Bkvarta

sep 11









डा.बिन्नी बहन राष्ट्रपतीजीसे मिले



30 सितम्बर (देहली) डा.बिन्नी बहन राष्ट्रपतीजीसे मिले. राष्ट्रपती महोदया महामहिम प्रतिभाताई पाटीलजीको ग्लोबल अस्पताल के मीडिया तथा जनसम्पर्क व्यवस्थापक डा.बिन्नी बहन मिले तथा ब्रह्माकुमारीज विश्व विद्यालय से चल रहे अनुसंधान कार्य की जानकारी दी.







िश्व पर्यटन दिवस मनाया गया



29 सितम्ब्रर (औरंगाबाद) विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया. इंडिया टुरिझम, औरंगाबाद में ब्रह्माकुमारीज् ट्रान्सपोर्ट एवम् टुरिझम प्रभाग ने सहभाग लिया.







 समाजसेवक प्रभाग का सम्मेलन सम्पन्न.



28 सितम्बर (आबू) समाजसेवक प्रभाग का सम्मेलन सम्पन्न. शान्तिवन में राजयोग शिक्षा एवम अनुसंधान की और से समाज सेवक प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हूआ.







ब्र.कु.शिलू बहन की नाइजेरिया सेवायात्रा




27 सितम्बर (नाईजेरीया) ब्र.कु.शिलू बहन की नाइजेरिया सेवायात्रा. राजयोग ध्यानाभ्यास के अनेकानेक कार्यक्रम आयोजीत.






ुरिझम प्रभाग की ट्रेनिंग संपन्न




26 सितम्बर (मुंबई) टुरिझम प्रभाग की ट्रेनिंग संपन्न. फाईंडीग युवर कॅम्पस आफ लाईफ – मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. चित्र मंे बीके मीरा तथा अन्य मान्यवर उदघाटन करतें हूए.






 गुरूद्वारा में राजयोग संदेश.




25 सितम्बर (कलोल) गुरूद्वारा में राजयोग संदेश. गुजरात स्टेट ट्रान्सपोर्ट, गुरूद्वारा में इश्वरीय संदेश देने के बाद ब्रह्माकुमारी विद्यालय के सदस्य तथा लाभार्थी.






ुझ चेंज एण्ड बीकम कार्यक्रम




24 सितम्बर (युएसए) चुझ चेंज एण्ड बीकम कार्यक्रम. 18 से 35 उम्र के युवावर्ग के लिए प्रेरणादाई शिविर संपन्न.






्रीदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन.





23 सितम्बर (ग्वालियर) त्रीदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन. केंद्रीय विद्यालय नं. 3 में ब्रह्माकुमारी ज्योती बहनने दिया राजयोग प्रशिक्षण प्राचार्या श्रीमती चंद्रकला शर्माने किया उद्घाटन.






िश्वकर्मो दिन मनाया गया. 



22 सितम्बर (मुम्बई:बोरवली) विश्वकर्मो दिन मनाया गया. कर्मो मेंे आध्यात्मिकता विषयपर आयोजित डायलॉेग में शहर के 400 से अधिक अभियंता उपस्थित थे.






ाश्वत खेती के लिए विज्ञान और आध्यात्मिकता की भूमिका




21 सितम्बर (देहली) शाश्वत खेती के लिए विज्ञान और आध्यात्मिकता की भूमिका. वैज्ञानिक तथा कृषी विशेषज्ञों की द्विदिवसीय राट्रीय संम्मेलन का सफल आयोजन संम्पन्न.






ंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग


 




20 सितम्बर (युएसए) इंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग. 9/11 के आतंकवादी हमलों के दसवें वर्ष के उपलक्ष में इंटरफेथ कॉन्सील के सदस्योंने नेवेडा विश्वविद्यालय में शांती सदभावना की प्रतिज्ञा दोहराई




नाव भरे जीवन में राजयोग एक मस्त इलाज




19 सितम्बर (चंद्रपूर) तनाव भरे जीवन में राजयोग एक मस्त इलाज – डा. सचिन परब.  इंडियन मेडिकल असोसिएशन और ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रावधान मंे आयोजित कार्यक्रम में हजारो लोगों ने लिया व्यसनमुक्ती का संदेश.


   



  प्लैटिनम जुबली के वैश्विक अभियान का शुभारंभ



गुडगांव (18 सितम्बर) माननीय राष्ट्रपति ने प्लैटिनम जुबली के वैश्विक अभियान का शुभारंभ किया.



 



करूणा और एकता का संदेश फैलाएगा प्लेटिनम जुबली उत्सव



ुडगांव (17 सितम्बर) करूणा और एकता का संदेश फैलाएगा प्लेटिनम जुबली उत्सव – समृद्ध भारत के लिए हमें एकजुट होना होगा -माननीय राष्ट्रपति ने प्लैटिनम जुबली के वैश्विक अभियान का शुभारंभ किया.



 


पीस आफ माइण्ड टीवी पर देखीए देहली कार्यक्रम



 


 


16 सितम्बर (देहली) आज सुबह 10 से आस्था और http://pmtv.in पीस आफ माइण्ड टीवी पर देखीए देहली प्लॅटिनिअम ज्युबिली कार्यक्रम लाईव



 


लंदन का सेवासमाचार



15 सितम्बर (साऊथ लंदन) लंदन का सेवासमाचार. डेटी चॅरीट टेम्पल के यात्रा के उपलक्ष में राजयोग प्रदर्शनी का आयोजन.






अमरिकामें रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न



14 सितम्बर (सेंटपिटरबर्ग:युके) अमरिकामें रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न. भ्राता चद्रर पी. गांधी अॅक्टींग कॉन्सील जनरल आफ इंडिया सेंट पिटरबर्ग को राखी बांधी ब्रहृकुमारी बहनांेने.






श्रीगणेशजी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया बच्चोंने


 


13 सितम्बर (राजकोट) श्रीगणेशजी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया बच्चोंने. श्रीगणेशजी के चैतन्य रुपकी झाँकी बनकर श्रीणेशजीके हर कर्तव्य तथा गुणों का आध्यात्मिक स्पष्ट किया बच्चोंने.


 




 


राष्ट्रपतीजी करेंगें ब्रहृकुमारीज् प्लॅटिनियम ज्युबिली महोत्सव का उद्घाटन



12 सितम्बर (देहली) राष्ट्रपतीजी करेंगें ब्रहृकुमारीज् प्लॅटिनियम ज्युबिली महोत्सव का उद्घाटन -ब्र.कु.ब्रजमोहनभाई.  महामहिम राष्ट्रपती महोदया सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी 16 सितम्बर को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगें उसके उपलक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्समें ब्र.कु. ब्रजमोहनभाई, ब्र.कु. आशा बहन तथा मान्यवरोंने सहभाग लिया


 



 


 “स्वस्थ जीवन जीने  की कला”





11 सितम्बर ानीपत- “स्वस्थ जीवन जीने  की कला” कार्यकर्म के  उदघाटन में दीप प्रज्जोअलन करते हुए बी के सरला,बी के चंद्रशेखर , पी सी मित्तल चीफ एन्जिनिएर पानीपत थर्मल,बी के भारत भूषण और अन्य



वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश.




10 सितम्बर (कुलाबा:मुंबई) वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश. ब्रहृकुमारी गायत्री बहन ने राजयोग का परीचय देकर उपस्थितों को ब्रहृकुमारीज् गतिविधियों से अवगत कराया तथा इंजिनिअरींग प्रभाग के कार्य से परिचित करवाया.


 



 


अण्णा हजारे से मिले ब्रहृकुमारी दल



9 सितम्बर (रालेगण सिद्धी : अहमदनगर ) अण्णा हजारे से मिले ब्रहृकुमारी दल.  सुप्रसिद्ध समाजसेवक भ्राता अण्णा हजारेजी से ब्रहृकुमारी राजेश्वरी बहन, उज्वला बहन, दीपकभाई मिले और राजयोग तथा ब्रहृकुमारीज् सेवाओं से अवगत कराया.


 



 


राजयोगीनी ब्रहृकुमारी वेदांती दीदीकी मलेशिया सेवायात्रा.




8 सितम्बर (मलेशिया) राजयोगीनी ब्रहृकुमारी वेदांती दीदीकी मलेशिया सेवायात्रा.  23 अगस्त से 1 सितम्बर तक मलेशिया के विभिन्न क्षेत्र में सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित हूए.




 व्यापार-उद्योगमें सफलता के लिए आध्यात्मिक शक्ति



7 सितम्बर (रायपूर) व्यापार-उद्योगमें सफलता के लिए आध्यात्मिक शक्ति. भ्राता धर्मकुमार लाल कौशिक, स्पीकर छत्तीसगढ विधानसभा इन्होंने किया व्यापार तथा उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन.



राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रदर्शनी




06 सितम्बर (आबू रोड) मीडिया प्रभागद्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रदर्शनी का आयोजन.




 सेट फ्रान्सीस इन्स्टीटयुट में मूल्य शिक्षा पर सम्बोधन



05 सितम्बर (मुम्बई-बोरवली:पश्चिम) सेट फ्रान्सीस इन्स्टीटयुट में मूल्य शिक्षा पर सम्बोधन.  बी.के.श्रेया ने मॅनेजमेंट एण्ड रिसर्च स्कॉलर के सामने मूल्य शिक्षा पर एमबीए के छात्राओं को प्रवचन दिया.




 


 फिल्म् निर्माता सुभाष घई को दिया ईश्वरीय संदेश



  


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 



   


4 सितम्बर (पुना) फिल्म् निर्माता सुभाष घई को दिया ईश्वरीय संदेश. ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, दीपकभाईने फिल्म निर्माता तथा लेखक भ्राता सुभाष घई को राजयोग से अवगत कराया तथा कला सांस्कृतिक प्रभाग की जानकारी दी.



खेलरत्न गगन नरंग को दिया ईश्वरीय संदेश



3 सितम्बर (विक्रोली:मुम्बई )  राष्ट्रीय खेलरत्न पुरस्कारप्राप्त गगन नरंगाको बीके जयश्री ने राजयोग से अवगत कराया तथा क्रीडा प्रभाग की सेवाओं की जानकारी दी.


 



 राजयोग अभ्यास से हूई नशामुक्ती.




 2 सितम्बर (पानीपत) सेवाकेंद्रपर ब्रहृकुमारी अनिता बहनने उपस्थितीतों को नशापान से छूडवाकर ज्ञानामृतपान की राह दिखाई.


 



 ्रीकृष्ण आ रहे है ! -हर्षोल्हाससे मनाई गई जन्माष्टमी.


 


1 सितम्बर (कुलाबा:मुम्बई)  बीग्रेडिअर पद्मश्री डा. जी.एस.सैनानी तथा मान्यवर महानुभाव इस अवसरपर उपस्थित थे.



admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *