खेल प्रभाग की सेवाओं का समाचार
21 नवम्बर 2013 (अहमदनगर) पीवी सिंधू को राजयोग संदेश. वल्र्ड बॅडमिंटर चॅम्पीयनशिप कास्य पदक जीतनेवाली पहली भारतीय महिला शिलाडी पीव्ही सिंधू को ब्र.कु. राजे·ारी, ब्र.कु दिपक, ब्र.कु. सुप्रभाने ई·ारीय संदेश दि
___
4 अगस 2013्त (बोरीवली:मुंबई) स्पोटर्स सेमिनार संपन्न. सक्सेस विथआऊट स्ट्रेस विषय पर क्रीडा क्षेत्र के व्यक्तियां के लिए सरोवर होटल कांदिवलीमें यह सेमिनार आयोजित किया गया. जिसमें डा पी वी शेअटी, डा. मोहित, बीके दीव्या बहन, क्रीकेटर चंद्रकांत पंडीत, करूणाभाईजी, मधुबन इन्होंने विशेष मार्गदर्शन किया.
31 मई 2013 (पुणे) फुटबॉल कॅप्टन को राजयोग संदेश. भारतीय फुटबॉल टीम के नवनियुक्त कप्तान सुनिल छेत्री को राजयोग संदेश दिया ब्र.कु. सरीता, ब्र.कु. दिपक ने.
31 मई 2013 (पुणे) फुटबॉल कॅप्टन को राजयोग संदेश. भारतीय फुटबॉल टीम के नवनियुक्त कप्तान सुनिल छेत्री को राजयोग संदेश दिया ब्र.कु. सरीता, ब्र.कु. दिपक ने.
02 नवम्बर 2012 (सोनई:राहूरी) सुशिलकुमार को दिया ईश्वरीय संदेश. 2008 बीजिंग ओलिंपिक खेलों में कास्य पदक तथा 2012 लंदन ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जितने वाले भारतीय कुश्ती पहलवान सुशीलकुमार को राजयोग संदेश दिया ब्र.कु. उषा बहन तथा ब्र.कु.दिपकभाईने.
19 अक्तुबर 2012 – (बाणेर:पूना) स्प्रिच्युअल स्पोटर्स गॅलरी का उदघाटन. श्रीछपत्रती शिवाजी क्रीडा संकुल स्टेडिअम, महालुंगा में यह गॅलरी का उदघाटन हुआ. इसमें ही ध्यान कक्ष भी खुला गया है जिससे बहोत अच्छा राजयोग संदेश दिया जाता है
25 सितम्बर 2012 (बाणेर:पूना) भ्राता विजयकुमार सिल्वर मेडलिस्ट ऑलंपिक-2012 को दिया ईश्वरीय संदेश. इस अवसर पर भ्राता शिबाप्रसाद, बीके केतकी,बीके मंगल उपस्थित थे.
22 सितम्बर 2012 (बाणेर:पूना) बहन मेरि कोम ब्रााँझ मेडलिस्ट को ईश्वरीय संदेश. महिला बॉक्सर एम.सी.मेरी कोम को सम्मानित किया ब्रा.कु. पुर्णिमा, ब्र.कु. केतकी तथा ब्रा.कु. दिपक हरकेने.
___
16 सितम्बर 2012 (ज्ञानसरोवर) स्पोटर्स सेमिनार संपन्न. उदघाटन डा. निर्मला, भ्राता श्रीमती आंशु जमसेनपा, भ्राता जगबीर भाई आदियों के शुभकरमलोद्वारा किया गया.
14 सितम्बर 2012 (देहली) कुश्ती खिलाडी योगे·ार दत्त को ई·ारीय संदेश. ऑलिंपीक ब्राांझ पदक विजेता कुश्ती खिलाडी योगे·ार दत्त को पूरे वि·ा में 137 देशों में मेडिटेशन सिखाने वाले ब्राहृाकुमारी वि·ा विद्यालय की औरसे छत्रसाल स्टेडिअम देहली में सम्मानित किया गया. इस अवसरपर बीके निक्की, बीके फतिमा तथा बीके दिपक हरके उपस्थित थे.
10 सितम्बर 2012 (शनी शिंगणपूर :राहूरी) साईना नेहवाल सम्मानित. ऑलिंपीक में पदक जीतने पर बॅडमिंटन खिलाडी साईना नेहवाल का शाल तथा राजयोग साहित्य देकर सम्मान किया ब्रा.कु. उषा बहन ने, साथ में ब्र.कु. दिपक.
24 जुलाए (फरिदाबाद) ऑलंपिक दिन मनाया गया. ब्रहमाकुमारी फरीदाबाद एनआयटी सेंटर ने 23 जून 2012 को ऑलंपिक दिवस के उपलक्ष में 125 इंटरनॅशनल और नॅशलन तथा राज्यस्तरीय खिलाडीओं को आमंत्रित कर उन्हें राजयोगाभ्यास करवाया
18 जून 2012 (हैद्राबाद)अंतरराष्ट्रीय क्रीकेट खिलाडीयोंने किया राजयोग अभ्यास. आयपीएल के मॅच दौरान पहुंची रॉयल चॅलेंजर ग्रुप आयपीएल टिम के खिलाडीयों राजयोग अभ्यास किया.
__
07 जून 2012 (कुलाबा:मुंबई) प्रसिद्ध क्रीकेट खिलाडियोंने किया राजयोगभ्यास. बहन गायत्रीने दिया ई·ारीय संदेश. इसमें श्रीलंका के टी दिलशान, राजु भटकल तथा चेते·ार पुजारा (भारत) सहभागी हुए
__
01 जून 2012 (गामदेवी) भारत के पहिले मिस्टर एशिया खिताब जितनेवाले बॉडीबिल्डर सुहास खामकर को ई·ारीय सौगात देते हूए बीके निलम बीके दिपक
31 मार्च 2012 (मा.आबू) सचिन तेंदूलकर का स्वागत किया क्रीडा प्रभागने. विश्व क्रीकेट इतिहास में सौवे शतक लगाने वाले सचिन तेंदूलकर का सम्मान किया क्रीडा प्रभाग ब्रहृाकुमारीजने.
24 मार्च 2012 (इंदौर) टेबलटेनिस खिलाडी कार्लसन को राजयोग संदेश. पाच बार के विश्व विजेता टेबल टेनिस खिलाडी पीटर कार्लसन को स्पोर्ट विंग की गतिविधीयों से अवगत कराया बी.के.दिपक, बी.के.अनिता तथा बी.के. उषाने.
हाप मॅरेथॉन खिलाडीने किया राजयोग अभ्यास
31 दिसंबर 2011 2011 (देहली) हाप मॅरेथॉन खिलाडीने किया राजयोग अभ्यास. जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में क्रीडा प्रभाग के सदस्योंके साथ हाप मॅरेथॉन खिलाडीयों ने राजयोग का अभ्यास किया
तेफेरी रेगासा को राजयोग संदेश
21 दिसंबर 2011 (पुना) . पूना अन्तर्राष्टीय दौड के विजेता तेफेरी रेगासा को ई·ारीय भेट तथा राजयोग संदेश दिया दीपक और दीलीपभाईने.
भारतिय खिलाडीयों को दि शुभकामनाएें.
15 दिसंबर 2011 (इंदौर) भारत और वेस्ट इंडिज के जाने के पूर्व भारतीय खिलाडियों को बहन अनिता,उषाने जितने की शुभकामनायें प्रदान की.
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेते कुश्तीगीर भ्राता रामपालजी दादी जानकीजीसे मिले
21 नवम्बर 2011 (शान्तिवन:आबू) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेते कुश्तीगीर भ्राता रामपालजी दादी जानकीजीसे मिले तथा राजयोग संदेश लिया.
विराट कोहली को दिया राजयोग संदेश
06 नवम्बंर (मुंबई) भारतीय युवा क्रीकेट खिलाडी विराट कोहली को बहन गायत्रीने राजयोग अभ्यास से अवगत कराया.
महेंद्रसिंग धोनी को दिया राजयोग संदेश.
28 अक्तुूबर (कुलाबा) महेंद्रसिंग धोनी को दिया राजयोग संदेश. भारतीय क्रीकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंग ढोनी को राजयोग संदेश दिया ब्राहृाकुमारी गायत्री बहनने.
24 अक्तुबर 2011 (गामदेवी:मुम्बई) इंग्लड क्रीकेट खिलाडियों को दिया ई·ारीय सन्देश. बीके सुनिता बहन ने कॅप्टर कुबत को हॉटेल ताज में ई·ारीय सन्देश दिया उनके साथ बी.के.प्रिती तथा बी.के. दिपकभाई उपस्थित थे.
18 अक्तुबर 2011:(चंदीगढ) क्रीकेट टिम से मिले ब्राहृाकुमारी बहने. भारतीय क्रीकेट टिम से स्थानिय सेवाकेंद्रों की बहनोंने मुलाकात की तथा उन्हे जीत के लिए बधाईयाँ, शुभकामनायें देकर राजयोग का परिचय दिया.
खेलरत्न गगन नरंग को दिया ईश्वरीय संदेश
3 सितम्बर 2011 (विक्रोली:मुम्बई ) राष्ट्रीय खेलरत्न पुरस्कारप्राप्त गगन नरंगाको बीके जयश्री ने राजयोग से अवगत कराया तथा क्रीडा प्रभाग की सेवाओं की जानकारी दी.
14 अगस्त 2011 (कुलाबा:मुम्बई) `स्व` को पहचाना ही क्रीडा क्षेत्र में सफलता का आधार – ब्रह्माकुमारी गायत्रीबहन. कुलाबा स्थित एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय में क्रीडा विषयपर विशेष कार्यशाला संपन्न.
04 अगस्त 2011 (पूना) शतरंज के विश्वप्रसिद्ध खिलाडी श्री. विश्वनाथ आनंद को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. सरिता तथा ब्र.कु.दिपक ने.
07 जून 2011 (कुलाबा) दक्षिण आफ्रिका के भ्राता थिओ पाडयाची तथा डा. रमेश माने, अक्युप्रेशरीस्ट भारतीया क्रिकेट टिम को इश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु.गायत्री बहन
31 मार्च 2011 (मा.आबू) सचिन तेंदूलकर का स्वागत किया क्रीडा प्रभागने. विश्व क्रीकेट इतिहास में सौवे शतक लगाने वाले सचिन तेंदूलकर का सम्मान किया क्रीडा प्रभाग ब्रहृाकुमारीजने.
24 मार्च 2011 (इंदौर) टेबलटेनिस खिलाडी कार्लसन को राजयोग संदेश. पाच बार के विश्व विजेता टेबल टेनिस खिलाडी पीटर कार्लसन को स्पोर्ट विंग की गतिविधीयों से अवगत कराया बी.के.दिपक, बी.के.अनिता तथा बी.के. उषाने.
31 जनवरी 2011 (पुना) राष्ट्रीय च्ॉम्पीयन आदिती मुत्तकर को ईश्वरीय सन्देश दिया बीके शारदाबहन तथा बीके दिपक भाईने. इस अवसर पर हैप्पीनेस इन्डेक्स किताब भेट की. (News from BK Nalini mirasociety.pun@bkivv.org )
16 जनवरी 2011 (पुना) विश्वच्ॉम्पीयन सुशीलकुमार से ब्रह्माकुमारीज़ दलने की ज्ञानवार्तालाप. बी.केदिपक, बी.के.उषा,बी.के.शरद शामील थे. (News from Bk.Deepak, A’Nagar)
25 नवम्बर 2010 2010 2010 (नागपूर) भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दूलकर को श्वाश्वत योगीक खेती अभियान के शुभारम्भ को स्मृती चिन्ह हस्ताक्षरीत बेट देकर शुभमनाये दिया ब्रह्माकुमारी रजनीबहन, मनिषाबहन तथा हरगोविंदभाईने | तेज गेंदबाज श्रीसंत कोभी ईश्वरीय स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया |
13 जुलाई :2010 (हैद्राबाद) वल्र्ड रॅकिंग में 3 नम्बर पहूॅचने पर ब्ॉडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित करते हूए बी.के. कुलदिप बहन साथ में बी.के. राधिका, बी.के. दिपक
__
08 जुलाई 2010 : (पुना) भारतीय हॉकी टिम के कप्तान भ्राता राजपाल सिंगजी को राजयोग संदेश दिया ब्रह्माकुमारी शितलने. साथ में, ब्र.कु. दिपक भाई
07 मई 2010 – मुंबई – कुलाबा : अन्तरराष्ट्रीय क्रीकेट खिलाडी मनीष पांडे और रॉबीन उत्थाप्पाने किया राजयोग अभ्यास.
16 मई 2010 – (आबू रोड) क्रीडा प्रभागद्वारा राष्ट्रीय चर्चासत्र संपन्न
12 अप्रैल 2010 – क्रीडा तथा खूलकुद प्रभाग का न्यूज लेटर प्रकाशित.
News Letter – न्यूज लेटर
25 मार्च 2010 – नई देहली – कॉमनवेल्थ बॉक्सींग च्ॉम्पीयनशिप के उपलक्ष में भ्राता सुरेश कलमाडी जी को राजयोग का परिचय तथा ब्रह्माकुमारीज़ खेलकूद प्रभाग की जानकारी देतें हूए ब्रह्माकुमारी शशीबहन, बीके जगबीर सींगजी.
23 मार्च 2010 – मुंबई (कुलाबा) सुप्रसिध्द क्रिकेट खिलाडी राहूल द्रविड को बह्माकुमारी गायत्री बहनने दिया राजयोग संदेश. माऊट आबू को पधारने का भी निमंत्रण दिया इस अवसरपर.
01 फरवरी 2010 (माउण्ट आबू) शारिरीक फिटनेस के साथ मानसिक फिटनेस के लिए राजयोग अभ्यास जरुरी – – भ्राता रमेश माने
भारतीय क्रिकेट टिम के मासर एवं एक्यूप्रसरिस्ट रहे भ्राता रमेश माने ने आज यहाँपर राजयोग के बारें में अपना अनुभव कथन किया….
___
फरवरी 15 – 2010 ओआरसी : ओलम्पिक खेलों में पूरी दुनियां मे भारत का नाम रोशन करने वाले कास्यं पदक विजेता सुशील कुमार कोच रामफुलन तथा 13 अन्य चौम्पियन खिलाडीयोंने किया राजयोग अभ्यास. ब्रह्माकुमारी आशा बहनजीने, ब्र.कु. ख्याती, ब्र.कु दिपक भाई ने अवगत किया आयोजन.
30 जनवरी 2010 – नई देहली – बिजींग ऑलिम्पिक में रेसलिंग में ब्राँझ मेडल विजेता सुशिलकुमार ने किया राजयोग अभ्यास, जल्द ही भारत की रेसलिंग टीम लेकर पहँूचेंगे ओ.आर.सी. (अधिक जानकारी हेतू क्लिक करें )