Bkvarta

सितम्बर 2014

 सितम्बर 2014

30 सितंबर (टिकपारा) मूल्य शिक्षा क्लास. शान्ति निकेतन स्कूल में मूल्यशिक्षा का पाठ लिया बीके मंजू बहनने. 


29 सितंबर (बुटवाल:नेपाल) योगतपस्या भट्टी. ग्लोबल पीस पार्क कम रिट्रीट सेंटर में महापरिवर्तन योग तपस्या भट्टी का सफल आयोजन हुआ.


 

28 सितंबर (सिवनी:म.प्र.) स्वास्थ शिविर. शहरवासीयों के लिए आयोजित सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया बी.के. ज्योती, बी.के.गीता एवम् अतिथीयोंने.


 

27 सितम्बर (तलेगाव:दाभाडे) फौजी भाईयों को बांधी राखी. सेवाकेंद्र की औरसे बीके प्रभा बहनने सिआरएपीएफ जवानों को राखी बांधी.


 

26 सितम्बर (चंद्रपूर) एमएसआरटीसी में रक्षाबंधन. अध्यक्ष भ्राता डी.जी.भोईसारेजी को राखी बांधी बीके कुसूम बहनने.


 

25 सितम्बर (कानपूर) सिवीललाईन सेवाकेंद्रद्वारा व्याख्यान. बीके अर्चना बहनने पुलिसभाईयों के लिए तनाव व्यवस्थापन पर मार्गदर्शन किया


 

24 सितम्बर (सुराबया) डा. निर्मलादीदी की विदेश यात्रा.  सुरबाया, जावा – इण्डोनिशिया इन देशों में डा. निर्मलशांता दादीजीने राजयोग संदेश दिया.


 

23 सितम्बर (रायपूर) नवनियुक्त राज्यपाल महोदय को बधाईयाँ.  भ्राता बी.डी. टण्डनजी को तिलक लगाकर स्वागत किया ब्रक.ु कमलादीदी तथा सविता बहनने.


 

22 सितम्बर (न्युयॉर्क) भारत स्वतंत्रता दिवस मनाया. यहाँपर भारतीय नागरिकोंने स्वतंत्रता दिवस मनया तथा शहर में रॅली निकाली.


 

21 सितम्बर (पुना) रक्षाबंधन तथा सम्मान समारोह. 


 

20 सितम्बर (कोलाबा) बीएसटी में रक्षाबंधन. सिंथीकेट बँक कोलाबास्थित पुलिसस्टेशन में ब्रहमाकुमारी बहनोंद्वारा पुलिस भाईयोंको बांधी गई राखी.


 

19 सितम्बर (देहली) राष्ट्रपतीजी से मिले दादीजी. महामहिम भ्राता प्रणव मुखर्जी से दादी हृदयमोहिनी, ब्र.कु. आशा बहन, ब्रजमोहनभाई मिले.


 

18 सितम्बर (देहली:ओआरसी) जॉलीवूड स्टुडिओ का उदघाटन. ओमशांती रिट्रीट सेंटर में स्थापित इस स्टुडिओका उदघाटन किया दादी हृदयमोहिनीजीने


 

17 सितम्बर (पुना:पिंपले-नैलख) पुलिस भाईयों के लिए रक्षाबंधन. पुलिस स्टेशन में एडीएस सुर्यवंशी तथा ग्रुप को बीके भाग्यश्री और बीके सुवर्णा बहनने बांधी राखी.


 

16 सितम्बर (बाणेर:पूना) हॅपीनेक्स इंडेक्स. बीके गीता बहन भिममाल ने किया सम्बोधन. बीके पारु, बीके त्रिवेणी इनकी थी प्रमुख उपस्थिती.


 

15 सितम्बर (पेटलाड)आधत्मिक कार्यक्रम संपन्न. जन्माष्टमी के अवसरपर सेवाकेंद्र की औरसे विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए.


 

14 सितम्बर (बुटवल:नेपाल) नैतिक मूल्यों पर प्रवचन. बीके भगवानभाई, माऊंट आबू का बच्चो के लिए नैतिक शिक्षा विषयपर प्रवचन संपन्न हुआ


 

13 सितम्बर (कोरबा) टिचर्स डे मनाया गया. शिक्षक दिवस के अवसरपर स्थानिय सेवाकेंद्र ट्रान्सपोर्टनगर द्वारा शिक्षक वर्ग का सम्मान किया गया.


 

12 सितम्बर (बाशी:महा.) आधत्मिक कार्यक्रम संपन्न. जन्माष्टमी के अवसरपर सेवाकेंद्र की औरसे विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए.


 

11 सितम्बर (लातूर) रजत जयंती सम्मान समारोह. बीके टिचर्स बहनों भाईयांे के ईश्वरीय ज्ञान में पच्चीस वर्ष पूरे होने पर विशेष सम्मान किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पाण्डूरंग पोल, राजयोगी प्रेमभाई, विजय बहन आदि उपस्थित थे.


 

10 सितम्बर (फिरोजपूर:पंजाब) शान्ति विद्यामंदिर में प्रवचन. बीके भगवानभाई, माऊंट आबू का बच्चो के लिए नैतिक शिक्षा विषयपर प्रवचन संपन्न हुआ. इस अवसरपर डायरेक्टर श्री. कुलभूषण, बीके शक्ति, बीके उषा उपस्थित थे.


 

09 सितम्बर (हरिद्वार) गुणग्राहक बने -बी.के. मिना. ब्र.कु. सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक स्नेहमिलनमें बीक.े मिना बहन तथा हरिभारती आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमानन्दजीने आध्यात्मिक व्याख्यान दिए.


 

08 सितम्बर (सिवनी:म.प्र.) जिला कारागृह में प्रवचन. बीके आरती एवम् बीके मोनिका बहनने सेंट्रल जेल मे आध्यात्मिक प्रवचन कि


 

07 सितम्बर (बाणेर:पुना)पुलिस भाईयोंको बांधी राखी. चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में पुलिस भाई बहनों को राखी बांधी गई.


 

06 सितम्बर (जमनिपाली)दादीजी स्मृती दिवस. ब्रहमाकुमारीज् पूर्व प्रशासिका श्रद्धेय दादी प्रकाशमणीजी का अव्यक्त स्मृतीदिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया. विभिन्न मान्यवरोंनेे किया सम्बोधन


 

05 सितम्बर (गेवरा:छ.ग)दादीजी स्मृती दिवस. ब्रहमाकुमारीज् पूर्व प्रशासिका श्रद्धेय दादी प्रकाशमणीजी का अव्यक्त स्मृतीदिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया. बीके लिना ने किया सम्बोधन


 

04 सितम्बर (टिकरापारा)सम्मान समारोह. सेवाकेंद्र की समर्पित बहनों का विशेष सम्मान समारोह मनाया गया


 

03 सितम्बर (बिकानेर) कुलपती को बांधी राखी. बीके कमल बहनने राजस्थान वेटेनरी विश्वविद्यालय के कुलपती डा ए के गलहोतजी को राखी बांधी


 


02 सितम्बर (पंढरपूर) दादीजीने किया आध्यात्मिक संग्रहालाय का उद्घाटन. नवनिर्मित विराटदर्शन आध्यात्मिक संग्रहालय का उदघाटन ब्रह्माकुमारीज् मुख्य प्रशासिका दादी जानकीजी, तथा महानुभवानों ने किया.


 

01 सितम्बर (पिंपरी:पुना) मेअर को बांधी राखी. बीके सुरेखा बहनने मेअर नानासाहब काटे को राखी बांधी

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *