समाज सेवा प्रभाग की सेवाओं का समाचार

24 फरवरी 2014 (अहमदनगर) अण्णा हजारे जी को शिवाअवतरण भेट. ब्र.कु. राजेश्वरी और ब्र.कु. दिपकभाईने सुप्रसिदध समाजसेवक अण्णा हजारेजी को शिवअवतरण पत्रिका भेट दी
08 फरवरी 2014 (नलगोंडा) स्नेह अनाथ आश्रम के बच्चों को ई·ारीय संदेश. इन बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ जरुरती किराना वस्तूएँ , टूथ पेस्ट, ब्राश साबुन तेल आदि सेवाकेंद्र की औरसे दिया गया.
26 जनवरी 2014 (कराईनारा) संपूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण. राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिवीर में ब्र.कु. भगवान भाईने पर्यावरण रक्षण पर व्याख्यान दिया.
07 जनवरी 2014 (अहमदनगर) अण्णा हजारेजी को ई·ारीय संदेश. सुप्रसिध्द समाजसेवक अण्णा हजारेजी को ब्रा.कु. राजे·ारी बहन तथा दिपक भाईने ई·ारीय संदेश तथा नववर्ष की बधाईयाँ दी.
29 जुलाई 2013 (ग्वालियर) समाजसेवक संमेलन संपन्न. गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में समाजसेवी व व्यवसायीगणों के लिए स्नेहमिलन आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर शहर के गणमान्य व्यक्तियोंने लाभ लिया. बीके ज्योती बहन, आशीषभाई, गुरूचरणभाईने सम्मोधित किया
13 जुलाई 2013 (उत्तराखंड) ब्रहमाकुमारीयोंकी औरेस सहायता कॅम्प. बाढ़ से प्रभावित लोंगों के लिए ब्राहमाकुमारीज् कीऔरसे विशेष मेडिकल सहायता अन्य मदद कॅम्प लगाया गया.
27 जून 2013 (ज्ञानसरोवर) आध्यात्मिकता द्वारा स्वीााव एवं समाज परिवर्तन. समाज सेवियों का संमेलन एव मेडिटेशन रिट्रीट संपन्न
03 मई 2013 (गडचिरोली:महा) समाजसेवक डा. प्रकाश आमटे को राजयोग संदेश. कुष्टरोगीयों की सेवासे सुपरिचित डा. प्रकाश आमटेजी को राजयोग संदेश दिया डॉ. सचिन परबने.

05 अप्रैल 2013 (शान्तिवन) अन्ना हजारेजी ब्रह्माकुमारीज् पधारे. सुप्रसिद्ध समाजसेवक भ्राता
अन्ना हजारेजी ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय पधारे. इस समय उन्होने राजयोग अभ्यास किया
तथा अपने विचार व्यक्त किये.

03 जनवरी 2013 (मुंबई) सायलेंट कँडल मार्च 2013 में ब्रहमाकुमारीज. दिल्ली में पीडित युवती की आत्मा को शांती हेतु निकाले गये मोमबत्ती शांती यात्राा में ब्रहमाकुमारी बहनों ने श्रध्दंाजली अर्पित की तथा इस घटना की कड़ी निंदा की
03 नवम्बर 2012 (अमरावती) समाजसेवा प्रभाग रॅली द्वारा सेवा. मुंबई से नागपूर समाज सेवा प्रभाग द्वारा निकाली गई विशेष रॅली द्वारा शहर में अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिससे हजारों व्यक्तितक राजयोग संदेश पहूँचा.
29 अक्तुबर 2012 (वाशि) शिवसेना ऑफीस में समाजसेवा रॅली ने दिया प्रवचन.
21 अक्तुबर 2012 (जलगांव) रोटरी वेस्ट में सोशल विंगका कार्यक्रम. मुंबई से नागपूर समाजसेवा प्रभाग की औरसे निकाली गई रॅली के कार्यक्रम अंतर्गत रोटरी क्लब में ब्रा कु प्रेमभाई का व्याख्यान संपन्न हूआ.
01 मई 2012 (कोटयाम – केरल) रोटरी क्लबने किया सम्मानित. रोटरी क्लब ने बीके पंकजा बहन को डेप्यु. स्पीकरजी के शुभहस्ते सम्मानित किया.
__
टिम अण्णा को राजयोग संदेश
03 जनवरी 2012 (अहमदनगर) टिम अण्णा को राजयोग संदेश. भ्रष्टाचार के खिलाप आंदोलन करने वाले अण्णा हजारेजी के कोर कमिटी सदस्योंसे मिले ब्राहृाकुमारीज्. किरण बेदीजी, भ्राता अरविंद केजरीवालजी, भ्राता शांतीभूषणजी, मा. मेघा पाटकरजी इनको बीक.े उज्जवला, बी.के.दिपकने राजयोग संदेश दिया
अन्ना हजारें से मिली बहनें
24 दिसंबर 2011 (गाझ्यिबाद/नोएडा) बीके गीता बहन तथा ब्राह् माकुमारी सदस्यगण समाजसेवक अन्ना हजारेसे मिले तथा उन्हें राजयोग परिचय दिया.
अन्ना हजारे से मिले ब्रह्माकुमारीज.
|
31 अक्तुबर 2011 (राळेगणसिद्धी:महाराष्ट्र) समाजसेवक श्री. अन्ना हजारे से ब्रहृकुमारीज द्वारा किए इंडिया बुक आफ रिकार्ड से अवगत कराया.
दृष्टीहिन बच्चों के साथ मनाई गई दीपावली.
30 अक्तुबर 2011 (ग्वालियर: महाराजपूर) यहाँ के स्थानिय सेवाकेंद्रद्वारा बी.के.ज्योती बहन और सदस्योंने दृष्टीहिन कन्या विद्यालय के बच्चों को दीपावली पर्व पर राजयोग सन्देश दिया तथा फल और मिष्टान्न वितरीत किए.
समाजसेवक प्रभाग का सम्मेलन सम्पन्न.
28 सितम्बर 2011 (आबू) समाजसेवक प्रभाग का सम्मेलन सम्पन्न. शान्तिवन में राजयोग शिक्षा एवम अनुसंधान की और से समाज सेवक प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हूआ.
अण्णा हजारे से मिले ब्रहृकुमारी दल
9 सितम्बर 2011 (रालेगण सिद्धी : अहमदनगर ) अण्णा हजारे से मिले ब्रहृकुमारी दल. सुप्रसिद्ध समाजसेवक भ्राता अण्णा हजारेजी से ब्रहृकुमारी राजेश्वरी बहन, उज्वला बहन, दीपकभाई मिले और राजयोग तथा ब्रहृकुमारीज् सेवाओं से अवगत कराया.
28 जून 2011 (ग्वालियर) जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तिघरा डैम गहरीकरण अभियान में ब्राहृाकुमारीज् द्वारा श्रमदान किए जानेवपर ब्रा.कु.ज्योती बहन को प्रमाणपत्र देते हूए वित्तमंत्री श्री. राघव जी एव आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर ग्वालियर. ( शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गएं। होटल सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी थि। आओ सारे तिघरा संवारें अभियान 27 अप्रैल को शुरू किया गया था। शहर की लगभग दो सौ संस्थाओं के 15 हजार से अधिक सदस्यों ने तिघरा में श्रमदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया। अभियान के दौरान तिघरा की तलहटी से 60 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। अगले चरण में तिघरा जलाशय के पास पांच बीघा जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। )
5 मई 2011(ग्वालीयर) दैनिक भास्कर और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान `आओ सारे, तिघरा सवारें` में तिघरा गहरीकरण अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं सहीत ब्रह्माकुमारीज् सदस्योंने किया श्रमदान.
4 मई 2011(ग्वालीयर) ब्रह्माकुमारीज् सदस्योंने के श्रमदान का कवरेज.
22 मार्च 2011 (पुना) स्त्री भ्रूण हत्या खिलाप जाग्रृुती. महिला दिवस के उपलक्ष में स्त्री भ्रूण हत्या के खिलाप जाग्रृती बोर्ड लगाया गया बी के लक्ष्मीबहन, कल्पना बहन तथा नगरसेविका और समाज की सभी वर्ग की महिलाओं ने सहभागीता दर्ज की.
04 जनवरी 2011 (कुलाबा:मुंबई) उमंग पब्लिकेशन आयोजित जेष्ठ नागरिकों के लिए `आज फिर जिने की तम्मन्ना है` में ब्रह्माकुमारी गायत्रीने दिया राजयोग संदेश. 1500 से अधिक वरिष्ठ नागरिकोंने लिया सहभाग.
29 दिसम्बर(बेलगाम:कर्नाटक) 2010 Missing Dimension in Social Service of Social Service विषयपर समाजसेवा प्रभागद्वारा सम्मेलन संपन्न. ब्र.कु. अमिरचंद, अध्यक्ष समाजसेवा प्रीााग, ब्र.कु.प्रेम गुलबर्गा, ब्रह्माकुमारी आशा बहन क्षेत्रिय समन्वयक कानपूर, श्री. सी.एम.शिरोल क्षेत्रीय आयुक्त, लायन नितीन, डा.डी.एच.राव संचालक इंजि. कालेज, डा. कमलाकर अचेरेकर आदि उपस्थित थे.
20 दिसम्बर 2010 (दुबई) ब्रह्माकुमार अमिरचंदभाई, उपाध्यक्ष समाजसेवा प्रभाग की दुबई तथा मस्कत (ओमान की राजधानी)सेवा यात्रा.
06 अक्तुबर 2010 (मुंबई, सांताक्रुज) जागतिक बुजुर्ग दिन के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारियोंने किया बुजुर्गो को सम्मानित. अभिनेता प्रेमचोप्रा तथा अभिनेत्री अनिता राज थे मुख्य अतिथि. ब्र.कु. मिराबहन प्रभारी सांताक्रुज सेवाकेंद्र ने किया आयोजन
————
10 अगस्त 2010 : वाराणशी – सारनाथ वाराणशी : समाज के गणमान्य व्यक्तियोंने लिया सौ करोड़ मिनटों की शुभकामना बँक में हिस्सा |
—————————————————————————————————————
08 अगस्त 2010 – चेन्नई – माहेश्वरी समाज को राजयोग परिचय दिया ब्र.कु.निलीमाने इस अवसर पर तीन शिविरों का हुआ आयोजन
—————————————————————————————————————
07 जुन 2010 (देहली ) मा. भ्राता श्री. मंगतराम सिंगलजी, समाज कल्याण मंत्रीजी के करकमलोंद्वारा `बारा ज्योतिर्लिंगम् शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला` संपन्न हुआ.
16 मई 2010 – (आबू रोड) समाज सेवक वर्गो के सम्मेलन संपन्न. बी.के. निर्वेरभाईजीने किया उद्घाटकीय सम्बोधन.
23 मार्च 2010 – राजकोट – समाज परिवर्तन में आध्यात्मिकता की भूमिका विषयपर स्नेह मिलन संपन्न. विभिन्न संस्थाओं ने लिया सहभाग.
2010 जनवरी 18 : माउण्ट आबू : हैती में आये भूकम्प त्रासदी से प्रभावित आत्माओं के लिए शांती तथा सदभाव की प्रकम्पने फैलाई ब्रह्माकुमारीज़ के लाखों सदस्योंने. राजयोग के गहन योगाभ्यासद्वारा संस्था के मुख्यालय में शांती की प्रकंपने लहराई गई.