शिक्षा प्रभाग की सेवाओं का समाचार

12 फरवरी 2014 (अहेमदाबाद) लाईफ मॅनेजमेंट स्किल. गुजरात कॉन्सील आफ सायन्स एण्ड टेक्नॉलॉजि प्रायोजित वि·ाकर्मा गव. इंजि. कालेज में ब्र.कु. शिलू बहन का व्याख्यान आयोजित किया गया.
02 फरवरी 2014 (कानपूर, उ.प्र.) शिवाजी इंटर कॉलेज में नैतिक शिक्षा पाठ. किदवई नगर में शिवाजी इंटर कॉलेज और पूरनचंद विद्या निकेतन में नैतिक शिक्षा विषयपर ब्रा.कु. भगवान भाई, माऊंट आबू ने नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान दिया. बीके गीता, बीके शशि बीके दिपा तथा डा. राजेशकुमार इस अवसपर उपस्थित थे
31 जनवरी 2014 (कोरबा) राष्ट्रीय सेवा योजना. शासकी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में ब्रहमाकुमारी बहनोंने नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान दिया.
26 जनवरी 2014 (कराईनारा) संपूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण. राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिवीर में ब्र.कु. भगवान भाईने पर्यावरण रक्षण पर व्याख्यान दिया.
23 जनवरी 2014 (बाकारों) बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए नैतिक शिक्षा की आवश्यकता. एमजीएम सिनीअसर सेकंडरी स्कूल में माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु भगवानभाईजीने व्याख्यान दिया. इस अवसपर फादर बीनोज, श्रीमती पूनम झा, बीके तेजप्रताप आदि उपस्थित थे.
22 जनवरी 2014 (आसनसोल) जीवन में नैतिक शिक्षा का महत्व. आसनमोल कारागृह में माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु भगवानभाईजीने व्याख्यान दिया. इस अवसपर ब्र.कु. सुनिता बहन, सेवाकेंद्र संचालिका उपस्थित थे.
12 जनवरी 2014 (पेटलाड, गुजरात) नैतिक शिक्षा की आवश्यकता. मा. आबू से पधारे भगवान भाईने स्थानिय हायस्कूल में प्रवचन दिया. साथ में ब्र.कु. धर्मिष्ठा आचार्य रमेश थे.
17 दिसम्बर 2013 (जलगांव:महाराष्ट्र) नार्थ महाराष्ट्र वि·ाविद्यालय में कार्यक्रम. वि·ाविद्यालय के संगीत विभाग में कला तथा सांस्कृतिक प्रभाग के कार्यक्रम संपन्न हूए
08 दिसम्बर 2013 (सोनीपत:हरियाणा) सरस्वती पब्लिक स्कूल में प्रवचन. माऊंट आबू से पधारे ब्राहमाकुमार भगवान भाई ने नैतिक शिक्षा विषयपर प्रवचन दिया.
05 दिसम्बर 2013 (करनाल) नैतिक शिक्षा से सर्वांगिण विकास. माऊंट आबू से पधारे ब्राहमाकुमार भगवान भाई ने मधुबन पब्लिक स्कूल में प्रवचन दिया.
22 नवम्बर 2013 (अहेमदाबाद) शिक्षा प्रभाग मिटींग सम्पन्न. शिक्षा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक डा. हरीश शुक्ला, शिक्षा प्रभाग के गुजरात को-ओर्डिनेटर ब्रा कु प्रभा, गुजरात झोन डायरेक्टर राजयोगीनी सरली बहन, उपस्थित थे.
___
16 नवम्बर 2013 (नासिक) सेंट्रल जेल में मूल्यशिक्षा पाठ¬क्रम. मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा के पाठ¬क्रम से कैदी भाईयों ने उनके जीवन का परीवर्तन सुनाया तथा डा. सचिनपरब, मुंबई ने मार्गदर्शन किया.
___
11 नवम्बर 2013 (रायगढ़) नैतिक मूल्योंको भूलने से हुआ समाज का पतन. भगवान भाई, माऊट आबूने आयईटी के छात्रों को मानवीय मूल्योंपर प्रवचन दिया.
__
10 नवम्बर 2013 (ग्वालियर:महाराजपूर) बाल व्यक्तित्व विकास शिविर. देहली पब्लिक स्कूल मालनपूर के विद्यार्थीयांेके लिए आयोजित किया गया. ब्राकु अवधेश बहन क्षेत्रिय निर्देशिका भोपाल क्षेत्र ने विशेष सम्बोधित किया
__
03 नवम्बर 2013 (जलगांव:महा.) गुणगौरव समारंभ. मूल्यशिक्षा ओर आध्यात्मिकता के विभिन्न अभ्यासक्रम में विशेष प्राविण्य प्राप्त छात्रों का गुणगौरव तथा मूल्यशिक्षा के शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न हूआ. बीके मिनाक्षी, शांतारामभाई, मधुकरभाई, मल्लिकार्जून 2013 वाघण्णा इनके शुभकरकमलोंद्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया.
___
30 अक्तुबर 2013 (आंबिकापूर:छ.ग.) सैनिक छात्रोंने लिया मूल्यशिक्षण. स्थानिय सैनिकी स्कूल मंे माऊंट आबू से पधारे भगवान भाई ने मूल्य शिक्षा पर प्रवचन दिया.
23 अक्तुबर 2013 (साबरमती) मध्यवर्ती कारागृह – पदवीप्रदान समारोह. मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा के कोर्स को प्रवेशित कैदी भाई बहनों ने सफलता से पू्र्ण करने पर यह समारोह आयोजित किया गया.
18 अक्तुबर 2013 (धामतरी छ.ग.) नैतिक शिक्षा की आवश्यकता. महिला स्कूल में भगवान भाई, मा. आबू ने नैतिक शिक्षा पर व्याख्यान दिया.
17 अक्तुबर 2013 (फलोडी:राज.) भगवानभाई का प्रवचन. नैतिक मूल्योंपर फलोडि राजस्थान राजकिय उच्च माध्यमिक महाविद्यालय में व्याख्यान संपन्न हूआ.
25 सितम्बर 2013 (भरानी:बिलासपूर) नैतिक शिक्षा से सर्वांगिण विकास. सेंट जेवियर्स स्कूल में बीके भगवानभाई, माऊंट आबूने पढाया नैतिक शिक्षा का पा
23 सितम्बर 2013 (पानीपत) एज्युकेशन रॅली. क्लिन द माईण्ड ग्रीन द अर्थ नाम रॅली के लिए विशेष अभीयान निकाला गया जिसमें बीके सला, बीेके भारत भूषण, बीके सुनिता तथा भाईबहनों ने हिस्सा लिया.
14 सितम्बर 2013 (बोपोडी:पुना) वि·ाविद्यालय कुलसचिवजी को राजयोग संदेश. पुना वि·ा विद्यालय के कुलसचिव भ्राता नरेंद्र कडूजी को ई·ारीय संदेश दिया सुनिता बहन, सुनिलभाईने.
22 अगस 2013्त (मालाड:वेस्टमुंंबई) जीवन में मूल्य शिक्षा. बीके निरजा बहनने एनसीसी के 250 छात्रों को मूल्यशिक्षा के संदर्भ में प्रवचन दिया.
12 अगस 2013्त (डिण्डोरी) नवोदय विद्यालय में प्रवचन. एक आदर्श समाज में नैतिक सामाजिक व आध्यात्मिक मूल्य प्रचलित होते है, नैतिक मूल्योंें का हमें सम्मान करना चाहिए यह विचार व्यक्त किए भगवानभाई मा. आबूने
11 अगस 2013्त (ग्वालियर) बालभक्ति शिवीर संपन्न. प्रगती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में ब्राकु अवधेश बहन तथा महानुभवों का विशेष मार्गदर्शन मिला.
31 जुलाई 2013 (डिंडौरी) अमूल्य शिक्षा के कारणही भारत महान : भगवानभाई. जिला मुख्यालय के मेकलसुता महाविद्यालय में सकारात्मक चिंतन ओर नैतिक शिक्षापर छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया भगवानभाईने
14 जुलाई 2013 (मऊ:उ.प्र.) मूल्यशिक्षा कार्यक्रम. सनबेम स्कूल में बच्चों के लिए मूल्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें बी के विमलाबहन, बी के बिपीनभाईने मार्गदर्शन किया
08 जुलाई 2013 (बारडोली) जिला माध्यमिक शिक्षक तालीम में राजयोंग संदेश
22 जून 2013 (कुलाबा:मुंबई) व्यक्तित्व विकास सिखा बच्चोंने. यहाँपर आयकोनिक रेडिओ क्लब, मुंबई में स्थानिय सेवाकेंद्रद्वारा बच्चों को समर वेकेशनमें व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीकेगायत्री, श्री प्रकाश मीरचंदानी, श्री अरविंद गावडे आदियोंने मार्गदर्शन दिया,100 भी अधिक बच्चे उपस्थित थे.
30 मई 2013 (लंदन) लिवींग अवर वैल्यूज किताब प्रकाशित दादी जानकीजीके शुभकरकमलोंद्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल डायमण्ड हाऊस लंदन में यह प्रकाशन संपन्न हुआ
20 मई 2013 (मुुंबई मीरारोड) आवो बनाये चमकती दुनिया. बच्चो के लिए ग्रीष्मकालिन शिवीर मंे व्यक्तित्व विकास के तथा कई महत्वपूर्ण विषयोंपर मार्गदर्शन हुआ. बीके सुभा बहन ने सम्बोधित किया.
12 मई 2013 (चेन्नई) मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम की जेल म शुरूवात. कैदी भाईयों के लिए यह अभ्यासक्रम विशेष सिखाया जा रहा है.
02 मई 2013 (संगमनेर:महा) मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम प्रारंभ. यचमुवि, नासिक तथा ब्रहृाकुमारीज् शिक्षा प्रभाग के मूल्यशिक्षा पाठक्रम का आरंभ हुआ. प्राचार्य एमएम चव्हाण, बीके सुलभाबहन, भारतीबहन, पदमा बहन इनके कमकमलोंद्वारा प्रारंभ हुआ.
18 जून 2013 (ज्ञानसरोवर) कॉलेज और युनिर्वसीटी संमेलन संपन्न. शिक्षा प्रभाग की औरसे कॉलेज और वि·ाविद्यालय के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय संमेलन संपन्न हु
17 जून 2013 (गुडगांव) समर कैम्प में बच्चोंने सिखा नैतिक मूल्य का ज्ञान. मदनपुरी, गुडगांव गीता पाठशालामें समर कॅम्प आयेजित किया गया गया जिसमें बहन आशा, बहन ·ोता, बीके मुकेशने मागर्दर्शन किया.
30 मई 2013 (लंदन) लिवींग अवर वैल्यूज किताब प्रकाशित दादी जानकीजीके शुभकरकमलोंद्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल डायमण्ड हाऊस लंदन में यह प्रकाशन संपन्न हुआ
25 मई 2013 ( कॅरेबीन) वैल्यू बेस्ट पेरेंटींग कार्यक्रम संपन्न. बहन मेरी जीन, कानडा ने बच्चो और उनके मातापिता के लिए सुंदर कार्यक्रम तैयार किया जिसमें 15 मातापिता ओर 10 बच्चे सम्मिलित हुये , गयाना, सुरिनेम, त्रिनिदाद में भी बहोत अच्छी ई·ारीय सेवायें हो रही है.
20 मई 2013 (मुुंबई मीरारोड) आवो बनाये चमकती दुनिया. बच्चो के लिए ग्रीष्मकालिन शिवीर मंे व्यक्तित्व विकास के तथा कई महत्वपूर्ण विषयोंपर मार्गदर्शन हुआ. बीके सुभा बहन ने सम्बोधित किया.
02 मई 2013 (संगमनेर:महा) मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम प्रारंभ. यचमुवि, नासिक तथा ब्रहृाकुमारीज् शिक्षा प्रभाग के मूल्यशिक्षा पाठक्रम का आरंभ हुआ. प्राचार्य एमएम चव्हाण, बीके सुलभाबहन, भारतीबहन, पदमा बहन इनके कमकमलोंद्वारा प्रारंभ हुआ.
15 अप्रैल 2013 (डिब्राुगढ़) मूल्यशिक्षा पाठक्रम. डिब्राुगढ़
विश्वविद्यालय और ब्रह्माकुमारीज् शिक्षा प्रभाग की औरसे
मूल्य शिक्षा के संदर्भ में एमओयु हुवा.

29 मार्च 2013 (नासिक) जेल में मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम की शुरूवात.
बंदिवान भाई बहनों के लिए मूल्य एवम् आध्यात्मिक पदविका शिक्षा
का प्रारंभ किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में डॉ. सचिन परब मुंबई,
यशवंतराव चव्हाण विश्व विद्यालय के डॉ. शिंदे, श्री.बोरसे, ब्र.कु. विना
बहन, बोदावरी बहन, पुनमबहन, विकास भाई, कारागृह निरीक्षक भ्रता
वानखेडे और देशमुख आदियोंने मार्गदर्शन किया.

11 मार्च 2013 (गुडगांव) नैतिक शिक्षा से अपराध मुक्त समाज -भगवान भाई. एमएम पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने प्रवचन दिया. सेक्टर 4 में आयोजित इस प्रवचन में उन्होने समाज में बढ़ती हुई हिंसा और अपराध पर चिंता जताई तथा नैतिक शिक्षा द्वारा इसपर अंकुश संभव है यह कहकर नैतिक शिक्षा के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखायी गई ध्यान प्रणाली को विद्यार्थीयों ने अपनाने पर जोर दिया.

10 मार्च 2013 (ग्वालियर) एनएसएस शिविर में ब्रह्माकुमारीज योगदान. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयों के लिए 7 दिवसीय आवासिय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थीयों को अनुशासनता, ध्यानधारणा आदि विषयों मार्गदर्शन किया गया.
02 मार्च 2013 (नासिक) वैल्यू एज्येकेशन फेकल्टी ट्रेनिंग. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त वि·ाविद्यालय तथा ब्राहमाकुमारीज शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित फेकल्टी ट्रेनिंग सफल संपन्न हूआ. बीके नरेंद्र, बीके सतिश डा. राजदेकर, डा. शिंदे, प्रो. बोरसे, बीके वासंती बहन आदियोंने किया मार्गदर्शन.

25 फरवरी 2013 (शान्तिवन:आबू) भोपाल वि·ाविद्यालय से एमओयू. वैल्यू
एज्युकेशन के अंतर्गत मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा देने के क्षेत्र में
ब्राहमाकुमारीज् शिक्षा प्रभाग और आरकेडीएफ वि·ाविद्यालय, भोपाल इनके
बीच एमओयु किया गया.

17 फरवरी 2013 (श्योपुर) शिक्षा फलदार वृक्ष है – भगवान भाई. स्थानिय नवोदय
विद्यालय में ब्रहमाकुमार भगवान भाईजी का विशेष व्याख्यान का आयोजन किया
गया.जिसमें नैतिक शिक्षा विषयपर उनका विशेष मार्गदर्शन हुआ.
___
13 फरवरी 2013 (ग्वालियर:मप्र) एनएसएस कॅम्प में राजयोग संदेश. यहाँपर स्थानिय
कॉलेजद्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के लिए आयेजित विशेष कार्यक्रम में राजयोग
संदेशद्वारा व्यसनमुक्ती, सकरात्मक जीवनशैली आदिया विषयोंपर विशेष मार्गदर्शन किया
गया.
11 फरवरी 2013 (मालाड:मुम्बई) सर्वप्रथम छात्रा का सम्मान. अखिल भारतीय स्तरपर सीए चार्टट
अकाउन्ट की परिक्षा में सर्वाच्च रही बहन प्रेमा श्ोतीयार को ब्रहृमाकुमारी संस्था की औरसे विशेष
सम्मानित किया बीके कुंती बहन ओर बीके परिवारने.
21 जनवरी 2013 (ज्ञानसरोवर) पंद्रहवाँ अन्तरराष्ट्रीय बाल महोत्सव. वि·ा के 13 विभिन्न देशोंसे सहभागी बच्चोंने अपनी कला, गुणों की प्रस्तुती की.

11 जनवरी 2013 (हैद्राबाद) जयंती बहनजी का व्याख्यान. बिर्ला पब्लिक स्कूल में राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी जयंती बहनजी का स्प्रिच्युअल अंडरपीनिंग इश्यु फॉर द क्लायमेट चेंज इश्यु इस विषयपर व्याख्यान संपन्न हूवा.

09 जनवरी 2013 (केशोद) आध्यात्मिक स्नेहमिलन संपन्न. सेवाकेंद्र द्वाराआयोजित एक कार्यक्रम में बीकेअरविंद भाई और पीएच् डी उपाधाी प्राप्त करने वाले अभिजित सिंग भाई का सम्मान बीके रुपा बहनजी ने किया. इस अवसरपर आध्यात्मिक प्रवचन भी संपन्न हूआ.
02 जनवरी 2013 (चोपडा:जलगांव) कुसंग, सिनेमा तथा व्यसनाधिनता से युवावर्ग का पतन : भगवान भाई – आज का युवा कुसंग, सिनेमा तथा व्यवसनों का अधिन हुआ है, इससे उसकी अधोगती हो रही, राजयोग ध्यानसेही इसका समाधान हो सकता है, उक्त विचार कहे ब्रहमाकुमार भगवानभाई, माऊट आबूने, वे यहॉपर कॉलेज छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे
10 दिसम्बर 2012(इंदौर)पीसीपी सेंटर शुभारम्भ. ज्ञानशिखर कॉम्प्लेक्स में स्थापित मूल्य एव आध्यात्मिक शिक्षा पाठ¬क्रम के पी.सी.पी. सेंअर का उद्घाटन (बायें से दाएँ) करतें
हूए ब्र.कु. शशी, जोनल को ऑर्डिनेटर, शिक्षा प्रभाग, भ्राता शिवा पांडियमणि, निदेशक, दुरूस्थ शिक्षा कार्यक्रम, डॉ. डी. पी. सिंह, कुलपति, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाशभाईजी, क्षेत्रीय निदेशक, भ्राता पवन पाटनी, निदेशक, पायोनियर इन्स्टीट¬ूट, डॉ. आर.पी.गुप्ता, मुख्यालय संयोजक शिक्षा प्रभाग, डॉ. मानसिंह
परमार, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं संचार माध्यम ,देवी अहिल्या विवि एंव डॉ. संजीव शर्मा.

30 नवम्बर 2012 (जलगांव) मूल्यशिक्षाअभ्यासकेंद्र का
उदघाटन. बीए मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा अभ्यासक्रम का
उदघाटन महापौर जयश्री धांडे, प्रा. जगताप, प्रा. देशमुख, डा.सोमनाथ वडनेरे, ब्रा.कु. मिनाक्षी बहन, शांतारामभाई
आदियोंने किया. उल्लेखनीय है की यशवंतराव चव्हाण
महाराष्ट्र मुक्त विश्व विद्यालय तथा ब्रह्माकुमारीज शिक्षा
प्रभागद्वारा चलाये जाने वाले इस अभ्यासक्रम को 60 से भी
ज्यादा विद्यार्थी प्रवेशित है.
26 नवम्बर 2012 (भोपाल) राष्ट्रीय शिक्षाविद् संमेलन
संपन्न. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के
सह निकाय राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च
फाउंडेशन के शिक्षा प्रभागद्वारा राष्ट्रीय शिक्षाविद
सम्मेलन संपन्न हुआ. उदघाअन मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी
साधना
सिंह, ब्र.कु. अवधेशजी, क्षेत्रीय निर्देशिका भोपाल क्षेत्र, ब्र.कु. मृत्युंजयभाई उपाध्यक्ष शिक्षा
प्रभाग, डा. सुनील कुमारजी, इंडियन सोसायटी फार टेक्निकील एजुकेशन , डा. आशीष
डोंगरेजी, आर.के.डी.एफ.के कुलपती, बहन सरिता देशपाण्डे, समाज कल्याण मंडल अध्यक्षा,
ब्र.कु. पाण्डयामनीजी, समन्वयक दुरस्थ शिक्षा ब्रह्माकुमारीज आदि उपस्थित थे.
31 अक्तुबर 2012 (सातारा:कपूरकॉलनी) मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा अभ्यासकेंद्र का उद्घाटन. लोकमान्य विद्या मंदिर के मुख्याध्यापक श्री. काले, डॉ. सुहास यादव, नागठाणे, सामजिक कार्यकर्ता श्री. इंद्रजीत देवरे और ब्रहमाकुमारी कांचन ने इस अभ्यासकेंद्र का उदघाटन किया.
13 अक्तुबर 2012 – (नासिक) बीए इन वैल्यूज एण्ड स्प्रिच्युअॅलिटी प्रशिक्षण संपन्न. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ तथा ब्राहृाकुमारीज् के तांत्रिक सहयोग से बने अभ्यासक्रम कें सदर्भ में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हूआ.
05 अक्तुबर 2012 (चक्रधरपूर) कामनाओं के तुफान से निकलने के लिए सशक्त बने .प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संयोजिका सह राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उन्नति दीदी ने कहा कि समस्याओं से घबराए नहीं, आध्यात्मिकता से जुड़ें। कामनाओं के तूफान से निकलने के लिए सशक्त बनें। ब्रह्माकुमारी उन्नति दीदी ने यह बात विश्वविद्यालय के एजुकेशन व मीडिया विंग द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में कही।

20 सितम्पुबर (पूना) – मूल्य तथा आध्यात्मिक शिक्षा से समाज परिवर्तन संभव – मत्युंजय भाई, पुना में ब्रहमाकुमारीज तथा यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट मुक्त विदयापीठ के संयुक्त अभ्यासक्रम के लिए आयोजित पत्रकार वार्तामें शिक्षा प्रभाग के उपाध्यक्ष ब्रहमाकुमार मत्युंजय भाई, विश्वविदयालय के कुलपती डा कष्णकुमार आदि उपस्थित थे

19 सितम्बर 2012 (अहेमदाबाद)साबरमती जेल में वैल्यू एज्युकेशन कॉनोकेशन संपन्न. पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, तथा एमएसएसी के 78 छात्रों को (कैदी भाई-बहनोंको) डिग्रीया प्रदान कि गई.

18 सितम्बर 2012 (ज्ञानसरोवर) वैल्यू एज्युकेशन नासिक वि·ाविद्यालय से एमओयू. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त वि·ाविद्यालय ओर ब्राहृाकुमारीज् एज्युकेशन विंग की औरसे वैल्यू एज्युकेशन में डिग्री कोर्स संबंध में एमओयू हुआ
17 सितम्बर 2012 (ज्ञानसरोवर) एज्युकेशन सेमिनार संपन्न.उदघाटन दादी ह्मदयमोहिनीजी, मृत्युंजयभाईजी, डा. हरीष शुक्ला, बीकेनिर्वेर भाईजी तथा महानुभावों के करकमलोंद्वारा संपन्न हुआ
03 सितम्बर 2012 (पानिपत) सेंट्रल स्कूल में रक्षाबंधन. केंद्रीय विद्यालय, पानिपत में शिक्षकों को रक्षाबंधन का रहस्य समझाया बहनोंने.
06 अगस्त 2012् : दार्जीलिंग – स्कूली बच्चांे को बांधी राखी
__
15 जुलाए (नई देहली) अखिल भारतीय शिक्षा अभियान का उदघाटन केंद्रिय रिन्यअल उर्जामंत्राी महोदय डा. फारुक अब्दुल्ला ने किया उदघाअन Clean Mind & Natural Energy Resource Essential for India’s Development-Dr Abdullah “Spiritual Education Must for Character Building”—Dr Yoganand Shastri
12 जून 2012 (चंद्रपूर) ब्रह्माकुमारी विद्यालय कि जानि-मानी बालकलाकार दादी प्रकाशमणी जी कि स्नेही – बी.जे.एम. कार्मेल अकॅडेमी स्कूल चंद्रपूर कि केतकी ने
सी.बी.एस.इ. परीक्षा २०१२ में ९६% मार्क लेकर मेरीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली है
__
02 जून 2012 (पुना:बोपोडी) विद्यापीठ के नवनियुक्त कुलपती डा. वासुदेव गाडे इनका सम्मान करतें हूए बी के लक्ष्मीबहन तथा बीके अरुणभाई
__
नैतिक शिक्षा में सर्वांगिण विकास संभव-भगवान भाई
16 फरवरी 2012 (जैसलमेर) नैतिक शिक्षा में सर्वांगिण विकास संभव-भगवान भाई. बच्चों में सर्वांगिण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ – साथ नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है यह उदगार प्रकट किए भगवानभाईने वे रामावि सुथार पाडा के विद्यार्थीयांंे को नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर सम्बोधित कर रहे थे.
28 जनवरी 2012 (ग्लालियर) राष्टीय सेवा योजना राजयोग से अवगत.”एनआरआइआइटीएमNRIITM कॉलेज के राष्टीय सेवा योजना शिविर के उदघाटन सत्र बहन Iसैफी, कोर्डीनेटर जीवाजी
विश्वविद्यालय ग्वालियर, ब्रह़माकुमारी ज्योतिकॉलेज,ग्वालियर ” डा० आरके विजय राजसंपर्क अधिकारी, भोपाल, प्रोफेसर एफमें प्रोफेसर मनोज भारद्वाज कार्यक्रम अधिकारी,
निमबाखेडा सीट स्कूल में भगवानभाई.
10 जनवरी 2012 (चितोडगड) निमबाखेडा सीट स्कूल में भगवानभाई. इस सेंटर में भगवान भाई का प्रवचन संपन्न हुआ. उन्होने स्मरणशक्ति के विकास के बारमें मे बताया
आयआयटी ट्रेनिंग सेन्टर में भगवानभाई
05 जनवरी 2012 (चितौडगढ) आयआयटी ट्रेनिंग सेन्टर में भगवानभाई. इस सेंटर में भगवान भाई का प्रवचन संपन्न हुआ. आयआयटी के छात्र को उन्होने स्मरणशक्ति के विकास के बारमें मे बताया.
__
मूल्यशिक्षाधारित डिप्लोमा कॉन्होकेशन संपन्न.
08 दिसंबर 2011 (शान्तिवन:आबूरोड) ब्रह्माकुमारीज् एज्युकेशन विंग तथा अण्णामलाई विश्व विद्यालय के मूल्यशिक्षा तथा आध्यात्मिकता की स्नातोकत्तर पदविका का कॉन्होकेशन समारोह उत्साह से संपन्न हुआ.
अहमदाबाद जेल में मूल्यशिक्षा पदवीप्रदान समारोह
05 दिसंबर 2011 (साबरमती:. यहाँ के साबरमती मध्यवर्ती कारागृहमें ब्राहृाकुमारीज् अहमदाबाद से चलाये जाने वाले मूल्यशिक्षा एव आध्यात्मिकता डिप्लोमा का कॉनोव्होकेशन समारोह संपन्न हूआ.
झी न्युज – माय अर्थ माय ड¬ुटी सम्मान ब्रह्माकुमारीज् को.
01 दिसंबर 2011 (नई देहली) जवाहरलाल नेहरु स्टेडिअमनई देहली मे ब्रहृकुमारी को पर्यावरण रक्षण हेतू पुरस्कारसे नवाजा गया. इस पुरस्कार को ब्रहृकुमारीज् प्रतिनिधी राजयोगी ब्र.कु. मृत्युंजय भाईजी ने लिया. इस अवसरपर मीडिया प्रभाग के ब्र.कु. कोमल भी उपस्थित थे.
बाल दिवस मनाया गया.
19 नवम्बर 2011 (बागालकोट:) सेवाकेंद्र में पं. जवाहरलाजी नेहरूजी का जनम दिन बाल दिवस के रूप में मनया गया. इस अवसर पर बच्चों को नैतिक मूल्य शिक्षा पर उदबोधन हूआ
मूल्यशिक्षा एवंम् आध्यात्मिकता कोर्स प्रारंभ.
11 अक्तुबर 2011 : (जलगांव:महाराष्ट्र) अण्णामलाई विश्वविद्यालय एवम् ब्रा हृाकुमारीज् के संयुक्त प्रावधान में पीजीडिप्लोमा तथा एम.एस.सी. इन वैल्यूज एण्ड स्प्रीच्युएलीटी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार श्री. विद्याधरजी पानट इनके करमलोंद्वारा संपन्न हूआ.
अध्यापकोंने लिए राजयोग अनुभूती.
02 अक्तुबर 2011 (ग्वालियर:महाराजपूर) : अध्यापकोंने लिए राजयोग अनुभूती. ग्रीन वुड स्कूल, ग्वालियर के अध्यापकों के लिए एकदिवसीय राजयोग शिविर में बीके ज्योती एवं सहभागी अध्यापकगण.
त्रीदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन.
23 सितम्बर 2011 (ग्वालियर) त्रीदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन. केंद्रीय विद्यालय नं. 3 में ब्रह्माकुमारी ज्योती बहनने दिया राजयोग प्रशिक्षण प्राचार्या श्रीमती चंद्रकला शर्माने किया उद्घाटन.
सेट फ्रान्सीस इन्स्टीटयुट में मूल्य शिक्षा पर सम्बोधन
05 सितम्बर 2011 (मुम्बई-बोरवली:पश्चिम) सेट फ्रान्सीस इन्स्टीटयुट में मूल्य शिक्षा पर सम्बोधन. बी.के.श्रेया ने मॅनेजमेंट एण्ड रिसर्च स्कॉलर के सामने मूल्य शिक्षा पर एमबीए के छात्राओं को प्रवचन दिया.
18 अगस्त 2011 : (मालाड:मुंबई) राजा बुन्देला, फिल्म और टीव्ही अॅक्टर को ई·ारीय संदेश दीया निरजा बहनने.
27 जून 2011 (बिलासपुर छग्) बालव्यक्तित्व शिविर संपन्न. संजय दुबे, सीएमडी कॉलेज अध्यक्ष, एस. निनवे, मुख्य रेल अभियंता, वी. रामाराव, रेल कालोनी अध्यक्ष, बीके गीता बहन, छायाबहन आदियोंने किया था उद्घाटन
25 जून 2011 (वलसाड) बाल व्यक्तित्व विकास शिवीर सम्पन्न. डा. ह्मतीक भण्डारा, प्रिन्सीपल कजलाबेन देसाई, ब्रा.ञकु. पारुल, ब्रा.कु. केतकीबहन, मित्तल बहनद्वारा हुआ शुभारम्भ.
15 जून 2011 (मालाड) मालाड सेंटर का कुमार कुलदिप खांडवाकला को आयआयटी में महाराष्ट्र में प्रथम तथा भारत में 13 वें स्थान अर्जित करने पर स्वागत करतें हूए ब्रह्माकुमारी कुंती बहन, कुलदिप के मातापिता ब्रह्माकुमारीज के नियमित सदस्य है . चित्र में कुलदिप तथा ब्र.कु.कुंती बहन और उनके माता पिता.
दूसरे चित्र में पर्यावरण दिन निमित्त वृक्षारोपण करतें हूए सेवाकेंद्र के भाई बहनें
25 मई 2011(शान्तिवन: आबूरोड) 32 वाँ अखिल भारतीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर हर्षोल्हास से सम्पन्न.
14 मई 2011(पुना:क्वार्टरगेट) राजयोग मेडिटेशन से आयटी क्षेत्र के व्यक्तियों को तनाव व्यवस्थापन करना आसान – प्रो.ई.व्ही.स्वामीनाथन. दो दिवसीय आय.टी. क्षेत्र और तनाव व्यवस्थापन विषयपर कार्यशाला संपन्न. आयटी इंजिनिअर्सने कि राजयोग अभ्यास द्वारा तनावमुक्ती की अनुभूती
9 मई 2011(मीरा रोड ईस्ट: मुबई) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली वर्ष के अवसरपर शिव अवतरण आध्यात्मिक मेला का आयोजन, 12 ज्योतिर्लिंगम् , चित्रप्रदर्शनी, विडिओ शो, शान्ति कुटिया,व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी, चौतन्य झाँकि रहे आकर्षण के केंद्र.
8 मई 2011(वाशि: नवी मुबई) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली वर्ष के अवसरपर प्रभू मिलन आध्यात्मिक मेला का आयोजन.ब्र.कु.संतोषदीदी, समन्वयक महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश क्षेत्र ने किया सम्बोधित.
7 मई 2011(जालोर।) ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने स्कूलो और जेलो में नैतिक शिक्षा का
पाठ पढ़ाते-पढ़ाते अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया।
बुधवार को ब्रह्मकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र में उनका सम्मान समारोह
आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने उनकों
साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया।
6 मई 2011(जालोर।) कर्मो के आधार पर ही ये समाज चलता है। कर्म से ही मनुष्य महान
बनता है। ये बात ब्रह्मकुमार भगवानभाई ने कारागृह में कैदियों से ये बात
कही। वे कैदियों को व्यवहार शुद्धि विषय पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डाकू से संत तक के सफर को वाल्मीकि ने कर्मो के आधार पर
ही तय किया था। उन्होंने कहा कि ये कारागृह अपराधियो के लिए एकांत स्थल
है और यहां अपराधी अपने आप को टटोल सकता है। स्थानीय ब्रह्मकुमारी
सेवाकेन्द्र की संचालिका रंजू बहन ने भी संबोधित किया।
17 जनवरी 2011 (माउण्ट आबू) पीजी डिप्लोमा तथा एम.एसी इन व्हैल्यु एज्युकेशन का भव्य शुभारम्भ
07 जनवरी 2011 (केशोद) एज्युकेशन सेमिनार – पोस्ट ग्रज्युएट डिप्लोमा इन वौल्यूज एज्युकेशन एण्ड स्प्रिच्युएलिटी का शुभारम्भ-
06 जनवरी 2011 (अहेमदाबाद) साबरमती सेंट्रल जेल के अधिकारीयों के लिए पीजी डिप्लोमा ट्रेनिंग कोर्स इन वौल्यूज एज्युकेशन का शुभारभ.
25 दिसम्बर:2010 (राजकोट) पोस्ट ग्रॅज्युएट डिप्लोमा इन स्प्रिच्युएलिटी अॅण्ड वौल्य्ूज् एज्युकेशन का शुभारम्भ. स्वामी सत्यानंदजी, रामकृष्ण आश्रम, राजकोट तथा ब्र.कु.भारतीबहन ने किया शुभारम्भ.
19 दिसम्बर 2010 (रायपूर) शान्तिसरोवर में पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपती डॉ. एस.के. पाण्डेजी, ब्र.कु. कमला बहन,बी.के.रामकृष्ण इनके शुभहस्तोंसे प्रथम पीसीपी पोस्ट ग्रॅज्युएट डिप्लोमा कोर्स इन वेल्यूज एण्ड स्प्रीच्युएलीटी का उघाटन सम्पन्न.
10 अक्तुबर 2010 (आबूरोड) आध्यात्मिकता तथा मूल्य में स्थानकोत्तर डिप्लोमा के बच्चों का पदवीप्रदान समारोह संपन्न
02 अक्तुबर 2010 (राजकोट) `राजकोट से अम्बाजी` अखिल भारतीय मुल्यशिक्षा अभियान का शुभारम्भ
__
24 अगस्त 2010 – (कानपूर)- क्लिन द माइण्ड – ग्रीन द अर्थ अभियान अन्तर्गत वृक्षारोपण करतें हूए मंत्री महोदयजी भ्राता श्रीप्रकाश जौयस्वालजी बी.के.दुलारी और बी.के.सुमन
—————————————————————————————————————
21 अगस्त 2010 : (नई देहली : हरी नगर ) मुल्य तथा आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ मन तथा हरभरी धरती का सशक्तिकरण हेतू अखिल भारतीय शिक्षा अभियान का प्रारम्भ | प्रो. व्ही.एन.राजशेखरन पिलाई, कुलपती इग्नो के करकमलोंद्वारा हुआ प्रारम्भ.
—————————————————————————————————————
12 अगस्त 2010 – रायपूर : शान्तिसरोवर – क्लिन द माइण्ड अॅण्ड ग्रीन द अर्थ अभियान का उद्घाटन किया पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपूर के कुलपती डॉ. एस.के.पाण्डे,जीने
—————————————————————————————————————
11 जुलाई 2010 : (राजकोट) अतमीया और सर्वोदया कॉलेज में शुरू हूआ टच द लाईट प्रोजेक्ट
05 जुन 2010 (आबू रोड,शान्तिवन) डॉ.एम. रामनाथन, कुलपती अण्णामलाई विश्वविद्यालय इनको करकमलोंद्वारा एम.एस्सी. इन वौल्यू एज्युकेशन अॅण्ड स्प्रिच्युअलीटी इस एक साल के डिग्री कोर्स का शुभारंभ किया.साथ में ब्रह्माकुमारी दादी हृदयमोहिनी सहमुख्य प्रशासिका, दादी रतनमोहिनी संयुक्त प्रशासिका, ब्रह्माकुमार नौवरभाईजी, अध्यक्ष शिक्षा प्रभाग आदि उपस्थित थे.
