कला, संस्कृति प्रभाग की सेवाओं का समाचार

07 फरवरी 2014 (मालाड:मुंबई) सुभाष घईजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द फिल्म निर्माता तथा दिग्दर्शक भ्राता सुभाष घईजी को राजयोग संदेश दिया बीके कुंती बहनने.
05 फरवरी 2014 (कोरबा) नशे की शान जीवन परेशान. महात्मा गांधीजी के पुण्यतिथी पर नशामुक्ती रैली और परिचर्चा का आयोजन किया गया
09 जनवरी 2014 (कोथरुड,पुना) फिल्म अभिनेता जितंेद्र को ई·ारीय संदेश. सुप्रसिदध प्फल्म अभिनेता जितंेद्र को ई·ारी संदेश दिया.ब्रा.कु. सुनिता बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.
08 जनवरी 2014 (कल्याण:मु्ंबई) उत्साद अमजद अलि को ई·ारीय संदेश. सुप्रसिदध पदम् विभूषण उत्साद अमजद अलि को ई·ारी संदेश दिया.ब्रा.कु. निना बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.
17 दिसम्बर 2013 (जलगांव:महाराष्ट्र) नार्थ महाराष्ट्र वि·ाविद्यालय में कार्यक्रम. वि·ाविद्यालय के संगीत विभाग में कला तथा सांस्कृतिक प्रभाग के कार्यक्रम संपन्न हूए
16 दिसम्बर 2013 (चोपडा:महाराष्ट्र) कला सांस्कृतिक प्रभाग कार्यक्रम. चोपडा जि. जलगांव में कला एवम सांस्कृतिक प्रभाग के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए
23 नवम्बर 2013 (मालाड:मुंबई) बहन सरोज खान को ई·ारीय संदेश. प्रसिध्द बॉलिवूड कोरेग्राफर बहन सरोज खान को उनके जनमदिनपर बीके कुंती बहनने राजयोग संदेश दिया बीके निरजा और बीके संजयभाई भी इस समय उपस्थि थे.
___
05 अक्तुबर 2013 (पुना) हेमा मालिनीजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनीजी को ईश्वरीय संदेश दिया ब्र.कु. रूपाने उनके साथ ब्र.कु. दिपक तथा ब्र.कु.दिपक तथा ब्र.कु.गितिका उपस्थित थे.
24 सितम्बर 2013 (शान्तिवन:मा.आबू) रती अग्रीहोत्रीजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द बॉलिवूड अभिनेत्री रती अग्नीहोत्रीजी को रेडिओमधुबन की टिम ने राजयोग संदेशदिया
15 सितम्बर 2013 (मा.आबू.) बॉलिवूड स्टार क्रिसटीना को राजयोग संदेश. आर्ट और कल्चर विंग की कॉन्फ्रेन्स में फिल्म यमला पगला दिवाना की स्टार क्रिस्टना बहन को राजयोग संदेश दिया गया.
8 सितम्बर 2013 (ज्ञानसरोंवर) आर्ट कल्चर विंग सम्मेलनसंपन्न. कला सांस्कृतिक प्रभाग की रजत जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय सम्मेलनसंपन्न हुआ. दादी जानकीजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, रमेशभाई, मोहिनी बहन, मुन्नती बहन, कुसूम बहन बॉलीवूड स्टार क्रीस्टना, बॉलीवूड स्टार रती अग्नीहोत्री, चंकीपांडे ने उदघाटन कि
09 मई 2013 (मालाड:मुंबई) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. फिल्म अभिनेता राहूल राय, राकेश बेदी, राजा बुदेले, वर्षा उसगांवकर, तथा रोटरी अध्यक्ष सुली, ब्रा.कु कुंती बहन आदियोंने उदघाटन किया.
01 जून 2013 (मालाड:मुंबई) जेठालालजी को राजयोग संदेश. प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चष्मा के अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल गढा-व्यक्तिरेखा) को राजयोग संदेश दिया बीके मिना बीके निता बहनने. इसी धरावाहिक के अन्य पात्र, दया गढा, हाथीभाई, पोपटभाई, डायरेक्टरजी आदि कोभी संदेश दिया गया.
09 मई 2013 (मालाड:मुंबई) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. फिल्म अभिनेता राहूल राय, राकेश बेदी, राजा बुदेले, वर्षा उसगांवकर, तथा रोटरी अध्यक्ष सुली, ब्रा.कु कुंती बहन आदियोंने उदघाटन किया.
01 मार्च 2013 (मुंबई) शिवआमंत्रणद्वारा ई·ारीय सेवा. महाशिवरात्री के पावन पर्व पर विशेष शिव आमंत्रण पत्रीकाको बालिवूड की सुप्रसिद्ध कलाकार प्रियंका चोपडा को भेट किया दिपकभाई तथा चांदभई मिश्राने.
18 फरवरी 2013 (कोथरुड:पूना) सिनेअभिनेता जितेंद्र को ईश्वरीय संदेश. बी.के.
सुनिता तथा बी.के. दिपकने राजयोग विधी तथा संदेश दिया.
17 जनवरी 2013 (मा.आबू) प्रथम थ्रीडी फिल्म का अनावरण. ब्राहृाकुमारीज की प्रथम थ्रीडी फिल्म का अनावरण बापदादा के शुभकरकमलोंद्वारा संपन्न हुआ. यह फिल्म राजयोग ध्यानाभ्यास विषयपर आधारित है.
07 दिसम्बर 2012 -(गोगरी) बीडीओ नौशाद आलम को ईश्वरीय संदेश. ब्रह्माकुमारी अंजू एवम् निल बहन ने शहर के बीडीओ नौशद आलमजी को राजयोग संदेश दिया तथालक्ष्मीनारायण का
चित्र भेंट दिया. इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी अंजू एवं नीलम द्वारा बीडीओ नौशाद आलम को लक्ष्मी नारायण चित्र
भेंट करते हुए उन्हें व्यस्तता भरी जिंदगी में आत्म शांति के दिशा में ईश्वरीय विश्व विद्यालय के निर्देश सहित कई
बिन्दु की जानकारी दी। उन्होंने बताया ईश्वरीय विश्व विद्यालय का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्म शांति एवं मोक्ष की
प्राप्ति का मुख्य उद्देश्य प्रसस्त कराना है। ताकि आधुनिकता का व्यस्त जिंदगी में लोग शांति का लाभ पा सके। उनमें सदगुणों का संचार हो सके।
20 अक्तुबर 2012 (शान्तिवन) गॉडलीवूड स्टुडिओ का उद्घाटन. मनमोहिनी काम्प्लेक्स में एक अद्वितीय टीवी तथा फिल्म स्टुडिओ का लेटेस्ट तकनिकी से सुसज्जित गॉडलीवूड स्टुडिओ का उदघाटन राजयोगीनी दादी डा. जानकीजीने 16 अक्तुबर 2012 को किया.
16 अक्तुबर 2012 – (शांतीवन) सिनेअभिनेत्री वर्षा उसगांवकर को ईश्वरीय संदेश. बीके मुन्नी बहनजी से मिली वर्षा उसगांवकर, साथ में बीके दिपकभाई थे.
15 अक्तुबर 2012 – (अहेमदनगर) सिनेअभिनेत्री हेमामालिनी को दिया इश्वरीय संदेश. बीके दिपक भाईने सुप्रसिद्ध फिल्मअभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा रिकार्ड होल्डर रिपब्लिक (लंदन) प्रमाणपत्र दिपकभाई को मिला
03 जून 2012 (ज्ञानसरोवर:आबू) कला संस्कृती प्रभाग का राष्ट्रीय संमेलन संपन्न हुआ. भारत से चारसौसे अधिक जानेमाने कलाकारों की उपस्थिती थी.
__
14 मार्च 2012 (बोरीवली:ई) परमात्म् अवरण आध्यात्मिक मेला. प्लॅटिनम ज्युबिली का एक कार्यक्रम के रुप में सुप्रसिदध्द गायक भ्राता भप्पी लहेरी, अभिनेता भ्राता मुकेश खन्ना, सांसद सदस्य भ्राता संजय निरुपम, विधायक भ्राता गोपाल शेट्टी, भ्राता माखिजा एल एंड टी, भ्राता झा आदि महानुभाव उपस्थित थे
06 मार्च 2012 (पुना और गोवा) कला संस्कृति अभियान. इस अवसरपर विभिन्न सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कला संस्कृती अभियान.
14 फरवरी 2012 (सांगली:महाराष्ट्र) कला संस्कृती अभियान. सांगली शहर में स्वर्णीम संस्कृती जागृती अभियान का शुभारम्भ होगा.

08 फरवरी 2012 (आबू) गॉडलीवूड स्टुडिओ का उदघाटन. शांतीवन में मनमोहिनी काम्प्लेक्स में गाडलीवूड स्टुडिओ का
उदघाटन दादी जानकीजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, दादी रतनमोहिनीजी, सुप्रसिद्ध सिंगर उदित नारायणजी, भ्राता
रमेशभाईजी आदि महानुभावों के करकमलोद्वारा उदघाटन संपन्न हूआ.

30 जनवरी 2012 (पुना) अभिनेत्री रानी को दिया राजयोग संदेश. बी.के. सोनल, बी.के. दिलीप, बी.के. जीगीशा आदियोंने रानीजी को ई·ारीय संदेश तथा राजयोग से अवगत कराया.
प्रियंका चोप्रा ने दादीजीसे मनाया अमृतमहोत्सव
29 दिसंबर 2011 (सायन-मुंबई) प्रियंका चोप्रा ने दादीजीसे मनाया अमृतमहोत्सव. सोमय्या ग्रंाऊंड में ब्राहमाकुमारीज् अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बॉलिवूड अभिनेत्री प्रियंका चोप्रा पधारी तथा बहोत खुशीसे सहभाग लिया.
कलाकारोंका स्नेहमिलन
24 नवम्बर 2011 (अमरावती:सुयोग कालोनी) कलाकारोंका स्नेहमिलन. ब्रह्माकुमारी विद्यालय के Platinum Jubilee वर्ष २०११ अंतर्गत कला संस्कृति प्रभाग की ओर से कलाकारोंके स्नेहमिलन कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन करते हुवे टी वि सीरियल तथा फिल्म के क्षेत्र के निर्माता – निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियोंके साथ प्रभाग की राष्ट्रिय संयोजिका कुसुम दीदी, मुख्यालय संयोजक दयाल भाई तथा सतीश भाई, सुयोग कोलोनी सेवाकेंद्र की संचालिका कमल दीदी, ज्ञानसरोवर आबू पर्वत से नितिन भाई, इन्टरनेट ऑफिस शांतिवन आबू से निलेश भाई, अमरावतिके वैभव भाई, तथा अन्य इस कार्यक्रम में जिस कलाकारोने गत १६ साल में अपने कला द्वारा सहयोग दिया उन्हें सन्मान पत्र दिए गए
4 सितम्बर 2011 (पुना) फिल्म् निर्माता सुभाष घई को दिया ईश्वरीय संदेश. ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, दीपकभाईने फिल्म निर्माता तथा लेखक भ्राता सुभाष घई को राजयोग से अवगत कराया तथा कला सांस्कृतिक प्रभाग की जानकारी दी.
29 अगस्त 2011 (विलेपार्ले) सुप्रसिद्ध फिल्म अॅक्टर ह्मतिक रोशन ने बाँधी राखी. ब्रहृकुमारी योगिनी बहनने दिया ई·ारीय संदेश.
23 अगस्त 2011 (पणजी) प्रसिद्ध जादूगर सुहानीबहन शहा ने लिया ईश्वरीय संदेश. यहॉपर एक कार्यक्रम का सुहानीबहन के बी.के.शोभाबहन, कांचन बहन, गीता बहन इनको करकमलोंसे उदघाटन हुआ.
18 अगस्त 2011 : (मालाड:मुंबई) राजा बुन्देला, फिल्म और टीव्ही अॅक्टर को ई·ारीय संदेश दीया निरजा बहनने.
12 अगस्त 2011 (पुना:आनन्दनगर) राजयोग से कलाओं मे आता है निखार – ब्र.कु. रेणुबहन जोधपूर : कला एवं संस्कृति प्रभाग की औरसे एक दिवसीय संम्मेलन में लिया कलाकरोंने हिस्सा. ब्र.कु. विद्याबहनने करवाई राजयोग अनुभूति.
16 जून 2011 (माउण्ट आबू) कला और सांस्कृतिक प्रभाग का राष्ट्रीय चर्चासत्र सम्पन्न.
02 जून 2011 (पूना) प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेता तथा निर्माता भ्राता पुष्करजी जोग को ईश्वरीय सन्देश देते हूए अमृता बहन तथा सोमनाथ भाई
26 मई 2011(मडगांव:गोवा) मडगांव क्राप्ट फेस्टिवल के उदघाटन अवसर पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरायजी को इश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु. सुषमा तथा सुरेखा बहन. मुख्यमंत्री भ्राता डिगंबर कामतजी भी चित्र में दिखाई दे रहे है.
कला संस्कृति अभियान
06 मार्च 2011 (पुना और गोवा) कला संस्कृति अभियान. इस अवसरपर विभिन्न सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
15 जनवरी 2011 (पुना) सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शशीकलाजी से ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ने किया ज्ञानवार्तालाप. इस दल में बीके दिपक, बीके सोमनाथ सहभागी थे.
11 जनवरी 2011 (पुना) सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक भ्राता खय्यामजी से ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ने किया ज्ञानवार्तालाप. इस दल में बीके दिपक, बीके सोमनाथ और बीके संदिप सहभागी थे.
29 दिसम्बर 2010 (वणी :चंद्रपूर) एक शाम शिव पिता के नाम, संगीतमय संध्या का सफल आयोजन. 25 हजार सेभी अधिक श्रोताये हूए भाव विभोर आध्यात्मिक गीतों से.
07 नवम्बर 2010 2010(पुणे-मीरा सोसाइटी) – फिल्म अभिनेत्र्यी संसद सदस्य हेमा मालिनीजी
को बी .के . नलिनीबहन ने दिया “हप्पिनेस इंडेक्स” किताब भेंट साथ में बी. के . सुलभा और बी.के. दीपक
05 अक्तुबर 2010 (आबूरोड) सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्मितासेन को ईश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु. सविता बहन साथ में ब्र.कु. दिपक भाई
14 जुन 2010 (मुंबई, कुलाबा) फिल्म अभिनेत्री युवीका को राजयोग संदेश दिया बी.के.गायत्री बहनने.
14 जुन 2010 (मुंबई,कुलाबा) टिवी कलाकार अविनाश मुखर्जी को राजयोग संदेश दिया बी.के.गायत्री बहनने.
08 मई 2010 – आबू रोड – कला तथा सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा त्रीदिवसीय सम्मेलन संपन्न.
11 मई 2010 (आबू रोड) शांतीवन मंे त्रीदिवशीय सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमोंद्वारा गया आध्यात्मिक संदेश
26 मार्च 2010 : महाड, महाराष्ट्र: भ्राता पूनीत मेहताकृत आध्यात्त्मिक गीतों से एक शाम प्रभू के नाम कार्यक्रम से मिला जन-जन को ईश्वरीय संदेश.
17 मार्च 2010 : आबू रोड – कर्मयोग को प्राथमिकता देने की आवश्यकता – दादी जानकीजी. सुप्रसिध्द अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने किया राजयोग अभ्यास, कहा की, जीवन में सुखा-शान्ति के लिए राजयोग जरुरी. अधिक जानकारी
11 मार्च 2010 – धडगांव, महाराष्ट्र सातपूडा के पवर्ततीय श्रृंखलामें गुंजा शिव संदेश. एक शाम शिव भोलेनाथ के नाम कार्यक्रम में द व्हाईस आफ हिमालचल पुनीत मेहता के स्नेहभरें आध्यात्मिक गीतों से झुमा जन सैलाब. अधिक जानकारी..
31 जनवरी 2010 : मीरा सोसायटी (पुना) सुपरस्टार भ्राता राजेश खन्नाजी को ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग का परिचय दिया बीके नलीनी बहनजीने. `हॅपीनेस इंडेक्स्` किताब प्रदान की इस अवसरपर.
29 जनवरी 2010 (मुलुंड:मुंबई) ब्रह्माकुमारीज़ संस्था आदर्श समाज संस्था पुरस्कार से सम्मानित.
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गोदावरी बहन ने यह पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री मा.ना. सुनिल तटकरेजीसे स्विकृत किया.