Bkvarta

दिसम्बर 2015

 दिसम्बर 2015

 


31 दिसम्बर (भोपाल) एकदिवसीय शिविर का आयोजन. गुलमोहर कालोनी में भ्राता सरताज सिंह, मंत्री महोदयने किया उदघाटन.


 

30 दिसम्बर (कोरबा) उर्जा संरक्षण सप्ताह. ग्राम बुन्देली में पर्यावरण रक्षण हेतु हुआ कार्यक्रम


29 दिसम्बर (मालाड) स्वच्छ भारत अभियान. मुम्बई महानगर पालिका के संयुक्त प्रावधान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम.


 

28 दिसम्बर (शान्तिवन) दादीजी का जनमदिवस. दादी जानकीजी का अलौकिक जमनदिवस पर मनाया गया.


 

27 दिसम्बर (रामपूर) व्यक्तित्व विकास पर परिचर्चा. शा.उ.मा.वि., के रा.से.यो. शिविर में बी.के. ज्योतिबहनने किया सम्बोधित


 

26 दिसम्बर (इंदौर) विश्व के प्रेरणस्त्रोत थे भाईजी. इंदौर-छत्तीसगढ क्षेत्रीय निदेर्शक ब्र.कु. ओमप्रकाश भाईजी अव्यक्त होने पर श्रध्दांजली सभा का आयोजन.


 

25 दिसम्बर ( उस्मानाबाद) सुशासन दिवस सम्पन्न. बीके. सुरेशभाईने तनावमुक्त और व्यसनमुक्त विषयपर किया सम्बोधन.


 

24 दिसम्बर (कोरबा) तनाव प्रबंधन कार्यशाला. जिला पंचायत सभागृह में प्रो. ई.वी.स्वामीनाथनने किया सम्बोधित.


 

23 दिसम्बर (चिकरकुंडा ) छटपूजा सेवा. ईश्वरीय प्रदर्शनी का किया आयोजन.


22 दिसम्बर (चिकरकुंडा) खूंन जाँच शिविर. मेडिकल प्रभाग की ओर से आयोजित किया कार्यक्रम.


 

21 दिसम्बर (भिलाई) आवो गुणवान बनें. सेक्टर 7 में आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु. संगीता, ब्र.कु. उषारानी ने किया सम्बोधित.


 

20 दिसम्बर (कोरबा ) आत्मीक संयम से उर्जा संरक्षण. शा. पूर्व मा. शाला भिलाई खुर्द में कार्यशाला सम्पन.


19 दिसम्बर (मालाड) ब्रहमाकुमारीज् पाठशाला का शुभारम्भ. पथनवाडी महा कॉलनी, फिल्म सिटी के पिछे नवनिर्मित पाठशाला का उदघाटन किया कुंती बहन, शांभा बहन, निरजा बहन और प्रकाशभाईने.


 

18 दिसम्बर (कोईम्तूर) शिवानी बहनने किया सम्बोधित. कैलाश ऑडिटोरियम में 1500 अतिविशीष्ट व्यक्तियों के लिए आयोजित किया कार्यक्रम.


 

17 दिसम्बर (गुवाहटी) रशियन संस्कृती दर्शन. कला और संस्कृती प्रस्तुत की कलाकारोंने.


16 दिसम्बर (रायपूर) मुख्यमंत्री महोदय को ईश्वरीय संदेश. ब्र.कु. कमलादीदीने मुख्यमंत्री भ्राता रमणसिंह को दी बधाई.


 

15 दिसम्बर (देहली:करोलबाग) दादीजी मिले दादीजेसे. राजयोगीनी ब्रहमाकुमारी दादी गुलजारजी का अलौकिक जनमदिन देहली के करोलबाग सेवाकेंद्र में मनाया गया.


 

14 दिसम्बर (देहली:पाण्डवभवन) दादीजी का जनमदिन मनाया गया. राजयोगीनी ब्रहमाकुमारी दादी गुलजारजी का अलौकिक जनमदिन देहली के पाण्डवभवन सेवाकेंद्र में मनाया गया.


13 दिसम्बर (उस्मानाबाद) दिव्य माता-बालक -गर्भ संस्कार कार्यक्रम. डा. शुभदा नील, मुम्बई के कार्यक्रम से हुआ प्रबोधन.


 

12 दिसम्बर ( जमनीपाली) वाह जिन्दगी वाह. अम्बेडकर भवन में ई.वी.स्वामीनाथन ने किया सम्बोधित.


 

11 दिसम्बर (मालाड:मुम्बई) प्रवाह ग्रुप, एनके कॉलेज पर कार्यक्रम. इस अवसरपर फिल्म इंडस्ट्रिज को दिया संदेश.


 

10 दिसम्बर ( रांची,झारखण्ड) बिरसा मंुडा केंद्रीय कारागृह में संदेश. सकारात्मक चिंतन पर प्रवचन दिया बी.के. भगवान, माउण्ट आबूने.


 

09 दिसम्बर ( नासिक) व्यापारी स्नेहमिलन. राजयोगीन ब्रहमाकुमारी उषाबहनजीने किया सम्बोधित.


08 दिसम्बर ( मालाड:मुम्बई) उमेश शुक्ला को ईश्वरीय संदेश. प्रसिध्द हिन्दी फिल्म डायरेक्टर को कुंती बहन और संजय भाईने सन्देश दिया.


 


07 दिसम्बर ( गया:बिहार) नैतिक शिक्षा का महत्व. नूर कपाऊंड सिविल लाईन स्थित केंद्रिया विदयालय पर प्रवचन दिया बी.के. भगवान, माउण्ट आबूने.


 

06 दिसम्बर (जमनीपाली) दो दिवसीय शिविर सम्पन्न. द्वितीय समूह, ध्यान-योग-प्राणायाम शिविर एनटीपीसी के कर्मचारीयों के लिए ब्रहमाकुमारीज पर आयोजित किया गया.


 

05 दिसम्बर (उस्मानाबाद) डाक्टर राजगुर सम्मानित. अक्षय अस्पताल के प्रभारी डाक्टर आदिनाथ राजगुरु इनका सम्मान किया ब्रहमाकुमारीज् ने.


 

04 दिसम्बर ( टिकरापारा) विश्व शाकाहारी दिवस परकार्यक्रम. आध्यात्मिक उन्नती के लिए शाकाहारी जीवन जरुरी पर प्रवचन दिया बी.के. मंजू बहनने.


 

03 दिसम्बर (रांची) अल्फा स्कूल में जीवनशैली पर कार्यक्रम. अरगोड में तनावमुक्त सकारात्मक जीवन पर बी.के. भगवानभाई, माउण्ट आबूने दिया प्रवचन.



02 दिसम्बर (केशोद )खात मुर्हूत समारोह. दिव्य प्राप्ति केशोद के नये भवन समारोह में अेड. डी.डी. देवाणी ने दिया संदेश.



01 दिसम्बर ( मालाड) डा. संगिता हन्सले को ईश्वरीय संदेश. पी नॉर्थ बीएमसी वार्ड अफसर को बी.के. कुंती बहनने लिर्बटी गार्डन में दिया सन्देश.


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *