वैज्ञानिक और इंजीनियर प्रभाग की सेवाओं का समाचार

12 फरवरी 2014 (अहेमदाबाद) लाईफ मॅनेजमेंट स्किल. गुजरात कॉन्सील आफ सायन्स एण्ड टेक्नॉलॉजि प्रायोजित वि·ाकर्मा गव. इंजि. कालेज में ब्र.कु. शिलू बहन का व्याख्यान आयोजित किया गया.
03 फरवरी 2014 (देहली) एनर्जी ऑटीट कार्यक्रम. बीके आशा बहन, ओआरसी, बीके सोनिका बहन का प्रेझेंटेशन प्रभावशाली रहा. इस अवसपर बीके केदार, माऊंट आबू उपस्थित थे.
26 जनवरी 2014 (कराईनारा) संपूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण. राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिवीर में ब्र.कु. भगवान भाईने पर्यावरण रक्षण पर व्याख्यान दिया.
04 जनवरी 2014 (पोलंड) क्लायमेट चेंज. र्वासो, पोलंड में ब्रहमाकुमारीज् का क्लायमेंट चेज विषय पर सम्मेलन संपन्न हुआ.
19 नवम्बर 2013 (पोलंड) क्लाईमेंट चेंज में ब्राहृाकुमारीज् सहभाग. युनाईटेड नेशन्स द्वारा 19 वी क्लाईमेट चेंज कॉन्फ्रन्स में ब्राहमाकुमारीज् का विशेष सहभाग रहा बहन जयंतजी ने विशेष व्याख्यान इस संदर्भ में दिया.
__
25 अक्तुबर 2013 (ग्वालियर:इंद्रगंज) प्रकृती पर्यावरण तथा आपदा व्यवस्थापन. डिआयजी ग्वालियर के उपस्थिति में कँप में पर्यावरण संदेश दिया गया तथा प्रतिज्ञा करवाई. इस अवसपर बीके आदर्श बहन, मोनिका बहन, पीयुष भाई उपस्थित थे.
12 अक्तुबर 2013 (मा.आबू) राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण : रेडिओ मधुबन. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण चित्रकला में रेडिओ मधुबन 90.4 एफएम राजस्थान से स्कूल के बच्चों के लिए निमंत्रण दे रहा है.
23 सितम्बर 2013 (पानीपत) एज्युकेशन रॅली. क्लिन द माईण्ड ग्रीन द अर्थ नाम रॅली के लिए विशेष अभीयान निकाला गया जिसमें बीके सला, बीेके भारत भूषण, बीके सुनिता तथा भाईबहनों ने हिस्सा लिया.
2 अगस 2013्त (त्रिवेंद्रम) सार्इंटीस्ट तथा रायटर्स का सम्मेलन संपन्न. शिवचिंतन भवन में आयोजित इस सम्मेलन में नामीग्रामी वैज्ञानिकों ने सहभाग लिया.
24 जुलाई 2013 (शांतीवन) वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न. दादी रतनमोहिनी, ब्र.कु.मृत्युंजय भाईजी तथा वरीष्ठ भाई बहनोंद्वारा वृक्षरोपण का शुभारंभ हुआ.
10 जुलाई 2013 (अहेमदाबाद) इंजिनिअर्स इंडिया लि.में वर्कशॉप. विशेष इंजिनिअर्स के लिए कंपनीके क्षेत्रीय कार्यालय में स्वव्यवस्थापन, तनावमुक्त जीवन आदि विषयपर मार्गदर्शन किया ब्रहमाकुमारी नंदीनी बहनने. अध्यक्षस्थान पर भ्राता जे के खान, अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित थे.
15 मई 2013 (पुना:कर्वेनगर) हरित मित्र परीवार में कार्यक्रम. बीके पारुदीदी, कौशल्यादीदीने इस कार्यक्रम मं मुख्य संबोधन दिया.इस अवसापर श्री महेंद्र घागरे तथा सदस्य उपस्थित थे.
23 दिसम्बर 2012 (गुरगांव) प्रथम इनरस्पेस स्पेस सेंटर. ब्रहमाकुमारीज् का
प्र्थम सूचना तथा ध्यान केंद्र का उदघाटन किया गया. यह संकल्पना
आदरणिया दादी जानकीजी की है, यह सूचना केंद्र ध्यान तथा ताजा
जानकारी प्रसारण का कार्य करेंगा.
09 दिसम्बर 2012(दोहा) क्लायमेट चेंज संमेलन में ब्रह्माकुमारीज. 18 वीं युनाईटेट
नेशन क्लायमेट चेंज संमेलन (कोप-18) में ब्रह्माकुमारीज् की सक्रीय सहभागीता.
हजारों लोगां तक पहूंचा ईश्वरीय संदेश
20 नवम्बर 2012 (हैद्राबाद) बायोलॉजिकल डायव्र्हसीटी संमेलन. हैद्राबाद में युए 11
कॉन्फ्रेन्स ऑफ पार्टीज कन्हेन्शन ऑन बायोलॉजिकल डायव्हर्सीटी में
ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सहभागीता.
07 अक्तुबर 2012 (मेंगलौर) विश्वकर्मा जयंती – इंजिनिअर्स डे मनाया गया. विश्वकर्माजी के 152 वी जन्म दिवस के अवसरपर यह कार्यक्रम विश्व शंाती मंदिर मेंगलोर में 15 सितम्बर 2012 को लिया गया. डा. ए. यु. रविशंकर मुख्य अतिथी थे, डॉ. बसवराज रजऋषी, बी एस बालकृष्णजी इन्होंने संबोधित किया.
08 अगस्त 2012 भोपोडी – पूना : वैज्ञानिक नारलीकर को राजयोग संदेशृ बीके सुनिता बहन तथा सुनिल भाईने सुप्रसिदध वैज्ञानिक भ्राता जयंती नारलीकर को उनके जनमदिन पर शुभकामनायें तथा राजयोग संदेश दिया
07 अगस्त 2012 – पुना- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी को बांधी राखी – इस अवसरपर राजश्री दीदी, सुप्रभा दीदी सोबत दीपक भाई. मौजूद थे
___
08 जुलाई 2012 (बोपोडी : पुना) वरिष्ठ वैज्ञानिक मोशेलकरजी को ईश्वरीय संदेश. सुप्रसिदध वैज्ञानिक डॉ- रघुनाथ माशेलकरजी को ब्रहमाकुमारी सुनिता बहनने राजयोग से अवगत करा
__
08 जून 2012 (ज्ञानसरोवर:आबू) इंजिनिअरींग अॅण्ड सायन्टीस्ट सेमिनार संपन्न.
__
03 अप्रैल 2012 (पानिपत) ब्रहृाकुमारीज की औरसे पौधरोपन. इस अवसपर पानीपत जिले के उपआयुक्त भ्रात जे एक अहलवात सरलादीदी, भारतभुषण अतिरिक्त उपयुक्त वर्मा शिवप्रसाद और अन्य उपस्थित थे.
____
नासा वैज्ञानिक ने लिया राजयोग संदेश
10 दिसंबर 2011 (कुलाबा:मुंबई) . भ्राता संजिव राय, नासा के वैज्ञानिक तथा भ्राता मोहन जहाँगायनी अध्यक्ष, मारोमा कर्मशियल को. को बहन गायत्रीने राजयोग संदेश दिया.
विश्वकर्मो दिन मनाया गया.
22 सितम्बर 2011 (मुम्बई:बोरवली) विश्वकर्मो दिन मनाया गया. कर्मो मेंे आध्यात्मिकता विषयपर आयोजित डायलॉेग में शहर के 400 से अधिक अभियंता उपस्थित थे.
वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश.
10 सितम्बर 2011 (कुलाबा:मुंबई) वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे इंजिनिअर्स ने लिया ईश्वरीय संदेश. ब्रहृकुमारी गायत्री बहन ने राजयोग का परीचय देकर उपस्थितों को ब्रहृकुमारीज् गतिविधियों से अवगत कराया तथा इंजिनिअरींग प्रभाग के कार्य से परिचित करवाया.
9 अगस्त 2011(जलगांव:महाराष्ट्र) प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय मीटिंग एवं ट्रेनिंग संपन्न. वैज्ञानिक तथा अभियंता प्रभाग की राष्ट्रीय मीटिंग जलगांव के आध्यात्मिक तथा प्राकृतिक सौदर्यसे भरपूर गुरूकुल, जैनहिल्स में संपन्न हूई इसमे भारत वर्ष से 100 भाई बहनांेने सहभागीता जताई तथा प्रभाग के अभियान के लिए विचार विमर्श किए. नेपाल से भी कई भाईबहनोंने उत्साहसे इस मीटिंग में हिस्सालिया.
8 अगस्त 2011(जलगांव:महाराष्ट्र) मानसिक प्रदुर्षण ही प्राकृतिक अपदाओंकी जननी – ब्रा.कु.मोहन सिंघल. वर्तमान समय विश्व में सभी प्रकार के प्रदुषण का खतरा मानस समाज के उपर मंडरा रहा है, इसे रोखने के लिए केवल बाह्र उपाय ही पर्याप्त नही अपितू आंतरीक विचारों का प्रदुर्षण को समाप्त करनाही सदाकालिन समाधान है – यह प्रतिपादन है राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठाण के वैज्ञानिक एवम् अभियंता प्रभाग के ब्रा.कु. मोहनभाईजी सिंघल के. ब्राहृाकुमारीज जलगांव के संयुक्त प्रावधान के अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, जलगांव से कोल्हापूर अभियान के उदघाटन समारोह मे वे बोल रहे थे. ज्ञात हो की प्रभाग की औरसे यह अभियान 7 से 21 अगस्त 2011 दौरान आयोजित हो रहा है.
__
10 जून 2011 (आबू रोड) सायंटिस्ट तथा इंजिनिअरींग विंग का सम्मेलन संपन्न.
30 मई 2011(पूना) अन्तरर्राष्ट्रीय अनुसंधानकर्ता डा. रघुनाथ माशलकर को ब्र.कु.मालवी तथा अमृता बहनने दिया ईश्वरीय सन्देश 30
26 नवम्बर 2010 2010 2010 (रायपूर : छत्तीसगढ़) ब्रह्माकुमारी संस्थान छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाए – पूर्व राष्ट्रपती डॉ. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम (चित्र में पूर्व राष्ट्रपतीजी के साथ ब्र.कु. प्राची बहन, सविता ब्रहन, रक्ष्मीबहन, अरुणभाई, हिरेंद्रभाई तथा महेशभाईजी उपस्थित )
09 जुलाई :2010 (आबू रोड) वौज्ञानिक तथा अभियन्ता प्रभाग की ओर से समय की पुकार – प्रकृती के साथ सदभावना रखने हेतू विशेष सम्मेलन और शिविर का आयोजन सम्पन्न.