Bkvarta

पर्यावरण रक्षण हेतु सेवायें

 पर्यावरण रक्षण हेतु सेवायें

 

 

alt

20 नवम्बर  2012 (हैद्राबाद) बायोलॉजिकल डायव्र्हसीटी संमेलन. हैद्राबाद में युए 11

कॉन्फ्रेन्स ऑफ पार्टीज कन्हेन्शन ऑन बायोलॉजिकल डायव्हर्सीटी में

ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सहभागीता.

 

 


 

alt

04 सितम्बर  2012 (जलगांव:महाराष्ट्र)झीन्यूज और ब्रहृाकुमारीज द्वारा धरतीपर्व मनाया गया. भारत के अग्रगणी मीडिया न्यूज नेटवर्क झी न्यूज और ब्राहृाकुमारीज जलगांव द्वारा धरतीपर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम जिलाधिकारी ज्ञाने·ार राजुकर तथा महानुभावों के हाथोंसे संपन्न हूआ.


 

03 अप्रैल 2012 (पानिपत) ब्रहृाकुमारीज की औरसे पौधरोपन. इस अवसपर पानीपत जिले के उपआयुक्त भ्रात जे एक अहलवात सरलादीदी, भारतभुषण अतिरिक्त उपयुक्त वर्मा शिवप्रसाद और अन्य उपस्थित थे.

 

___

 

ग्रीन द अर्थ अभियान.

 

19 दिसंबर 2011 (चंद्रपूर:महाराष्ट्र)  क्लिन दि माईन्ड ग्रीन दि अर्थ अभियान अंतर्गत ब्राहृाकुमारीज पीस पार्क चंद्रपूर में व्क्षारोपण मुंबई के मेडिकल अडवाझर डा. सचिन परब, डा. माधवी बहन, दीपक भाई ने किया.


झी न्युज – माय अर्थ माय ड¬ुटी सम्मान ब्रह्माकुमारीज् को. 

01 दिसंबर 2011 (नई देहली) जवाहरलाल नेहरु स्टेडिअमनई देहली मे ब्रहृकुमारी को पर्यावरण रक्षण हेतू पुरस्कारसे नवाजा गया. इस पुरस्कार को ब्रहृकुमारीज् प्रतिनिधी राजयोगी ब्र.कु. मृत्युंजय भाईजी ने लिया. इस अवसरपर मीडिया प्रभाग के ब्र.कु. कोमल भी उपस्थित थे.


 


9 अगस्त 2011(जलगांव:महाराष्ट्र) प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय मीटिंग एवं ट्रेनिंग संपन्न. वैज्ञानिक तथा अभियंता प्रभाग की राष्ट्रीय मीटिंग जलगांव के आध्यात्मिक तथा प्राकृतिक सौदर्यसे भरपूर गुरूकुल, जैनहिल्स में संपन्न हूई इसमे भारत वर्ष से 100 भाई बहनांेने सहभागीता जताई तथा प्रभाग के अभियान के लिए विचार विमर्श किए. नेपाल से भी कई भाईबहनोंने उत्साहसे इस मीटिंग में हिस्सालिया.


 

 

 

 

 

 

 

8 अगस्त 2011(जलगांव:महाराष्ट्र) मानसिक प्रदुर्षण ही प्राकृतिक अपदाओंकी जननी – ब्रा.कु.मोहन सिंघल. वर्तमान समय विश्व में सभी प्रकार के प्रदुषण का खतरा मानस समाज के उपर मंडरा रहा है, इसे रोखने के लिए केवल बाह्र उपाय ही पर्याप्त नही अपितू आंतरीक विचारों का प्रदुर्षण को समाप्त करनाही सदाकालिन समाधान है – यह प्रतिपादन है राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठाण के वैज्ञानिक एवम् अभियंता प्रभाग के ब्रा.कु. मोहनभाईजी सिंघल के. ब्राहृाकुमारीज जलगांव के संयुक्त प्रावधान के अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, जलगांव से कोल्हापूर अभियान के उदघाटन समारोह मे वे बोल रहे थे. ज्ञात हो की प्रभाग की औरसे यह अभियान 7 से 21 अगस्त 2011 दौरान आयोजित हो रहा है.

 

__

 

03 अगस्त 2011 (भोकरो :झारखंड) सन्माननिय मुख्यमंत्री भ्राता श्री. अर्जुन मुंडाजीने बोकरो सेवाकेंद्रपर भेट दी. उस अवसर पर उन्हे ई·ारीय सन्देश सुनाते हूए बी.के.कुसूम तथा अन्य. मंत्री महोदय के हस्तोंसे वृक्षारोपण भी किया गया.


 

28 जून 2011 (ग्वालियर) जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तिघरा डैम गहरीकरण अभियान में ब्राहृाकुमारीज् द्वारा श्रमदान किए जानेवपर ब्रा.कु.ज्योती बहन को प्रमाणपत्र देते हूए वित्तमंत्री श्री. राघव जी एव आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर ग्वालियर.  ( शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गएं। होटल सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी थि। आओ सारे तिघरा संवारें अभियान 27 अप्रैल को शुरू किया गया था। शहर की लगभग दो सौ संस्थाओं के 15 हजार से अधिक सदस्यों ने तिघरा में श्रमदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया। अभियान के दौरान तिघरा की तलहटी से 60 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। अगले चरण में तिघरा जलाशय के पास पांच बीघा जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। )


 

15 जून 2011 (मालाड) मालाड सेंटर का कुमार कुलदिप खांडवाकला को आयआयटी में महाराष्ट्र में प्रथम तथा भारत में 13 वें स्थान अर्जित करने पर स्वागत करतें हूए ब्रह्माकुमारी कुंती बहन, कुलदिप के मातापिता ब्रह्माकुमारीज के नियमित सदस्य है . चित्र में कुलदिप तथा ब्र.कु.कुंती बहन और उनके माता पिता.
दूसरे चित्र में पर्यावरण दिन निमित्त वृक्षारोपण करतें हूए सेवाकेंद्र के भाई बहनें



14 जून 2011 (पानीपत) पर्यावरण प्रदुषण बनाम मानसिक प्रदुषण विषय पर वक्तव्य करतें हूए ब्र.कु. भारत भूषण. मंच पर विराजमान जे.एसृ अहलावत-उपायुक्त जिला पानीपत. ब्र.कु. सरला, पी.सी मित्तल चौक इन्जिनिअर दुसरे चित्र में बीके कविता बहन डा. अनिता तेंडन मुख्य वौद्यकिय अधिकारी पानीपत को ईश्वरीय सौगात देते हूए.



12 जून 2011 (कुलाबा) भ्राता कृष्णा पालिमार, पर्यावरण मंत्री कर्नाटक को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. विश्वेश्वरी, ब्र.कु. धर्मराज, तथा ब्र.कु. प्रशांत ने.


26 नवम्बर 2010 2010  2010 (रायपूर : छत्तीसगढ़) ब्रह्माकुमारी संस्थान छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाए – पूर्व राष्ट्रपती डॉ. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम (चित्र में पूर्व राष्ट्रपतीजी के साथ ब्र.कु. प्राची बहन, सविता ब्रहन, रक्ष्मीबहन, अरुणभाई, हिरेंद्रभाई तथा महेशभाईजी उपस्थित )


24 अगस्त 2010 – (कानपूर)- क्लिन द माइण्ड – ग्रीन द अर्थ अभियान अन्तर्गत वृक्षारोपण करतें हूए मंत्री महोदयजी भ्राता श्रीप्रकाश जौयस्वालजी बी.के.दुलारी और बी.के.सुमन

—————————————————————————————————————

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *