मीडिया प्रभाग की सेवाओं का समाचार

18 फरवरी 2014 (पुना) भ्राता मामेन मॅथ्यू को ई·ारीय संदेश. मल्याली अखबार मनोरमा के सम्पादक महोदय मामेन मॅथ्यू को ई·ारीय संदेश दिया बीके दिपक तथा बीके विद्या बहनने.
07 फरवरी 2014 (मालाड:मुंबई) सुभाष घईजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द फिल्म निर्माता तथा दिग्दर्शक भ्राता सुभाष घईजी को राजयोग संदेश दिया बीके कुंती बहनने.
01 फरवरी 2014 (पुना) शिवअवतरण विशेषांक. महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष भ्राता गोविंद घोलवे को ओमशान्ति मीडिया का महाशिवरात्री विशेषांक भेट किया ब्रा.कु. गंगाधर तथा ब्र.कु. दिपक ने
30 जनवरी 2014 (शांतीवन:आबू) रेडिओ मधुबन का वर्धापन दिवस. सामुदायिक रेडिओ स्टेशन रेडिओ मधुबन का तीसरा वर्धापनदिवस बडे धुमधाम से मनाया गया.
10 जनवरी 2014 (वलसाड) आध्यात्मिक पत्रकारिता लेखन. ब्रहमाकुमारीज् प्रथम हिंदी पोर्टल बीकेवार्ता.कॉम तथा आध्यात्मिक मोटिवेशनल मॅगेजिन राजीखुशी तथा ब्राहमाकुमारीज् वलसाड सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक पत्रकारिता लेखन का आयोजन फरवरी 2014 7 से 9 तक किया गया है. अधिक जानकारी.
09 जनवरी 2014 (कोथरुड,पुना) फिल्म अभिनेता जितंेद्र को ई·ारीय संदेश. सुप्रसिदध प्फल्म अभिनेता जितंेद्र को ई·ारी संदेश दिया.ब्रा.कु. सुनिता बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.
18 दिसम्बर 2013 (आबूरोड) गॉडलिवूड का वेबटीवी चॅनल. गॉडलीवूड.आर्ग वेबपोर्टल पर वेब टीवी का शुभारम्भ किया गया.
30 नवम्बर 2013 (मा.आबू) राजसभा टीवीमें ब्रहमाकुमारीज. महिला सशक्तिकरण विषय में राजसभा टीवी में महिला सशक्तिकरण विषय पर ब्रा.कु. सुदेशदीदीजीने सहभाग लिया तथा इस विषयपर ब्राहमाकुमारीज द्वारा चल रहे प्रयास पर चर्चा की.
_____
26 नवम्बर 2013 (भोपाल) मीडियावर्ग के लिए सम्मेलन. मीडिया वर्ग के लिए आयोजित इस सम्मेलनमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश् ·ाविद्यालय के कुलपती ब्राज किशोर कुथीला ने उदघाटनकिया. भ्राता मधुकर द्विवेदी, आशीष गुप्ता, अवधेश बहनजी, ब्रा कु मोहन सिंघल आदि महानुभाव विशेष उपस्थित थे.
____
23 नवम्बर 2013 (मालाड:मुंबई) बहन सरोज खान को ई·ारीय संदेश. प्रसिध्द बॉलिवूड कोरेग्राफर बहन सरोज खान को उनके जनमदिनपर बीके कुंती बहनने राजयोग संदेश दिया बीके निरजा और बीके संजयभाई भी इस समय उपस्थि थे.
___
12 अक्तुबर 2013 (मा.आबू) राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण : रेडिओ मधुबन. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण चित्रकला में रेडिओ मधुबन 90.4 एफएम राजस्थान से स्कूल के बच्चों के लिए निमंत्रण दे रहा है.
05 अक्तुबर 2013 (पुना) हेमा मालिनीजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनीजी को ईश्वरीय संदेश दिया ब्र.कु. रूपाने उनके साथ ब्र.कु. दिपक तथा ब्र.कु.दिपक तथा ब्र.कु.गितिका उपस्थित थे.
24 सितम्बर 2013 (शान्तिवन:मा.आबू) रती अग्रीहोत्रीजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिध्द बॉलिवूड अभिनेत्री रती अग्नीहोत्रीजी को रेडिओमधुबन की टिम ने राजयोग संदेशदिया
19 सितम्बर 2013 (आबू रोड) मेरी आवाज ही असली पहचान है. बीएस मेमोरीलय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम रेडिओ मधुबन द्वारा आयोजित किया गया.
15 सितम्बर 2013 (मा.आबू.) बॉलिवूड स्टार क्रिसटीना को राजयोग संदेश. आर्ट और कल्चर विंग की कॉन्फ्रेन्स में फिल्म यमला पगला दिवाना की स्टार क्रिस्टना बहन को राजयोग संदेश दिया गया.
05 सितम्बर 2013 (चोपडा:जलगांव) चोपडा तालुकास्तर मीडिया संमेलन. मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे शांती सदभावना, दया के संवर्धन में मीडिया की भूमिका इस विषयपर मीडिया संम्ेलन सफल रहा.
04 सितम्बर 2013 (खामगांव:बुलढाना) बुलढाना जिलास्तर मीडिया संमेलन. मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे प्रसार माध्यमों का बदलता स्वरूप और मूल्यों की पूर्नस्थापना इस विषयपर मीडिया संम्ेलन सफल रहा
03 सितम्बर 2013 (अमलनेर:जलगांव) अमलनेर तालुकास्तर मीडिया संमेलन. मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे शांती सदभावना, दया के संवर्धन में मीडिया की भूमिका इस विषयपर मीडिया संम्ेलन सफल
02 सितम्बर 2013 (शेगाव) आनंदसागर में मीडिया सेवा. शेगाव तालुका प्रेस क्लब तथा मीडिया प्रभाग, मीडिया इनिशिएटीव की औरसे तालुकास्तर मीडिया संमेलन आयोजित किया गया. संत गजानन महाराज शेगाव के भ्राता शिवशंकर पाटीलजी को इस अवसरपर इ·ारीय संदेश दिया गया.
21 अगस 2013्त (स्टुअर्डबर्ग) पोकार्नरकॉर्ड में टाईम्स नाऊ. द टाईम्स इस नाऊ के डायरेक्टर विशाल हिरसकर का विशेष साक्षात्कार प्रकाशित
20 अगस 2013्त (पानिपत) प्रेस वार्ता संपन्. रक्षाबंधन निमित्त सभी माध्यम प्रतिनिधीयों के लिए प्रेसवार्ता को बीके सरला बहनने सम्बोधित किया. इस अवसरपर भारतभूषण बीके शिवानी उपस्थित थे.
1 अगस 2013्त (तिनसुखिया:आसाम) मीडिया सेमिनार संपन्न. दो दिवसीय मीडिया ट्रेनिंग तथा सेमिनार संपन्न हुआ. शांती और सदभावना के लिए मीडिया विषयपर आयोजित इस सेमिनार को मुख्य संबोधन प्रो. कमल दीक्षितजी, पूर्व अध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता वि·ाविद्यालय, भोपाल, बीके शान्तनूजी, मुख्यालय समन्वयक, मीडिया प्रभाग, मा. आबू, इनका रहा.
20 जुलाई 2013 (मा.आबू:शांतीवन) रेडिओ मधुबन में ग्रेसी सिंग. ब्रहमाकुमारीज कम्युनिटी रेडिओ मधुबन में सुप्रसिध्द गायीका ग्रेसी सिंगजी का आगमन हुआ. जिसमें उन्होंने रेडिओ मधुबन की गतीविधीयों पर प्रसन्नता व्यक्त की.
05 जुलाई 2013 (मा. आबू) रेडिओ मधुबन टॉप 20 में. विशेषज्ञोंने भारत के सेकड़ों रेडिओ स्टेशन का सर्वे किया जिसमें रेडिओ मधुबन ब्राहमाकुमारीज का कम्युनिटी रेडिओ को 20 वां स्थान दिया जो एक बडी उपलब्ध है
21 जून 2013 (बोरीवली:मुंबई) आयटी प्रोफेशनल्स का विशेष सेमिनार. प्रभ उपवन में आयटी और टेलिकम्युनिकेशन क्षेत्र के विशेष व्यक्तियों के लिए सेमिनार काआयोजन कियागया. भ्राता राजेश अग्रवाल, आयएएस आयटी महाराष्ट्र सरकार सहित इस क्षैत्र के कई मान्यवर उपस्थित थे. इसअवसरपर स्वामीनाथनभाईजी का सम्बोधन तथा बहन दिव्यप्रभाने सभी को राजयोग संदेश दिया
21 मई 2013 (भोपाल) मीडिया संमेलन संपन्न. गुलमोहर कॉलनी इकाईद्वारा शांती सदभावना के लिए मीडिया विषयपर एकदिवसीय मीडिया संमेलन आयोजित किया गया. प्रो. कमल दीक्षितजीने मुख्य सम्बोधन दिया.
20 जून 2013 (भोपाल) आ·ानीकुमार चोप्रा को राजयोग संदेश. सुप्रसिद्ध पत्रकार भ्राता आ·िानीकुमार राजयोगभवन भोपाल पधारे बहन रिना ने उन्हें राजयोग संदेश दिया
13 जून 2013 (ज्ञानसरोवर) मीडिया मूल्यनिष्ठ बनें. मीडिया संम्मेलन के समापन समारोह में सभी मीडिया कर्मीयोंने यही आशा व्यक्त की की मीडिया मूल्यनिष्ठ समाजनिर्मितीमें अहेम भूमिका निभायें.
08 जून 2013 (ज्ञानसरोवर) मीडिया सेमिनार संपन्न. तीन दिवशीय राष्ट्रीयमीडिया सेमिनार का उदघाटन संपन्न हुआ.
01 जून 2013 (मालाड:मुंबई) जेठालालजी को राजयोग संदेश. प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चष्मा के अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल गढा-व्यक्तिरेखा) को राजयोग संदेश दिया बीके मिना बीके निता बहनने. इसी धरावाहिक के अन्य पात्र, दया गढा, हाथीभाई, पोपटभाई, डायरेक्टरजी आदि कोभी संदेश दिया गया.
26 मई 2013 (ब्राजील) दीदी सुदेशजी की ब्राजील सेवायात्रा. इस दौरान वे रेजीना डि अससी, अध्यक्ष मल्टी रिओ टीवी चॅनल, तथा कइं महानुभावोंसे सेवावार्तालाप की, मदरडे निमित्त विशेष कार्यक्रम में भी सहभाग लिया
21 मई 2013 (भोपाल) मीडिया संमेलन संपन्न. गुलमोहर कॉलनी इकाईद्वारा शांती सदभावना के लिए मीडिया विषयपर एकदिवसीय मीडिया संमेलन आयोजित किया गया. प्रो. कमल दीक्षितजीने मुख्य सम्बोधन दिया.
04 अप्रैल 2013 (जगन्नाथ पुरी) ब्रहमाकुमारीज युरोपस्थित निर्देशिका जयंती बहन की सेवा यात्रा. इस अवसर पर गॉड पावर फार गोल्डन एरा कार्यक्रम काे उन्होने सम्बोधित किया, रेडिओ, टीवी अखबार में सुंदर सेवा समाचार प्रकाशित हूआ
04 मार्च 2013 (अमरिका) द टाइम इज नाउ डाक्युमेंटरी को अवार्ड. वल्र्ड इंटरफेट हार्मनि फिल्म फेस्टीवल, में ऑडियन्स चाईस अवार्ड से इस डाक्युमेंटरी को विशेष सम्मानित किया गया.
01 मार्च 2013 (मुंबई) शिवआमंत्रणद्वारा ई·ारीय सेवा. महाशिवरात्री के पावन पर्व पर विशेष शिव आमंत्रण पत्रीकाको बालिवूड की सुप्रसिद्ध कलाकार प्रियंका चोपडा को भेट किया दिपकभाई तथा चांदभई मिश्राने.

23 फरवरी 2013 (मा. आबू) डॉ.बीन्नी बहन को अर्वाड. समाज में जनसम्पर्क
क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने पर ग्लोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के
जनसम्पर्क अधिकारी, डॉ. बीन्नी बहन को मा. मंजू मेघवाल, मिनीस्टर
आफ वूमेन एण्ड चाइल्ड डेव्हलपमेंट, राजस्थान सरकार ओर
एम.के.काला, जिलाधिकारी, सिरोही के करकमलोंद्वारा विशेष पुरस्कर देकर
सम्मानित किया गया.
18 फरवरी 2013 (कोथरुड:पूना) सिनेअभिनेता जितेंद्र को ईश्वरीय संदेश. बी.के.
सुनिता तथा बी.के. दिपकने राजयोग विधी तथा संदेश दिया.

16 फरवरी 2013 (शांन्तिवन) रेडिओ मधुबन का वर्धापन दिवस. अपनी सेवाओं की
द्वितीय वर्ष में प्रवे¶ा करने पर रेडिओ मधुबन ने मनाया स्थापना दिवस इस अवपर
पर एक वि¶ोष कार्यक्रम में श्री मदन सिंगजी, सिरोही जिलाधिकारी, श्री जगसी राम
कोली, विधायक जी, बीके करूणाभाई जी, संचालक, रेडिओ मधुबन तथा बीके
यशंवंतजी के साथ पूरी रेडिओ मधुबन टिम ने सहभाग लिया.
05 फरवरी 2013 (बोपोडी:पूना) मीडिया कर्मीयों को राजयोग संदेश. दैनिक समाचारपत्र लोकमत पुना के
वर्धापन दिन के उपलक्ष में सम्पादक श्री. अनंत दीक्षितजी को शुभकामनायें दी – ब्र.कु. लक्षमीबहन,
सोमनाथभाई, अम्बालालभाई ने

26 जनवरी 2013 (बुरहानपूर) जिलास्तर मीडिया सम्मेलन संपन्न, ब्रहमाकुमारीज् तथा मीडिया इनिशिएटीव द्वारा बुरहानपुर जिलास्तरीय मीडिया सम्मेलन संपन्न हुआ. प्रो. दीक्षित, श्री. गौड, डा. सोमनाथ वडनेरे, जिले के वरिष्ठ मीडिया कर्मी योंने सम्बोधित किया
17 जनवरी 2013 (मा.आबू) प्रथम थ्रीडी फिल्म का अनावरण. ब्राहृाकुमारीज की प्रथम थ्रीडी फिल्म का अनावरण बापदादा के शुभकरकमलोंद्वारा संपन्न हुआ. यह फिल्म राजयोग ध्यानाभ्यास विषयपर आधारित है.
15 जवनरी (मा.आबू.) बिन्नी बहन का अवार्ड. डॉ. बी के बीन्नी बहन, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, ग्लोबल हॉस्पिटल, मा. आबू को आऊटस्टण्डींग अचिवमेंट अवार्ड उनकी किताब अवेकिंग स्प्रिच्युएलिटी के लिए प्रदान किया गया…
24 दिसम्बर 2012 (नई देहली) अहिंसा परमधर्म अभियान. द टाईम्स गृप
ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रावधान में ब्रहमाकुमारीज का राष्ट्रीय अहिंसा
परमधर्म अभियान का शुभारंभ डॉ. योगानंद शास्त्रीजीने किया. यह
कार्यक्रम सम्यसाई इंटरनॅशनल ऑडोटोरियम में 12.12.12 की
विशेष तिथी को आयोजित किया गया.
03 दिसम्बर 2012(राहूरी:महाराष्ट्र) मूल्यनिष्ठ मीडिया संमेलन. संचार माध्यमों का
बदलता रुख और मूल्यों की पूनस्र्थापना विषयपर अहमदनगरस्तर मीडिया
संमेलन का आयोजन किया गया. इस अवसपर पर मूल्यनिष्ठ मीडिया पाठ¬क्रम
का भी शुभारम्भ किया गया. सोसायटी ऑफ मीडिया इनिशिएटीव फार वैल्यूज के
संयुक्त प्रावधान में आयोजित इस संमेलन में अहमद नगर जिले के माध्यम
प्रतिनिधी भारी संख्या में उपस्थित थे.
28 नवम्बर 2012 (श्रीगंगानगर) मीडिया संमेलनसंपन्न. मूल्यों की पूनस्र्थापना में मीडिया की
भूमीका इस विषयपर आयोजित मीडिया संमेलन का
उदघाटन भ्राता एस.के. सिंग, गरहवाल सेंट्रल
युनिर्वसीटी, श्रीनगर, भ्राता बी एल जहागीरदार, डॉ.
उमाशंकरजी, श्री. सुधीर भट्ट, बीके सुशांत राष्ट्रीय
समन्वयक, बीके शांतनू समन्वक, प्रो. जे.के. तीवारी,
बीके गीता बहन बीके घनश्यामभाईने किया.
16 नवम्बर 2012 (शान्तिवन) रेडिओ मधुनबन द्वारा सेवायें
12 नवम्बर 2012 (शान्तिवन) रेडिओ मधुनबन द्वारा सेवायें
20 अक्तुबर 2012 (शान्तिवन) गॉडलीवूड स्टुडिओ का उद्घाटन. मनमोहिनी काम्प्लेक्स में एक अद्वितीय टीवी तथा फिल्म स्टुडिओ का लेटेस्ट तकनिकी से सुसज्जित गॉडलीवूड स्टुडिओ का उदघाटन राजयोगीनी दादी डा. जानकीजीने 16 अक्तुबर 2012 को किया.
16 अक्तुबर 2012 – (शांतीवन) सिनेअभिनेत्री वर्षा उसगांवकर को ईश्वरीय संदेश. बीके मुन्नी बहनजी से मिली वर्षा उसगांवकर, साथ में बीके दिपकभाई थे.
15 अक्तुबर 2012 – (अहेमदनगर) सिनेअभिनेत्री हेमामालिनी को दिया इश्वरीय संदेश. बीके दिपक भाईने सुप्रसिद्ध फिल्मअभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा रिकार्ड होल्डर रिपब्लिक (लंदन) प्रमाणपत्र दिपकभाई को मिला
09 अक्तुबर 2012 – (फरिदाबाद) परमात्म शक्तियों द्वारा स्वर्णिम संसार. दशहरा ग्राऊंड पर आयोजित इस कार्यक्रम के पत्रकार परिषद में ब्र.कु.उषा बहन, ब्रा.कु.सुशांतभाई, ने सम्बोधन किया.
05 अक्तुबर 2012 (चक्रधरपूर) कामनाओं के तुफान से निकलने के लिए सशक्त बने .प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संयोजिका सह राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उन्नति दीदी ने कहा कि समस्याओं से घबराए नहीं, आध्यात्मिकता से जुड़ें। कामनाओं के तूफान से निकलने के लिए सशक्त बनें। ब्रह्माकुमारी उन्नति दीदी ने यह बात विश्वविद्यालय के एजुकेशन व मीडिया विंग द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में कही।
09 सितम्बर 2012 (जबलपूर:म.प्र.) मीडिया सेमिनार संपन्न. कटंगा कॉलनी सेवाकेंद्र की औरसे मीडिया इनिशिएटीव्ह फार सोशल अपलिफटमेंट विषयपर मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता थे. भ्राता अतुल खरे -डीपीआरओ, भ्राता धिरेंद्र पाठक – विभाग प्रमुख, मासकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट जबलपूर वि·ाविद्यालय, भ्राता विमल कांत येंडे संचालक ज्ञानवाणी चॅनल आकाशवाणी, भ्राता बीके सुशांत राष्ट्रीय समन्वयक मीडिया प्रभाग देहली, भ्राता बीके शान्तनु, मुख्यालय समन्वयक मीडिया प्रीााग, मा. आबू, बीके विमलादीदीजी झोनल कोर्डिनेटर मीडिया विंग इंदोर झोन, जबलपूर बीके आरती बहन जबलपूर सेवाकेंद्र प्रभारी.
04 सितम्बर 2012 (जलगांव:महाराष्ट्र)झीन्यूज और ब्रहृाकुमारीज द्वारा धरतीपर्व मनाया गया. भारत के अग्रगणी मीडिया न्यूज नेटवर्क झी न्यूज और ब्राहृाकुमारीज जलगांव द्वारा धरतीपर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम जिलाधिकारी ज्ञाने·ार राजुकर तथा महानुभावों के हाथोंसे संपन्न हूआ.
24 अगस्त 2012 (सतना) मीडिया सेमिनार संपन्न. समाजपरिवर्तन में मीडिया की भूमिका इस विषय पर आयोजित मीडिया सेमिनार में विधायक शकुंतला तीवारीजी, दैनिक भास्कर के सम्पादक तथा ग्रुप एडिटर मधुकर द्विवेदीजी, भ्राता बीके सुशांतजी, नॅशनल कॉर्डिनेटर, मीडिया विंग, भ्राता बीके शान्तनुजी मधुबन कोर्डिनेटर मीडिया विंग, भ्राता आशीष गुप्ता, साधना न्यूज, बीके शशी बहन, सतना नागेंद्र मीश्रा, बीके शुभम बहन आदियों ने सहभागीता की.
___
11 अगस्त 2012 बार्शि – लोकमत सम्पादक को ईश्वरीय संदेश, भ्राता राजा माने को ईश्वरीय संदेश तथा मीडिया सम्मेलन में पधारने का निमंत्रण संगीता बहन ने दिया
__
04 जुलाई 2012 (नेपाल) द हिमालयान टाईम्स में आर्टिकल प्रकाशित. नेपाल के प्र्थम क्रमांक के समाचार पत्र में लेख प्रकाशित हुआ
__
10 जून 2012 (शान्तिवन) रेडिओ मधुबन स्टुडिओ का उदघाटन.
__
09 जून 2012 (सिमला) राष्ट्रीय मीडिया संमेलन संपन्न. हिमाचल प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री प्रो. एडीएन बाजपानी, वि·ाविद्याल के कुलपती, सिमला प्रो. पीके धमुल, प्रो. कमल दीक्षित, डा. सुरेश वर्मा, बीके सुशांत, बीके शांतनू, बीके कृष्णा बीके कोमल बीके पुनम इनके करकमलोंद्वारा उदघाटन संपन्न हूआ
__
17 मई 2012 (शान्तिवन:आबू) मीडिया महासंमेलन. 21 से 24 सितम्बर 2012, 2012 में मीडिया महासंमेलन का आयोजन शांतीवन में होने जा रहा है.
__
04 मई 2012 (शान्तिवन:आबू) मीडिया सम्मेलन उदघाटन. शांतीवन में आयोजित मीडिया संमेलन का उदघाटन संपन्न हूआ.
__
22 अप्रैल 2012 (इंदौर) मूल्यनिष्ठ मीडिया सेमिनार. मीडिया इनिशिएटीव्ह फार वैल्यूज की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज के लिए पत्रकारिता विषयपर सेमिनार संपन्न हुआ. मीडिया प्रभाग के प्रो. कमल दीक्षित, भोपाल, बीके डा. सोमनाथ, जलगांव इन्होने सम्बोधित किया.
__
10 अप्रैल 2012 (शान्तिवन) ब्रहृाकुमारीज् 75 वर्ष का इतिहास किताब प्रकाशित. बापदादा के शुभकरकमलोंद्वारा मानवता की सेवामें ब्रहृाकुमारीज के 75 वर्ष नाम की किताब का उदघाटन हुआ. ब्र.कु. मृत्युंजय (मधुबन), ब्र.कु. कोहली (गुडगांव) ब्रा.कु. सविता (मधुबन) ब्र.कु. मिलन (नडीयाड) आदि संपादकिय मंडल सदस्य है.
__
26 मार्च 2012 (भोपाल) स्वर्णीम संसार के निर्माण मंे मीडिया का योगदान. अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया वर्ग का महासम्मेलन का आयोजन लाल परेड ग्राउण्ड में हुआ. जिसमें बी.के. सुशांत, देहली, प्रो कमल दीक्षितजी, भोपाल, श्री. रमेश शर्माजी, राज्य एकता समिती, आशीष गुप्ताजी, रिजनल डायरेक्टर साधना चैनल, प्रभा मिश्राजी, मीडिया प्रवक्ता मा. आबू, प्रो. हरदीप सिंह लुधियाना, श्री. हितेश वाजपेये, श्री. मधुकर द्विवेदी, संपादक महामेधा, प्रो. के सी मौलीजी, भोपालने अपने विचार व्यक्त किए.

08 फरवरी 2012 (आबू) गॉडलीवूड स्टुडिओ का उदघाटन. शांतीवन में मनमोहिनी काम्प्लेक्स में गाडलीवूड स्टुडिओ का
उदघाटन दादी जानकीजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, दादी रतनमोहिनीजी, सुप्रसिद्ध सिंगर उदित नारायणजी, भ्राता
रमेशभाईजी आदि महानुभावों के करकमलोद्वारा उदघाटन संपन्न हूआ.
07 फरवरी 2012 (अहेमदाबाद) मीडिया सेमिनार संपन्न. स्प्रिच्युएलिटी एज टुल फार एक्सलन्स इन मीडिया प्रोफेशन
इस विषय पर प्लेटिनियम ज्युबिली निमित्त मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भ्राता नरेंद्र
मोदिजी, दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता करुणाभाईजी, ब्र.कु. सरलाबहनजी, प्रो कमल दीक्षितजी, भ्राता सुशांतभाई
देहली आदि महानुभावोंने प्लेटिनियम ज्युबिली का उदघाटन किया.
27 जनवरी 2012 (मा.आबू) रेडिओ मधुबन का एर्ष सफलता पूर्वक संपन्न. इस अवसर पर दादीजानकीजी, निर्वेर भाई,
ब्रजमोहनभाई,रमेश भाई, करुणाभाई ने शुभकामनायें दी.
मुंबई कार्यक्रम टेलिकास्ट
09 जनवरी 2012 (मा. आबू) मुंबई कार्यक्रम टेलिकास्ट. प्लेटिनम ज्युबीली कार्यक्रम का टेलिकास्ट देखीये –
’Aaj Savera’ in DD-National for one hour on Tuesday, 10-01-2012 from 7.30 AM to 8.30 AM. Please watch and tell all in your connection & relation to watch Bk Shivani Behn’s Program titled Divine Family,Sanskar Tuesday, 10th January 10pm to 10.30pmB Aastha Wednesday, 11th January 7.10pm to 7.40pmB Headlines Today Wednesday, 11th January 6.30am to 7am
बेरजाया युवा लघु फिल्म स्पर्धा में बीके मीडिया टिम जीती
23 दिसंबर 2011 (मलेशिया) 22 नवम्बर 2011 को हूई स्पर्धा में मलेशिया स्थित बीके मीडिया टिम ने हिस्सा लिया था उसमें यह उपलब्धी मिली. बीके मीरा बहन बीके राजथी बहन, क्लांलापूर तथा मलेशिया ने टिम का अभिनंदन किया है.
प्रेस दिवस मनाया गया
20 दिसंबर 2011 (पाटन) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में मीडिया सेमिनार का आयोजन हूआ जिसमें मुख्य अतिथी थे जे जी हींगराजिया, कलेक्टर पाटन. तथा अेन आर भगोरा, माऊंट आबू मीडिया प्रभाग से ब्र.कु. आत्मप्रकाश, संपादक ज्ञानामृत, ब्र.कु. शांतनु मुख्यालय समन्वयक, ब्र.कु. कोमल, सहा. सूचना अधिकारी, भरत रावल, मनोज लोढा, पी ए परमान आदि.
झी न्युज – माय अर्थ माय ड¬ुटी सम्मान ब्रह्माकुमारीज् को.
01 दिसंबर 2011 (नई देहली) जवाहरलाल नेहरु स्टेडिअमनई देहली मे ब्रहृकुमारी को पर्यावरण रक्षण हेतू पुरस्कारसे नवाजा गया. इस पुरस्कार को ब्रहृकुमारीज् प्रतिनिधी राजयोगी ब्र.कु. मृत्युंजय भाईजी ने लिया. इस अवसरपर मीडिया प्रभाग के ब्र.कु. कोमल भी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रदर्शनी
06 सितम्बर 2011 (आबू रोड) मीडिया प्रभागद्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन तथा प्रदर्शनी का आयोजन.
4 सितम्बर 2011 (पुना) फिल्म् निर्माता सुभाष घई को दिया ईश्वरीय संदेश. ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, दीपकभाईने फिल्म निर्माता तथा लेखक भ्राता सुभाष घई को राजयोग से अवगत कराया तथा कला सांस्कृतिक प्रभाग की जानकारी दी.
29 अगस्त 2011 (विलेपार्ले) सुप्रसिद्ध फिल्म अॅक्टर ह्मतिक रोशन ने बाँधी राखी. ब्रहृकुमारी योगिनी बहनने दिया ई·ारीय संदेश.
7 अगस्त 2011(देहली) देहली में पत्रकारोंने की तनावमुक्त जीवन की अनुभूति. श्रीफोर्ट राजयोगा सेंटर में ““Distress to De-Stress”विषयपर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए चर्चासत्र आयोजित किया गया जिसमें इंडिया वल्र्ड फाऊंडेशन पत्रकार संघटन का सहयोग प्राप्त हुआ. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया स्थित वरिष्ठ् राजयोग शिक्षिका तथा तनावमुक्त व्यवस्थापन प्रशिक्षक ब्राहृाकुमारी Sister Maureen Chen ने उपस्थितों को तनावमुक्त जीवन की अनुभूति करवाई. ब्रा.कु.आशा बहन संचालिका ओआरसी अध्यक्ष रहें.
28 जून 2011 (ग्वालियर) जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तिघरा डैम गहरीकरण अभियान में ब्राहृाकुमारीज् द्वारा श्रमदान किए जानेवपर ब्रा.कु.ज्योती बहन को प्रमाणपत्र देते हूए वित्तमंत्री श्री. राघव जी एव आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर ग्वालियर. ( शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गएं। होटल सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी थि। आओ सारे तिघरा संवारें अभियान 27 अप्रैल को शुरू किया गया था। शहर की लगभग दो सौ संस्थाओं के 15 हजार से अधिक सदस्यों ने तिघरा में श्रमदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया। अभियान के दौरान तिघरा की तलहटी से 60 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। अगले चरण में तिघरा जलाशय के पास पांच बीघा जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। )
20 जून 2011 (सूरत) सूरत जिला पत्रकार संघ तथा मीडिया प्रभाग ब्रह्माकुमारीज की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज के लिए मीडिया विषयपर सम्मेलन संपन्न.
19 जून 2011 (बलसाड) मीडिया प्रभाग की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज निर्मिती में मीडिया की भूमिका विषय पर सम्मेलन संपन्न.
09 जून 2011 (आबूरोड आस्था च्ॉनल पर दि. 12 जून 2011 से हर रविवार अवेकिंग विथ ब्रह्माकुमारीज में सोल कॉन्शिसनेस की नई सिरीज की शुरुवात . हर रविार रात 9.30 से 10.30
05 जून 2011 (रानी) मीडिया सेमिनार सम्पन्न.
05 जून 2011: आज (दि.5 जून 2011, 2011को) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए को शाम 5.30 बजे.
04 जून 2011 (शान्तिवन) रेडिओ मधूबन की सेवाए शुरु आप सून सकतें है , ऑन लाईन रेडिओ मधूबन at www.radiomadhuban.in
03 जून 2011 (शान्तिवन) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए 5 जून 2011, 2011 को शाम 5.30 बजे.
02 जून 2011 (पूना) प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेता तथा निर्माता भ्राता पुष्करजी जोग को ईश्वरीय सन्देश देते हूए अमृता बहन तथा सोमनाथ भाई
29 मई 2011(पाली) समाज परिवर्तन के लिए मीडिया की पहल विषयपर सेमिनार सम्पन्न.
16 मई 2011(ज्ञानसरोवर) आंतरिक शक्ति तथा क्षमताओं का उजागर करने हेतू मीडिया प्रभाग का सम्मेलन संपन्न.
12 मई 2011() बीके शिवानी बहन का इंटरेक्टीव्ह टाक शो – डिडि न्ॉशनल च्ॉनल पर 12 मई 20117.30AM to 8.30AM आज सवेरे कार्यक्रम के अंतर्गत देखीये
26 मार्च 2011 (भोपाल) स्वर्णीम संसार के निर्माण मंे मीडिया का योगदान. अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया वर्ग का महासम्मेलन का आयोजन लाल परेड ग्राउण्ड में हुआ. जिसमें बी.के. सुशांत, देहली, प्रो कमल दीक्षितजी, भोपाल, श्री. रमेश शर्माजी, राज्य एकता समिती, आशीष गुप्ताजी, रिजनल डायरेक्टर साधना चैनल, प्रभा मिश्राजी, मीडिया प्रवक्ता मा. आबू, प्रो. हरदीप सिंह लुधियाना, श्री. हितेश वाजपेये, श्री. मधुकर द्विवेदी, संपादक महामेधा, प्रो. के सी मौलीजी, भोपालने अपने विचार व्यक्त किए.
30 जनवरी 2011 : (बहाराईन) ‘Making Music Out of Silence’ इसविषयपर भ्राता डेव्हीडभाई ज्ञानसरोवर पर विशेष आर्टिकल प्रकाशित ‘Awakening Your Inner Power & Potential’ इस सम्मेलन में उन्होने सहभाग लिया था
19 जनवरी 2011. (माउण्ट आबू)पीस ऑफ माइण्ट टीवी च्ॉनल्स तथा एफएमच्ॉनल्स का भव्य शुभारम्भ
14 जनवरी 2011 (माउण्ट आबू) पीस-आफ-माइंड टीव्ही (मनशांतीटीवी) और मन:शान्ति एफएम रेडिओ 24X7 का 18 जनवरी 2011से शुभारम्भ.
30 दिसम्बर 2010 ( (मलाड) सब के टीवी एक्सीकेटीव के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम का आयोजन सम्पन्न.
18 दिसम्बर 2010 (ओआरसी:गुरगांव) राष्ट्रीय पत्रकारिता संघ के सम्मेलन का समापन भ्राता नवीन जिंदल संसद सदस्य तथा अध्यक्ष जीएसपीएल स्टील कंपनी, कुरुक्षेत्र ने किया. 600 से अधिक मीडियाकर्मीयोंने सहभागीता जताई.
09 दिसम्बर 2010 (नई देहली:वसंतविहार) ENHANCING INNER POWERS FOR BALANCING ACTS OF LIFE विषयपर आध्यात्मिक वार्ता संपन्न. ब्रह्माकुमार ब्रजमोहनजी, सम्पादक प्युरिटी, भ्राता आर.सुकुमार संपादक हिंदूस्थान टाईम्स देहली इनका सम्बोधन.
08 दिसम्बर 2010 (माउण्ट आबू) 28 नवम्बर 2010 2010 से हर रविवार सुबह 6.30 से 7.00 तक मल्ल्यालम भाषा में अवेकिंग विथ ब्रह्माकुमारीज़ कार्यक्रम दूरदर्शन मल्ल्यालम चेनलपर (डीडी4) पर प्रसारित होगा
28 नवम्बर 2010 2010 2010 (गुरगांव) ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर में एनयुजे कन्वेंशन आयोजित किया गया जिसमंे 600 से अधिक वर्किंग जर्नालिस्ट नें सहभाग लिया | चित्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करतें हूए हरियाना के मुख्य मंत्री तथा गणमान्य व्यक्ति |
22 अगस्त 2010 (माउण्ट आबू) दादी माँ की स्मृती में `विश्व की दादी प्रकाशमणी` सीडी अब्लम रिलीज`
—————————————————————————————————————
20 जुन : 2010 (नासिक) उत्तर महाराष्ट्र स्तर मीडिया महासम्मेलन का आयोजन संपन्न. नासिक, जलगांव, धुलिया, नंदूरबार और अहमदनगर से 200 मीडियाकर्मीयों लिया हिस्सा.
14 जुन 2010 (मुंबई, कुलाबा) फिल्म अभिनेत्री युवीका को राजयोग संदेश दिया बी.के.गायत्री बहनने.
14 जुन 2010 (मुंबई,कुलाबा) टिवी कलाकार अविनाश मुखर्जी को राजयोग संदेश दिया बी.के.गायत्री बहनने.
14 जुन 2010 (मुंबई,कुलाबा) टिवी कलाकार अविनाश मुखर्जी को राजयोग संदेश दिया बी.के.गायत्री बहनने.
03 मई 2010 – रायपूर : ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया प्रभाग की अखिल भारतीय मीडिया मीटिंग एवं रिट्रीट संपन्न. ब्रह्माकुमार ओमप्रकाशभाईजी, ब्रह्माकुमार करूणा भाईजी तथा मीडिया प्रभाग के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे. 02 मई – प्रशासक प्रभाग का वार्षिक रिर्पोट प्रकाशित
22 मई 2010 (माऊण्ट आबू) मीडिया प्रभागका न्ॉशनल डायलॉग संपन्न
27 अप्रैल 2010 – टाईम्स ऑफ इंडिया में ब्रह्माकुमारीज़ पर विशेष आर्टिकल प्रकाशित
16 अप्रैल 2010 (माउण्ट आबू) राजयोगीनी दादी जानकीजीने दादी मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स के पास अद्ययावत स्टुडिओ का फाऊण्डेशन स्टोन का अनावरण किया.
16 अप्रैल 2010 (माउण्ट आबू) ब्रह्माकुमार करूणा भाईजी मल्टिमीडिया प्रमुख तथा प्रवक्ता, ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय इनका अभिनन्दन करतें हूए आबू-पिंदवाडा क्लब के सदस्य. करुणाभाईजी को हांल ही में जनसम्पर्क के क्षेत्र में उल्लेखनिय योगदान हेतू पब्लिक रिलेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाई चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित
4 अप्रैल 2010 : नई देहली – हॅबीटेट सेंटर में जनसंपर्क के क्षेत्रमें अतुलनीय योगदान हेतू राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ब्रह्माकुमारीज़ को पब्लिक रिलेशन कॉन्सील आफ इंडिया पीआरसीआय हाल आफ फेम – 2010 अवार्ड प्रदान किया | अवार्ड प्रदान करतें हएूभ्राता मणीशंकर अय्यर, अडव्हायझर टु द ब्युरो आफ पार्लियामेंट स्टडीज अॅण्ड ट्रेनिंग अॅण्ड पूर्व भारतीय मंत्री 4 ग्लोबल मीट अॅण्ड अॅन्युअल अवार्डस गला इव्हेन्टस.
04 अप्रैल 2010 : करीमनगर -आंध्रप्रदेश – अग्रणी समाचारपत्र साक्षी डेली, तेलगु ने प्रकाशित किया बी.के विजया लक्ष्मीजी लिखीत विशेष आर्टिकल.
28 मार्च 2010 – खापोली (महा.) कोकंण मराठी साहित्य परिषद में बी.के. वर्षा बहन संचालिका खापोली सेवाकेंद्र ने सम्बोधन. इस अवसर पर भ्राता सुरेशजी लाड, विधायक, खापोली, भाता वामनराव दिघे, बहन सुनिता जोशी, साहित्य परिषद इनकी विशेष उपस्थिती रही.
26 मार्च 2010 – हरीद्वार : परमात्मनूभूती मेले के उपलक्ष्य में आयोजित मीडिया पर्सन को सम्बोधित करतें हूए राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाई मल्टिमीडिया प्रमुख, ब्रह्माकुमारीज़ माऊट आबू
17 मार्च 2010 : आबू रोड – कर्मयोग को प्राथमिकता देने की आवश्यकता – दादी जानकीजी. सुप्रसिध्द अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने किया राजयोग अभ्यास, कहा की, जीवन में सुखा-शान्ति के लिए राजयोग जरुरी. अधिक जानकारी
26 फरवरी 2010 : पालनपूर (गुजरात) – `प्रसार माध्यम स्नेहमिलन` (मीडिया गेट टुगेदर) का सफल आयोजन सम्पन्न. बीके भारतीबहन संचालिका पाटन सेवाकेंद्र, प्रो. कमल दीक्षितजी, ज्येष्ठ मीडिया अध्येता तथा संपादक, ओमशान्ति मीडिया, बीके शान्तनू, मुख्यालय समन्वयक मीडिया प्रभाग तथा बीके कोमल भाईने सम्बोधित किया.
18 फरवरी –2010 मुंबई : मल्टिीप्लेक्स सिनेमा घरों में सृष्टिचक्र के ट्रान्सलाईट द्वारा दिया गया शिवसंदेश.
14 फरवरी –2010 विजयवाड़ा -शिवजयंती महोत्सव के पावनपर्व पर अग्रणी तेलगू अखबार साक्षी द्वारा शिवसंदेश प्रसारित.
छह जिला अखबरोंने भी दिया प्रमुखता से समाचार.
2 फरवरी 2010 (सोलापूर:महाराष्ट्र) उल्लेखनिय कवरेज दिया – विश्वशान्तिदिन के उपलक्ष पर मीडियाने.
2010 जनवरी 05 मालाड : जॉय अॅट वर्क अण्ड म्ॉनेजिंग चेंज विषयपर सोनी टेलिवीज़न , मालाड वेस्ट में.
___
2010 जनवरी 21 : देहली निराकारी फरिश्ता की विशेष आठ सिडीज़ का अनावरण संपन्न (अधिक जानकारी हेतू क्लिक करें )
2010 जनवरी 20 औरंगाबाद (भानुदास नगर) ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मीडिया सर्विस सेंटर का शुभारम्भ
2010 जनवरी 7: मुंबई मृत्यूके बाद के जीवन का रहस्य इस ब्रह्माकुमारीज की आध्यात्मिक फिल्म का विमोचन फिल्मजगत की अभिनेत्री प्रियंका चोप्राने किया.