Bkvarta

एनर्जी ऑडिटद्वारा सेवायें

 एनर्जी ऑडिटद्वारा सेवायें

 

03 फरवरी  2014 (देहली) एनर्जी ऑटीट कार्यक्रम. बीके आशा बहन, ओआरसी, बीके सोनिका बहन का प्रेझेंटेशन प्रभावशाली रहा. इस अवसपर बीके केदार, माऊंट आबू उपस्थित थे.


22 दिसम्बर 2013 (आबू रोड) राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण अभियान. इनर्जी कन्झरवेशन दिवस के उपक्ष में होलिस्टीक अप्रोच टुवर्डस एनर्जी कन्झरवेशन विषयपर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. नई देहली के भ्राता सुनिल सूद, एनर्जी ऑडिटर और संस्थापक अध्यक्ष आयएईएमपी इनकी विशेष उपस्थिती थी.



12 अक्तुबर  2013 (मा.आबू) राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण : रेडिओ मधुबन. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण चित्रकला में रेडिओ मधुबन 90.4 एफएम राजस्थान से स्कूल के बच्चों के लिए निमंत्रण दे रहा है.


 

15 मई  2013 (पुना:कर्वेनगर) हरित मित्र परीवार में कार्यक्रम. बीके पारुदीदी, कौशल्यादीदीने इस कार्यक्रम मं मुख्य संबोधन दिया.इस अवसापर श्री महेंद्र घागरे तथा सदस्य उपस्थित थे.

 


01 मई  2013 (लातूर:महा) सेवाकेंद्र पर 2केव्ही सौर उर्जा प्रकल्प कार्यान्वित. ब्राहमाकुमारीज सेवाकेंद्र पर 2 केवी सौर प्रकल्प कार्यान्वित होकर प्रतिदिन 10 युनिट उत्पाद शुरू हूआजिससे सेवाकेंद्र बिजली पर स्वयंपूर्ण हुआ है.


 

16 जून  2013 (कोरबा:छ.ग.) शाकाहारी जीवनशैली प्रकृति के मित्रवत:कपीला. यहाँके हसदेव थर्मल पावर स्टेशन छ.रा.वि.उ.कं.मं. कोरबा पश्चिम के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अभियंता ओ सी कपिलाने यह उदगार व्यक्त किए.

 


01 मई  2013 (लातूर:महा) सेवाकेंद्र पर 2केव्ही सौर उर्जा प्रकल्प कार्यान्वित. ब्राहमाकुमारीज सेवाकेंद्र पर 2 केवी सौर प्रकल्प कार्यान्वित होकर प्रतिदिन 10 युनिट उत्पाद शुरू हूआजिससे सेवाकेंद्र बिजली पर स्वयंपूर्ण हुआ है.


 

 

alt

04 फरवरी  2013 (ग्वालियर:इंद्रगंज) उर्जा मंत्री महोदय को राजयोग संदेश. श्रीमंत

ज्योर्तियादित्तय सिंदेया, उर्जा मंत्री भारत सरकार को राजयोग संदेश देते हूए बीके

राधा, बीके डा. ब्रजेश संत कृपालजी

 

 


२५ अक्तूबर 2010 (आबुरोड )भारत बनेंगा पहला दो हजार मेगावाट बिजली पैदा करनवाला पावर प्लांट
 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *