Bkvarta

बुरहानपुर (2)

 बुरहानपुर (2)

alt


नेहरू स्टेडियमपर पाच दिनों तक होती रहेगी अमृत वर्षा

राजयोगीनी उषादीदी के सानिध्य में गीता ज्ञान महायज्ञ से होगी अदभूत प्रकट उर्जा

 

बुरहानपुर : (         )  27 से 31 जनवरी तक स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर गीता ज्ञान रहस्य महायज्ञ का आयोजन ब्रहृाकुमारीज् द्वारा किया जा रहा है.  गीता ज्ञान रहस्य पर वि·ास्तरीय वक्ता राजयोगिनी ब्राहृाकुमारी उषादीदीजी, माउण्ट आबू, राजस्थान के द्वारा प्रात: 6.30 से 8.30 बजे तक  सकारात्मक जीवन शैली राजयोग शिविर तथा सायं 6.30 से 8.30 बजे तक गीता ज्ञान रहस्य प्रवचन होगें.


अदभूत है उषादीदीका प्रेरणादाई व्यक्तित्व :


तनाव प्रबेधक तथा राजयोग की अनुभवी प्रशिक्षिका बी.के. उषादीदीजी जिन्हें सब सम्मान से दीदी कहते है, का जन्म सन 1961 में अफ्रीका महाद्वीप में जाम्बिया शहर में हुआ.  स्कूली शिक्षा तो उन्होंने बारहवीं तक ही पाई पर अनौपचारिक रूप से उन्होेंने भारतीय पुरातन साहित्य और आधुनिक प्रबंधन आदि अनेक विषयों का विस्तार से अध्ययन किया हैं.  अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक गतिविध्यिों में भाग लेकर अध्यात्म को जीवन प्रबंधन तथा जीवनशैली से जोड़ा है. ऐसे ही सन् 1985 से संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय युवा वर्ष के शुभअवसर पर उन्होंने भारत एकता यूथ मार्च में भाग लेकर आध्यात्मिकता की चैतन्य सत्ता का संदेश मुम्बई से देहली तक फैलाया.  वे आध्यात्मिक दृष्टिकोण को आधुनिक प्रबन्धन के दर्शन से जोड़ती है.  ई·ारीय ज्ञान और राजयोग को उन्होंने बडी गहराई से अपने जीवन मंे उतारा है. उनके जीवन और व्यवहार में आध्यात्मिकता समाई हुई है.  हिन्दी, अंग्रेजी व गुजराती भाषाओं पर अधिकार है और उस समर्थता के साथ वे प्रवचन करती है.  उन्होंने रामायण व श्रीमद्भगवदगीता पर शोध कर सरलतम, स्पष्ट और सर्वग्राह्र व्याख्या प्रस्तुत की है.


उनके द्वारा लिखी गई सेल्फ मैनेजिंग लीडरशिप नामक किताब अंग्रेजी व हिन्दी में प्रकाशित हो चुकी है,  उनके कार्यक्रमों का प्रसारण सोनी, जी, जागरण, संस्कार, आस्था व साधना चैनल पर होता रहा है.  वे मैनेजमेन्ट के कोर्स जैसे स्ट्रेस मैनेजमेन्ट, रिलेक्सेंशन टेक्निक, माइण्ड मैनेजमेन्ट, व्यवहार प्रबन्धन, क्रोध प्रबंधन, सकारात्मक सोच की कला, आदि विभिन्न कंपनी व संस्थाओं जैसे इफ्को, ऋभको, अमूल, बी एस एन एल, टिस्को, सेल, भेल, जनरल इलेक्ट्रॉनिक (हांगकांग) मे करा चूकी है.  उन्हे सनराईज पीस मिशन द्वारा पीस एवार्ड, पब्लिक रिलेशन कांउसिल आफ इण्डिया द्वारा हाल आफ फेम एवार्ड तथा हैदराबाद में मारवाड़ी समाज द्वारा महिला सशक्तिकरण एवाड्र प्राप्त हुआ है.


बुरहानपुरमें 27 से 31 जनवरी तक गीता ज्ञान रहस्य प्रवचनमाला एवम् सकारात्मक जीवनशैली राजयोग शिविर आयोजन के तारतम्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ब्राहृाकुमारी सुधादीदीजी, उपक्षेत्रिय निदेशिका, ब्राहृाकुमारीज् बुरहानपुर, ब्राहृाकुमारी मंगलीदीदी, प्रो. कमल दीक्षित, सम्पादक राजीखुशी, मूल्यानुगत मीडिया तथा राष्ट्रीय समन्वयक सोसायटी आफ मीडिया इनिशिएटीव फार वैल्यूज, अध्यक्ष कोर समिती तथा पूर्व सम्पादक स्वदेश श्री जयकृष्ण गौड़, उत्तर महाराष्ट्र वि·ाविद्यालय जलगांव के जनसंचार तथा पत्रकारीता विभाग के प्रो. (डा.) सोमनाथ वडनेरे ने बताया की, नगर में आयोजित हो रही इस प्रवचनमाला प्रथमबार ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर में गीता ज्ञान रहस्य एवम् सकारात्मक जीवनशैली शिविर का  अपूर्व और भव्य आयोजन होने जा रहा है.  उन्होंने बताया की, ब्राहृाकुमारी उषादीदी द्वारा संसार के जीतने भी 25 देशों में भ्रमण कर श्रीमद भगवद् गीता के गुह्र रहस्य का प्रतिपादन किया गया है.  भारत में भी प्राय: सभी महानगरों, प्रदेशों की राजधानियों एवम् प्रमुख नगरों में उषादीदीद्वारा गीता ज्ञान रहस्य पर आयोजित कार्यक्रमों में अमृतवर्षा की जाती रही है. उनके कार्यक्रमांे में हजारों की संख्या में प्रबुद्ध एवम् आम नागरिक उपस्थित होते रहे है. इस तरह उनके परम सानिध्य से लाखों लोग लाभान्वित हुये है. बुरहानपुरवासी सौभाग्यशाली है की, अनेक वर्षोसे प्रयासों के बाद अपने व्यस्ततम समयमें से बुरहानपुर के लिए समय देने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा.


आयोजन के होंगे मुख्य आकर्षण :


प्रात:कालीन सत्र : सकारात्मक जीवनशैली के विषय –


27 जनवरी – आंतरिक शक्ति की जागृती से तनावमुक्त जीवन

28 जनवरी – सर्व शक्तिमान परमात्मा की शक्ति से भय मुक्त जीवन

29 जनवरी –  राजयोग की शक्ति से क्रोध मुक्त जीवन

30 जनवरी –  समय की पुकार सकारात्मक जीवन

31 जनवरी – कर्म के गुह्र ज्ञान से स्वस्थ जीवन


म्युझिकल एक्सरसाईज प्रोग्राम


प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 8 बजे से 8.30 बजे तक म्युझिकल एक्सरसाईज प्रोग्राम का रखा गया है उल्लेखनीय है की, जहाँपर भी उषादीदी के ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहे है वहाँ पर   म्युझिकल एक्सरसाईज कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला-पुरूष, युवक-युवतियाँ एवम् छात्र-छात्रायें सम्मिलित हो रहे है. इस एक्सरसाईज से डायबेटिज्, ब्लडप्रेशर, हायपरटेंशन तथा अन्य बिमारीयों पर नियंत्रण किया जा सकता है. यह संगीतमय एक्सरसाईज नेहरु स्टेडियम में प्रशिक्षित चिकित्सक के मार्गदर्शन में प्रतिदिन कराई जायेगी.


होंगे मनोरम सांस्कृतिक एवम् शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित :


सायंकालिन गीता ज्ञान रहस्य प्रवचन के पहले 5.30 बजे से 6.30 तक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रमोंका आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभासंपन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.



सायंकालिन सत्र : गीता ज्ञान रहस्य के विषय

27 जनवरी –  अर्जुन का विषाद योग : वर्तमान संसार में भटका हुआ मानव मन

28 जनवरी –  गीता में वर्णित सांख्य योग : आत्म ज्ञान और स्थित प्रज्ञ

29 जनवरी –  भगवद् दर्शन का वास्तविक स्वरूप

30 जनवरी –  कर्मयोग : कर्म की श्रेष्ठता और सफलता का आधार

31 जनवरी –  परमगुह्र ज्ञान : एक सनातन सत्य



भव्य शिवलिंग हांेगा कार्यक्रम का विशेष आकर्षण :


कार्यक्रम के आयोजन स्थल नेहरू स्टेडियम में 20 फिट ऊंचाई वाला भव्य शिवलिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा जिसमें राजयोग ध्यानाभ्यास के लिए विशेष प्रेरणादाई कक्ष होगा, इसके साथ ही ज्ञानविज्ञान का आकर्षण केंद्र पिरॅमिट भी होगें जो ध्यानाभ्यास की गहन अनुभूति  करवायेंगे. इसके साथ ही 12 ज्योर्तिलिंगम दर्शन का भी आयोजन संमेलन स्थल में श्रद्धालु करेंगे.  साथ ही आध्यात्मिक साहित्य के स्टॉल, सीडीज्, डिव्हीडीज् भी उपलब्ध होंगे.


कमलासन भी होगा आकर्षण केंद्र :


वि·ा में प्रथम बार आध्यात्मिक प्रस्तुती में नई सूचना प्रौद्यागिकी के संसाधन ऐनिमेटेड स्लाईड शो के आधार से गीता ज्ञान के आध्यात्मिक रहस्य तथा जीवन जीने की कला बहुत ही सरल तथा मधूर वाणी मेे प्रस्तुती करने इनकी विशेष शैली है, यह भी विशेष आकर्षण इस कार्यक्रम का है. उषादीदी भव्य कमलासन पर विराजमान होकर प्रवचन देगी.


नशामुक्ती प्रदर्शनी भी लगेगी :


कार्यक्रम में नशामुक्ती प्रदर्शनी के साथ नशामुक्ती के उपाय भी बताये जायेंगे तथा दवाईयाँ भी दी जायेगी.


प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आयोजकों द्वारा बताया गया की, प्रवचनमाला की पूर्वतैयारीयाँ प्रारंभ कर सैकडों ब्राहृाकुमारी भाई बहनोंद्वारा घर घर जाकर कार्यक्रम के प्रचार सामुग्री वितरीत कर नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है.  सभी प्रचार माध्यमों के द्वारा नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस आध्यात्मिक प्रेरणादाई आयोजन से लाभान्वित होने की अपिल भी की गई है.

 


 

 

alt

बुरहानपुर – उषादीदी के कार्यक्रम के पहले बुरहानपुर जिलास्तरीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें जिले के सभी माध्यम प्रतिनिधीयोंने सहभाग लिया मंच पर प्रो कमल दीक्षितजी, महापौर जी, सुधादीदी, मंगला बहन, डा सोमनाथ वडनेरे और सम्बोधित करतें हुए जयकष्णजी गौड

 



 


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *