धार्मिक प्रभाग की सेवाओं का समाचार
28 फरवरी 2014 (मा. आबू) महाशिवरात्री पर्व श्रद्धा सुमनसे. ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय, माऊंट आबू, पाण्डवभवन, ज्ञानसरोवर, शांतीवन, ग्लोबल अस्पताल, पीसपार्क, मनमोहिनी, संगमभवन, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानोंपर शिवध्वजारोहण किया गया
27 फरवरी 2014 (मा. आबू) महाशिवरात्री पर्व श्रद्धा सुमनसे.
23 फरवरी 2014 (जमनीपाली) शिवसप्ताह का शुभारम्भ. कोरबा जिले अंतर्गत विभिन्न आध्यात्मिक जन-जागृती कार्यक्रमों का शिवसप्ताह का शुभारम्भ किया गया.
21 फरवरी 2014 (पिंपरी:पुना) शिवदर्शन मेला. नवमहाराष्ट्र मैदान पर शिव ज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया है, केदारनाथ मंदिर की झाँकी, लेज़र शो, नारी सशक्तिकरण प्रदर्शनी, शिक्षा में नई दिशा, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी तथा निशुल्क दवाईंया वितरण आदि आकर्षण इस मेले के है, उपस्थिती के लिए गणेशभाई 9370866928 ने आवाहन किया है.
25 दिसम्बर 2013 (कोंकण:गोवा) सर्व धर्म सम्मेलन संपन्न. स्थानिय सेवाकेंद्र की ओरसे विशेष सर्वधर्म सम्मेलन का विशेष आयोजन किया गया. ब्रा.कु. भगवानभाई माऊंट आबू की विशेष उपस्थितीत थी. ब्रा.कु. शोभा बहनने ई·ारीय संदेश दिया.
09 अक्तुबर 2013 (वाशी:मुंबई) सर्वधर्म सम्मेलन में ब्रह्माकुमारीज्. अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत साम्प्रदायिक सौदार्द दिवस के सुअवसरपर आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में ब्रह्माकुमारी शीलादीदी का प्रवचन संपन्न हुआ.
_____
06 अक्तुबर 2013 (देहली) अहिंसा परम धर्म अभियान का शुभारम्भ. राष्ट्रपती प्रवब मुखर्जीने इस अभियान का भव्य शुभारम्भ करतें इू कहा कि कोई भी धर्म हिंसा, तथा दुख देना नही सिखाता,
10 अगस 2013्त (ज्ञानसरोवर) सदभावना प्रवचन. धार्मिक प्रभागद्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिषदमें विभीन्न धर्मो के प्रतिनिधीयोंने अपने विचार व्यक्त किए.
26 जुलाई 2013 (मा.आबू:ज्ञानसरोवर) धार्मिक प्रभाग संमेलन. सभी धर्मो के प्रतिनिधीयों के लिए अनोखा सम्मेलन आयोजित किया गया भारतवर्ष से सभी प्रमुख धर्मो के प्रतिनिधीयोंने सहभाग लिया
28 मई 2013 (मुलुंड) शिवसंदेश कार रॅली, इस विशाल संदेश रॅली से जनजन तक राजयोग संदेश प्रसारित हुआ,
24 मई 2013 (दार्जीलिंग) सत्य भागवत कथा संपन्न. पांच दिवसीय इस कथा में बीके पुनीत मेहता का प्रवचन हुआ. उदघाटन यहाँके विधायक भ्राता त्र्लिोक चंद्र दिवान, बीके मुना बहन, बीके केशर दीदी ने किया
14 मई 2013 (कोरबा-छ.गं) श्रीश्रीशंकराचार्यजी को ई·ारीय सौगात. बीके बींदू बहन ने श्रीश्री शंकराचार्यजी जगन्नाथपूरी निश्चलानंदजी को राजयोग संदेश तथा इ·ारीय सौगात प्रदान की
11 मई 2013 (सन फ्रान्सीस्को) श्रीश्री रवीशंकरजी से ज्ञानवार्तालाप. बीके चंद्रू ने इस ज्ञानवार्तालाप में सहभाग किया.
28 मई 2013 (मुलुंड) शिवसंदेश कार रॅली, इस विशाल संदेश रॅली से जनजन तक राजयोग संदेश प्रसारित हुआ,
24 मई 2013 (दार्जीलिंग) सत्य भागवत कथा संपन्न. पांच दिवसीय इस कथा में बीके पुनीत मेहता का प्रवचन हुआ. उदघाटन यहाँके विधायक भ्राता त्र्लिोक चंद्र दिवान, बीके मुना बहन, बीके केशर दीदी ने किया
22 अप्रैल 2013 (दार्जीलिंग) गुरूदेव रिमपोची जी को
ईश्वरीय संदेश. श्री श्री रिंपोची गुरूदेव गुरुंग तुलकू
निमा जी को राजयोग संदेश दिया बीके मुना बहन
तथा राज भाई ने उनको साथ प्रमोदभाई भी
उपस्थित थे.
17 अप्रैल 2013 (रावेर) बर्फिला शिवलिंग. रावेर, महाराष्ट्र में परमात्मा
शिव के अवतरण दर्शन करानेवाली अमरनाथ बफिेली गुफांओं का
आयोजन किया गया, 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओंने दर्शन तथा ज्ञान लिया.
14 अप्रैल 2013 (अमरिका) पीस वीलेज में महाशिवरात्री
महोत्सव. सेवाकेंद्र की औरेसे परमात्मा शिव के अवतरण
दिवस मनाया गया. इस प्रथम सिजन में सेवाधारीयों का
विशेष शिविर भी आयोजित किया गया.
12 अप्रैल 2013 (कोलोंबो) ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. कोटाहेना सेवाकेंद्र
की औरेसे परमात्मा शिव के विराट ज्योर्तिलिंगम् दर्शन
कार्यक्रम का लाभ बीस हजार से उपर श्रद्धालुओंने दर्शन का
लाभ लिया.
10 अप्रैल 2013 (कॅलिर्फोनिया:अमरिका) अनुभूती रिट्रीट में
ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. सेवाकेंद्र की औरेसे परमात्मा शिव के विराट
ज्योर्तिलिंगम् दर्शन कार्यक्रम का लाभ बीस हजार से उपर
श्रद्धालुओंने दर्शन का लाभ लिया.
03 अप्रैल 2013 (चंद्रपूर). महाशिवरात्री हर्षोल्हास से मनाई गई. इस अवसपर विभिन्न समाज के व्यक्तियों के
लिए सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
01 अप्रैल 2013 (बटिण्डा:पंजाब).महापौरजी को राजयोग संदेश. महाशिवरात्री के पावनपर्वपर शहर के मेअर भ्राता बलजीतसिंगजी को बीके मधु बहन ने राजयोग संदेश दिया.
28 मार्च 2013 (नागठाना). महाशिवरात्री शोभायात्रा. महाशिवरात्री के पावनपर्वपर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया.जिसमे सर्वआत्माओ के परमपिता शिव परमात्मा के गुणदर्शन झाँकी थी.
27 मार्च 2013 (केशोद:गुजरात).आबू अम्बाजी दर्शन मेला. महाशिवरात्री के पावन पर्व पर आबू अम्बाजी दर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया. इसमें
आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, मॉड्युल रखे गये. श्रद्धालूओं को माताजी तथा शिवदर्शन के साथ राजयोग संदेश दिया गया
25 मार्च 2013 (नासिक) महाशिवरात्री हर्षोल्हास से मनाई गई. सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भ्राता अजय बोरस्ते, सतीश
शुक्ला, वासंती बहन, चन्दुलाल शहा, अर्जून श्हा इनके करकमलोंद्वारा उदघाटन हुआ.
24 मार्च 2013 (शान्तिवन) थ्रीडी रंगोली का शिवमंदिर. महाशिवरात्री के पावनपर्व पर शान्तिवन परिसर में विशाल थ्रीडी रंगोली से
शिवलिंग तैयार किया गया.
22 मार्च 2013 (मरेडपल्ली) शिवरात्री हर्षोल्लास से मनाई गई. क्रीकेट ग्राऊंड पर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें आध्यात्मिक चित्र के साथ
हेल्थ कैम्प, आडिओ, वीडिओ रूम तथा अन्य जानकारीपूर्ण स्टाल लगाये गये. जस्टीस वी विश्वरैय भाईजी द्वारा उदघाटन हुआ. महिला
दिन भी मनाया गया जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ.
19 मार्च 2013 (अहेमदाबाद:रामनगर).चॉकलेट का विशाल शिवलिंग. रामनगर और ठक्करबापनगर
सेवाकेंद्र की औरसे महाशिवरात्री के पावनपर्वपर चॉकलेट का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे
सुंदर सेवाये हूई
18 मार्च 2013 (मनिनगर) बर्फिला शिवलिंग. मणिनगर सेवाकेंद्र की औरसे
महाशिवरात्री के पावनपर्वपर बर्फ का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे सुंदर
सेवाये हूई
17 मार्च 2013 (सुरत).अनोखा शिवलिंग. सुरत बालाजी रोड सेवाकेंद्र की औरसे महाशिवरात्री के पावनपर्वपर
संत्रा का विशाल शिवलिंग बनाया गया जिससे सुंदर सेवाये हूई
14 मार्च 2013 (केशोद) शिवजयंती निमित्त घ्वजारोहण
13 मार्च 2013 (मालाड:मुंबई) महाशिवरात्री महोत्सव. बीके दिव्या बहन, म्ुझीक डायरेक्टर भप्पी लहरी, अभिनेता राहुल रॉय, जया तिवाना समाजसेविका, भुषण भाई वंदे मातरम के विश्वस्त, तथा बीके कुंती बहन के करकमलोद्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसरपर नारी सुरक्षा अभियान भी प्रारंभ हुआ
07 मार्च 2013 (आबूपर्वत) शिवजयंती निमित्त घ्वजारोहण. दादी जानकीजी, दादी रतनमोहिनी दादी, जयंती बहन, तथा वरीष्ठ बहनों के करकमलोद्वारा यह ध्वजारोहण संपन्न हुआ
22 फरवरी 2013 (अमरिका) नये वर्ष पर विश्वशांती के लिए प्रार्थना.
साक्रामेंटो, कॅलफिोर्निया आदि राज्योंमें विविध धर्मोंपर
वि·ाास रखने वाले प्रतिनिधीयों जगहपर विश्वशांती हेतु
प्रार्थना सभा के आयोजन में राजयोग संदेश
_____
15 फरवरी 2013 (इलाहबाद) कुम्भमेला पर विशेष सेवा. लाखों भाविकों के श्रद्धापर्व
कुम्भमेला पर विशेष सेवा हूई. शंकाराचार्य वासुदेवानंद सरस्वतीजी के शभकरकमलोंद्वारा
उदघाटन हुआ.
12 फरवरी 2013 (कोरबा छ.ग.) मुस्लिमभाईयों के साथ ज्ञानचर्चा. ईद मिलन के शुभअवसरपर वि¶
व सदभावना भवन में विशेष ज्ञानस्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें ज्ञानचर्चा
आयोजित की गई.
10 फरवरी 2013 (जनकपूर:नेपाल) श्रीश्री 108 श्री रामतपे·ार दास जी से ज्ञानचर्चा. विवाह पंचमी
महोत्सव में संत महात्माओं से विशेष ज्ञानवार्तालाप किया गंगेदीदीजीने. इस अवसपर जनकपूर
जानकी मंदिर के महन्थ महामंडले·ार श्रीश्री 108 श्री रामतपेश्वर दास जी से ज्ञानचर्चा कराई गई.
09 फरवरी 2013 (भोपाल) द्वादश ज्योर्तिलिंगम् दर्शन मेला आयोजित. बेगामगुंज जिला रायसेन म.प्र. मे
5 से 11 जनवरी 2013 को आयोजित इस मेले में 18 वर्गो की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये एक
लाख लोगों तक जनजागृती संदेश दिया गया.
13 जनवरी 2013 (केशोद) स्वामीजी को राजयोग संदेश. सेवाकेंद्र पर स्वामी नारायणजी महाराज पधारे उन्हे भ्राता अजित भाईने राजयोग संदेश दिया.
05 जनवरी 2013 (हरदा, म.प्र.) स्वामीजी को राजयोग संदेश. नवनिर्मित श्रीसाईबाबा मंदिर में उज्जैन के श्रीमदभगवद गीता प्रवचनकार मानस मनिशी महा मंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी शांती स्वरूपानंद गीरीजी महाराज को ईश्वरीय संदेश दिया बीके. भाव्यता ने..
30 दिसम्बर 2012 (उस्मानाबाद:महा.) श्रीश्री रविशंकरजी को ईश्वरीय संदेश. आर्ट ऑफ लिंवींग के प्रणेता मा. भ्राता श्रीश्री रविशंकरजी से ब्रहमाकुमारी बहनों ने ईश्वरीय वार्तालाप की, महासतसंग के उपलक्ष में यह वार्तालाप थी.
15 दिसम्बर 2012(थिरुअनंतपूरम्) दलाई लामाजी को ईश्वरी संदेश. वरीष्ठ धार्मिक
आध्यात्मिक नेता प.पू. दलाई लामाजी को ईश्वरीय संदेश दिया बीके
सरानया, बीके लथा, ने. भ्राता जी.करथीकेयन, स्पीकर केरला विधान सभा
तथा शिवगीरी मठ के प्रमुख इन्होने भी इस कार्यकम मेंसहभाग लिया.
13 दिसम्बर 2012(थिरुअनंतपूरम्) संत धर्म संदेश यात्रा आयोजित. शहर में विशाल संत
धर्म संदेश यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसरपर बडी संख्या में श्रद्धालूओंने
सहभाग लिया.
29 नवम्बर 2012 (कोरबा:छ.ग.) संगीतमय श्रीमदभागवद कथा संपन्न. पाँच दिवसीय संगीतम श्रीमदभागवद कथा डॉ. पुनीत मेहतद्वारा कराई गई. सुबह के सत्र में सदभावना राजयोग शिविर का भी आयोजन हूआ. नगरनिवासीयोंने भारी संख्या मे सहभागीता जताई. ब्र.कु. रुकमणि बहनने इसकी सफल संचलना की.
24 नवंबर (ओआरसी:गुडगांव) चार दिवसीय गीता
संमेलन. ब्राहमाकुमारीज की औरसे विशेष चार
दिवसीय अखिलभातीय गीता संमेलन का आयोजन
किया गया. श्रीमद भगवत गीता संबंधित विद्वान,
संत, महात्मायंें, आध्यात्मिक हस्तीया सहभागी
हुई. निर्मल महामंडले·ार संत दर्शन सींग, अध्यक्ष
संत दर्शन साधु समाज, हरिद्वार इन्होने उदघाटन
सम्बोधन व्यक्त किया.
06 नवम्बर 2012 (मालाड) हरिद्वार से पूरी सदभावना अभियान. धार्मिक प्रभागद्वारा आयोजित इस अभियान का शुभारम्भ, बीके प्रेमलता बहन, अध्यक्षा, धार्मिक प्रभाग, बीके कुंती बहन, एम.एम.शामसुंदर दासजी तथा अन्य महानुभावोंने किया.
27 अक्तुबर 2012 (ठाकूरगंज,किशनगंज) सत्य भागवत कथा संपन्न. ब्राहमाकुमारीज की ओर से गांधी मैदान में तीन दिवसीय सत्य भागवत कथा का आयोजिन किया गया, ब्रा कु केशन, प्रभाकुमारी, रमा बहन, नितू बहन ने मार्गदशर्न किया.
24 अक्तुबर 2012 (देहरादून) सदभावना अभियान संपन्न. धार्मिक प्रभाग की ओरसे हरिद्वार से पुरी अभियान संपन्न हूआ. भ्राता एम एम स्वामी डा. शाम सुंदर दासजी महाराज, दर्शन सिंग जी त्यागमूर्ती, उमाकांतनंदजी महाराज, बीके प्रेमलता, बीके मनोरमा, बीके कविता, बीके उषा, बीके डा. निरुपमा आदियोंने मार्गदर्शन किया.
06 अक्तुबर 2012 (कोलम) ज्योतिलिंगम् दर्शन. इस अवसर पर 12 ज्योर्तिलिंम की झाँकि आयोजित की गई. जिसका उदघाटन विधायक भ्राता राजू, बीके मीनी, स्वामी दयानंद सरस्वती, ज्यस्टिस सुरेश, डिवायएसपी जॉन जी, बीके अनिला इन्होंने किया
22 जून 2012 (इंडोनिशिया) वि·ा हिंदू परिषद बाली में संपन्न. दादी जानकीजी का राजयोग परिचय संबोधन.
__
19 अप्रैल 2012 (मा. आब.ू) जगदगुरु शंकराचार्य जी से वार्तालाप. घाटकोपर के ब्रहृाकुमारी नलिनीदीदी शंकराचार्य जी ओकारानंद सरस्वतीजीसे
__
11 अप्रैल 2012 (अमलापूरम) 25 फिट शिवलिंग का निर्माण. स्थानिय सेवाकेंद्रद्वारा शिवरात्री के अवसरपर 25 फिट शिवलिंग का निर्माण किया गया जो परमात्म प्रत्यक्षाता करा रहा है.
__
02 अप्रैल 2012 (केशोद) प्लेटिनम ज्युबिली. इस अवसर पर हरिद्वार दर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया.
__
11 मार्च 2012 (नूह : जिला मेवात) सर्व धर्म संमेलन संपन्न. इस अवसर पर प्रमुख धर्मनेआतों को सादर आमंत्रित किया गया तथा प्रत्येक धर्मनेताओंने वि·ाशांती प्रती अपने विचार रख्रे.
शिवध्वजारोहण संपन्न.
28 फरवरी 2012 (जनकपूर:नेपाल) शिवध्वजारोहण संपन्न. वि·ा प्रसिध्द जानकी मंदिर के मुख्य महन्थ महामंडले·ार श्री.श्री. 1008 श्री राम तपे·ारदासजी महाराज, मेयर बजरंग प्र साह. ,ब्र.कु. गंगा दीदी आदि उपस्थित थे.
शिवरात्री महोत्सव संपन्न
27 फरवरी 2012 (पानीपत) शिवरात्री महोत्सव संपन्न. बी.के. सरला बहन, स्वामी चक्रपानी, बी.के.भारतभूषण आदि उपस्थित थे.
एक परमात्मा वि·ा एक परिवार कार्यक्रम
26 फरवरी 2012 (बीकानेर) सार्दुल गंज में एक परमात्मा वि·ा एक परिवार कार्यक्रम. इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान वि·ा विद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के.गलहोत, बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल, नगरविकास न्यास के अध्यक्ष मकसूद अहमद ब्रा.कु.कमल आदियों के मुख्य सम्बोधन हूए.
शिवरात्री के अवसरपर भव्य रॅली
25 फरवरी 2012 (कुलाबा:मुंबई) शिवरात्री के अवसरपर भव्य रॅली.
शिवरात्री महोत्सव सम्पन्न
24 फरवरी 2012 (बटिण्डा:पंजाब) शिवरात्री महोत्सव सम्पन्न. इस अवसरपर शिवपरमात्मा का झंडा लहराया तथा केक काटे गये.
शिवरात्री के अवसरपर भव्य रॅली
23 फरवरी 2012 (वाशि:मुंबई) शिवरात्री के अवसरपर भव्य रॅली. हजार से अधिक भाई बहनों ने इस रॅली में सहभाग लिया. चार मुख्य स्थान वाशी, घोनसोली, सीबीडी बेलापूर, सानपाडा, नवी मुंबई से रॅली निकाली गई थी.
शिवरात्री निमित्त साधुसंत सम्मान
22 फरवरी 2012 (नवापारा:राजिम) शिवरात्री निमित्त साधुसंत सम्मान. महामंडले·ारों, धर्माचार्यो, साधु-संतो का सम्मेलन ओमशाति कालोनीमें आयोजित किया. जिसमें पण्डोखर सरकार, गुरुशरणजी महाराज पण्डोखरधाम, प्रज्ञानंदजी महाराज मुंबई, स्वामी आनन्द चैतन्य जी, डा. स्वामी प्रेमानन्दजी, प. जाले·ारजी, आयोध्या, डा. बिंदूजी महाराज हैद्राबाद, नजकदास हरिबोलजी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला
21 फरवरी 2012 (ग्वालियर) द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला. 76 त्रिमूर्ति द्वादश ज्योतिर्लिंगम शिव दर्शन मेला का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी, शिवमंदिरामें में चित्र प्रदर्शनी आदि उपक्रम इसके अंतर्गत आयोजित किए गये.
ज्ञानसरोहरमें शिवजयंती. दादी जानकीजी
20 फरवरी 2012 (मा.आबू) ज्ञानसरोहरमें शिवजयंती. दादी जानकीजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी तथा वरीष्ठ भाईबहनों के साथ ज्ञानसरोवर में परमपिता शिव परमात्मा का झंडा लहराया.
19 फरवरी 2012 (होडल:देहलीझोंन) शिवरात्री महोत्सव संपन्न. इस अवसरपर बी.के. महेश शर्मा, पलवल, बी.के. हरीष पलवल, बी.के. शुक्ला दीदी हरीनगर झोन इन्चार्ज, देहली, बी.के. सुनिता दीदी, हाथीन सेंटर इन्चार्ज, ब्राज बाला गोयल उपाध्यक्ष म्युनिसिपल कमिटी होडल, बी.के. ममता, बी.के. शिलू उपस्थित थे.
राजिम कुम्भ मेले में रामनाथ भाईजी का प्रवचन
18 फरवरी 2012 (राजीम:छ.गढ) राजिम कुम्भ मेले में रामनाथ भाईजी का प्रवचन. राजिम कुम्भ मेले में माउण्ट आबू के ब्र.कु. रामनाथभाईजी मेले के मुख्य मंच में उदघाअन समारोजपर ई·ारीय संदेश दिया. साथ में ब्र.कु. पुष्णाबहन, बिन्दू बहन, सत्याबहन उपस्थित थे.
500 फिट लम्बा लेटर लिखा विद्यार्थीने.
17 फरवरी 2012 (चंदिगढ) 500 फिट लम्बा लेटर लिखा विद्यार्थीने. 400 फिट अर्थात 122 मिटर लम्बा भगवान के नाम पत्र 1500 लोगोंने मिलकर लिखा.
26 जनवरी 2012 ( थायलंड) गीता वचनसे पुलकित हूए थायलंडवासी. ब्र.कु. उषा बहन का अनलॉकिग द मास्टरीस आफ गीता विषय
पर भव्य कार्यक्रम.
वामनराव पै जी को दिया राजयोग परिचय.
17 नवम्बर 2011 (पुना) जीवन विद्या मिशन कार्यक्रम में मिशन प्रमुख गुरू वामनराव पै इनको ईश्वरीय सौगात तथा राजयोग परिचय दिया ब्रहृकुमारी लक्ष्मी बहनने.
जगदगुरू शंकराचार्यजी ने किया सम्बोधन.
09 नवम्बर 2011 (माउण्ट आबू) ब्रह्माकुमारीज् शान्तिवन में प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह का उदघाटन जगदगुरु शंकराचार्यजी स्वामी श्री श्री ओंकारानंद सरस्वती महाराज, अध्यक्ष विश्व कल्याण परिषद नई देहली ने सम्बोधन किया
गुरूद्वारा में राजयोग संदेश.
25 सितम्बर 2011 (कलोल) गुरूद्वारा में राजयोग संदेश. गुजरात स्टेट ट्रान्सपोर्ट, गुरूद्वारा में इश्वरीय संदेश देने के बाद ब्रह्माकुमारी विद्यालय के सदस्य तथा लाभार्थी.
29 जून 2011 (कुलाबा) स्वामी लक्ष्मीवर तीर्थजी, शेरूर मठ को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी गायत्री बहनने.
11 जून 2011 (जम्मू कश्मिर) जम्मु कश्मिर पिस फाऊंडेशन में आयोजित 36 वी शांती सम्मेलन में ब्र.कु. मृत्यूजंज भाईजी ने दिया राजयोग सन्देश. इस अवसर पर जम्मु कश्मिर के मुख्यमंत्री महोदय को दिया ईश्वरीय सौगात.
03 जून 2011 (पानीपत) : सुश्री ज्ञानेश्वरीजी का ब्रह्माकुमारी बहनोंसे ज्ञानवार्तालाप.
11 मार्च 2011 (नूह : जिला मेवात) सर्व धर्म संमेलन संपन्न. इस अवसर पर प्रमुख धर्मनेआतों को सादर आमंत्रित किया गया तथा प्रत्येक धर्मनेताओंने वि·ाशांती प्रती अपने विचार रख्रे.
09 मार्च 2011 (सेडम:कर्नाटक) महाशिवरात्री महोत्सव.
महाशिवरात्री महोत्सव.
05 मार्च 2011 (बंटवा:गुजरात) महाशिवरात्री महोत्सव. इस अवसरपर भ्राता पी पी गानत्र, मामलेदार, भ्राता धिरुभाई, कॉटन मर्चण्ट भ्राता सीटी डारानिया, भ्राता प्रेमभाई, भ्राता रतीभाई बीके जमनुाबेन, बीके मधुबाबहन आदि उपस्थित थे.
सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम् दर्शन
03 मार्च 2011 (साईडपेट:चेन्नई) सोमनाथ ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. महाशिवरात्री के उपलक्ष में भव्य झाँकी का उदघाटन मेअर भ्राता साईडाई ने किया. इसअवसरपर शिवध्वजारोहण का भी आयोजन हुआ.
25 जनवरी 2011 : (ग्वालियर) अविनाशी राजस्व अश्वमेध रुद्र गीता ज्ञान महायज्ञ महोत्सव का भव्य शुभारभ. (News from B.K.Anoop Bhai, Gwalior (M.P.)
10 जनवरी 2011 (खड़गपूर) स्वामी रामदेवजीसे बीके अल्पनाने ज्ञानवार्तालाप कर ईश्वरीय सौगात प्रदान की.
29 दिसम्बर 2010 (वणी :चंद्रपूर) एक शाम शिव पिता के नाम, संगीतमय संध्या का सफल आयोजन. 25 हजार सेभी अधिक श्रोताये हूए भाव विभोर आध्यात्मिक गीतों से.
20 दिसम्बर 2010 – ( मैसूर) राजयोगीनी दादी जानकी जी ने दि. 18 को शहर में कमलामंदिर क्षेत्र में विशेष सम्बोधन किया. इस दौरान वें Suttur mutt seer Shivaratri Deshikendra स्वामीजीसे मिले. ब्रह्माकुमारीज़ मुख्य प्रशासिका बननेके बाद की उनकी यह प्रथम सेवा यात्रा थी. लष्कर मोहल्ला स्थित शान्तितीर्थ का उदघाटन उनके शुभहस्तोंसे हुआ तथा यादवगीरीमें व्हिआयपी सम्बोधन हुआ.
17 दिसम्बर 2010 (वाशी:नई मुम्बई) ब्रह्माकुमारी शिला ने सेंट मेरी चर्च में नन्स बहनों की ईश्वरीय वार्तालाप.
16 दिसम्बर 2010 (नोएडा:देहली) नोएडा व्यापार मण्डल तथा अग्रवाल समाज के संयुक्त आयोजन में ब्र.कु. गीता बहनने डॉ. प्रविण तोगडिया, अन्तरराष्ट्रीय सचिव विश्व हिंदू परिषद को दिया राजयोग ईश्वरीय सन्देश.
14 दिसम्बर 2010 (साऊथ गोवा) Inter-religious faiths` prayer meeting में ब्र.कु. शोभा बहन साऊथ गोवा के Canacona शहर में दिया ईश्वरीय सन्देश.
18 नवम्बर 2010 2010 2010 (दीव-गुजरात) मूल्यनिष्ठ तथा तनावमुक्त जीवन विषय पर आयोजित अलौकिक स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न. (चित्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करतें हूए धार्मिक सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक, ब्रह्माकुमार रामनाथभाई,भ्राता श्री कापडिया, प्रमुख म्युनिसिपल र्कोर्पोरेशन, दीव, भ्राता रमणीक भाई, काउन्सील, दीव, बी.के. हरीश,मुख्यालय संयोजक, प्रशासक सेवा प्रभाग, आबू पर्वत बी.के. गीता बहन, सेवाकेंद्र इन्चार्ज, दीव तथा सभामें उपस्थित वरिष्ठ नागरिकगण.
17 नवम्बर 2010 2010 2010 (बांटवा-गुजरात) सकारात्मक जीवन परिवर्तन के लिए राजयोग विषय पर आयोजित सर्व धर्म स्नेह मिलन कार्यक्रम का उद्घाअन करते हूए बी.के. रामनाथ मुख्यालय संयोजक, धार्मिक सेवा प्रभाग, आबू पर्वत, श्री गंगामुनी, माणावदर,श्री मनोहरसिंहजी, गुरूद्वारा, बांटवा बी.के. हरीश, मुख्यालय संयोजक प्रशासक प्रभाग, बी.के.मधु बहन, सेवाकेंद्र संचालिका,बांटावा तथा अन्य महानुभाव
12 नवम्बर 2010 2010 (अम्बालाकान्ट) पातान्जली विद्यापीठ के स्वामी रामदेवजीने भारत स्वाभीमान यात्रा दौरान ब्रह्माकुमारीज़ बहनों से कि ज्ञानवार्तालाप.
01 अगस्त 2010 – (चेनगलपेट, तामीलनाडू) – बारा ज्योतिर्लिंगम दर्शन का भव्य आयोजन , समाज के सभी वर्गोने लिया श्रद्धा से हिस्सा
__
07 जुन 2010 (देहली ) मा. भ्राता श्री. मंगतराम सिंगलजी, समाज कल्याण मंत्रीजी के करकमलोंद्वारा `बारा ज्योतिर्लिंगम् शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला` संपन्न हुआ.
21 अप्रैल 2010 (माउण्ट आबू ) त्रीनिदाद में रामकृष्ण मिशन के प्रमुख तथा विश्व हिंदू परिषद के मंडल सदस्य स्वामी श्री. ब्रह्मदेवनंद जी ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय, माउण्ट आबू पहँूचे राजयोगीनी दादी जानकीजी मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज. से उनका आध्यात्मिक वार्तालाप हूआ.
4 अप्रैल 2010 (हरिद्वार) परमात्म् अनुभूती मेले को भेंट देने के पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों से ज्ञानवार्तालाप करतें हूए महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंदजी (मौनीबाबा).
13 अप्रैल 2010 – हरीद्वार – महामंडलेशवर श्याम गीरीजी, बाबा श्री आनंदेश्वर महादेव मुर्ती,कानपूर आदि विभूतीयोंने परमात्म अनुभूती मेले को भेंट दी.
10 अप्रैल 2010 – हरिद्वार – शिव परमात्म अनुभूती मेले में मा. भ्राता हरवंश कपूरजी, स्पिकर, उत्तरराखंड विधान सभा पधारें. ब्रह्माकुमारी बहनोंद्वारा उनका सहर्ष स्वागत किया गया.
07 अप्रैल 2010 हरिद्वार – परमात्म शक्ति अनुभूती मेले में पातांजली योगपीठ के स्वामी रामदेवजी पधारें. स्वामीजीने ब्रह्माकुमारी बहनोंसे ज्ञानवार्तालाप किया.
05 अप्रैल 2010 -हरिद्वार – परमात्म अनुभूती मेले में रामेश्वर आश्रम के प्रमुख स्वामी रामेश्वरजी से आध्यात्मिक वार्तालाप की, राजयोगीनी ब्र.कु. प्रेम बहन, अध्यक्षा धार्मिक प्रभाग तथा प्रभारी, ब्रह्माकुमारीज् उत्तराखंड और बी.के. विजय बहन प्रभारी ब्रह्माकुमारीज जिंद सेवाकेंद्र
04 अप्रैल 2010 : हरिद्वार – कुंभ मेले के अवसर पर महामंडलेशवर अडगानंदजी महायोगी, पायलट बाबा और स्वामी दयानंदजी, महासचिव अखिल भारतीय साधु समाज इनके साथ ज्ञानवार्तालाप करतें हूए भ्राता ब्रह्माकुमार ब्रृजमोजन, संपादक प्युरिटी पत्रिका, देहली, बी.के. आशा बहनजी, निदेर्शीका, ओआरसी गुडगांव.
26 मार्च 2010 – हरीद्वार : परमात्मनूभूती मेले के उपलक्ष्य में आयोजित मीडिया पर्सन को सम्बोधित करतें हूए राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाई मल्टिमीडिया प्रमुख, ब्रह्माकुमारीज़ माऊट आबू
26 मार्च 2010 – हरीद्वार : परमात्मनूभूती मेले के उपलक्ष्य में योगमाता चेतना गीरी तथा महायोगी पायलट बाबा महानुभवोंने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हो रही आध्यात्मिक सेवाओ पर निकाले गौरवोद्वगार.
24 मार्च, 2010 हरिद्वार – महा मंडलेशवर स्वामी हंसप्रकाशजी अवधुत मंडल आश्रम के प्रमुख, तथा स्वामी स्वधर्मनंदजी, प्रमुख गीता आश्रम, हरिद्वार तथा अन्य संत महात्माओंने ब्रह्माकुमारीज आयोजित `परमात्म शक्तियों की अनुभूती` महोत्सव को भेट दी |
20 मार्च 2010 हरिद्वार : आत्मिक शान्ति का अनुभव किया परमात्म अनुभूति मेलेसे – स्वामी सुरेश्वरानंदजी.
20 मार्च 2010 – भिवंडी – गुढीपाडवा , नववर्षे के अवसर पर सर्वधर्म सम्मान शान्तियात्रा का आयोजन. परमात्मा एक है का संदेश दिया जन-जनतक. ब्र.कु. शिल्पादीदी, संचालिका भिवंडी सेवाकेंद्र तथा बी.के. बिन्दूदीदीने किया संचलन.
11 मार्च 2010 – हरिद्वार : महाकुम्भ-2010 के सुअवसर पर शिव परमात्म अनुभूति मेला का उदघाटन किया ब्रह्माकुमारीज मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकीजीने. इस अवसर पर दादीजी के साथ भारत महामंदिर के महाराज स्वामी सत्यमीत्रानंद गीरीजी, पायलट बाबा जी पंच दर्शन जुना आखाडा हरिद्वार आदि महानुभावोंने भी किया उदघाटन.
11 मार्च 2010 – धडगांव, महाराष्ट्र सातपूडा के पवर्ततीय श्रृंखलामें गुंजा शिव संदेश. एक शाम शिव भोलेनाथ के नाम कार्यक्रम में द व्हाईस आफ हिमालचल पुनीत मेहता के स्नेहभरें आध्यात्मिक गीतों से झुमा जन सैलाब. अधिक जानकारी..
25 फरवरी 2010 : चेन्नई (अडयार) 74 वी त्रीमुर्ती शिवजयंती के अवसर पर शिव अवतरण महोत्सव आयोजित किया गया इस अवसर पर अतिविशिष्ट व्यक्तियों ने सहभाग लिया. इनमें निवृत्त न्या.व्ही रामास्वामी (सुप्रिम कोर्ट) श्रीमती मिना मुथौय्या, मीडिया पर्सन, साथ में थौरु पीजी वेणुगोपाल, अध्यक्ष देवग्रुप और अन्य महानुभाव सम्मिलित थे.
25 फरवरी 2010 : म्हैसूर – 74 वी त्रीमुर्ती शिवजयंती के अवसर पर द्वादश ज्योतीर्लिंगम दर्शन मेला का आयोजन किया गया.
24 फरवरी 2010 – भिवंडी – 74वी त्रीमुर्ती शिवजयंती के अवसर पर अमरनाथ दर्शन झाँकि का आयोजन पीसपार्क में किया गया | भगवान शिवजी का बर्फ का विशाल लिंग आकर्षण रहा भक्तजनों का | अमरनाथ दर्शन उदघाटन तथा शिवध्वजारोहण आयुक्त मा. भारती पाटीलजी, बीके. शिल्पाबहन आदियों ने किया |
24 फरवरी 2010 – चेन्नई : शिवजयंती महोत्सव सौडपेट सेवाकेंद्र पर मनाया गया.
24 फरवरी –2010 कन्याकुमारी : नागेरकोली – हर्षोल्हास से मनाई गई शिवजयंती.
23 फरवरी 2010 : भदोही (वाराणसी) महाशिवरात्री के उपलक्ष में भ्राता ओमप्रकाशजी चौबे, एसडीएम भ्राता घनश्यामदासजी गुप्ता अध्यक्ष ज्ञानपुर तथा तहसिलदार भदोही, ब्रह्माकुमारी विजयालक्षमीदीदी इनके करकमलोंद्वारा हूआ शांतीयात्रा तथा झाँकी का उदघाटन.
22 फरवरी :2010 मीरा रोड (मुंबई) महाशिवरात्री महोत्सव के अंतर्गत दिव्य दर्शन नई दुनिया की झाँकी का भव्य आयोजन हुआ. व्यसनमुक्ती नाट¶के द्वारा हुआ समाज प्रबोधन, विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी, परमात्म अनुभूति मेला का भी हुआ सहआयोजन
21 फरवरी –2010 माऊ (उ.प्र.) जनाब तौययब पलकीजी, अध्यक्ष माउ नगरनिगम ने किया शोभायात्रा का उद्घाटन. बीके. विमलादीदी बीके गोमादीदी, बीके निर्मलादीदी तथा ब्रह्माकुमारीज़ सदस्योंकी उपस्थिती में हुआ
20 फरवरी –2010 मुंबई (बोरवली) 74 वी शिवजयंती के अवसर पर आयोजित अमरनाथ दर्शन का उद्घाटन किया प्रसिध्द बॉलीवूड फिल्म अभिनेत्री अरुणा ईराणी और भाग्यश्री ने |
20 फरवरी 2010 – अलकापुरी , बरोडरा : हर्षोल्हास से मनाई गई शिवजयंती |
19 फरवरी –2010 गाझीपुर (उ.प्र.) शिवजयंती हर्षोल्हाससे मनाई गई.
19 फरवरी –2010 संभलपुर (ओरीसा) 74 त्रीमुर्ती शिवजयंती के अवसर पर शिववरदानी सप्ताह मनाया गया. पश्चिमी ओरिसा के हर देहातों में दिया गया शिवसंदेश. भ्राता प्रसन्ना आचार्य, मा. मत्री स्वास्थ्य तथा कुटुंब कल्याण इनके शुभहस्तोंसे लहराया शिवध्वज.
18 फरवरी –2010 बंगलौर : शिवजयंती के महोत्सव पर विभिन्न धर्म तथा पंथ के अग्रणी द्वारा शिवध्वजारोहण संपन्न. विधी आयोग के अध्यक्ष न्यायमुर्ती व्हीएस मलिमथ और उच्च शिक्षा मंत्री भ्राता अरविंद लिबावली थे मुख्य अतिथी. प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने दिया शिवसंदेश.
18 फरवरी :2010 सिरसा (शान्तिसरोवर) अनोखे तरीके से मनाई गई शिवजयंती – 74 वी त्रीमुर्ती महाशिवरात्री के पावन पर्व पर 74 भव्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन शान्तिसरोवरमें. कोने कोने तक गया शिवसंदेश.
17 फरवरी 2010 एरोली – संत समागन में निराकार बाबाजी के साथ हूई आध्यात्मिक वार्तालाप. ब्र.कु. मीना बहनजीने दिया राजयोग परिचय.
16 फरवरी 2010 देहली – वसंत नगर : महाशिवरात्री के महोत्सव पर लक्ष्मीनारायण की सुंदर झाँकियों का आयोजन हुआ. श्रीमती बरखा सिंगजी विधायक, बीके कृष्णा बी,के लक्ष्मी इनके शुभहस्तों से हुआ उदघाटन
15 फरवरी 2010 मुज्जफुरनगर केशवपुरी – शिवयजंती हर्षोल्हास से संपन्न.
16 फरवरी :2010 कोलम – शिवजयंती महोत्सव का उद्घाटन प्रणवानंदजी इनके शुभहस्तें संपन्न हूआ.
16 फरवरी –2010 गुवाहटी : शिवजयंती के उपलक्ष में भिन्न भिन्न धर्मो के प्रतिनिधीयों का सम्मेलन आयेाजित किया गया
16 फरवरी 2010 नागपूर : आध्यात्मिक क्षेत्र के अग्रणीद्वारा लहराया शिवध्वज. सर्वधर्म प्रतिनिधी सम्मेलन मंे महंत स्वामी श्री महेश गीरीजी महाराज सभा को सम्बोधीत करते हूए मंच पर राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी पुष्पारानी दीदीजी तथा अन्य धर्म के प्रतिनिधी.
13 फरवरी 2010 जगन्नाथ पुरी (ओरिसा) : शिववरदान समारोह के अवसर पर राजयोग रिट्रीट सेंटर (जीआरसी) पर शिवजयंती के अवसर पर पधारे विभिनन मठ, आश्रम के प्रमुख संत, महात्मायें | इस अवसर पर ब्र.कु.डॉ. निरुपमा ने महानुभवों का हार्दिक स्वागत किया |
11 फरवरी 2010 : गुरगांव (ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर) रिलिजीयन लिडरशिप इन ग्लोबल टाइम्स विषयी पर टाक शो सपन्न. शिवजयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न धर्मनेताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया .
10 फरवरी – 2010 अहमदाबाद (कांकरिया) 7 दिवसीय शिव वरदानी महोत्सव अंतर्गत संत सम्मेलन सफल संपन्न. इस अवसर पर निलकंठ महादेव मंदिरसे मा.भ्राता डॉ. विवेकानंद स्वामीजी, श्री 1008 रामावतार श्री. दासजी, सचिव भारत साधु समाज, राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी सरलादीदीजी, क्षेत्रिय निर्देशिका गुजरात प्रभाग और अन्य तपस्वी संत, महंतोने सम्बोधित किया.
2 फरवरी 2010 (भुवनेश्वर) ओमनिवास, गणतंत्र दिन के अवसर सर्व आत्माओं के पिता की झॉकी में सहभागी ब्रह्माकुमारीज़ सदस्य
2010 जनवरी 15 : लातूर (महाराष्ट्र): आर्ट ऑफ लिव्हींग के प्रणेता श्रध्देय श्रीश्री रविशंकरजी से ब्रह्माकुमारी बहनों की
आध्यात्मिक वार्तालाप. इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नंद बहन भ्राता श्रीश्री रवीशंकरजी को ईश्वरीय
सौगात प्रदान की.