Bkvarta

नवम्बर 2014

 नवम्बर 2014

30 नवम्बर (उज्जैन) कारागृह मंें प्रवचन.  बी.के.भगवानभाई, मा. आबू ने दिया प्रवचन


 

29 नवम्बर (रशिया) बेहतर जीवन के लिए समय निकाले -बीके शिवानी बहन. शहर में विभिन् जगहपर दिये प्रवचन.


 

28 नवम्बर (सोलापूर) भ्राता चंद्रकात गुडेवार जी को ईश्वरीय संदेश. सोलापूर महानगरपालिका के आयुक्त महोदयजीको ब्र.कु. सोमप्रभा बहनने दिया संदेश.


 

27 नवम्बर (पणजी:गोवा) बीके दत्ताभाई द्वारा ग्राम सेवा. सेवाकेंद्र के नियमित विद्यार्थी दत्ताभाई का किताब प्रकाशित.


 

26 नवम्बर (नई देहली) माताओं द्वारा सामाजिक परिवर्तन. त्यागराज स्टेडिअयमें महिलाओं के सम्मान में आयोजत कार्यक्रम में भ्राता कृष्णा प्रसाद, नेपाल में भारत के राजदूतने किया सम्बोधन.


 

25 नवम्बर (सेओनी) शिक्षा में मूल्य विषय पर प्रवचन- सरस्वती ज्ञान विदया मंदिर में ब्र.कु.नेहा ने किया सम्बोधित.


 

24 नवम्बर (कोरबा:छग) बाल दिवस मनाया गया़ इस अवसपर पर सेवाकेंद्र संचालिका बहनने सम्बोधित किया


 

 

23 नवम्बर (कोरबा:छग) रास्ता हादसा शिकारों के लिए विशेष योगाभ्यास , इस अवसरपर सेवाकेंद्र की ओरसे विशेष योगाभ्यास किया गया


 

22 नवम्बर (मालिया हाटीना:गुज.) 7 बिलयीन एक्टस ऑफ गुडनेस. आयटीआय कॉलेज में आयोजित यह कार्यक्रम का संचलन किया बीके मीताबहन तथा भ्राता श्री. राठौड ने.


 

21 नवम्बर (सिवनी:म.प्र.) नैतिक मूल्योंपर प्रवचन. महर्षी स्कूल में मेमरी मॅनेजमंट तथा नैतिक मूल्योंपर प्रवचन दिया बीके गीताने. मंच पर प्राचार्य राजीव त्यागी एवं बीके बबली उपस्थित थे.


 

20 नवम्बर (जलगांव) ना. खडसेजी का अभिनंदन. नवनिर्वाचित विधायक तथा मंत्री महोदय ना. एकनाथरावजी खडसे का अभिनंदन किया बीके आश्वीनी, बीके हेमलता ने.


 

19 नवम्बर (झाँसी) लॉर्ड महाकालेश्वर अंतर गोल्लगे में प्रवचन. बी.के.भगवानभाई, मा. आबू ने दिया प्रवचन


 

18 नवम्बर (विदिशा:म.प्र.) शिवबाबा मार्ग का उदघाटन. नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती ज्योती बहन श्हा, बी.के.भगवान, मा. आबू,लायन्स क्लब के गवर्नर शाहजी, बीके कौशल्या, डॉ. जीवनलाल इनके शुभकरकमलोंद्वारा हुआ उदघाटन.


17 नवम्बर (दार्जिलिंग) स्वच्छ भारत अभियान. सेवाकेंद्र की औरसे स्वच्छ भारत अभियान  आयोजित किया गया.


 

16 नवम्बर (नेपियन्सी रोड:मुंबई) मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत: भ्राता श्री. देवंेद्र फडणविस जीको 100 अलग-अलग प्रकार के फुलों का गुलदस्ता भेंट किया ब्र.कु. रुक्मिणी, ब्र.कु. दिपकने, इस गुलदस्ते को वर्ल्ड अमेझिंग रिकार्ड में स्थान मिला है


 

15 नवम्बर (ग्वालियर) पब्लिक स्कूल में प्रवचन. माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु. भगवान ने स्कॉलर पब्लिक स्कूलमें नैतिक मूल्योंपर प्रवचन दिया


 

14 नवम्बर (लंदन) दिपावली पर्व मनाया गया. लोटस हाऊस में पारंपरीक त्यौहार को धुमधामसे मनाया गया.


 

13 नवम्बर (अहेमदाबाद) मेडिकल कॉन्फ्रेन्स. बीके शिवानी बहन, डॉ. मोहित गुप्ताजीने मुख्य सम्बोधन किया.


 

12 नवम्बर (अहेमदाबाद) दिव्यगीत प्रतियोगीता. नवरंगपुरा सेवाकेंद्र की औरसे आयोजित इस प्रतियोगीता में अच्छी सफलता मिली. तथा युवाओंने अपनी कला पेश की.


 

11 नवम्बर (शान्तिवन) चायनीज-रशियन कलाकरों की अदा. दिपावली के उपलक्ष में चायनीज और रशीयान कलाकारोंने अपनी कला पेख की.


 

10 नवम्बर (बेंगलौर) वेब रेडिओ का उदघाटन. वरदानी भवन में 7बीलियन्स एक्टस ऑफ गुडनेस के साथ वेबरेडिओंका बीके मृत्युंजयभाईजी, बीके आम्बिका बहनजी के शुभकरकमलोंद्वारा किया गया.


 

08 नवम्बर (नाईजेरीया) 54 वें स्वतंत्रता दिवस पर ईश्वरीय सेवायें. लाईट हाऊस सेवाकेंद्रद्वारा देश के स्वतंत्रता दिवस पर विभीन्न कार्यक्रमों में सहभाग लिया गया


 

07 नवम्बर (शांतीवन) आयटी सम्मेलन. स्प्रीच्युलीटी इन आयटी विषयपर पहला सम्मेलन संपन्न हुआ. देश के नामी ग्रामी सूचनातज्ज्ञ इसमें सम्मिलित थे.


 

06 नवम्बर (नेपाल) बीके भगवानभाई की नेपाल सेवायात्रा.  इस सेवायात्रा में उन्होनंे स्कूल कॉलेज, जेल, संस्थाओं मे जाकर ईश्वरीय संदेश दिया.


 

05 नवम्बर (भोपाल:रोहितनगर) नये सेवाकेंद्र का उदघाटन. बीके अवधेम बहनजी, बीकेप्रो. कमल दीक्षितजी, तथा भाई बहनोंके शुभकरकमलोंद्वारा यह संपन्न हुआ.


 

04 नवम्बर (वाशी:मुंबई) महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम. मुकांबीका देवी घंसोली, नवी मुंबई यहां पर आयोजीत इस कार्यक्रम में बीके शीला बहनने महिलाओं की प्रमुख शक्तियांेंपर मुख्य सम्बोधन किया.


 

03 नवम्बर (मंदिदिप:भोपाल) दशहरा कार्यक्रम में सेवा. स्थनिय दशेहरा उत्सव समिती में ब्रह्माकुमारीज् ने चैतन्य देवीयों की झाँकि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमद्वारा बहोत अच्छी सेवा की.


 

02 नवम्बर (शान्तिवन) गॉडलीवूड स्टुडिओ में दिपावलीपर्व. ब्रहमाकुमारीज मुख्यालय में अत्याधुनिक तकनिक युक्त इस स्टुडिओसे दिनरात मूल्याधिष्टीत सेवायें हो रही है.

 


01 नवम्बर (शान्तिवन:आबू) दिपावली पर्व मनाया गया. शान्तिवन में दिपावली पर्व धुमधाम से मनाया गया


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *