Bkvarta

अगस्त 2015

 अगस्त 2015

 

31 अगस्त (रशिया) लाईट हाऊस, सेंट पीटरर्सबर्ग में हुआ कार्यक्रम. चीन से पधारे 210 महेमानों के लिए द हॅप्पी फॅमेली ट्रेनिंग का आयोजन.


 


 

30 अगस्त (अहेमदाबाद) दिव्य नगरी नवरंगपूरा सेवा. विभिन्न वर्ग के लिए सेवाओं का पुष्प.


29 अगस्त (शान्तिवन) धार्मिक प्रभाग का सम्मेलन. परमात्म शक्ति द्वारा महापरिवर्तन का समय.

 

 

 


 

28 अगस्त (केशोद:गुज) निशुल्क मेडिकल केम्प. जलाराम मंदिर में डा. राजेश सांगाणी, ट्रस्टी श्री. रमेशभाई, ब्र.कु.श्यामभाई तथा रुपा बहनने किया सफल आयोजन.


 

27 अगस्त (भिलाई) ग्राम उत्थान से राष्ट्र उत्थान. ब्र.कु. सरीता ने किया सम्बोधित. सरपंचों का हुआ सम्मान.


26 अगस्त (शान्तिवन) आपदा पीड़ित के लिए सहायता. ब्रह्माकुमारीज् की ओरसे निचलगड और उपचलगड में बारीश से प्रभावित लोगों के लिए सहायता की गई

 


 

25 अगस्त (कोरबा) विश्व बंधुत्व दिवस मनया गया. दादी प्रकाशमणीजी की स्मृती में मनाया.


24 अगस्त (शान्तिवन) समपर्ण समारोह संपन्न. ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय में 200 बहनों का समर्पण समारोह हूआ सम्पन्न


 

23 अगस्त (नैरोबी) डा. निर्मला की सेवा यात्रा. नैरोबी गुजराती इंटरनॅशनल रिट्रीट को किया सम्बोधित.  

 


22 अगस्त (जलगांव) मूल्य शिक्षा प्रज्ञा शोध परीक्षा. युवा प्रभाग की औरसे शहर के 17 स्कूलांें मे आयोजित हूई.


 

 

21 अगस्त (रायपूर) पौधा रोपण. छत्तीसगढ़ शासन के आव्हान पर नया रायपूर स्थित बाटेनिकल गार्डन में ब्रह्माकुमाीरजी की औरसे भाग लिया. बी.के. कमला, जोन इन्चार्ज के नेतृत्व कें सैकडो वृक्ष लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया.


 

20 अगस्त (टिकपारा:बिलासपूर) गुरु पोर्णिमा मनाई गई. सेवाकेंद्र की औरसे गुरु पुर्णिमा का आध्यात्मिक रहस्य समझाया गया.


 

19 अगस्त () बी.के.मोहनभाई सिंघलजी की विदेश सेवायात्रा. इस दौरान उन्होने कई सेवास्थानों को सम्बोधित किया.

 


 

18 अगस्त (मलेशीया) बी.के.सूरजभाईजी की मलेशिया सेवायात्रा. इस दौरान उन्होने कई सेवास्थानों को सम्बोधित किया.


 

17 अगस्त (मा. आबू)पूर्व राष्ट्रपती को श्रद्धांजली. पूर्व राष्ट्रपती भ्राता ए.पी.जे. अब्दूल कलामजी को भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय में.


 

16 अगस्त (देहली) पूर्व राष्ट्रपती को श्रद्धांजली. पूर्व राष्ट्रपती भ्राता ए.पी.जे. अब्दूल कलामजी को भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की ब्रह्माकुमारीज् की ओरसे बी.के. मृत्युंजयभाईजीने


 

15 अगस्त (मालाड) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. लिबर्टी गार्डन में हुआ कार्यक्रम.


 

14 अगस्त (देहली:पालम विहार) सशक्त निव. ब्रह्माकुमारीज् पालमविहार और गुडगांव पोलिस की और से संयुक्त उपक्रम.


 

13 अगस्त (भिलाई) व्यर्थ संकल्पोसे बचे- शुक्ला दीदी. पीस ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को किया सम्बोधित.


12 अगस्त (भोपाल) मीडिया संमेलन. स्वस्थ एवं सुखी समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका था विषय. मूल्यानुगत मीडिया और गुलमोहर कॉलनी सेवाकेंद्र की संयुक्त आयोजना.


11 अगस्त (टोरॉन्टो) सुदेशदीदीकी सेवायात्रा.  शशीबहन और सुदेशदीदीने सम्बोधित किया कई जगह.


10 अगस्त (ज्ञानसरोवर:मा.आबू) व्यापार प्रभाग का सम्मेलन. देश से व्यापर एव उद्योग से सम्बधित व्यक्तियोंने लिया सहभाग.


9 अगस्त (मुंबई) इंटरफेथ स्नेहमिलन. रमझान माह के पवित्र अवसरपर मुस्लिम भाईयों के लिए आयोजित हुआ

 


8 अगस्त (देहली) मेडिकल रिट्रीट. इंडियन मेडिकल ऐसोसेशियन के डाक्टर्स के लिए हुआ आयोजन.

 


 

7 अगस्त (काठमांडू:नेपाल) बी.के. करुणाभाई तथा डॉ. प्रताप मिढ्ढा की सेवा यात्रा.


6 अगस्त (शान्तिवन) न्यायविद सम्मेलन. विश्व शांती तथा सदभावना के विषयपर आयोजित.


 

5 अगस्त (कोरबा) तनाव मुक्ति पर कार्यक्रम. जिला प्रशासन कोरबा में अधिकारीयों के लिए बीके. माधूरी बहन, भिलाई ने दिया प्रवचन.


4 अगस्त (पोखरा:नेपाल) बी.के. करुणाभाई तथा डॉ. प्रताप मिढ्ढा की सेवा यात्रा.

 


3 अगस्त (वालागाम) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. एमके आर हायस्कूल में बीके गीता ने किया सब्ेाधीत.


 

2 अगस्त (वारांगल) लाईफ स्किल कॅम्प का आयोजन. युवा प्रभाग की ओरसे बच्चों के लिए किया निवासी शिविर का आयोजन.


1 अगस्त (गंुवाहटी) लाईफ स्किल कॅम्प का आयोजन. युवा प्रभाग की ओरसे बच्चों के लिए किया निवासी शिविर का आयोजन.


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *