Bkvarta

Panipat पानीपत

 Panipat पानीपत

13 जनवरी  2014 (पानीपत)गुगल बॉय का सम्मान. अपने अदभूत बुध्दी से प्रसिध्द कौटील्य अर्थात गुबल बाय के जन्मदिन पर ब्र.कु. अन्जू बहनने सम्मान किया.


20 दिसम्बर 2013 (पानीपत) मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिलान्यास. हरियाणा के मुख्यमंत्री मा. भ्राता भुपेंदर सिंग हुडा जी के शुभकरकमलोंद्वारा युव्र्हसील पिस ऑडोटोरियम का शिलान्यास संपन्न हुआ. इस अवसपर पर अतिविशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.


10 दिसम्बर 2013 (पानीपत) महिला शक्तिकरण सम्मेलन. बहन आशा हुडा, उपाध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, बीके चक्रधारी बहन, बीके भारतभूषण, बीके सरला, जिला परीषद चेअमर ज्योती जागलान आदियोंं के करकमलोंद्वारा उदघाटन हुआ.


 

23 सितम्बर  2013 (पानीपत) एज्युकेशन रॅली. क्लिन द माईण्ड ग्रीन द अर्थ नाम रॅली के लिए विशेष अभीयान निकाला गया जिसमें बीके सला, बीेके भारत भूषण, बीके सुनिता तथा भाईबहनों ने हिस्सा लिया.

 


 

28 अगस  2013्त (पानीपत) मुख्यमंत्री महोदय को बांधी राखी.  मा. भ्राता भुपेंद्रसिंजी हुडा मुख्यमंत्री महोदय हरयिाणा को बीके सरला बहनने राखी बांधी. इस अवसपर बीके भारत भुषण उपस्थित थे.


 

20 अगस  2013्त (पानिपत) प्रेस वार्ता संपन्. रक्षाबंधन निमित्त सभी माध्यम प्रतिनिधीयों के लिए प्रेसवार्ता को बीके सरला बहनने सम्बोधित किया. इस अवसरपर भारतभूषण बीके शिवानी उपस्थित थे.

 


 

 

 

 

alt

08 जनवरी  2013 (पानिपत) सनौलि गांव में सेवाओं की शुरूवात. मौहाली में चल रही एक नई शाखा का निर्माण कार्य का उदघाटन ब्र.कु. सरला बहन, पानीपत सबझोन इन्चार्ज इनके शुभहस्तों से संपन्न हुआ. इस अवसरपर पूर्व चेअरमन जितेंद्र अहलावत व कर्णसिंह अहलावतजी उपस्थित थे.

 


alt

03 सितम्बर  2012 (पानिपत) सेंट्रल स्कूल में रक्षाबंधन. केंद्रीय विद्यालय, पानिपत में शिक्षकों को रक्षाबंधन का रहस्य समझाया बहनोंने.


 

03 अप्रैल 2012 (पानिपत) ब्रहृाकुमारीज की औरसे पौधरोपन. इस अवसपर पानीपत जिले के उपआयुक्त भ्रात जे एक अहलवात सरलादीदी, भारतभुषण अतिरिक्त उपयुक्त वर्मा शिवप्रसाद और अन्य उपस्थित थे.


27 फरवरी 2012 (पानीपत) शिवरात्री महोत्सव संपन्न. बी.के. सरला बहन, स्वामी चक्रपानी, बी.के.भारतभूषण आदि उपस्थित थे.


 

23 जनवरी 2012 (पानीपत) उज्वल भारत अभियान. युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयेाजित किया गया. सुनिता बहन के

साथ गीता कॉलेज के चेअरमन निशांत बसंल, निदेर्शक अंकुश और अन्य.


 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *