सुरक्षा सेवाएँ प्रभाग की सेवाओं का समाचार

21 जनवरी 2014 (केशोद) डिवायएसपीजी को संदेश. केशोद के डीवायएसपी श्री. भरतसिेंह टांक को ब्र.कु. रुपा बहनने राजयोग परीचय दिया.
30 अक्तुबर 2013 (आंबिकापूर:छ.ग.) सैनिक छात्रोंने लिया मूल्यशिक्षण. स्थानिय सैनिकी स्कूल मंे माऊंट आबू से पधारे भगवान भाई ने मूल्य शिक्षा पर प्रवचन दिया.
फायर बिग्रेड कर्मचारीयों को रक्षाबंधन संदेश.
27 अगस 2013्त (मालाड:) फायर बिग्रेड कर्मचारीयों को रक्षाबंधन संदेश. मार्वे रोड स्थित कार्यालय में बीके शोभा बहन ने उपस्थित कर्मचारीेयों को रक्षाबंधन संदेश दिया तथा राखी बंधवा
24 अगस 2013्त (वाशि:मुंबई) पुलिस अफसरों के लिए रक्षाबंधन. बीके शिला बहन बहन ने उपस्थित पुलिस भाईयों का राखी बांधी.
22 अगस 2013्त (मालाड:वेस्टमुंंबई) जीवन में मूल्य शिक्षा. बीके निरजा बहनने एनसीसी के 250 छात्रों को मूल्यशिक्षा के संदर्भ में प्रवचन दिया.
23 जुलाई 2013 (ग्वालियर) तनावमुक्ती सिखी एनसीसी कॅडेडने. मुरार स्थित साटा बॅटरीमें चल रहे एनसीसी शिविर मं एनसीसी कैडेटस को तनावमुक्ती का तथा नैतीक शिक्षा का प्रशिक्षण दीया बीके ज्योतीने.
21 जुलाई 2013 (अहेमदाबाद) पुलिस भाईयों के लिए ट्रेनिंग. अहमबाद शहर यातायात पुलिस भाईयों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
26 जून 2013 (गामदेवी) पुलिस भाईयोंके लिए ट्रेनिंग. भ्राता डॉ. सचिन परब तथा अन्य महानुभवोंद्वारा ताडदेव – मुंबई पुलिस उपआयुक्त सशस्त्र पुलिस कार्यालय में विशेष ट्रेनिंग दि

10 मार्च 2013 (ग्वालियर) एनएसएस शिविर में ब्रह्माकुमारीज योगदान. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयों के लिए 7 दिवसीय आवासिय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थीयों को अनुशासनता, ध्यानधारणा आदि विषयों मार्गदर्शन किया गया.
22 अक्तुबर 2012 (निगडी:पूना) एलपीजी में ब्रहमाकुमारीज मार्गदर्शन. एलपीजी सेफ्टी क्लिनीक शिवीर में बीके आ·िानी बहन ने मार्गदर्शन किया. इस अवसपर कंपनी के अधिकारी चंद्रकांत शिंदे, रमेश यादव, फायर बीग्रेड के अधिकारी अनिल डिंबाले उपस्थित थे.
02 सितम्बर 2012 (वाशी:नईमुंबई) पुलिस भाईयोंने लिए तनावमुक्ती का अनुभव. पुलिस कमीशनर के साथ 100 पुलिस भाईयोंको तनावमुक्ती का संदेश बीके शिला ने दिया.
02 अगस्त 2012 (पोखरण :राजस्थान) प्रशासक प्रभाग का कार्यक्रम, आर्मी अफसरों के लिए कार्यक्रम में . बीके अवधेश बहन, भोपाल, बीके हरीषभाई, माऊंट आबू, बीके रंजू जालोर, किया सम्बोधित
__
10 जुलाई 2012 (मेडिनीपुर:प.बंगाल) मेडिनीपूर पुलिस लाईन में राजयोग संदेश. पुलिस अधिक्षक भ्राता सुनिल कुमार चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधि. भ्राता कल्याण मुखर्जी आदि समवेत पुलिस कर्मीयोंने किया 15 दिन योगाभ्यास. बीके अपर्णा तथा बीके सोनाली बहन ने करवाया राजयोगभ्यास
__
सुरक्षाप्रभाग पाच दिवसीय सेमिनार.
25 अक्तुबर 2011 (रायपुर:छ.गढ़)सुरक्षाप्रभाग पाच दिवसीय सेमिनार. राजयोगा एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के सुरक्षाप्रभाग द्वारा शान्ति सरोवर में पाच दिवसीय सेमिनार का दीप प्रज्वलित करतें हूए छ.गढ के पुलिस महानिदेर्शक भ्राता अनिल नवाीनजी, सहायक पुलिस महानिदेशक भ्राता एम.क्यु. अन्सारी जी, सुरक्षा प्रभाग के नॅशनल कोर्डिनेटर बी.के. अशोक गाबा, क्षेत्रीय निदेक्षक बी.के. ओमप्रकाशजी, शान्ति सरोवर की निर्देशिका बी.के. कमल बहन, डी.आय.जी. भ्राता आनंद तिवारी जी. दै. समाचार पत्र अमृत संदेश के प्रधान संपादक भ्राता गोविन्द लाल वोरा जी एवं अन्य.
जवानों ने लिया इ·ारीय संदेश.
04 अक्तुबर 2011 : (बारमेर) जवानों ने लिया इ·ारीय संदेश. बारमेर में लष्करी जवानों को अपने मधुर गीतों से बीके भानू ने दिया ई·ारीय संदेश.
13 मई 2011 (राजकोट) एसआरपी जवानों के लिए सकारात्मक विचार ट्रेनिग संपन्न. चित्र में बीके पुष्पा बीके कैलाश तथा पीएसआय अपसर और आयएसआय अपसर दिखाई दे रहे है.
28 मार्च 2010 : नई देहली – कर्नल पीके मुरलीधर राजा को राजयोग परिचत तथा ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउण्ट आबू में पधारने का निमंत्रण दिया ब्रह्माकुमारी शशी प्रभा ने.