Bkvarta

नवम्बर 2011

 नवम्बर 2011

30 नवम्बर (उल्हासनगर:मुंमई) शहर के उर्जानगर स्थित भव्य सेवाकेंद्र का उदघाटन राजयोगीनी दादी जानकीजीने किया,


सबझोनकी रजत जयंती समारोह.

 

29 नवम्बर (जनकपुर:नेपाल)  राजयोगीनी दादी ह्मदयमोहिनीजीने जनकपूर सबझोन के रजत जयंती समारोह का उदघाटन किया. इस अवसरपर बी.के. राज, बी.के.आशा, बी.के. गंगा, महामंडले·ार श्री श्री. 1008 रामटापेसोर दासजी, जानकी मंदिर के वैष्णव तथा मान्यवर उपस्थीत थे.


राजनितीज्ञ संमेलन संपन्न.

 

28 नवम्बर (मुंबई) इनर स्टॅबिलीटी फार इन्सपायरेशनल लिडरशिप इस विषयपर राजनितीज्ञ नेताओं के लिए संम्मेलन संपन्न हुआ. जिसका उदघाटना मा.भ्राता दिलीप वलसे पाटीलजी, भ्राता अरुणभाई गुजरातीजी, बीके जयंती बहन, ब्राजमोहनभाई, नलिनीबहन इनके कमकमलोंद्वारा संपन्न हुआ. इस अवसरपर विभिन्न क्षेत्र के राजनेताओंने सहभाग लिया.


तत्ववेत्ताओं का सम्मेलन संपन्न 

27 नवम्बर (रशिया) Renaissance-of-Living-Values विषयपर सेंट पिटरबर्ग स्थित सेवाकेंद्रपर व्भििन्न फिलॉसाफरर्स का सम्मेलन उत्साहसे संपन्न हुआ.


बीके डा.राजकुमारभाई पुरस्कारसे सम्मानित.

 

26 नवम्बर (बँकॉक:थायलंड) ठाना स्थित जे आर. सालवी डिग्री कॉलेज तथा जान्हवी मुलती फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्राचार्य बी.के.डॉ. राजकुमार को थायलंड के उपप्रधानमंत्री महामहिम भ्राता केर्न डाब्बारनसी ने बँकाँक में ग्लोबल एज्युकेशन लिडरशिप अवार्डसे सम्मानित किया. इस अवसरपर भारत के नियोजन मंत्री, भ्राता जोगींदर सिंग, तथा मान्यवर उपस्थित थे.


ज्योर्ति प्रज्वलन

 

25 नवम्बर (कोडाडा:आंध्रप्रदेश) ज्योर्ति प्रज्वलन. कोडाडा शहरमें आयोजित प्रवचन का उदघाटन किया बी.के.संतोषबहन, क्षेत्रिय समन्यक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश, स्थानिय विधायकजी, कैलास गीरीजी, तथा महानुभावानोंने


कलाकारोंका स्नेहमिलन

 

24 नवम्बर (अमरावती:सुयोग कालोनी) कलाकारोंका स्नेहमिलन. ब्रह्माकुमारी विद्यालय के Platinum Jubilee वर्ष २०११ अंतर्गत कला संस्कृति प्रभाग की  ओर से कलाकारोंके स्नेहमिलन कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन करते हुवे टी वि सीरियल तथा फिल्म के क्षेत्र के निर्माता – निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियोंके साथ प्रभाग की राष्ट्रिय  संयोजिका कुसुम दीदी, मुख्यालय संयोजक दयाल भाई तथा सतीश भाई, सुयोग कोलोनी सेवाकेंद्र की संचालिका कमल दीदी, ज्ञानसरोवर आबू पर्वत से नितिन भाई, इन्टरनेट ऑफिस शांतिवन आबू से निलेश भाई, अमरावतिके वैभव भाई, तथा अन्य  इस कार्यक्रम में जिस कलाकारोने गत १६ साल में अपने कला द्वारा सहयोग दिया उन्हें सन्मान पत्र दिए गए


 

हिलींग पावर आफ पीस :


23 नवम्बर (चैन्नई) हिलींग पावर आफ पीस : प्लॅटिनियम ज्युबली महोत्सव. ब्रह्माकुमारीज् के 75 वर्ष पूरे होने पर राजयोगिनी दादी ह्मदयमोहिनीजी ने विशेष गणमान्य व्यक्तियों के साथ वार्तालाप की.




प्लॅटिनियम ज्युबली महोत्सव


22 नवम्बर (लखनौ)  प्लॅटिनियम ज्युबली महोत्सव. ब्रह्माकुमारीज् के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का उदघाटन जस्टीस एस एन शुक्ला अलाहाबाद, भ्रात अलोक रंजन एपीसी युपी , ब्रजमोहनभाईजी, आशा बहनजी ओआरसी देहली, मोहिनीदीदीजी, बीके राधा बहन, लक्ष्मीबहन, और गणमान्यों के कमकमलोंद्वारा उदघाटन संपन्न हूआ.


द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेते कुश्तीगीर भ्राता रामपालजी दादी जानकीजीसे मिले


\

21 नवम्बर (शान्तिवन:आबू) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेते कुश्तीगीर भ्राता रामपालजी दादी जानकीजीसे मिले तथा राजयोग संदेश लिया.

 


थ्री डायमेंशयल हार्ट केअर कार्यक्रम संपन्न


20 नवम्बर (क्वालामपूर:मलेशिया)ब्र.कु. डॉ. सतिश गुप्ताजी संचलित ‘अ प्रीव्हेंटीव हेल्थ केअर मॉडल फार 21 सेंच्यूरी’ कार्यक्रम पीसीबी रिसोर्ट कोटा बेहरू मेलशिया में संम्पन्न हूआ. डॉ. गुप्ताजी का यह सौंवा कार्यक्रम था.



बाल दिवस मनाया गया.

 

19 नवम्बर (बागालकोट:) सेवाकेंद्र में पं. जवाहरलाजी नेहरूजी का जनम दिन बाल दिवस के रूप में मनया गया. इस अवसर पर बच्चों को नैतिक मूल्य शिक्षा पर उदबोधन हूआ


जेल को समझो तपोभूमि – भगवान भाई


|

18 नवम्बर (बिलासपूर) सलाखों के पीछे जीवन बिता रहें बिलासपूर जेल के कैदी भाईयों के लिए भगवान भाई ने कहा की जेल मे आये ई तो इसे तपाभूमि समझकर मन को परिवर्तन करों, व्यक्ति नही बल्की उसके अन्दर की बुराईया शत्रू है.


वामनराव पै जी को दिया राजयोग परिचय.


17 नवम्बर (पुना) जीवन विद्या मिशन कार्यक्रम में मिशन प्रमुख गुरू वामनराव पै इनको ईश्वरीय सौगात तथा राजयोग परिचय दिया ब्रहृकुमारी लक्ष्मी बहनने.


प्लॅटिनम ज्युबिली समारोह


16 नवम्बर (पानीपत) उर्नाला कलान, पानीपत सेवाकेंद्र में प्लॅटिनम ज्युबिली समारोह आयोजित किया गयॉ. चित्र में माँ दुर्गा स्वरूप में ब्रह्माकुमारी बहनें दिखाई दे रही है


तनमन नशा मुक्ति प्रदर्शनी



15 नवम्बर (बीकानेर) बीकानेर केन्द्रिय कारागृह में तन – मन नशा मुक्ति प्रदर्शनी का उद्घाअन करते जेलर नरेन्द्र स्वामी कर्मचन्द मीणा ब्र.कु. कमल बहन ओर सदस्य


उचना उपसेवाकेंद्र का शिलान्यास.


14 नवम्बर (जिंद) भ्राता आयुक्त एमपी बन्सल, आयएएस द्वारा शिलान्यास संपन्न हूआ . इस कार्यक्रम में भ्राता राजीव रतन, आर.के. गुप्ता एडव्हाकेट हायकोर्ट, भ्राता जेपी कौशिक आयएएस, बीके विजय आदि प्रमुख उपस्थित थे


नये प्रवेशद्वार का शिलान्यास.


13 नवम्बर (महाराजपूर:ग्वालियर)  भिण्ड स्थित सेवाकेंद्र के गोल्डन वल्र्ड कॉम्प्लेक्स प्रवेशद्वार का उदघाटन ब्रा.कु. अवधेश क्षेत्रिय संचालिका के करकमलोंद्वारा सम्पन्न हूआ.


प्लॅटिनियम ज्युबिली हर्षोल्हाससे.


12 नवम्बर (पानीपत)   समारोह में भ्राता अरविंद शर्मा, सांसद सदस्य जी विशेष आमंत्रित थे. बीके सरला बहन ने विशेष सम्बोधन किया. इस अवसर पर भांगडा नृत्यसे स्वागत हुआ.


डा. निर्मलादीदी का सम्मान.


11 नवम्बर (माउण्ट आबू)  राजयोगीनी डा. निर्मलादीदी और रशीयासे बहन सुधा जी की सेवा सफलता के सम्मान के समारोह आयोजित.


प्लॅटिनियम ज्युबिली उदघाटन


10 नवम्बर (काठमाण्डू­ नेपाल) प्लॅटिनियम ज्युबिली उदघाटन: प्रेसिडंेट ऑफ नेपाल डा. रामबरान यादवजी, राजयोगीनी दादी ह्मदयमोहिनीजी ने प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का उदघाटन किया. रशियासे विशेष बीके गीता बहन पधारे थे. इस अवसरपर ब्र.कु. राज दीदी, बीके किरण, बीके निलू उपस्थित थे





जगदगुरू शंकराचार्यजी ने किया सम्बोधन.



09 नवम्बर (माउण्ट आबू)  ब्रह्माकुमारीज् शान्तिवन में प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का उदघाटन जगदगुरु शंकराचार्यजी स्वामी श्री श्री ओंकारानंद सरस्वती महाराज, अध्यक्ष विश्व कल्याण परिषद नई देहली ने सम्बोधन किया



दादी ह्मदयमोहिनीजीने किया उदघाटन.


08 नवम्बर (कानपूर:युपी)  प्लेटिनम ज्युबिली उदघाटन ब्रह्माकुमारीज अतिरिक्त मुख्य प्रशासीका दादी ह्मदयमोहिनीजीने किया.

 


प्लेटिनम ज्युबिली उदघाटन.




07 नवम्बर (आबू) प्लेटिनम ज्युबिली उदघाटन. विभिन्न मान्यवर, संत, आध्यात्मिक नेतागण की उपस्थिती में हूए ब्रह्माकुमारीज प्लेटिनम ज्युबिली समारोह का उदघाटन


विराट कोहली को दिया राजयोग संदेश


06 नवम्बंर (मुंबई) भारतीय युवा क्रीकेट खिलाडी विराट कोहली को बहन गायत्रीने राजयोग अभ्यास से अवगत कराया.




भाईदूज पर्व मनाया गया.


05 नवम्बर (रायपूर:छ.गढ) मुख्यमंत्री भ्राता डा. रामण सिंगजी को कमला बहन, क्षेत्रीय समन्वयक ने तिलक पहनाया इस अवसरपर सविताबहन भी थे.





दादीजीने किया उदघाटन.

04 नवम्बंर (कालिकत:केरला) प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का अरेबियन सागर के किनारे भव्य आयोजन हूआ. राजयोगीनी दादी जानकीजीने समारोह का उदघाटन किया. भ्राता करूणाभाई, हंसा बहन, प्रविणा बहन मधुबनसे पधारे थे. भ्राता निझार भाई, आफ्रिका, भ्राता एंथोनी, युके बहन मोरनी, बहन ज्युडी कॅनडासे विशेष आमंत्रित थे.



 जेल में दिया ईश्वरीय सन्देश

 
03 नवम्बर (मुम्बई:टाणे) . भगवान भाईने यहाँ के सेंट्रल जेल में कैदीभाई बहनों को राजयोग ध्यानाभ्यास से अवगत कराया.




 नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया ईश्वरीय संदेश.

02 नवम्बर (जनकपूर:नेपाल)  नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया ईश्वरीय संदेश.प्रधानमंत्री महामहिम डा. बाबूराम भटराई को ईश्वरीय सौगात तथा संदेश दिया ब्रह्माकुमारी गंगा माता तथा सृजना बहनने





 प्लॅटिनम जुब्ली कार्यक्रम


01 नवम्बर(पानीपत)- ओमशान्ति भवन मे आयोजित प्लॅटिनम जुब्ली कार्यक्रम के दौरान समाजसेवीका बहन निर्मला को इश्वरीय सौगात देते हुए बी के सरला, बी के सुनिता वा बी के अविनाश भाई (नागपुर)



 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *