मेडिकल प्रभाग की सेवाओं का समाचार

21 फरवरी 2014 (पिंपरी:पुना) शिवदर्शन मेला. नवमहाराष्ट्र मैदान पर शिव ज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया है, केदारनाथ मंदिर की झाँकी, लेज़र शो, नारी सशक्तिकरण प्रदर्शनी, शिक्षा में नई दिशा, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी तथा निशुल्क दवाईंया वितरण आदि आकर्षण इस मेले के है, उपस्थिती के लिए गणेशभाई 9370866928 ने आवाहन किया है.
15 फरवरी 2014 (रायपूर:छ.ग्) माय इंडिया अॅडिक्शन फ्रि इंडिया. शांती सरोवर में छ.ग. एसब्ली के स्पिकर भाता जी एल अग्रवालजीने उघाटन किया. मंचपर बी.के. ओमप्रकाशभाईजी, तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
05 फरवरी 2014 (कोरबा) नशे की शान जीवन परेशान. महात्मा गांधीजी के पुण्यतिथी पर नशामुक्ती रैली और परिचर्चा का आयोजन किया गया
23 दिसम्बर 2013 (मालाड:मुंबई) मेडिकल कॅम्प का भव्य आयोजन. सेवाकेंद्र कीऔरसे आयोजित भव्य मेडिकल कॅम्प का उदघाटन कुंती बहन, फिल्म एक्टर राहूल राय, कुनीकलाल के शुभहस्तों से किया गया.
12 नवम्बर 2013 (शिरुर::पपूना) डॉ सचिन सम्मानित. आदर्श डाक्टर पुरस्कार से मुंबई के डा सचिन परबजी को समाजसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर यह पुरसकार दिया गया.
__
26 अक्तुबर 2013 (सातारा:कल्याणी नगर) स्टेट ट्रेव्हल्स डिपो में राजयोग संदेश. 11 एसटी डिपो में व्यसनमुक्ती तथा तनाव व्यवस्थापन का राजयोग संदेश दिया गया. डा. सचिन परबने मुख्य सम्बोधन दिया.
21 अक्तुबर 2013 (कोरबा) स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन कार्यशला. हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में डॉ. प्रेम मसंद आबू पर्वत द्वारा इस कार्यशाला का संचलन हु
11 अक्तुबर 2013 (मुंबई) डा. सचिन परब को राज्यस्तर पुरस्कार. महाराष्ट्र सरकार की औरसे व्यसनमुक्ती कार्य में दिया जाने वाला सर्वाच्च राज्यस्तरपुरस्कार डा. सचिन परब का दिया गया. यह पुरस्कार महाराष्ट्र अनाज मंत्री, समाजकल्याण मंत्री तथा मान्यवरों की उपस्थिती में प्रदान किया गया.
10 अक्तुबर 2013 (कोरबा) नशामुक्ती सप्ताह मनाया गया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा राष्ट्रपीता महात्मा गांधी की जयंती के अवसपर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए 2(8 अक्तुबर 2013 2013 तक मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत विभिन्न प्रवचनों का आयोजन किया गया
07 अक्तुबर 2013 (मालाड:मुंबई) वाल्कथॉन संपन्न. वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में वाल्कथॉन इस चलने के अभियान का सफल आयोजन किया गया. डॉ. लेखा पाठके, डॉ. के स ी मेहता, डॉ. आशीर्ष पुरोणीत, बीके कुंती आदियोंने श्ुभारम्भ किया.
13 अगस 2013्त (पिंपरी:पुना) मेडिसीन के साथ मेडिटेशन : डॉ. स्मिता बहन. ब्राहमाकुमारीज तथा लोकमान्य अस्पताल निगडी इनके संयुक्त आयोजन से अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारीयों के लिए तनावमुक्ती शिविर में बहनजी बोल रहे थे.
25 जुलाई 2013 (पतियाला) आंखों का चेकअप कॅम्प. अर्बन एस्टेट फेज 2 में डेडिकेटेट ब्रदर्स ग्रुप के प्रधान डा. राकेश वर्मी की अध्यक्षता में डॉ चमनलाल व डा शैली ने 162 मरीजों की आखें जाची. ब्र.कु. शालू बहन ने दोनों डॉक्टारों का सम्मान किया.
18 जुलाई 2013 (ग्वालियर) मेडिकल गेट टुगेदर. महाराजपूर ग्वालियर स्थित गोल्डन वर्ल्ड काम्पलेक्स में चिकित्सविदों हेतु एक गेट टुगेलर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर शहर के कई चिक्तिकानें से लाभ लिया
07 जुलाई 2013 (कोलाबा:मुंबई) डॉक्टर्स डे संपन्न. अंजली कंपनीने आयोजित डॉक्टर्स डे में बहन बीके कुंतीने प्रवचन दिया.
27 मई 2013 (नासिक) वसंत व्याख्यानमाला में डा. सचिन. 21 वे शतक में आनेवाली समस्यायें और उनका समाधान इस विषय पर डा. सचिन परब, मुंबईने व्याख्यान दिया.
10 मई 2013 (बेंगलौर) पिंकथॉन आंतरराष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता. महिलाओं के ब्रोस्ट कॅन्सर के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित इस प्रतियोगीता में बीके आंबिका बहनने राजयोग संदेश दिया
09 मई 2013 (मालाड:मुंबई) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. फिल्म अभिनेता राहूल राय, राकेश बेदी, राजा बुदेले, वर्षा उसगांवकर, तथा रोटरी अध्यक्ष सुली, ब्रा.कु कुंती बहन आदियोंने उदघाटन किया.
08 मई 2013 (मा.आबू.) वि·ा स्वास्थ दिवस मनाया गया. ग्लोबल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर में स्वास्थ्य संदर्भ में मौलिक मार्गदर्शन किया गया.
06 मई 2013 (बोरोवली:मुंबई) डॉक्टर्स के लिए विशेष संंमेलन. रिज्युहेनेटींग माइण्ड पावर विषपर नामी ग्रामी डॉक्टर्स की उपस्थिती थी.
03 मई 2013 (गडचिरोली:महा) समाजसेवक डा. प्रकाश आमटे को राजयोग संदेश. कुष्टरोगीयों की सेवासे सुपरिचित डा. प्रकाश आमटेजी को राजयोग संदेश दिया डॉ. सचिन परबने.
15 जून 2013 (चेन्नई,अशोकनगर) तम्बाकूमुक्त प्रदर्शनी का उदघाटन. मिनीस्टर,मेअरने धुम्रपान निशेष दिवसनिमित्त निकाली गई विशाल रॅली, मोबाईल प्रदर्शनी का उदघाटन किया.
11 जून 2013 (अंदमान) व्यसनमुक्त अंदमान कार्यक्रम संपन्न. मेरा आनंदवन, व्यसनमुक्त अंदमान कार्यक्रम के लिए भ्राता डॉ सचिन परब, डॉ प्रेम मसंद, श्री जी देवा निधी दास, प्रमुख सचिव अंदमान, बीकेअस्मिता इन्होनंे मार्गदर्शन किया.
07 जून 2013 (र्चैन्नई ) विरोधी तम्बाकू दिवस मनाया
06 जून 2013 (कोरबा:छ.ग.) तम्बाकू का सहारा मौत का किनार. आंतरराष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसरपर कार्यक्रम संपन्न.
27 मई 2013 (नासिक) वसंत व्याख्यानमाला में डा. सचिन. 21 वे शतक में आनेवाली समस्यायें और उनका समाधान इस विषय पर डा. सचिन परब, मुंबईने व्याख्यान दिया.
10 मई 2013 (बेंगलौर) पिंकथॉन आंतरराष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता. महिलाओं के ब्रोस्ट कॅन्सर के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित इस प्रतियोगीता में बीके आंबिका बहनने राजयोग संदेश दिया
09 मई 2013 (मालाड:मुंबई) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. फिल्म अभिनेता राहूल राय, राकेश बेदी, राजा बुदेले, वर्षा उसगांवकर, तथा रोटरी अध्यक्ष सुली, ब्रा.कु कुंती बहन आदियोंने उदघाटन किया.
08 मई 2013 (मा.आबू.) वि·ा स्वास्थ दिवस मनाया गया. ग्लोबल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर में स्वास्थ्य संदर्भ में मौलिक मार्गदर्शन किया गया.
06 मई 2013 (बोरोवली:मुंबई) डॉक्टर्स के लिए विशेष संंमेलन. रिज्युहेनेटींग माइण्ड पावर विषपर नामी ग्रामी डॉक्टर्स की उपस्थिती थी.
03 मई 2013 (गडचिरोली:महा) समाजसेवक डा. प्रकाश आमटे को राजयोग संदेश. कुष्टरोगीयों की सेवासे सुपरिचित डा. प्रकाश आमटेजी को राजयोग संदेश दिया डॉ. सचिन परबने.
30 अप्रैल 2013 (मुंबई)
डा. रानी बंग कोई·ारीय संदेश. सुप्रसिद्ध आदिवासी समाजसेविका,
डा. रानी बंग को राजयोग अभ्यास संदेश दिया डा.
सचिन परब ने
27 अप्रैल 2013 (चंद्रपूर:महा) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया
गया. शहर में वि·ा स्वास्थदिवस के उपलक्ष में भव्य
अभियान का आयोजन किया गया.

26 अप्रैल 2013 (चंद्रपूर:महा.) मेडिटेशन में है अदभूम
चिकित्सा
शक्ति – डॉ. सचिन. शहर में व्यसनमुक्ती का भव्य
अभियान आरंभ हुआ जिसमें डॉ. सचिन परब मुंबई बोल
रहे थे.

19 अप्रैल 2013 (गोवा) हेल्थ मिनीस्टर को राजयोग अभ्यास. डा.
सचिन परब, मुंबई, बीके शोभा बहन, बीके सुरेखा बहन इन्होनें
गोवा के आरोग्य मंत्री महोदय भ्राता लक्ष्मीकांत पारेसकर को
मेडिकल विंग के गतिविधीयोंसे अवगत कराया तथा राजयोग
अभ्यास करवाया.
05 मार्च 2013 (चंद्रपुर) डिअॅडिक्टशन कम्पेन संपन्न. डॉ. सोना देशमुख, डिपीओ चंद्रपुर और डॉ. अमोल गायकवाड, डिपीओ गडचिरोली सिवील हॉस्पिटल, डिअॅडिक्टशन कम्पेन के समापन के बाद डॉ. सचिन परब, बीके कुसुम, बीके कुंदा, बीके दिपक,
03 मार्च 2013 (मुंबई) डाक्टर्स के लिए विशेष सम्मेलन संपन्न. रेजुवेंनेटींग मेडिकल माइण्डस विषयपर डाक्टरवर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बहुत सुंदर सेवा हूई.

24 फरवरी 2013 (मा. आबू) डॉ.प्रताप मिढ्ढा अर्वाड. समाज में वैद्यकिय क्षेत्र
में अद्वितीय कार्य करने पर ग्लोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के, डॉ.
प्रताप मिढ्ढा को मा. भ्राता जितेंद्र सोनी, एसडीएम इनके करकमलोंद्वारा
विशेष पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया.

23 फरवरी 2013 (मा. आबू) डॉ.बीन्नी बहन को अर्वाड. समाज में जनसम्पर्क
क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने पर ग्लोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के
जनसम्पर्क अधिकारी, डॉ. बीन्नी बहन को मा. मंजू मेघवाल, मिनीस्टर
आफ वूमेन एण्ड चाइल्ड डेव्हलपमेंट, राजस्थान सरकार ओर
एम.के.काला, जिलाधिकारी, सिरोही के करकमलोंद्वारा विशेष पुरस्कर देकर
सम्मानित किया गया.
24 जनवरी 2013 (अमरावती) राज्यस्तर व्यसनमुक्ती अभियान शुभारम्भ. मेरा महाराष्ट्र स्वस्थ महाराष्ट्र, यह राज्यस्तरीय व्यसनमुक्ति अभियान का शुभारम्भ पूर्व राष्ट्रपती श्रीमती प्रतिभा देविसींह पाटील इनके शुभकरकमलोंद्वारा किया गया. इस अवसरपर डा देवीसिंहजी शेखावत, प्रथम महापौर अमरावती, डा. सतिष मोरे, राज्य कार्यक्रम अधिकारी एनसीडी, आमदार रवी राना भण्डारा मतदार संघ, श्री लाप्पीसेठ जाजोधिया, युवा स्वाभीमान, डा. बनारसीलाल शहा, डॉ. अशोक मेहता, डॉ. प्रताप मिधा, मेडिकल विंग मा. आबू, डॉ सचिन परब, मंुंबई
10 जनवरी 2013 (चंद्रपूर) डि-एडीशन अभियान संपन्न. चंद्रपूर गडचिरोली सेवाकेंद्र की औरसे मेडिकल विंग का अभियान का प्रारंभ हुआ. जिसमे मेरा भारत स्वस्थ भारत, मेरा महाराष्ट्र स्वस्थ्य महाराष्ट, मेरा चंद्रपुर – स्वस्थ्य चंद्रपुर अभियान अंतर्गत बहोत सुंदर सेवा हुई. डॉ. सचिन परब, बी.के.कुसूम इनका मुख्य मार्गदर्शन रहा.
22 दिसम्बर 2012 (मुंबई:महाराष्ट्र) महिलाओं के कॅन्सर अभियान में
ब्रह्माकुमारीज. पिंकथाँन इंटरनॅशनल मॅरोथान में ब्रह्माकुमारीज विश्व
विद्यालयों की बहनों ने हिस्सा लिया, तथा राजयोग संदेश दिया. मुंबई
मॅरॉथान का आयोजन वूमन कॅन्सर इनिशिएटीव ने किया था. यह
संस्था महिलाओं के स्तनकॅन्सर के प्रति जागरूकता बढाने के लिए कार्य
करती है.
09 दिसम्बर 2012(दोहा) क्लायमेट चेंज संमेलन में ब्रह्माकुमारीज. 18 वीं युनाईटेट
नेशन क्लायमेट चेंज संमेलन (कोप-18) में ब्रह्माकुमारीज् की सक्रीय सहभागीता.
हजारों लोगां तक पहूंचा ईश्वरीय संदेश
08 नवम्बर 2012 (नंगल) नशे के विरुद्ध अभियान. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मानवता के अध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ अब नशे के विरुद्ध भी अभियान शुरू कर दिया है। माऊंट आबू से ग्राम विकास अभियान के तहत यहां नंगल उपमंडल में भी नशे के विरुद्ध लोगों को लामबंद करना शुरू कर दिया है। सोमवार से यहां शुरू किए गए इस अभियान की जानकारी देते हुए बीके रीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पहले दिन शिवालिक एवेन्यू, सब्जी मंडी, पुराना गुरुद्वारा तथा पहाड़ी मार्केट इलाके में लोगों को नशे जैसे व्यसन से दूर रखने के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया है।
23 सितम्बर 2012 (आबूरोड) बढते ह्मदयरोग की राजधानी भारत – पाटील. ह्मदयरोग उपचार एवं उसके रोकथाम विषयपर 7 वे विश्व महासम्मेलन में त्रिपूरा के राज्यपाल पदमश्री डा. डी. वाई. पाटील बोल रहे थे.
___
21 सितम्बर 2012 (जिंद) मन के व्यायाम से तनाव पर काबू – डा. गीरीष पटेल. हिंदू कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुए तनावमुक्ती से तंदुरूस्ती शिविर में सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक डा. गीरीष पटेल ने सम्बोधित किया.

12 सितम्बर 2012 (केशोद) मेडिकल प्रभाग कार्यक्रम संपन्न. सात्वीक, संयमीत जीवन, कुदरती उपचार के लिए ब्राहृाकुमारी ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डेंगु को हटने के लिए विशेष प्रयास किया गया.
08 सितम्बर 2012 (आबू:शान्तिवन) रक्तदान कार्यक्रम संपन्न. दादी प्रकाशमणीजी के स्मृतिदिवस के उपलक्ष में युवा प्रभाग की औरसे रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ.
27 अगस्त 2012 (भोपाल) गर्व्हनर महोदय को दिया राजयोग संदेश. ब्रह्माकुमारीयों द्वारा आहूत तनावमुक्त व्यसनमुक्ती महायज्ञ एक अनुठा प्रयास है यह प्रतिपादन मध्य प्रदेश के गव्हर्नर महामहिम रामनरेश यादवजीने किया. उन्होने 11 दिवसीय तनाव मुक्ति क्रोध मुक्ती व्यसनमुम्ती महायज्ञ का शुभारम्भ किया
___
13 जुलाए (रायपूर) चिकित्सा दिवस मनाया गया. राज्यपाल भ्राता शेखर दत्त् ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आयएमए) और प्रजापीता ब्रहमाकुमारी ईश्वरयी विश्व विदयालय के मेडिकल विंग द्वारा शांती सरोवर मे उदघाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुषमा वर्मा को डॉ बी सी राय अवार्ड प्रदानकर सम्मानित किया गया
__
12 जुलाए (उज्ज्ैन ) नशामुक्ती अभियान का शुभारंभ. नशामुक्ती एवं जन जागरण अभियान का उदघाटन भ्राता ए के प्रधान, स्टेशन मॅनेजर, उज्ज्ैन, बीके पुनम और बीके प्रतिभाने किया
__
11 दिसंबर 2011 (बांटवा-गुजरात) मेडिकल प्रोफेशन्स केलिए आयोजित सेमिनार का उदघाटन डॉ. ब्र.कु. निरंजना, बडौदा, डॉ. एल.पी. सवसाणी, डॉ. महिपतराव वी अग्रवाल, डॉ. बी.टी. परमार, बी.के.मधु सेवाकेंद्र संचालिका वांटवा, डॉ. रामचंद्राणी, डॉ. सुरेजा, डॉ. जाडेजा, बी.के.नरेंद्र इन्होंने किया. सेमिनार मे पचास से अधिक डॉक्टर्स ने सहभाग लिया.
थ्री डायमेंशयल हार्ट केअर कार्यक्रम संपन्न
20 नवम्बर 2011 (क्वालामपूर:मलेशिया)ब्र.कु. डॉ. सतिश गुप्ताजी संचलित ‘अ प्रीव्हेंटीव हेल्थ केअर मॉडल फार 21 सेंच्यूरी’ कार्यक्रम पीसीबी रिसोर्ट कोटा बेहरू मेलशिया में संम्पन्न हूआ. डॉ. गुप्ताजी का यह सौंवा कार्यक्रम था.
तनमन नशा मुक्ति प्रदर्शनी
15 नवम्बर 2011 (बीकानेर) बीकानेर केन्द्रिय कारागृह में तन – मन नशा मुक्ति प्रदर्शनी का उद्घाअन करते जेलर नरेन्द्र स्वामी कर्मचन्द मीणा ब्र.कु. कमल बहन ओर सदस्य
23 अक्तुबर 2011 (पुना) सोल अर्थात् सोल अर्थात् SOUL (Secret of Ultimate Living) कार्यक्रम संपन्न.मॉडर्न कॉलेज पुना में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसको डा. सचिन परब ने मुख्य सम्बोधन दिया.
मेराभारत स्वस्थ्य भारत.
10 अक्तुबर 2011 : (डाबरा:म.प्र) बीके डा. जमीला ने दिया स्वास्थ्य का संदेश. स्थानिय शाखाद्वारा मेराभारत स्वस्थ्य भारत अंतर्गत सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
हेल्थ सेमिनार सम्पन्न.
03 अक्तुबर 2011 (अगरतला) हेल्थ सेमिनार सम्पन्न. अगरतला मंे मा.डॉ. डी.वाय.पाटीलजी, गव्र्हनर त्रिपुरा हेल्थ सेमिनार का उद्घाटन किया विषय था – मॅनेजिंग हार्ट डिसीज् थ्रू हेल्दी एण्ड हैप्पी लाईपस्टाईल. इस अवसरपर डा. सतिश गुप्ता, बीके कबिता, श्री. ज्योगोबिद देव राय, आदि उपस्थीत थे.
राजयोग अभ्यास से हूई नशामुक्ती.
2 सितम्बर 2011 (पानीपत) सेवाकेंद्रपर ब्रहृकुमारी अनिता बहनने उपस्थितीतों को नशापान से छूडवाकर ज्ञानामृतपान की राह दिखाई.
10 अगस्त 2011(माऊंट आबू) डबल डाक्टर बनने का प्रयास करे चिकित्सक – डा. शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री, राजस्थान : वरीष्ठ चिकित्सको का राष्ट्रीय सम्मेलन प्रारम्भ.
28 मई 2011(कुलाबा) `रोगमुक्त समाज तथा दवा मुक्त संसार` विषयपर राजयोग शिविर सम्पन्न. द बॉम्बे प्रसेडन्सी रेडिओ क्लब लि. में ब्र.कु.गायत्री बहनद्वारा शिविर को सम्बोधन.
27 मई 2011(केशोद) प्लेटिनम ज्युबिली के अवसर पर `सफलता का रहस्य` विषय पर डा. गीरीष पटेलजी का व्याख्यान सम्पन्न.
17 मई 2011(रायपूर:शान्तिसरोवर) मेडिकल प्रभाग तथा आयएमए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया मुख्यमंत्र डा. रामण सिंगजी तथा मान्यवरोंने.
03 मई 2011: (शान्तिवन) ग्लोबल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर की नई वेबसाईट (www.friendsofghrc.org) का शुभारम्भ
13 दिसम्बर 2010 (मालाड) मालाड मेडिकल असोसिएशन MMA के वार्षिकोत्सवमें ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का `स्प्रिच्युअॅलीटी अॅण्ड मेडिसीन`¡Sprituality and Medicine) विषयपर व्याख्यान सम्पन्न.
29 नवम्बर 2010 2010 2010 (अहमदाबाद) ऑल इंडिया मेडिकल असोसिएशन, गुजरात राज्य और अहेमदाबाद मेडिकल असोसिएशन के संयुक्त आयोजना में 62 वाँ वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया डॉ. बी.के. मोहित गुप्ता (असि. प्रोफेसर) ने ब्रह्माकुमारीज् का प्रतिनिधीत्व किया |
24 नवम्बर 2010 2010 2010 (मलाड) मधुमेह चिकित्सा और नियंत्रण शिविर सम्पन्न. किताब का विमोचन तथा उदघाटन करतेहुयें बीके , कुंती बेन ,मलाड , मुम्बाइ मलाड मेडिकल संगटन के डॉ अगम वोरा , डॉ संजीव शाह , और अन्य
10 जुन 2010 (रायपूर) कर लो स्वास्थ्य मुट्ठीमें विषयपर डॉ. दिलीप नागले जी का व्याख्यान संपन्न
01 मई 2010 – आबू रोड : मार्इंड बॉडी मेडिसन विषयपर 21वाँ राष्ट्रीय संम्मेलन का उद्घाटन संपन्न
__
30 मई 2010 (देहली) तम्बाकू मुक्त मानवता विषयपर संगोष्ठि संपन्न.
18 अप्रैल 2010 (मुंबई) मालाड ब्रह्माकुमारीज की ओरसे कॅन्सर प्रिव्हेंशन प्रोग्राम आयोजित. इंडियन फार्मासिटीकल असोसिएशन के विद्यार्थी लाभान्वित.
20 मार्च 2010 – गांधीनगर – जीवन की समस्याओं का समाधान आध्यात्मिकता विषयपर टाऊन हॉल में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का प्रवचन. परिसंवाद मे समाज के विभिन्न 1300 अतिविशिष्ट व्यक्तियोंने सहभाग लिया. भ्राता अे.के. शर्मा (आयजीपी) भ्राता लालचंद गोपलानी (प्रमुख सिंधी समाज) भ्राता श्री. टी.सी.अे.रंगादुराई (आईअे अेस) ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन,ब्रह्माकुमारी सरलादिदी, ब्र.कु. कैलाश बहन इन्होंने किया उदघाटन. ब्रह्माकुमारी शिवानी बहनका गांधीनगर विधानसभा हॉल में आंतरिक शक्तियां और सुरक्षा की अनुभूती विषयवर भी एक अन्य प्रवचन हुआ जिसका उदघाटन किया ब्र.कु. शिवानी बहन, कैलाश बहन, भ्राता श्री अशोक भट्ट, अध्यक्ष गुजरात विधानसभा, श्री. शक्तिसिंग गोहिल विपक्ष के नेता गुजराथ विधानसभा आदि महानुभावोंने. इस परिसंवाद में 10 मंत्रीश्री, 55 धारासभ्यश्री, तथा सचिवश्री सहित 125 विधानसभा के अधिकारीयोंने भाग लिया.
22 फरवरी :2010 अहमदाबाद – माईन्ड बॉडी एन्ड मेडिसीन विषयपर राष्ट्रीय संम्मेलन संपन्न | ब्रह्माकुमारी सरलादीदी, निर्देशिका गुजरात क्षेत्र, ब्र.कु. डॉ. बनारसीजी, अध्यक्ष मेडिकल प्रभाग, ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन इनके हस्तोंसे हुआ उद्घाटन विस्तार से समाचार
2 फरवरी 2010 (मेहडीपट्टणम-हैद्राबाद) डॉक्टरवर्ग के लिए विशेष एकदिवसीय वर्कशॉप संपन्न.
___