हुए बीके रीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पहले दिन शिवालिक एवेन्यू, सब्जी मंडी, पुराना गुरुद्वारा तथा पहाड़ी मार्केट इलाके में लोगों को नशे जैसे व्यसन से दूर रखने के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया है।

 

 

 


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *