परिवहन और यात्रा प्रभाग की सेवाओं का समाचार

19 फरवरी 2014 (चंद्रपूर) ट्रान्सपोर्ट प्रभाग सेमिनार. एमएसआरसीटीसी डिवीजनल कार्यालय में ड्रायव्हर्स और कंडक्टर्स को बीके कुंदा, बीके दिपक संदेश ने ईश्वरीय संदेश दिया.
20 जनवरी 2014 (राजकोट:गुज.) रोड सेप्टी कार्यक्रम. सड़क सुरक्षा के उपलक्षमें चर्चासत्र का आयोजन किया गया.
________________________________
11 जनवरी 2014 (अलकापूरी:बडोंदा) ट्रान्सपोर्ट प्रभाग संमेलन. सुरक्षीत यात्रा और सुख्यमय जीवनयात्रा विषपर सेवाकेंद्र की औरसे सडक सुरक्षा अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया. ब्रा.कु. सुरेशभाई, मा. आबू ने विशेष मार्गदर्शन किया.
02 जनवरी 2014 (मुंबई) रोड सेप्टी के लिए प्रयास. डिजिटल फोटो कान्टेस्ट का आयोजन किया. सडक सुरक्षा हेतु डिजिटल फोटो द्वारा प्रबोधन यह प्रमुख उद्देश्य. अंतिम तिथी 24 जनवरी 2014, 2014
__
27 अक्तुबर 2013 (भोपाल) ट्रान्सपोर्ट ट्रॅव्हल प्रभाग कार्यक्रम. मन की एकाग्रता ही सुरक्षित यातायत का आधार विषयपर ब्र.कु. अवधेश, क्षेत्रीय निर्देशिका भोपाल क्षेत्र ने मुख्य सम्बोधन दिया.
26 अक्तुबर 2013 (सातारा:कल्याणी नगर) स्टेट ट्रेव्हल्स डिपो में राजयोग संदेश. 11 एसटी डिपो में व्यसनमुक्ती तथा तनाव व्यवस्थापन का राजयोग संदेश दिया गया. डा. सचिन परबने मुख्य सम्बोधन दिया.
29 सितम्बर 2013 (कुलाबा:मुंबई) सेंट्रल रेल्वे के जीएम को राजयोग संदेश. भ्राता बी पी खरे जीएम को बीके गायत्री बहनने राजयोग संदेश दिया.
7 सितम्बर 2013 (चंद्रपूर) वाहतुक नियंत्रण शाखा में रक्षाबंधन. स्थानिय वाहतुक नियंत्रण कक्ष के भाईयों के लिए रक्षाबंधन कार्यक्रम आयाजित किया गया. बीके. कुंदा बहनने सभी को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य समझाया.
3 अगस 2013्त (ज्ञानसरोवर) ट्रान्सपोर्ट और ट्रॅव्हल्स प्रभाग का सेमिनार संपन्न. शिपिंग एवीशन टुरिझम तीनों इकाईयों के लिए राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न हूआ.
02 जुलाई 2013 (लोटस भवन:अहेमदाबाद) सेप्टी थ् डिग्री स्प्रिच्युएलीटी. ट्रान्सपोर्ट अॅण्ड ट्रॅव्हल प्रभाग प्रशिक्षण संपन्न. इस पर यातायात तथा परिवहन के मुख्य अधिकारी, पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे.
19 मई 2013 (राजकोट) ग्लोबल रोड सेप्टी विक मनाया गया. सडक परीवहन एवं यातायात क्षेत्र संबंधित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे डा महेशभाई जोशी विभागायक्ष इकॉनॉमीक डिपा. सौराष्ट वि·ाविद्याल, भ्राता होसुभाई दवे ट्रस्टी, भ्राता शाह, आरटीओ, बीकेभारती दीदी, बीके अंजू, गीताबहन इनके हस्तांे से उदघाटन हुआ
03 जून 2013 (जमनीपाली) बच्चोंने सिखा सुरक्षीत वाहन चलना. वि·ा सदभावना भवन, टीपी नगर पर आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में यातायात और सड़क नियमों की जानकारी दी भ्राता एम पी तीवारी, सहा. उप निरीक्षक यातायात ने.
29 मई 2013 (ग्वालीयर) मार्इंण्ड मॅनेजमेंट प्रशिक्षण संपन्न. राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल, ग्वालियर महाराजपूर के अधिकारी कर्मचारींयो को यह प्रशिक्षण दिया बीके ज्योती, बीके आशीष ने.
19 मई 2013 (राजकोट) ग्लोबल रोड सेप्टी विक मनाया गया. सडक परीवहन एवं यातायात क्षेत्र संबंधित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे डा महेशभाई जोशी विभागायक्ष इकॉनॉमीक डिपा. सौराष्ट वि·ाविद्याल, भ्राता होसुभाई दवे ट्रस्टी, भ्राता शाह, आरटीओ, बीकेभारती दीदी, बीके अंजू, गीताबहन इनके हस्तांे से उदघाटन हुआ
29 अप्रैल 2013 (नासिक) सुरक्षित यात्रा सेमिनार, विशेष
महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारी,
कर्मचारी, डायव्हर, कंडंक्टर आदियों के लिए विशेष
कार्यक्रम लिया गया.
23 मार्च 2013 (जलगांव:महाराष्ट्र).सम्पूर्ण सुरक्षित परिवहन सेमिनार. जिलास्तरीय सेमिनार को माऊट आबू से पधारे ब्र.कु. सुरेशभाई,
मधुबन समन्वयक, परिवहन तथा यातायात प्रभागन ने सम्बोधित किया. सेमिनार का उदघाटन परिवहन राज्यमंत्री ना. गुलाबराव
देवकर, ब्र.कु.मिनाक्षीबहन, संचालिका जलगांव उपक्षेत्र, श्री. बच्छाव तथा महानुभावोंने किया. जिले भर के 300 से अधिक परिवहन
तथा यातायात क्षेत्र के व्यक्ति सहभागी हुये.
29 जनवरी 2013 (वाशी:नई मुम्बई) राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा निमित्त कार्यक्रम. सेवाकेंद्र की औरसे नॅशनल रोड सेप्टी कार्यक्रम लिया गया. बहुत सुंदर सेवायें हूई.

16 जनवरी 2013 (बोरवली:मुंबई)राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा सप्ताह. ट्रान्सपोर्ट अॅण्ड ट्रॅव्हल विंग की औरसे राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसअवसर पर गणमान्य व्यक्तियों को उदघाटन हेतु आमंत्रित किया गया. तथा विदयार्थीयों को नागरिक इनको सुरक्षा संदर्भ में बताया गया.

13 सितम्बर 2012 (दार्जिलिंग) ट्रान्सपोर्ट विंग कार्यक्रम. उदघाटन करतें हूए बीके मुना बहन, बीके कमलेश बहन और श्री एस बी खाती, उपाध्यक्ष दार्जिलिंग म्युनिपालटी

11 सितम्बर 2012 (दार्जिलिंग) ट्रान्पोर्ट विंग कार्यक्रम संपन्न. इस अवसर पर श्री बीमल गुरंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरखालँड प्रशासन जी को ई·ारी संदेश दिया बीके मुना बहन , बीके राज बहनने.
30 अगस्त 2012 (कुलाबा:मुंबई) बेस्ट – में राखी मनाई गई. राज्य परिवहन मंडल की बेस्ट ईकाईमें ब्र.कु. गायत्री बहनने राजयोग संदेश दिया , तथा राखी पर्व मनाया गया.
13 जून 2012 (ग्वालियर) राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर के आधिकारियों व कर्मचारियों को मन प्रंबधन का शिविर कराने के पश्चात ग्रुप फोटो में बीके ज्योति, संचालिका महाराजपुर सेवाकेन्द्र ।
__
मध्यवर्ती रेल्वे में व्याख्यान संपन्न
27 दिसंबर 2011 (कुलाबा:मुंबई) इमोशनल स्टेबिलीटी फार सेल्फ एम्पावरमेंट इस विषयपर रेल्वे के अफसर तथा स्टाप के लिए बहन गायत्री, स्वामीनाथन जी, आदियोंने दिया व्याख्यान. इस अवसरपर भ्राता जे.एस.गुप्ता मुख्य अभियंता, प्लॅनिंग भी उपस्थित थे.
वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश.
10 सितम्बर 2011 (कुलाबा:मुंबई) वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश. ब्रहृकुमारी गायत्री बहन ने राजयोग का परीचय देकर उपस्थितों को ब्रहृकुमारीज् गतिविधियों से अवगत कराया तथा इंजिनिअरींग प्रभाग के कार्य से परिचित करवाया.
05 अप्रैल 2010 – मुंबई – `रिडिसकव्हर द लिडर विदिन` विषयपर ट्रान्सपोर्ट और ट्रॅव्हल्स प्रभाग की औरसे सेमिनार का आयोजन. सेमिनार का उदघाटन किया सुपसिध्द सिनेअभिनेता राहुल रॉय, टेलिव्हीजन कलाकार राजीव पॉल, राज पी खिलनानी, डॉ. गिरीश पटेल, बी.के.दिव्याबहन, भ्राता अजित सक्सेना, बी.केकुंतीबहन, बी.के.सुरेशभाई आदियोने.
27 फरवरी 2010 भिवंडी (कल्याण) – 74वी त्रीमुर्ती शिवयजयंती के अवसरपर, विश्वशान्ति सदभावना रॅली का आयोजन किया गया. च्ॉलेंज क्रिकेट ग्राऊंड से आरंभ हूई इस शोभायात्रा का समापर पीसपार्क में किया गया. इस रॅली का भ्राता रुमेश म्हात्रे, विधायक, आयुक्त तथा समाजसेवक, बी.के.अलकादीदी, कल्याण उपक्षेत्र निदेर्शीका आदियोंने के हस्तोंसे उदघाटन हूआ.
9 फरवरी पाटन – 2010 शिवजयंती महोत्वस पर ट्रान्सपोर्ट प्रभाग द्वारा `आध्यात्मिकता द्वारा सुरक्षा` ( Safety through Spirituality )आयोजन संपन्न.
2010 जनवरी 14 : पूना (महाराष्ट्र): ब्रह्माकुमारीज और सड़क यातायात कार्यालय (आर.टी.ओ.) के संयुक्त आयोजन मकर संक्रांती उत्सव मनाया गया.ब्रह्माकुमारी के स्थानिय सेवाकेंद्रद्वारा पुना-सोलापूर राष्ट्रीय महामार्गपर (कवाडीपाथ टोल नाका, हडपसर, पुना) भ्राता खरे (संपादक, प्रभात) मुख्य अतिथी के रुप में थे. भ्राता चंद्रकांत खराटमलजी, सड़क यातायात अधिकारी और ब्रह्माकुमार चिंगले भाई उपस्थित थे. आकाशवाणी के केंद्रद्वारा इसका सफल संचलन हूआ
2010 जनवरी 9 – बोरवली (मुंबई ) परिवहन और यात्रा विंग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा संदेश शहर
के मुख्य स्थानों पर तथा चालीस बेस्ट बस स्टॉपों पर प्रदर्शित की.