04 मई 2010 – राजकोट : बच्चों के आंतरिक व्यक्तित्व विकास का बेटर वल्र्ड कार्यक्रम संपन्न.
08 मई 2010 – बगलकोट – ग्रीष्मकालिन बाल व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न.
09 मई 2010 माऊट आबू – त्रीदिवसीय एज्युकेशनल ट्रेनिंग कम मेडिटेशन रिट्रीक्ट संपन्न.
28 अप्रैल 2010 (मीरा रोड) मुंबई – बाल व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न. 4 से लेकर 9 वीं कक्षा के बच्चों के लिए विशेष व्यक्तित्व विकास शिबिर में बच्चों को मिली मूल्य शिक्षा.
15 अप्रैल 2010 (हरिद्वार) परमात्म् अनुभूती मेले को भेंट देतें हूए आचार्य डॉ. प्रभाकर मिश्र (पूर्व कुलपति दरभंगा विश्वविद्यालय तथा अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद अकादमी.
09 अप्रैल 2010 – माउण्ट आबू – शिक्षा प्रभाग, ब्रह्माकुमारीज तथा अण्णामलाई विश्वविद्यालय द्वारा संचलित मूल्यशिक्षा पदविका के 250 विद्यार्थीयों ने ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय भेंट दी.
17 फरवरी :2010 महिलापुर नई देहली – विश्व पुस्तक मेला अंतर्गत मुल्यशिक्षा और साहित्य विषय ब्र.कु. शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न | कहा की, किताबें पढ़ाती है मुल्यशिक्षा और तनाव मुक्त जीवन जीने की कला. अपितू समस्या यह है की हम उसे वास्तव जीवन में अपनाने में कम पडते है | प्रगती मौदान पर आयोजित विश्व पुस्तक मेले में ब्रह्माकुमारीज़ युवा प्रभाग की ओर से किया था आयोजन.
4 फरवरी 2010 (मुम्बई:सांताक्रुज़) ब्रह्माकुमारीज़ और एसएनडीटी विश्वविद्यालय की ओरसे ` पीस पेन्टींग प्रतियोगीता-2010` आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. श्री चंद्रकांत पुरी, डायरेक्टर, निरंतर शिक्षा केंद्र, एसएनडीटी विश्वविद्यालय, साथ में श्रीमती जयश्री वोरा तथा ब्रह्माकुमारी कमलेश बहनजी ने किया.
3 फरवरी 2010 (गुरगांव:ओआरसी) भारत तथा पाकिस्थानके 15 स्कूलोंसे 180 छात्राओं ने स्पेस सेटलमेंट डिझाईन प्रतियोगीता लिया उत्साहसे सहभाग.
2 फरवरी 2010 (ग्वालीयर) राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) के छात्रों के लिए ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन, क्षेत्रीय निर्देशिका, भोपाल एनआरआय इन्स्टिट¶ूट में किया संबोधन.
2 फरवरी 2010 (देहली) राजयोग अभ्यास किया राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) के छात्रोंने, ब्रह्माकुमारी शुक्लाबहन तथा ब्रह्माकुमारी शिवानीबहन द्वारा गणतंत्र दिन के अवसर छात्रों को किया संबोधन.
31 जनवरी 2010 (चंदीगढ)़ – राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कॅम्प में च्चोंने किया राजयोग अभ्यास. इस शिविर के लिए सेकण्डरी स्कूल के बच्चों को ब्रह्माकुमारी पुनम बेन तथा प्रो.ओंकारचंदभाईने बच्चों को मूल्यशिक्षाधारीत मार्गदर्शन किया
___
29 जनवरी 2010 : (देहली:ओआरसी) भारत के सबसे कम उम्र की युवा मंत्री (मात्र 29 वर्ष) मा. आगाथा संगमा ने किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के शिविर का उद्घाटन किया.यह कार्यक्रम गुरुगांव स्थित आूमशान्ति रिट्रीट सेंटर में आयेाजित किया गया .
2010 जनवरी 10 : देहली – केंद्रीय विद्यालयों में ब्रह्माकुमारी बहनें पढायेंगी मुल्यशिक्षा का पाठ
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांति का पाठ पठाने के लिए विशेष ब्रह्माकुमारीज् की मदद ली जायेंगी. इसका मुख्य उद्देश्य परीक्षा में बढ़ते तनाव को कम करना तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक चेतना पौदा करना है. स्कूलों में बच्चों को बढ़ती आत्महत्याओं को लेखते हूए मानस संसाधन और विकास मंत्रालय ने परीक्षा सुधारों के आलावा इस तरह के वौकल्पीक उपायों को भी बढ़ा रहा अधिक जानकारी
2010 जनवरी 9 :अबोहर (पंजाब) में ब्रह्माकुमार भगवानभाई ने शिक्षा सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत सेवा यात्रा की.